उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024 (UK Board 12th Date Sheet 2024): जल्द जारी होगा टाइम टेबल

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024-:को बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखंड के द्वारा जारी किया जायेगा। राज्य के सभी बारवीं बोर्ड के छात्र परीक्षाओं के लिए डेट शीट को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। परीक्षार्थियों के लिए टाइम टेबल को UBSE की आधिकारिक वेबसाइट में जारी किया जायेगा। छात्र-छात्राएं अपने टाइम टेबल को हमारी वेबसाइट में दिए गए लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते है। UK Board 12th Date Sheet 2024 को अनुमानित जनवरी माह में जारी करने की संभावना है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बारवीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे अतः टाइम टेबल से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

उत्तराखंड-बोर्ड-12वीं-डेट-शीट
UK-Board-12th-Date-Sheet

UK Board 12th Date Sheet 2024

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ एजुकेशन (UBSE) के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए जनवरी माह में डेट शीट को जारी किया था पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12th बोर्ड परीक्षा के लिए लाखों छात्राओं के द्वारा आवेदन किया गया है। UK Board 12th Exaam 2024 के लिए लाखों छात्र बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होंगे। सभी छात्राओं को बता दें की उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के माध्यम से उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024 के नोटिफिकेशन आपको हमारे वेबसाइट के माध्यम से नीचे उपलब्ध करवाया गया है।

यह भी पढ़े :- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं डेट शीट 2024

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024

बोर्डUttarakhand Board Of School Education
आर्टिकल12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2024
12वीं बोर्ड परीक्षा टाइम
टेबल जारी होने की तिथि
जनवरी 2024
12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि27 फरवरी, 2024
परीक्षा की अंतिम तिथि16 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटubse.uk.gov.in

उत्तराखंड बोर्ड 12 वीं परीक्षा डेट शीट 2024 (UK Board 12th Date Sheet 2024)

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा तिथिविषय
27 फरवरी, 2024हिंदीकृषि हिंदी (पार्ट 2 के लिए)
28 फरवरी, 2024हिंदुस्तानी संगीत (गायन)हिंदुस्तानी संगीत (मेलोडिक वादन)हिंदुस्तानी संगीत (पर्कशन वादन)
29 फरवरी, 2024भूगोल, भूगर्भ विज्ञान, लेखा शास्त्र
1 मार्च, 2024उर्दू
2 मार्च, 2024इतिहास, जीव विज्ञान,व्यवसायिक अध्ययन,कृषि शस्य विज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र (केवल कृषि भाग- I के लिए)कृषि शस्य विज्ञान षष्ट प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग- II के लिए)
4 मार्च, 2024गणित
5 मार्च, 2024राजनितिक विज्ञान,कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र( केवल कृषि भाग-I के लिए)कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न -पत्र ( केवल कृषि भाग II के लिए)
6 मार्च, 2024ड्राइंग एंड पेंटिंग
7 मार्च, 2024मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, भौतिक विज्ञान,कृषि भौतिकी एवं जलवायु विज्ञान, तृतीय प्रश्न पत्र ( कृषि भाग- Iके लिए)कृषि जंतु विज्ञान अष्टम प्रश्न पत्र ( केवल कृषि भाग- II के लिए)
9 मार्च, 2024गृह विज्ञान
11 मार्च, 2024अंग्रेजीकृषि अभियंत्रण चतुर्थ प्रश्न पत्र (कृषि भाग 1)कृषि पशु पालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान नवम प्रश्न पत्र (कृषि भाग 2)
12 मार्च, 2024संस्कृत, पंजाबी
13 मार्च, 2024रसायन विज्ञान
14 मार्च, 2024अर्थशास्त्रकृषि गणित तथा प्रारंभिक सांख्यिकी पंचम प्रश्न पत्र( केवल कृषि भाग I)कृषि रसायन विज्ञान दशम प्रश्न पत्र( केवल कृषि भाग II)
15 मार्च, 2024सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान
16 मार्च 2024समाजशास्त्र

उत्तराखंड 12th बोर्ड परीक्षा डेट शीट डाउनलोड कैसे करें ?

उत्तराखंड बारवीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ?

  • UK Board 12th Date Sheet 2024 Download करने के लिए परीक्षार्थी को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ubse.uk.gov.in वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में Board Examination के लिंक में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको 12th board exaam date sheet के लिंक में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात बारवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप खुल जायेगा।
  • अब आप इसको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए डेट शीट को सुरक्षित रख सकते है।
  • इस तरह से उत्तराखंड 12th बोर्ड परीक्षा डेट शीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हुई।

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2024 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा छात्राओं के बोर्ड परीक्षा का समय 3 घंटे का निर्धारित किया गया है।
  • सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
  • परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले छात्राओं को परीक्षा केंद्र में पहुंचना आवश्यक है।
  • मोबाइल फ़ोन या कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में अपने साथ ले जाना वर्जित है।
  • शारीरिक रूप से कमजोर या दृष्टिहीन छात्राओं को परीक्षा के निर्धारित समय से अतिरिक्त 1 घंटे का अधिक समय दिया जायेगा।

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024 से संबंधित सवाल और उनके जवाब

UK Board 12th Date Sheet 2024 को कब जारी किया जायेगा?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UK Board 12th Date Sheet को जारी कर दिया गया है।

उत्तराखंड 12th बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल को कैसे जारी किया जायेगा?

उत्तराखंड 12th बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल को ऑनलाइन पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है।

यह भी देखेंArmy Bharti Rally Uttarakhand Apply online Check eligibility

Army Bharti Rally Uttarakhand | उत्तराखंड आर्मी भर्ती तिथि जारी

UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION के द्वारा 12th बोर्ड परीक्षा कब से आयोजित की जाएगी?

27 फरवरी, 2024 से 16 मार्च 2024 से बोर्ड परीक्षाएं UTTARAKHAND BOARD OF SCHOOL EDUCATION के द्वारा आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड बारवीं बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड को कब जारी किया जायेगा ?

12th बोर्ड परीक्षा शुरू होने के 15 से 20 दिन पहले एडमिट कार्ड को जारी कर दिया जायेगा।

बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जायेगा ?

जून 2024 तक बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा।

यह भी देखेंराजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2023: RGNV Admission pdf

राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 2024: RGNV Admission pdf

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें