आज के समय में इंटरनेट और टेक्नॉलोजी का प्रचलन बहुत बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट के जरिये कई काम हो रहे है और इन कामों को मोबाइल, लेपटॉप तथा कंप्यूटर द्वारा किया जा रहे है।
कंप्यूटर क्या है? की बात करें तो आज कल कंप्यूटर के जरिये ही कई ऑनलाइन काम किये जा रहे है। यदि हम कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते है तो सबसे पहले हमको कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? ये जानना होगा।
जिस तरह हम अपने पढ़ाई को पूरा करते है उसी तरह आज के समय में कंप्यूटर सीखना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है। क्योंकि यह काम हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं बहुत काम आ रहा है और इसका प्रयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है।
जब भी हम कंप्यूटर से सम्बंधित जॉब ढूंढने जाते है तो सबसे पहले हमे यहीं पूछा जाता है की आपने कौन सा कोर्स करके कंप्यूटर डिग्री हासिल की है उस बेस पर ही आपको जॉब ऑफर की जाती है।
आपने देखा होगा जब भी हम कहीं हम कुछ भी फॉर्म भराने, एडमिशन या फिर बड़े-बड़े मॉलों में जाए तो वहां हर जगह कंप्यूटर से काम किया जा रहा है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? types of computer course in hindi में आपके साथ पूरी जानकारी साझा करेंगे आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें।
कंप्यूटर कोर्स क्या है?
कंप्यूटर एक टेक्नोलॉजी यंत्र है जो इंटरनेट की मदद से चलता है और जो इसमें कोर्स होते है वह टेक्निकल पढ़ाई द्वारा कंप्यूटर में ही करवाये जाते है। कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताये तो ये कई प्रकार के होते है।
यदि आप कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपकी कुछ योग्यता पास भी होने चाहिए यदि आपने 8वीं, 10वीं, 12वीं तथा ग्रेजुएशन स्टडी को कम्पलीट कर लिया है तो आप किसी भी सब्जेक्ट से कंप्यूटर कोर्स को सीख सकते है।
यदि आपने 8वीं कक्षा भी पास की है तो आप कंप्यूटर कोर्स सीख सकते है, क्योंकि कंप्यूटर कोर्स सीखने के लिए कोई भी योग्यता अवधारित नहीं की गयी है।
परन्तु यदि आप एडवांस लेवल का कोर्स करेंगे तो आपको इसका सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा इसके लिए आपकी योग्यता 10वीं व 12वीं पास होनी अनिवार्य है। कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते है यह जानकारी नीचे दी हुई है।
कंप्यूटर कोर्स कितने प्रकार के होते है?
कंप्यूटर कोर्स विशेष रूप से चार प्रकार के होते है, जिनकी जानकारी नीचे निम्न प्रकार से दी हुई है-
- बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज (BASIC COMPUTER COURSES)
- डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्सेस (DIPLOMA COMPUTER COURSES)
- सर्टिफिकेशन कंप्यूटर कोर्सेज (CERTIFICATION COMPUTER COURSES)
- डिग्री एंड अदर कंप्यूटर कोर्सेज (DEGREE AND OTHERS COMPUTER COURSES)
1. बेसिक कंप्यूटर कोर्सेज (BASIC COMPUTER COURSES)
BASIC COMPUTER COURS में कंप्यूटर के विषय में बेसिक इनफार्मेशन बताई जाती है। जितने भी कंप्यूटर के बेसिक पार्ट्स होते है उनके बारे में बताया जाता है।
इस कोर्स में कंप्यूटर को on या off करना, फोल्डर या फाइल, EMAIL बनाना MS-WORD इंटरनेट के विषय में, MS-EXCEL इनपुट और आउटपुट आदि के विषय में समझाया जाता है।
BASIC COMPUTER COURSES LIST
- बेसिक प्रोग्राम
- टैली
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
- फोटोशूट कोर्स
- ग्राफ डिजाइन
- वेब डिजाइनिंग कोर्स
- कंप्यूटर बेसिक नॉलेज।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स की योग्यता
बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने की योग्यता 5वीं पास है। आपका इस कोर्स को करने के लिए पांचवीं पास होना जरुरी है क्योंकि आपको हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए ये भाषा आपको पढ़नी व लिखनी आनी चाहिए।
यदि आपने 10वीं व 12वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप इस कोर्स को सीख कर नौकरी भी ढूंढ सकते हो आपको कही न कही बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के हिसाब से जॉब मिल जाएगी।
Basic Computer Cours कितने महीनों का होता है?
यदि आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे है तो आपको बता दे यह तीन तथा छः महीने का होता है।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स फीस
यदि आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स की फीस जानना चाहते है तो आपको बता दे इस कोर्स की फीस 3000 रूपए से शुरू होती है। लेकिन यदि हम अधिक महीने का करते हो तो उसके अनुसार फीस बढ़ाई- घटाई जाती है।
2. diploma Computer Courses (DIPLOMA COMPUTER COURSES)
अभी तक आपने बेसिक कंप्यूटर के विषय में पढ़ा अब आपको डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताएँगे।
diploma Computer Cours में कंप्यूटर के जो दो मेन पार्ट होते है सोफ्टवेयर तथा हार्डवयर आदि के बारे में पूर्ण रूप से बताया जाता है।
डिप्लोमा कोर्स के अंदर आप वेबसाइट डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग तथा एप्लीकेशन डेवलपमेंट आदि को भी सिखाते है।
जब कोर्स सीखने के साथ-साथ आपको विभिन्न तरह की वेब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तथा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी सिखाया जाता है।
diploma Computer Cours List
- एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
- प्रोफेशनल डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
- एडवांस डिप्लोमा इन एनीमेशन एंड वेक्स
- प्रोफेशनल डिप्लोमा इन ग्राफ़िक डिजाइनिंग।
3. सर्टिफिकेशन कंप्यूटर कोर्सेज (CERTIFICATION COMPUTER COURSES)
सर्टिफिकेशन कंप्यूटर कोर्सेज मतलब जब आप इस कोर्स को करते है हो और आपका कोर्स कम्पलीट हो जाता है तो उसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जो आपके भविष्य में काम आता है।
सर्टिफिकेशन कंप्यूटर कोर्स में सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर ग्राफिक, कंप्यूटर नेटवर्क, मल्टीमीडिया तथा कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है।
जब आपको यह कोर्स सिखाया जाता है तो आपको कोडिंग करना जैसे- HTML, C, C++ तथा JAVA आदि के बारे में भी बताया जाता है।
Certification Computer Cours List
- डाटा माइनिंग
- वेब डिजाइनिंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- इंटरनेट माइनिंग
- कंप्यूटर नेटवर्किंग
- प्रोजेक्ट वर्क
- इंटरनेट प्रोग्राम
Certification Computer Cours की योग्यता
इस कोर्स को करके आपको सर्टिफिकेट तभी प्राप्त होगा जब आपने 12वीं पास 50% अंको से किया हो।
Certification Computer Cours कितने महीनों का होता है?
यदि आप Certification Computer Cours करना चाहते है तो आपको बता दे यह कोर्स 6 तथा 12 माह का होता है। सर्टिफिकेट कंप्यूटर कोर्स में और कई प्रकार के कोर्स है जिनका समय अलग अलग है।
Certification कंप्यूटर कोर्स फीस
इस कोर्स की जो फीस शुरू होती है वह करीबन 10 हजार से लेकर 20 हजार तक हो सकती है यह आपके कोर्स पर निर्भर करेंगी।
Certificate कंप्यूटर कोर्स की लिस्ट के हिसाब से बातएं तो सभी की फीस एक ही नहीं जितने समय तक आप कोर्स करते हो या फिर आप कौनसा कोर्स कर रहे है उस पर निर्भर करता है।
4. डिग्री एंड अदर कंप्यूटर कोर्सेज (DEGREE AND OTHERS COMPUTER COURSES)
डिग्री का मतलब तो आप समझ गए ही होंगे की जब आप डिग्री एंड अदर कंप्यूटर कोर्सेज करते हो तो आपको इसमें कोर्स कम्पलीट होने पर डिग्री प्रदान की जाती है। डिग्री कोर्स में दो मुख्य कोर्स है।
Degree Computer Corse List
- BCA
- B.Tech
1. Bachelor of Computer Application
यदि आप बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर कोर्स करना चाहते है तो आपको बता दे इसमें सबसे पहले आपको वेबसाइट डिजाइन, सॉफ्टवेय, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, एप्लीकेशन डिज़ाइन तथा कंप्यूटर के सभी भाग के विषय में सिखाया जाता है।
बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स की योग्यता
बैचलर डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने की योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए और यह भी अनिवार्य है की अपने 12वीं पास में 45% अंक लाकर किया है।
Bachelor डिग्री कोर्स समय
यदि आप बैचलर डिग्री कोर्स करना चाहते है तो आपको बता दे यह कंप्यूटर कोर्स तीन साल का होता है।
Bachelor Degree Corse Fees
Bachelor Degree Corse Fees करीबन एक लाख से लेकर दो लाख तक होती है। परन्तु विभिन्न संस्थानों पर अलग प्रकार की हो सकती है।
Bachelor’s degree कोर्स करने के बाद नौकरी
यदि आप बैचलर डिग्री कोर्स करते है तो आपको कलेक्टर, आईटी सेक्टर तथा टेलीकॉम आदि के नौकरी मिलती है। और इनमे जॉब करने पर आपको करीबन 60 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक सैलरी मिलती है।
2. B.Tech Degree Computer Corse
बीटेक कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमे आपको वेबसाइट कैसे चेक करें, सॉफ्टवेयर बनाना तथा हैकिंग आदि के बारे में बताया जाता है यह एक डिग्री कोर्स है।
जब आप इस कोर्स को पूरा कर देते है तब आपको बीटेक की डिग्री दी जाएगी जो आपके भविष्य में काम आएगी आपको किसी भी कंपनी जॉब का ऑफर आ सकता है।
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स योग्यता
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स आप तब ही कर सकते है जा आपने 12वीं पास किया है यह सबके लिए अनिवार्य है।
और 12वीं पास भी आपका साइंस सब्जेक्ट से होना चाहिए तथा जो गणित विषय से पास किया गया हो ये भी अनिवार्य है।
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स समय
बीटेक कोर्स करने का समयकाल चार सालों का होता है। और यदि यही कोर्स आप साइंस लेकर पूरा करते है तो यह तीन साल का होता है।
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स फीस
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स की फीस बहुत अधिक है यह करीबन 2 लाख से लेकर 5 लाख तक है। और यदि आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलता है तो उसमे कम फीस है।
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने के बाद नौकरी
बीटेक डिग्री कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको हैकिंग, गूगल, सॉफ्टवेयर बनाना तथा इंजीनियरिंग काम आदि की नौकरी मिलती है। आपको इसमें 50 हजार से लेकर 1 लाख तक सैलरी मिल सकती है।
टॉप कंप्यूटर कोर्सेज के प्रकार
टॉप कंप्यूटर कोर्सेज के प्रकार नीचे निम्न प्रकार से बताये हुए है-
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कोर्स
- डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
- डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
- कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- प्रोगरामिंग लैंग्वेज कोर्स
- एक्सेल बेसिक कोर्स
- डीटीपी कोर्स
- कंप्यूटर एडेड डिजाइन और ड्राइंग कोर्स
- वेब डिजाइनिंग
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग कोर्स
- एम एस वर्ड बेसिक कोर्स
- कम्प्यूटरीकृत लेखा कोर्स
- एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्स
कंप्यूटर कोर्स से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
कंप्यूटर कोर्स मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है।
डिग्री कंप्यूटर कोर्स मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है पहला बीटेक तथा दूसरा BCA आदि।
BCA कोर्स करने के लिए 12वीं पास 45% अंकों से पास होना चाहिए।
सर आपने Computer Course In Hindi के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है आपकी पोस्ट को पढ़कर मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला आपका बहुत बहुत धन्यवाद्