UP COVID Report Online | UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check, Download

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

UP COVID Report Online – उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के माध्यम से राज्य वासियों को कोविड-19 रिपोर्ट से संबंधी सुविधा घर बैठे प्रदान करने हेतु labreports.upcovid19tracks.in वेबसाइट लॉन्च किया गया है। इस वेबसाइट की सहायता से नागरिक बिना किसी समस्या के अपनी RT PCR Test Lab Report Result Check कर सकते है। यदि आपके द्वारा भी हाल ही में कोरोना टेस्ट हेतु किसी प्रकार का कोई सैंपल सरकारी लैब में दिया गया है तो आप भी हमारे इस लेख में दी गयी जानकारी के आधार पर घर बैठे आसानी से अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। कोरोना महामारी को मध्य नजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से यह सुविधा नागरिकों को प्रदान की गयी है। जिसमें वह बिना लैब के दौरा किये हुए UP COVID Report Online के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है।

को-विन कोविड 19 वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Covid-19 Vaccination

आज हम आपको अपने इस लेख में UP Govt RT PCR Test Lab Report Result से जुड़ी सभी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः कोरोना रिपोर्ट से सबंधी अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपी COVID रिपोर्ट ऑनलाइन

UP COVID Report Online– कोरोना केस के बढ़ते हुए मामलों को देखकर उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य की जनता के लिए कोरोना से संबंधी एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है। नागरिक labreports.upcovid19tracks.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे अपने कोरोना रिपोर्ट की जांच कर सकते है। एवं साथ ही इसको डाउनलोड भी कर सकते है। अपनी कोरोना टेस्ट से संबंधी रिपोर्ट लेने के लिए नागरिकों को कही जाने की जरूरत नहीं होगी। उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पोर्टल का उपयोग करके नागरिक अब कही से भी एवं किसी भी समय अपनी कोरोना रिपोर्ट को देख सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कोरोना रिपोर्ट चेक करने के लिए नागरिक को अपने मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। मोबाइल नंबर के आधार पर ही नागरिक अपने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को चेक कर सकते है। कोरोना के बढते मामलों में इस महामारी के समय में नागरिकों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने हेतु यह वेब पोर्टल यूपी सरकार के तहत विकसित किया गया है।

UP COVID RT PCR Test Report Online, View/Download @labreports.upcovid19tracks.in

आर्टिकलUP COVID Report Online
राज्यउत्तर प्रदेश
पोर्टलGovernment of Uttar Pradesh
View Lab Results
वर्ष2023
लाभार्थीराज्य के नागरिक
COVID Report ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटlabreports.upcovid19tracks.in
UP COVID Report Online | UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check, Download
UP Govt RT PCR Test Lab Report Result

UP COVID Report Online के लाभ

  • पोर्टल की सहायता से नागरिक घर बैठे अपने कोरोना रिपोर्ट की जांच कर सकते है।
  • यह पोर्टल पेशेंट की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ऑनलाइन के अंतर्गत चेक करने में नागरिकों को एक बेहतर सुविधा प्रदान करता है।
  • UP COVID Report Online चेक करने से नागरिकों के समय की बचत होगी।
  • उन्हें कोरोना रिपोर्ट लेने के लिए अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • RT PCR Test Lab Report को कुछ घंटो के भीतर ही पोर्टल में अपलोड किया जाता है। अब नागरिक इस प्रक्रिया के अंतर्गत जल्द से जल्द अपनी कोरोना रिपोर्ट रिजल्ट को चेक कर सकते है।
  • यह पोर्टल COVID-19 के परिणामों की जांच में नागरिकों को गोपनीयता सुनिश्चित करता है।
  • घर बैठे ही कुछ आसान स्टेप्स के माध्यम से नागरिक अपनी RT PCR Test Lab Report को डाउनलोड कर सकते है।
  • ऑनलाइन सुविधा के अंतर्गत कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी आएगी।

UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check, Download कैसे करें?

उत्तर प्रदेश राज्य के जिन नागरिकों के द्वारा कोरोना टेस्ट हेतु सरकारी लैब में सैंपल दिए गए है वह नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन मोड में कोरोना रिपोर्ट को चेक कर सकते है।

यह भी देखेंयूपी-बोर्ड-12th-एडमिट-कार्ड

UP Board 12th Class Admit Card यहाँ से करें डाउनलोड

  • यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट परिणाम जाँच करने हेतु Government of Uttar Pradesh View Lab Results पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट labreports.upcovid19tracks.in में जाएँ। यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट परिणाम जाँच
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में enter mobile number के विकल्प में क्लिक करें।
  • नागरिक को RT PCR Test Lab Report Result Check करने के लिए अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर का ही उपयोग करना होगा।
  • इसके पश्चात अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर send otp के ऑप्शन में क्लिक करें। UP COVID Report Online
  • मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी संख्या को वेरिफाई कर submit otp के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में नागरिक को अपनी यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट से संबंधी सभी विवरण दिखाई देंगे।
  • स्क्रीन में मौजूद दिए गए सभी विवरणों की जांच करें।
  • यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट परिणाम जाँच करने के बाद इसको डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले।
  • इस तरह से UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check, Download करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UP COVID Report Online FAQ

  • यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट परिणाम चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
  • यूपी आरटी पीसीआर टेस्ट लैब रिपोर्ट परिणाम जाँच करने की आधिकारिक वेबसाइट labreports.upcovid19tracks.in है।

    UP COVID Report Online के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को क्या सुविधा मिली है ?

    ऑनलाइन के अंतर्गत राज्य के नागरिकों को एक विशेष प्रकार की सुविधा मिली है उन्हें अपनी COVID Report लेने के लिए अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी वह घर बैठे इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते है।

    लैब रिपोर्ट पोर्टल का उपयोग राज्य के कौन से नागरिक कर सकते है ?

    उत्तर प्रदेश राज्य के वह नागरिक लैब रिपोर्ट पोर्टल का उपयोग कर सकते है जिनका कोरोना टेस्ट हुआ है एवं जो अपनी रिपोर्ट को ऑनलाइन मोड के अंतर्गत चेक करना चाहते है।

    UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check करने हेतु नागरिक के पास क्या होना आवश्यक है ?

    नागरिक के पास अपनी UP Govt RT PCR Test Lab Report Result Check करने हेतु पंजीकृत मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इसी के आधार पर वह रिपोर्ट से संबंधी परिणामों की जांच कर सकते है।

    UP COVID Report Online के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कौन सा पोर्टल विकसित किया गया है ?

    Government of Uttar Pradesh View Lab Results पोर्टल को UP COVID Report Online हेतु विकसित किया गया है।

    यह भी देखेंउत्तर प्रदेश सम्पत्ति का बैनामा ऐसे निकालें | UP Dakhil/Kharij/Benama Online Process

    उत्तर प्रदेश सम्पत्ति का बैनामा ऐसे निकालें | UP Dakhil/Kharij/Benama Online Process

    Photo of author

    Leave a Comment

    हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें