टेंस कितने प्रकार के होते हैं | Tense Kitne Prakar Ke Hote Hain उदाहरण सहित जाने!

आपने हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण में Tense या काल के बारे में जरूर पढ़ा होगा दोस्तों आज हम आपको अंग्रेजी भाषा में उपयोग किये जाने वाले Tenses के प्रकार, वाक्य उदाहरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, टेंस कितने प्रकार ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आपने हिंदी और अंग्रेजी व्याकरण में Tense या काल के बारे में जरूर पढ़ा होगा दोस्तों आज हम आपको अंग्रेजी भाषा में उपयोग किये जाने वाले Tenses के प्रकार, वाक्य उदाहरण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, टेंस कितने प्रकार के होते हैं, के बारे में हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। टेंस के बारे में और अधिक जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

टेंस कितने प्रकार के होते हैं
टेंस कितने प्रकार के होते हैं | Tense Kitne Prakar Ke Hote Hain उदाहरण सहित जाने!

यह भी पढ़े :- संज्ञा (Sangya) – परिभाषा, भेद और उदाहरण: Sangya in Hindi

Tense (काल) क्या है ?

Tense एक निश्चित समय अवधि है जो हमें किसी घटना के होने या हो जाने के बारे में बोध कराती है। किसी घटना या कार्य को टेंस की समय अवधि के अनुसार अलग-अलग प्रकार में बांटा जाता है। बीत गयी घटना भूतकाल, चल रही घटना वर्तमान कल एवं आगे होने वाली घटना को भविष्य काल में रखा जाता है।

Tense Kitne Prakar Ke Hote Hain:

अंग्रेजी भाषा में मुख्य रूप से टेंस को तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें हर एक टेंस को चार भागों में विभाजित किया गया है। टेंस के प्रमुख तीन प्रकार निम्नलिखित इस तरह से हैं –

  • Present Tense (वर्तमान काल)
  • Past Tense (भूतकाल)
  • Future Tense (भविष्यकाल)

Present Tense in Hindi:

  • पहचान: जो कार्य वर्तमान समय में किये जा रहे हों वह वर्तमान काल (Present Tense) कहलाता है।
Present Tenseपहचान Verb forms
Present Indefinite Tenseवाक्य के अंत में (ता हूँ/ता है/ती है/ते है)(V1st) : Do/Does
Present Continuous Tenseवाक्य के अंत में (रहा है,रही है,रहे हैं)(V1st+ing) : Is/Am/Are
Present Perfect Tenseवाक्य के अंत में (चुका है/चुकी है/चुके है)(V3rd) : Has/Have
Present Perfect Continuous Tenseवाक्य के अंत में (रहा है /रही है/रहे हैं +Time)Has/Have+ Been +verb की Ing form

उदाहरण (Examples):

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • यह मेरा भाई नहीं है.
    • This is not my brother.
  • वह बहुत दयालु नहीं है.
    • He is not very kind.
  • मैं उसे जानता हूँ.
    • I know him.
  • वह यहाँ मेरे साथ रहता है.
    • He lives here with me.

Present Tense के प्रकार:

अंग्रेजी भाषा में Present Tense को निम्नलिखित चार भागों में बांटा गया है।

  • Present Indefinite Tense (अनिश्चित वर्तमान काल): जिन वाक्यों के अंत में ता हूँ/ता है/ती है/ते है आदि शब्द आते हैं और कर्ता (Subject) के साथ verb की first form एवं helping verb में Do/Does का उपयोग होता है वह काल Present Indefinite Tense काल कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • मैं पानी पीता हूँ।
        • I drink water.
      • मैं अंग्रेजी पढ़ता हूँ ।
        • i study english
      • मैं रोज चाय पीता हूँ ।
        • I drink tea everyday.
  • Present Continuous Tense (अर्पूण वर्तमान काल): जिन वाक्यों के अंत में (रहा है,रही है,रहे हैं) आदि शब्द आते हैं और कर्ता (Subject) के साथ verb की ing form का उपयोग होता है वह काल Present continuous Tense काल कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • मैं थोड़ी देर में आ रहा हूँ ।
        • I am coming in a while.
      • वह कुर्सी पर बैठा हुआ है ।
        • He is sitting on the chair.
      • प्रधानमंत्री कल लौट रहे हैं ।
        • The Prime Minister is returning tomorrow.
  • Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल): जिन वाक्यों के अंत में (चुका है/चुकी है/चुके है) आदि शब्द आते हैं और कर्ता (Subject) के साथ verb की third form का उपयोग होता है वह काल Present Perfect Tense काल कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • गीता खाना पका चुकी है।
        • Geeta has cooked the food.
      • वह पत्र लिख चुका है।
        • He has written a letter.
      • बरसात हो चुकी है।
        • It has rained.
  • Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल):जिन वाक्यों के अंत में (रहा है,रही है,रहे हैं + time) आदि शब्द आते हैं और कर्ता (Subject) के साथ helping verb के रूप में Has/Have+ Been का उपयोग होता है तथा verb की ing form का किया जाता है वह काल Present Perfect Continues Tense काल कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • वह आधे घण्टे से नहा रहा है।
        • He has been taking bath for half an hour.
      • आज शाम से बिजली चमक रही है।
        • The lightning has been shining since this evening.
      • वे चार बजे से तालाब में नहा रहे हैं।
        • They have been bathing in the pond since four o’clock.

Past Tense in Hindi:

  • पहचान: जो कार्य बीते हुए समय में हो चुके हैं वह समय भूत काल (Past Tense) कहलाता है।
Past Tenseपहचान Verb Form
Past Indefinite Tenseता था,ती थे, ते थे(V1st) : Did
Past Continuous Tenseरहा था,रही थी,रहे थे(V1st+ing) : Was / Were
Past Perfect Tenseचुका था, चुकी थी, चुके थे(V3rd) : Had
Past Perfect Continuous Tenseरहा होगा + time…subject + Had/have been + (V1st+Ing Form)

उदाहरण (Examples):

  • वह अपना पाठ याद करती थी।
    • She used to memorize her lessons.
  • हमने गेंद खेला ।
    • We played ball.
  • जब मैं आया तुम कल सो रहे थे।
    • You were sleeping yesterday when I came.
  • वे मुंबई में रहते थे।
    • He lived in Mumbai.

Past Tense के प्रकार:

Past tense को सब्जेक्ट के कार्यों के आधार पर चार भागों में बांटा गया है जो इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • Past Indefinite Tense (अनिश्चित भूत काल) : Past Indefinite Tense के वाक्यों के अंत में ता था ,ती थी ,ते थे,या था ,यी थी ,ये थे ,या ,ये ,यी ,इ ,ली ,लिया आदि शब्दों का उपयोग होता है तथा Past Indefinite Tense के वाक्यों में क्रिया (verb) की second form का उपयोग किया जाता है। इस टेंस को Simple Past भी कहा जाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • मैंने Amazon से smart watch खरीदी।
        • I bought a smart watch from Amazon.
      • राधा ने गाना गाया |
        • Radha sang the song.
      • बिजली भाग गयी |
        • Electricity ran out.
  • Past Continuous Tense (अपूर्ण भूत काल): Past Continuous Tense के वाक्यों के अंत में रही थी ,रहे थे, बैठा था ,बैठी थी , पड़ी थी ,पड़ा था आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है। इस टेंस के वाक्यों में सब्जेक्ट के साथ verb की first फॉर्म (form) के साथ ing का उपयोग किया जाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • मैं अपने कमरे में बैठकर पत्र नहीं लिख रहा था |
        • I was not sitting in my room writing the letter.
      • वह फोन पर मुझसे बात नहीं कर रही थी |
        • She was not talking to me on the phone.
      • वे मैदान में बैठ कर अखबार नहीं पढ़ रहे थे |
        • He was not sitting in the field reading the newspaper.
  • Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल): Past Perfect Tense के वाक्यों के अंत में चूका था, चुकी थी, चुके थे, लिया था, ली थी, दिया था, दी थी आदि शब्दों का उपयोग किया जाता है। Past Perfect Tense के वाक्यों में Subject (कर्ता) के साथ verb की third form का उपयोग किया जाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • उसके खाना खाने से पहले बरसात हो चुकी थी।
        • It had rained before he had eaten his food.
      • डॉक्टर के आने से पहले मरीज दवा खा चुका था।
        • The patient had consumed the medicine before the arrival of the doctor.
      • आंधी आने से पहले बरसात नहीं हुई थी।
        • It had not rained before the storm.
  • Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल) Past Perfect Continuous Tense के वाक्यों में सब्जेक्ट के साथ had/have been शब्दों का उपयोग किया जाता है। इस टेंस के वाक्यों को बनाने में verb की ing form का उपयोग किया जाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • वे दोनों भाई दो घन्टे से अपने खेत में पानी दे रहे थे |
        • Both those brothers were giving water to their fields for two hours.
      • मैं सुबह से पार्क में टहलता रहा था |
        • I had been walking in the park since morning.
      • वह लड़की सन् 1995 से इस शहर में रह रही थी |
        • That girl was living in this city since 1995.
      • शाहिद सोमवार से कठिन परिश्रम कर रहा था |
        • Shahid had been working hard since Monday.

Future Tense In Hindi:

  • पहचान: जो कार्य भविष्य में किये जायेंगे वह समय भविष्य काल (Future Tense) कहलाता है।
Future Tenseपहचान Verb Form
Future Indefinite Tenseगा, गी, गे(V1st) : Shall/Will
Future Continuous Tenseरहा होगा,रही होगी,रहे होंगे(V1st+ing): Shall be/Will be.
Future Perfect Tenseचुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे(V3rd) : Shall have/Will have
Future Perfect Continuous Tenseरहा होगा + time…Shall have been /Will have been

उदाहरण (Examples):

  • राजेश ने खाना बना लिया होगा।
    • Rajesh will have cooked the food.
  • राम मैदान में हिमांशु के साथ खेलता होगा।
    • Ram will be playing with Himanshu in the field.
  • हिमांशु घर में पढ़ाई कर रहा होगा।
    • Himanshu will be studying at home.

Future Tense के प्रकार :

  • Future Indefinite Tense (अनिश्चित भविष्य काल): जिन वाक्यों के अंत में गा, गी, गे आदि शब्दों का उपयोग होता है तथा सब्जेक्ट के साथ helping verb (shall/will) का यूज़ किया जाता है और main verb की फर्स्ट फॉर्म का उपयोग होता है Future Indefinite Tense कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • सोहन कल आगरा जाएगा।
        • Sohan will go to Agra tomorrow.
      • मैं कल फिल्म देखने जाऊंगा।
        • I shall go to see the film tomorrow.
  • Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्य काल): जिन वाक्यों के अंत में रहा होगा,रही होगी,रहे होंगे आदि शब्दों का उपयोग होता है तथा सब्जेक्ट के साथ helping verb (shall be /will be) का यूज़ किया जाता है और main verb की फर्स्ट फॉर्म का उपयोग होता है Future Continuous Tense कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • कल वो इस वक्त आ रहा होगा ।
        • He will be coming at this time tomorrow.
      • दो घंटे बाद वह पार्क मे घूम रहा होगा ।
        • After two hours he will be roaming in the park.
  • Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्य काल):जिन वाक्यों के अंत में चुका होगा,चुकी होगी,चुके होंगे आदि शब्दों का उपयोग होता है तथा सब्जेक्ट के साथ helping verb (shall have /will have) का यूज़ किया जाता है और main verb की third फॉर्म का उपयोग होता है Future Perfect Tense कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • मेरे सोने से पहले तुम अपना निबंध पूरा नहीं कर चुकोगे |
        • You will not have finished your essay before I go to sleep.
      • मेरे स्कूल जाने से पहले वह अपने कपड़े नहीं धो चुकेगी |
        • She will not have washed her clothes before I go to school.
      • उसके स्टेशन पहुँचने से पहले रेलगाड़ी नहीं जा चुकेगी |
        • The train will not have left before it reaches the station.
  • Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल):जिन वाक्यों के अंत में रहा होगा + time…आदि शब्दों का उपयोग होता है तथा सब्जेक्ट के साथ helping verb (shall have been /will have been) का यूज़ किया जाता है और main verb की फर्स्ट फॉर्म के साथ ing का उपयोग होता है Future Perfect Continuous Tense कहलाता है।
    • उदाहरण (Examples):
      • वह 1 महीने तक मेरे साथ अंग्रेजी सीखना रहेगा।
        • He will be learning English with me for 1 month.
      • पिताजी 2 घंटे तक अखबार पढ़ते रहेंगे।
        • Father will be reading the newspaper for 2 hours.
      • दादाजी 10 मिनट तक मंदिर में पूजा करते रहेंगे।
        • Grandfather will keep worshiping in the temple for 10 minutes.

टेंस कितने प्रकार के होते हैं से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

Past Perfect Tense Interrogative sentence की क्या पहचान है ?

इस टेंस में had प्रयोग वाक्य में सब्जेक्ट से पहले होता है। वाक्य में verb की थर्ड फॉर्म यूज़ की जाती है और वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह का उपयोग किया जाता है।

हिंदी व्याकरण में काल के कितने प्रकार हैं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिंदी व्याकरण में काल के तीन भेद हैं
वर्तमान काल
भूतकाल
भविष्य काल

शीला ने खाना खा लिया था यह वाक्य किस टेन्स का उदाहरण है ?

उपरोक्त वाक्य Past Perfect Tense का उदाहरण है।

वह इस ऑफिस में एक हफ्ते से कार्य नहीं कर रहा है, में कौन सा tense है ?

दिए गए वाक्य में Present Perfect Continuous Tense है।

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment