“UDISE Plus Portal 2023 Online Form at udiseplus.gov.in Login, Status

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

UDISE Plus Portal 2023 : दोस्तों जैसा की आप जानते हैं भारत में बढ़ते इस Digitalization के दौर में लगभग हर एक सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसी तरह अब केंद्र सरकार ने देशभर के सभी सरकारी (Government) और निजी (Private) स्कूलों से संबंधित डाटा Management के लिए एक ऑनलाइन ई-प्लेटफार्म UDISE की शुरुआत की है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा से संबंधित सभी स्कूलों के डाटा को अपलोड किया जायेगा। सरकार का कहना है की पोर्टल पर स्कुल का रजिस्ट्रेशन ना कराने वालों संस्थानों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

UDISE Plus Portal 2023 Online Form, login, status
UDISE Plus Portal Online Form, login, status

दोस्तों आगे हमने आर्टिकल में आपको UDISE कोड क्या है, कैसे प्राप्त करें, UDISE Plus Portal पर लॉगिन कैसे करें, अपने स्कूल के बारे में जानें आदि सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया है। इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में यदि आप जानने के इच्छुक हैं तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

UDISE Code क्या है ?

दोस्तों केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा स्कूल को दिया जाने वाला 11 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है। जो स्कूल को पोर्टल पर ऑनलाइन रेजिस्टर्ड होने के बाद प्रदान की जाती है। देश के सभी स्कूलों को यह UDISE कोड प्राप्त करना अनिवार्य है। जो भी शिक्षक संस्थान पोर्टल पर स्वयं को रजिस्टर नहीं करवाते हैं तो सरकार द्वारा उनकी मान्यता को रद्द भी किया जा सकता।

UDISE कोड का क्या है उद्देश्य ?

आपको बताते चलें की UDISE Code के मुख्यतः चार उद्देश्य हैं जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • देशभर के स्कूली सिस्टम को सभी के लिए पारदर्शी बनाना।
  • शिक्षा के क्षेत्र में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करना।
  • देश भर के स्कूल के बच्चों , शिक्षक , और अन्य संबंधी डाटा का मैनेजमेंट करना।
  • स्कूलों का ऑनलाइन डिजिटलाइज़ेशन।

UDISE के अंतर्गत किन – किन स्कूलों को शामिल किया जायेगा ?

केंद्र सरकार ने यह तय किया है की देश भर में प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने वाले सभी भारतीय स्कूलों को UDISE पोर्टल पर रजिस्टर किया जाएगा। रजिस्टर स्कूलों के लिए निम्नलिखित कक्षाओं को शामिल किया गया है –

  • प्री – प्राइमरी
  • प्राथमिक के साथ ग्रेड 1 से ग्रेड 5 तक
  • उच्च प्राथमिक के साथ ग्रेड 1 से ग्रेड 8 तक
  • उच्च प्राथमिक के साथ केवल ग्रेड 6 से ग्रेड 8 तक
  • उच्चतर माध्यमिक के साथ ग्रेड 1 से ग्रेड 12 तक
  • उच्चतर माध्यमिक के साथ ग्रेड 6 से ग्रेड 12 तक
  • माध्यमिक / सेकेंडरी / सीनियर के साथ ग्रेड 1 से ग्रेड 10 तक
  • माध्यमिक / सेकेंडरी / सीनियर के साथ ग्रेड 6 से ग्रेड 10 तक
  • उच्चतर माध्यमिक के साथ ग्रेड 9 से ग्रेड 10 तक
  • उच्चतर माध्यमिक / जूनियर कॉलेज के साथ ग्रेड 11 से ग्रेड 12 तक
  • शिक्षा विभाग , आदिवासी या समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल
UDISE Code कैसे प्राप्त करें ?
  • दोस्तों आपको पता दें की केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy Ministry of Education) के द्वारा यूनिक यूडीआईएसई कोड प्रदान किया जाता है। आपको बताते चलें की जब भी कोई नया स्कूल बनाया जाता है तो सरकार के द्वारा स्कूल की विशिष्ट पहचान हेतु UDISE के ऑनलाइन पोर्टल पर स्कूल को रजिस्टर्ड किया जाता है। जिसके बाद स्कूल को 11 अंकों का यूनिक UDISE कोड प्रदान कर दिया जाता है।
  • UDISE कोड प्राप्त करने के लिए स्कूल के प्रिंसिपल या ट्रस्टी को अपने आवेदन के साथ आवशयक सभी दस्तावेजों के साथ अपने क्षेत्र के जिला MIS अधिकारी के पास जाकर संपर्क करना होगा। यह नियम सरकारी और गैर सरकारी दोनों स्कूलों पर लागू होता है।
  • इसके बाद राज्य के MIS अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन की जाँच कर सत्यापित किया जायेगा।
  • राज्य MIS अधिकारी के द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन को UDISE प्राप्त करने के लिए केंद्र सरककर के शिक्षा मंत्रालय भेज दिया जायेगा।
  • इसके बाद आवेदन को शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आवेदन को जांचने और परखने के स्कूल को UDISE कोड प्रदान कर दिया जायेगा।
  • हम आपको यहां बता दें की इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 1 से 2 हफ्ते का समय लग जाता है।

UDISE Plus Portal पर School User Registration कैसे करें :

School user registration करने के लिए आप यहाँ पर बतायी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते हैं।

  • school user registration करने के लिए आप सबसे UDISE+ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद Login मीनू के तहत दिए गए लिंक Login for School Directory / User Management पर क्लिक करें।login for school directory or user management
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इस लॉगिन फॉर्म में दिए School User Registration का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। school user registration UDISE portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने School User Registration से संबंधित फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में राज्य , जिला , ब्लॉक और UDISE कोड की डिटेल्स को डालें।
  • डिटेल्स डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर Get Details के बटन पर क्लिक करें। school user registration UDISE portal get details
  • बटन पर क्लिक के बाद एक नए पेज आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा। एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप UDISE+ पोर्टल पर स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण कर पाएंगे।

UDISE+ पोर्टल पर Login कैसे करें ?

UDISE+ पोर्टल पर लॉगिन के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • UDISE+ Portal पर लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले UDISE+ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद Login मीनू के तहत दिए गए लिंक Login for School Directory / User Management पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • लॉगिन फॉर्म में अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकरी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें।
  • कैप्चा कोड को डालने के बाद फॉर्म में दिए गए लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। login on UDISE School management portal
  • बटन पर क्लिक करते ही आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे। इस तरह आप
  • इस तरह आप UDISE+ पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।

UDISE+ Portal पर Update School User Details की क्या है प्रक्रिया ?

  • UDISE+ Portal पर Update School User Details करने के लिए आप सबसे पहले UDISE+ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद Login मीनू के तहत दिए गए लिंक Login for School Directory / User Management पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Login फॉर्म ओपन हो जाएगा। लॉगिन फॉर्म में आपको अपने UDISE कोड और पासवर्ड की जानकारी को डालने के बाद। कैप्चा कोड को भरें।
  • कैप्चा कोड भरने के बाद Login के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जायेंगे।
  • लॉगिन होने के बाद आपको My Profile के तहत School Update Module का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। school update module UDISE portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने View / Update School Profile का फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • अब इस फॉर्म में Basic details, contact details, Additional details आदि के विकल्प दिखाई देंगे। आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • विकल्प का चयन करने के बाद Go के बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद Schools की डिटेल्स को Edit करने का ऑप्शन आ जायेगा। Contact details edit UDISE portal
  • Details एडिट करने के बाद Update के बटन पर क्लिक करें।update school details on udise portal
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा अपडेट की गयी स्कुल की डिटेल्स पोर्टल पर सेव हो जाएगी।
  • इस तरह से आप UDISE Plus Portal पर डिटेल्स को अपडेट कर पाएंगे।

Known your school अपने स्कूल के बारे में पोर्टल पर कैसे जानें ?

दोस्तों आप पोर्टल पर दी गयी Known your school सुविधा के तहत अपने स्कूल के बारे में जान सकते हैं हमने यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है –

यह भी देखेंप्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' क्या है ?

प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' क्या है ? अयोध्या से लौटते ही किया पीएम मोदी ने ऐलान, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

  • सबसे पहले आप UDISE+ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Known Your School का लिंक दिखेगा।
  • लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • आप इस ओपन हुए नए पेज पर आपको UDISE कोड , Name, Pin code के तीन विकल्प दिखाई देंगे। आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • विकल्प चयन करने के बाद मांगी गयी संबंधित डिटेल्स को भरें। known your school udise plus portal
  • इसके बाद कैप्चा कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके स्कूल से संबंधित सारी डिटेल्स आपके स्क्रीन पर ओपन होकर आ जायेगी।
  • इस तरह से आप UDISE Plus Portal पर अपने स्कूल के बारे में जान सकते हैं।

School GIS Mapping कैसे चेक करें :

यदि आप ऑनलाइन पोर्टल अपने स्कूल की लोकेशन चेक करना चाहते हैं तो आप निम्लिखित प्रक्रिया को फॉलो करके अपने स्कूल की Location चेक कर सकते हैं।

  • school की लोकेशन चेक करने के लिए सबसे पहले आप UDISE+ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर GIS Mapping का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। UDISE plus portal GIS Mapping details check online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Schools Geo Portal से संबंधित पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ आपको Search box में चार विकल्प (UDISE Code, School Name, District, State, NIC Place) दिखाई देंगे।
  • इनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। विकल्प चयन करने के बाद आपके सामने भारत के मानचित्र पर चिन्हित स्कूलों की लिस्ट आ जाएगी। india map school geo location list UDISE portal
  • अपने स्कूल को दिए गए नंबर पर क्लिक करे आप स्कूल की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

UDISE Plus Portal से संबंधित आंकड़े (Data):

शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों को हमने यहाँ टेबल के माध्यम से आपको बताया है-

क्रमांक यूडाइस+ से संबंधित आंकड़े (Data)
1यूडाइस+ पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल स्कूलों (Schools) की संख्या15.1 लाख
2यूडाइस+ पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल सरकारी स्कूलों की संख्या10.32 लाख
3यूडाइस+ पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल छात्रों (Students) की संख्या26.44 करोड़
4यूडाइस+ पोर्टल पर रजिस्टर्ड कुल शिक्षकों (Teachers) की संख्या96.96 लाख
5Gross Enrollment RatioElementary: 99.09 %
Secondary: 76.77%
6Dropout RatioPrimary: 0.76 %
Secondary: 14.04 %
7Transition RatePrimary to upper primary: 92.52 %
Upper Primary to Secondary: 90.10%
8Pupil – Teacher RatioPrimary: 26.25
Upper Primary: 18.86
9Schools with ToiletBoys: 96.00%
Girls: 97.32%
10Schools With Drinking Water97.45%
11Schools with Electricity Connection86.90%
12Schools Received Textbooks79.29%
13Gender Parity Index (GPI)Elementary: 1.02
Secondary: 0.99
14CWSN EnrolmentElementary: 15,45,281
Secondary: 2,23,485
15Schools with Library85.56%
16Schools with Ramp70.75%
UDISE+ School Management पोर्टल पर सहायता हेतु संपर्क डिटेल्स :
Address (पता)शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शास्त्री भवन, नई दिल्ली – 110001
Technology Department
(तकनीकी विभाग )
ईमेल : udiseplus-mhrd@gov.in
फ़ोन नंबर : (011) 24305000 (Extn. 65409) / (011) 24305493
(सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक)
Website Management
(वेबसाइट प्रबंधक)
ईमेल : udiseplus-mhrd@gov.in
फ़ोन नंबर : (011) 24305000 (Extn. 65409) / (011) 24305493
(सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक)
DCF ईमेल : v.hegde@nic.in
फ़ोन नंबर : (011) 23765605 (Extn.104)
जिला और ब्लॉक एमआईएस संपर्क जानकारी हेतुक्लिक करें
शिकायत / प्रतिक्रिया / सुझाव हेतु संपर्कक्लिक करें

UDISE Plus Portal FAQs

UDISE की फुल फॉर्म क्या है ?

UDISE की फुल फॉर्म Unified District Information System for Education (UDISE) है।

UDISE Code क्या होता है ?

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा स्कूलों को प्रदान की जाने वाली 11 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या को UDISE कोड कहा जाता है।

UDISE की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

UDISE की आधिकारिक वेबसाइट udiseplus.gov.in है।

UDISE पोर्टल पर अपने स्कूल के बारे में कैसे जानें ?

UDISE पोर्टल पर दिए गए सुविधा known your school का उपयोग करके आप अपने स्कूल के बारे में जान सकते हैं। उपरोक्त आर्टिकल में हमने पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है। आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

UDISE+ पोर्टल पर अब तक कितने स्कूल रजिस्टर हो चुके हैं ?

भारत सरकार के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ अब तक UDISE प्लस पोर्टल पर लगभग 15 लाख से अधिक स्कूल और 26 करोड़ से अधिक छात्र / छात्राएं रजिस्टर हो चुके हैं।

यह भी देखेंयूपी PM आवास लिस्ट

यूपी PM आवास लिस्ट जारी, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें