उत्तर प्रदेश राज्य के माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का शुभारम्भ किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के OBC छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
इस योजना के तहत ओबीसी वर्ग के छात्रों को निःशुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योजना का मुख्य उद्देश्य ओबीसी छात्रों को कंप्यूटर कौशल से लैस करना है ताकि वे रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें। तो आइए जानते है यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का लाभ कैसे प्राप्त करे.
यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना 2024
Free O Level Computer Training Scheme के अंतर्गत ओबीसी वर्ग के नागरिकों को मुफ्त में ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स करने की सुविधा दी जा रही है। इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के OBC वर्ग के समस्त छात्र/छात्राओं को दिया जाएगा।
जो शिक्षित होने के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स भी करना चाहते है। लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना की पात्रता एवं शर्तों को पूरा करना होगा उसके बाद ही आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। मुफ्त ओ लेवल और CCC कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का आवेदन करने की प्रक्रिया आगे दी गयी जानकारी में उपलब्ध करायी जाएगी।
Free O Level Computer Training for OBC Highlights
आर्टिकल का नाम | यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना |
राज्य का नाम | उत्तर प्रदेश |
योजना का नाम | नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना |
लाभार्थी | राज्य के सभी युवा छात्र |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- उम्मीदवार यूपी फ्री ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का आवेदन करने के आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Student Registration का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, और फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको Click के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, दिए गए बॉक्स में ओटीपी दर्ज करें।
- उसके बाद आपको Verify and Register के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
- अब आपको लॉगिन डिटेल्स भरकर स्टूडेंट लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करते ही अगले पेज में आपके सामने योजना संबंधी कुछ दिशा-निर्देश आ जायेंगे।
- इन दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए सहमति पर टिक करके next के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही और ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- और उसके बाद Save के बटन पर क्लिक करके फॉर्म सेव कर दें।
- उसके बाद फॉर्म का प्रीव्यू देखें और सभी जानकारी सही है तो Final Lock के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
- अब फॉर्म के साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स संलग्न करें और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करा दें।
- इस तरह से आपकी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना का उद्देश्य
नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना उत्तर प्रदेश का उद्देश्य ओबीसी (अन्य पिछड़े वर्ग) के बेरोजगार लड़के और लड़कियों को इस योजना के माध्यम से कंप्यूटर स्किल के विषय में जानकारी उपलब्ध करवा कर उनके कौशल विकास में वृद्धि करना है। योजना के माध्यम से बेरोजगार युवक -युवती कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और कंप्यूटर स्किल के आधार पर किसी प्रकार की नौकरी का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
फ्री कंप्यूटर कोर्स आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।
- केवल ओबीसी वर्ग के इच्छुक नागरिक ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- आवेदक की उम्र 35 साल से कम होनी चाहिए।
- जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में आवेदकों के पास 10वीं की मार्कशीट होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र (10th की मार्कशीट)
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (12वीं की मार्कशीट)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
स्टूडेंट लॉगिन कैसे करें ?
- स्टूडेंट लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- होम फर पर आपको Student Login का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने स्टूडेंट लॉगिन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
- यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भरकर Login के बटन पर क्लिक कर देना है।
UP Free O Level Computer Training for OBC से जुड़े प्रश्न/उनके उत्तर
यूपी नि:शुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर प्रदेश निःशुल्क ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in है। इस वेबसाइट पर आपको कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना से जुडी समस्त जानकारी मिल जाएगी।
फ्री ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स स्कीम क्या है ?
इस योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग के बेरोजगार छात्र/छात्राओं को निःशुल्क ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स कराया जायेगा। प्रशिक्षण का शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। 12वीं पास छात्र/छात्रा योजना के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। उम्मीदवार ओ लेवल या सीसीसी दोनों में से कोई भी एक कोर्स कर सकते है।
UP Free O Level Computer Training के लिए आवेदन कैसे करें ?
इच्छुक युवक युवती उत्तर प्रदेश फ्री ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश फ्री ओ लेवल कम्प्यूटर ट्रेनिंग योजना (ओबीसी के लिए) से संबंधित विभाग का नाम क्या है ?
इस योजना से संबंधित विभाग का नाम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन है।