यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online

राज्य के सभी नागरिकों के लिए राज्य सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन यूपी एफ आई आर स्टेटस चेक करने के सुविधा उपलब्ध की गयी है। अब सभी नागरिक घर बैठे अपने द्वारा दर्ज कराई गयी FIR की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। राज्य के नागरिकों को पुलिस स्टेशन ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

राज्य के सभी नागरिकों के लिए राज्य सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन यूपी एफ आई आर स्टेटस चेक करने के सुविधा उपलब्ध की गयी है। अब सभी नागरिक घर बैठे अपने द्वारा दर्ज कराई गयी FIR की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। राज्य के नागरिकों को पुलिस स्टेशन का दौरा किये बिना ही अब यह सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Uttar Pradesh E-Fir Online कैसे चेक करते है इसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। अतः सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने एक लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online
यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, online fir status check up police

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

राज्य के सभी नागरिकों को FIR स्टेटस देखने के लिए सरकार के द्वारा मोबाइल एप्प को लॉन्च किया गया है। सभी नागरिक अब मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके इस एप्प की सहायता से अपनी FIR की स्थिति की जांच कर सकते है। मोबाइल एप्प की मदद से राज्य के नागरिक FIR को दर्ज भी कर सकते है और अन्य प्रकार की सभी सेवाओं का लाभ को भी प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल ऍप में यूपी पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र के साथ साथ 27 अन्य प्रकार की सेवाएं लाभार्थियों के लिए मौजूद की गयी है। UPCOP एप्प को सभी नागरिक अपने मोबाइल में प्ले स्टोर की सहायता से डाउनलोड कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP Online FIR Kaise Check Karen

  • आवेदक को UP FIR Status Online चेक करने के लिए CCTNS Citizen Portal में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद Click here to go Login Page. में क्लिक करें।
  • Next page में आपको लॉगिन वाले विकल्प में उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करके अपनी भाषा का चयन करना है और लॉगिन के ऑप्शन में क्लिक करना है।
    उत्तर-प्रदेश-ऍफ़आईआर-स्टेटस-ऑनलाइन
  • Next page में सिटीज़न पोर्टल ओपन हो जायेगा। इस पेज में प्राथमिकी देखे के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब पोर्टल में दी जाने वाली सभी सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी आपको FIR के विकल्प में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आवेदक को एक फॉर्म की प्राप्ति होगी फॉर्म में आवेदक को सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है बाद सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next Page में आवेदक को FIR से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होगी।
  • अब आप FIR स्टेटस से जुड़ी सभी डिटेल्स को देख सकते है।
  • इस तरह से यूपी ऍफ़आईआर ऑनलाइन स्टेटस देखने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हुई।

UP FIR Status Online 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक
मोबाइल एप्पUPCOP
उद्देश्यराज्य के सभी नागरिको घर बैठे
ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना
यूपी एफ आई आर स्टेटसऑनलाइन उपलब्ध
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटuppolice.gov.in

यूपी एफ आई आर ऑनलाइन पोर्टल की विशेषताएँ एवं लाभ

  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन पुलिस रिपोर्ट (online fir up police) दर्ज करने के लिए मोबाइल ऍप लॉन्च किया गया है।
  • सभी नागरिक बिना पुलिस स्टेशन का दौरा किये बिना सभी सेवाओं का लाभ अब घर बैठे मोबाइल ऍप या फिर पोर्टल की सहायता से प्राप्त कर सकते है।
  • UPCOP मोबाइल ऍप में ऑनलाइन FIR के आलावा अन्य प्रकार के सेवाओं को उपलब्ध किया गया है। जिसमे कुल मिलकर 27 ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध की गयी है।
  • पोर्टल के माध्यम से Online FIR दर्ज करने के बाद 24 घंटे के पश्चात लाभार्थी व्यक्ति अपनी शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते है।
  • यूपी एफ आई आर ऑनलाइन से संबंधित किसी भी प्रकार की सुविधा के लिए व्यक्ति को अब कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इन सभी सेवाओं का लाभ अब व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकता है।

यूपी पुलिस ऑनलाइन रिपोर्ट (ऍफ़आईआर) कैसे दर्ज करें ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करना चाहते है वह नीचे दिए गए सरल स्टेप्स से ऑनलाइन ऍफ़आईआर को दर्ज करें।

  • आवेदक को UP POLICE ONLINE FIR दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • होम पेज में नागरिक सेवाएं के सेक्शन में ई-एफ आई आर के विकल्प में क्लिक करें।यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online
  • Next Page में आवेदक को लॉगिन करना होगा। अगर आवेदक के द्वारा पोर्टल में कोई लॉगिन नहीं किया गया है तो Create citizen login के ऑप्शन में क्लिक करें। यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें, Uttar Pradesh E-Fir Online
  • next page में Citizen Registration का फॉर्म प्राप्त हो जायेगा। फॉर्म में आवेदक को मांगी गयी सारी जानकारी दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना है। यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाने के बाद लॉगिन पर क्लिक करें, अब लॉगिन आईडी को दर्ज करें।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप अपनी UP Online FIR दर्ज कर सकते हैं।
  • Online FIR दर्ज करने के लिये पहले शिकायतकर्ता का विवरण दर्ज करें और जमा करें के बटन पर क्लिक कर दें। online fir status check up police, up online FIR
  • इसके बाद आप जिस घटना के बारे में शिकायत करना चाहते हैं उस घटना का विवरण दर्ज करें।यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन, online fir status check up police, up online fir
  • इसके बाद अपनी FIR Details, यदि कोई पीडित है तो उसका विवरण, यदि मामला सम्पत्ति से सम्बन्धित है तो उसका विवरण और यदि कोई दुर्घटना हुयी है तो घायलों अथवा मृतकों का विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज कर लें और जमा करें पर क्लिक कर दें।
  • अब FIR को पुलिस स्टेशन के प्रभारी के द्वारा वेरिफाई किया जायेगा।
  • FRI अप्रूवड होने के बाद लाभार्थी व्यक्ति के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी में SMS प्राप्त होगा।
  • SMS प्राप्त होने के बाद आवेदक अपनी FIR को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले सकते है।
  • इस तरह से उत्तर प्रदेश Online FIR दर्ज करने की प्रक्रिया आपकी पूर्ण हुई।

Online FIR Status Check UP Police

  • ऑनलाइन एफआईआर स्टेटस चेक करने के लिये सबसे पहले यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाईट पर जायें और लॉगिन कर लें।
  • लॉग इन कर लेने के बाद पोर्टल के होम पेज पर ई एफ आई आर की स्थिति देखें/ E FIR Status Cheak के विकल्प पर क्लिक कर दें।E FIR UP POLICE-ई एफ आई आर की स्थिति देखें
  • अगले पेज पर आपको आपके द्वारा की गयी UP Online FIR की स्थिति का विवरण प्राप्त हो जायेगा।

UPCOP मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

  • UPCOP Mobile App Download करने के लिए आवेदक अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • प्ले स्टोर में सर्च के ऑप्शन में UPCOP टाइप करके सर्च करें।
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन में UPCOP का एप्प खुलकर आएगा, अब एप्प के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने इंस्टॉल के ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद यूपीसीओपी मोबाइल एप्प डाउनलोड हो जायेगा।
  • UPCOP Mobile App Download करने के लिये यहां क्लिक करेंupcop mobile app e fir up police
  • इस मोबाइल एप्प की मदद से व्यक्ति सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन, UPCOP Mobile App Download

यूपीसीओपी मोबाइल एप्प में उपलब्ध सेवाएं

UPCOP Mobile App में 27 अन्य प्रकार की सेवाएं भी मौजूद है जिसका लाभ अब व्यक्ति घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है सभी सेवाओं का विवरण नीचे सूची में प्रदर्शित किया गया है।

 प्राथमिकी देखें (View FIR) ई-प्राथमिकी पंजीकरण (Register E-FIR )खोयी वस्तु का पंजीकरण (Report Lost Article)अपना थाना जानें (Know Nearest Police Station)
दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र (Accident Alert Area)चुराये गये,बरामद वाहन (Stolen,Recovered Vehicle )चरित्र प्रमाणपत्र (Character Certificate )घरेलू सहायता सत्यापन (Domestic Help Verification)
 कर्मचारी सत्यापन (Employee Verification)किरायेदार सत्यापन (Tenant Verification) जुलूस अनुरोध Procession Requestकार्यक्रम ,प्रदर्शन निवेदन (Event Performance )
विरोध ,हड़ताल पंजीकरण अनुरोध (Protest, Strike Request)पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem Report)फिल्म शूटिंग (Film Shooting) वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen )
स्थिति खोजें/डाउनलोड करें (Search Status, Download )ख़राब ब्यवहार (Report Misbehavior) दिव्यांग (Divyang) सूचनाएं साझा करें (Share Information )
आपातकालीन हेल्पलाइन (Emergency Helpline) लापता व्यक्ति (Missing Person)साइबर जागरूकता (Cyber Awareness)गिरफ्तार अभियुक्त (Arrested Accused )
Unidentified Dead Bodies (अज्ञात शव)फ़ोन मिलाये( Call Us)इनामी अपराधी (Rewarded Criminals)

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें से संबंधित सवाल और उनके जवाब

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल लॉन्च होने से राज्य के नागरिकों को कौन से सुविधाएँ प्राप्त हुई है ?

राज्य के नागरिकों को पुलिस रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करने संबंधी सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। राज्य के नागरिकों को अब शिकायत दर्ज करने या शिकायत की स्थिति की जांच करने के लिए पुलिस स्टेशन में लम्बी लाइनों में अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

यूपी ऑनलाइन ऍफ़आईआर किसके द्वारा सत्यापित की जाती है ?

थाना प्रभारी के द्वारा यूपी ऑनलाइन ऍफ़आईआर को सत्यापित किया जाता है। FIR वेरिफाई होने के बाद ही ऑनलाइन ऍफ़आईआर को मान्य माना जा सकता है।

FIR दर्ज करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है ?

उत्तर प्रदेश पुलिस uppolice.gov.in पोर्टल को यूपी राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों तक बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए लॉन्च किया गया है।

नागरिकों को इस पोर्टल के तहत क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नागरिकों को पुलिस विभाग से जुड़ी सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल में सभी सुविधाओं को उपलब्ध किया गया है उन्हें अपनी ऍफ़आईआर दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं है पोर्टल या ऍप के माध्यम से वह सभी प्रक्रियाओं को घर बैठे पूरा कर सकते है।

उत्तर प्रदेश आपात सेवा नंबर क्या है ?

यूपी आपात सेवा नंबर 112 है।

Photo of author

Leave a Comment