आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय | IAS Tina Dabi Biography in Hindi

दोस्तों आईएएस टीना डाबी का नाम भारत में कौन नहीं जानता है क्योंकि ये देश में है ही इतनी प्रचलित की इनको कौन ना जाने। फिर भी दोस्तों अगर आपने पहले से टीना डाबी का नाम नहीं सुना या आप उन्हें नहीं जानते तो दोस्तों आपको बता दे की टीना डाबी पहली रैंक हासिल करने ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

दोस्तों आईएएस टीना डाबी का नाम भारत में कौन नहीं जानता है क्योंकि ये देश में है ही इतनी प्रचलित की इनको कौन ना जाने। फिर भी दोस्तों अगर आपने पहले से टीना डाबी का नाम नहीं सुना या आप उन्हें नहीं जानते तो दोस्तों आपको बता दे की टीना डाबी पहली रैंक हासिल करने वाली ST महिला 2015 बैच की IAS टॉपर रही है। टीना डाबी ने देश में सबसे कम उम्र में ये पहला स्थान हासिल किया था तथा वे 2016 की IAS अधिकारी बनी थी।

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय |IAS Tina Dabi Biography in hindi
IAS Tina Dabi Biography in hindi

उन्होंने 22 साल की कम उम्र में फर्स्ट रैंक हासिल कर युवाओं को बहुत बड़ी प्रेरणा दी की मेहनत करने पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है। अपनी पहली शादी से तलाक ले चुकी टीना डाबी अपनी दूसरी शादी करने को लेकर आजकल बहुत सुर्खियों में आ रही है हर जगह सोशल मीडिया में वे बहुत चर्चाओं में है। आइये दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय |IAS Tina Dabi Biography in Hindi में आपके साथ जानकारी साझा करेंगे।

यह भी देखे: अवध ओझा सर का जीवन परिचय

आईएएस टीना डाबी के जीवन से सम्बंधित मुख्य बिंदु

नामटीना डाबी
जन्मस्थानभोपाल (मध्य प्रदेश)
जन्मतिथि9 नवम्बर 1993
जातीअनुसूचित जाती
आयु29 साल
शिक्षाडिग्री (पोलिटिकल साइंस)
विद्यालयCONVENT OF JESUS AND MARY, NEW DELHI INDIA
कॉलेजLADY SHIR RAM COLLEGE FOR WOMEN NEW DELHI
राशिवृष
पेशाIAS अधिकारी 2016 बैच ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान
वेतन56,000 रूपए
पहला पतिIAS अतहर आमिर खान (2018-2021)
पहली शादी की तारिक20 मार्च 2018 (कोर्ट मैरिज)
दूसरा पतिIAS प्रदीप गंडावे
दूसरी शादी की तारिकअप्रैल 2022
धर्महिन्दू
TWITERtwitter.com
FACEBOOKfacebook.com

IAS टीना डाबी जन्म और परिवार

IAS टीना डाबी का जन्म 9 नवम्बर 1993 को मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था। ये एक middle class फैमली से बिलोंग करती है तथा ये एक हिन्दू परिवार है। टीना डाबी की वर्तमान में आयु 28 वर्ष है। भले ही इनका जन्म मध्य प्रदेश भोपाल में हुआ था परन्तु ये जब 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रही थी तब इनका पूरा परिवार दिल्ली चला गया और वहीं जा कर बस गया।

tina dabi family photo
Tina Dabi family photo

टीना डाबी के पिता का नाम जसवंत सिहं डाबी है जो BSNL के महाप्रबंधक है तथा उनकी माता हिमानी डाबी पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी के पद पर कार्य कर रही है। उनकी एक बहन का नाम रिया डाबी है जो उनसे उम्र में छोटी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें: आईएएस योग्यता, सिलेबस, सैलरी, कार्य पूरी जानकारी हिंदी में

IAS टीना डाबी की शिक्षा

आईएएस टीना डाबी ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल भोपाल से अपनी प्राथमिक शिक्षा की पढाई की थी उसके बाद उनका परिवार दिल्ली में सिफ्ट हो गया था तथा उन्होंने तब CONVENT OF JESUS AND MARY स्कूल में पढ़ाई करि। टीना डाबी ने 12वीं पास पोलिटिकल साइंस सब्जेक्ट लेकर CBSE बोर्ड से की थी तथा उनके द्वारा 12वीं बोर्ड सबसे ज्यादा नम्बर हासिल किये हुए थे तथा उन्होंने टॉप रैंक हासिल की। तथा कॉलेज LADY SHIR RAM COLLEGE FOR WOMEN NEW DELHI से उन्होंने पोलिटिकल साइंस से अपनी डिग्री हासिल कर कॉलेज की पढाई पूरी की।

टीना डाबी का आईएएस अफसर बनने का सपना था उनकी पहले से ही इस क्षेत्र में अधिक रूचि थी। वे आईएएस अफसर बनकर समाज में महिलाओं के लिए एक प्रेणना बनना चाहती थी की महिलाएं भी अपना सपना पूरा कर सकती है।

टीना डाबी आईएएस तैयारी से सम्बंधित जानकारी

यदि आपका सपना भी आईएएस ऑफिसर बनने का है तो आपके सामने टीना डाबी एक अच्छी प्रेणना की मिसाल है आप उनसे प्रेणना लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते है। आपको बता दे की ये सपना सिर्फ प्रेणना से ही नहीं पूरा होगा बल्कि आपको रात-दिन कड़ी मेहनत करनी होगी तब जाकर आप सफलता की ओर बढ़ कर सफल होंगे। आपका धैर्य भी ठीक होना चाहिए। टीना डाबी ने पोलिटिकल साइंस से स्नातक की पढाई जैसे ही पूरी हुई उन्होंने तुरंत उसके बाद UPSC की तैयारी करना प्रारम्भ कर दिया। वे रोज अखबार पढ़ती थी। तथा साथ में वे रोजाना देश-विदेश के करंट अफयेर पड़ती थी। धीरे-धीरे इसमें उनकी रूचि बढ़ती गयी।

टीना डाबी ने RAU,S IAS STUDY CIRCLE ज्वाइन किया तथा पहले ही साल में उन्होंने UPSC सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी की। टीना डाबी daily 10 से 12 घंटे अपनी पढ़ाई को देती थी तथा उनके द्वारा मॉर्निग से नाईट तक का टाइम टेबल बनाया हुआ था। वे आसान विषयों का 2 घंटे तथा कठिन विषयों का अध्यन 3 घंटे स्लॉट में अध्यन करती थी। तथा शाम को वे दिन का पढ़ा हुआ रिविज़न करती थी। उन्होंने अपने दिनचर्या को काफी बदल लिया था। 2016 में टीना डाबी के पहले ही प्रयास में उन्होंने 52.49% अंकों के साथ उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की।

टीना डाबी का टाइम टेबल

समय (time)काम (work)
7:00 AMउठना तथा फ्रेश होना
7:30 AMअखबार पड़ना
8:30 AMनाश्ता
9:00AM से 12:00AMस्लॉट 1 अध्यन (3 घंटे)
12:00PM से 1:00PMकरंट अफेयर्स रिवीजन (1 घंटा)
1:00PM से 2:00PMदिन का खाना
2:00PM से 3:00PMआराम
3:00 PM से 5:00PMस्लॉट 2 में अध्यन (2 अध्यन)
5:00 PM से 8:00PMटॉपिक्स का रिवीजन करना (3 घंटा)
8:00PM से 9:00PMरात का खाना
9:00 PM से 11:00PMस्लॉट 3 स्टडीज (2 घंटे)
11:00 PM से 12:00 PM सोशल मीडिया
12:00सोना

Tina Dabi की पहली शादी

Tina Dabi की पहली शादी अहतर आमिर खान (athar aamir) से 2018 में हुई थी और ये शादी कोर्ट मैरिज में हुई थी। और वे एक आईएएस अधिकारी थे। आपको बता दे की इन दोनों की मुलाकात एक 2015 में दिल्ली में डीओपीटी कार्यालय में आईएएस का समारोह था वहां हुई थी। तथा वे फिर से एक और बार मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी सस्थान में आईएएस प्रशिक्षण में मिले थे। वे दोनों साथ में पेरिस, रोम तथा नीदरलैंड भी घूमने (यात्रा) गए थे।

TEENA DABI FIRST HUSBAND

Tina Dabi का तलाक

टीना डाबी अपनी निजी जिंदगी में अपने लाइफ को लेकर बहुत सुर्ख़ियों में रही है। टीना डाबी ने अपने पहले पति से शादी करने से पहले वे दो वर्ष तक डेट में रही थी तब जाके उन्होंने 20 मार्च 2018 को कोर्ट मैरिज में शादी की थी। परन्तु लगता है वे इस शादी से अपनी जिंदगी में खुश नहीं थी जिसके कारण वे परेशान थी जिसके कारण उन दोनों ने 2020 में जयपुर फॅमिली कोर्ट में नोटिस दे दिया था और 2021 में अहतर आमिर खान तथा टीना डाबी का तलाक हो गया।

टीना डाबी की दूसरी शादी

आईएएस टीना डाबी का अहतर आमिर खान से तलाक होने के बाद उन्होंने जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए फैसला किया। टीना डाबी को अब प्रदीप गावंडे पसंद थे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लग गए। तथा उन दोनों ने अपनी सगाई की घोसणा अपने सोशल मीडिया अकाउंट में की थी और सगाई जयपुर में हुई थी। आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गांडवे 22 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे।

आईएएस प्रदीप गांडवे कौन है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में प्रदीप गांडवे का जन्म हुआ था। आपको बता दे पेशे से प्रदीप गांडवे एक आईएएस अफसर है। उन्होंने एमबीबीएस भी पास किया है जब उन्होंने आईएएस परीक्षा को पास कर लिया था।

आईएएस टीना डाबी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • टीना डाबी ने स्वयं तो आईएएस परीक्षा पास की है परन्तु उनके माता-पिता ने भी आईएएस की परीक्षाएं पास की है।
  • भारत सरकार में कैबिनेट सचिव बने ये सोचती है टीना डाबी।
  • टीना डाबी ने देश में सबसे कम उम्र में ये पहला स्थान हासिल किया था तथा वे 2016 की IAS अधिकारी बनी थी।
  • टीना डाबी की पहली शादी अहतर आमिर खान से 2018 में हुई थी तथा 2 साल बाद उनका तलाक हो गया और अब वर्तमान में टीना डाबी के दूसरे पति आईएएस प्रदीप गांडवे है।
  • LADY SHIR RAM COLLEGE FOR WOMEN NEW DELHI से टीना डाबी को स्यूडेन्ट ऑफ़ था ईयर से भी सम्मानित किया गया था।
  • टीना डाबी ने 12 बोर्ड परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की उन्होंने पोलिटिकल साइंस में 100% अंक हासिल किये।
  • टीना डाबी ने जब से UPSC की तैयारी शुरू की थी तब से वे रोजाना 9 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी।
  • अपनी मेहनत से वे आईएएस ऑफिसर बनी।

आईएएस टीना डाबी का जीवन परिचय से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

IAS टीना डाबी की शिक्षा के विषय में बताइये।

आईएएस टीना डाबी ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल भोपाल से अपनी प्राथमिक शिक्षा की पढाई की थी उसके बाद उनका परिवार दिल्ली में सिफ्ट हो गया था तथा उन्होंने तब CONVENT OF JESUS AND MARY स्कूल में पढ़ाई करि। टीना डाबी ने 12वीं पास पोलिटिकल साइंस सब्जेक्ट लेकर CBSE बोर्ड से की थी तथा उनके द्वारा 12वीं बोर्ड सबसे ज्यादा नम्बर हासिल किये हुए थे तथा उन्होंने टॉप रैंक हासिल की। तथा कॉलेज LADY SHIR RAM COLLEGE FOR WOMEN NEW DELHI से उन्होंने पॉलिटिकल साइंस से अपनी डिग्री हासिल कर कॉलेज की पढाई पूरी की।

टीना डाबी का जन्म कब और कहाँ हुआ?

टीना डाबी का जन्म 9 नवम्बर 1993 को मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल शहर में हुआ था।

टीना डाबी के पहले पति का क्या नाम था और उनकी शादी कब हुई थी?

टीना डाबी के पहले पति का नाम IAS अतहर आमिर खान था तथा उनकी शादी कोर्ट मैरिज में 20 मार्च 2018 को हुई थी।

टीना डाबी कौन है?

टीना डाबी पहली रैंक हासिल करने वाली ST महिला 2015 बैच की IAS टॉपर रही है। टीना डाबी ने देश में सबसे कम उम्र में ये पहला स्थान हासिल किया था तथा वे 2016 में IAS अधिकारी बनी थी।

टीना डाबी के दूसरे पति का क्या नाम है?

टीना डाबी के दूसरे पति का IAS प्रदीप गंडावे है।

टीना डाबी की कौन सी जाति है?

टीना डाबी की अनुसूचित जाति है।

टीना डाबी का क्या धर्म है?

टीना डाबी का हिन्दू धर्म है।

Photo of author

Leave a Comment