[List] यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 UP Gramin Awas Yojana

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की किसी भी सरकार चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उसका कर्तव्य होता है अपने नागरिकों को बुनयादी सुविधायें रोटी, कपड़ा, मकान आदि को उपलब्ध कराये। यह मूलभूत सुविधाएं किसी भी इंसान की सबसे पहली जरूरत होती है। दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल भी इन्हीं ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की किसी भी सरकार चाहे वह राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उसका कर्तव्य होता है अपने नागरिकों को बुनयादी सुविधायें रोटी, कपड़ा, मकान आदि को उपलब्ध कराये। यह मूलभूत सुविधाएं किसी भी इंसान की सबसे पहली जरूरत होती है। दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल भी इन्हीं मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 के बारे में है। आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की पहली क़िस्त और योजना के लाभार्थियों की सूची जारी कर दी है।

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2023 UP Gramin Awas Yojana
यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024 UP Gramin Awas Yojana

यदि आप भी यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थी हैं तो आप भी ऑनलाइन अपना नाम सूची में चेक कर सकते हैं। जैसा की आपको पता है की केंद्र सरकार ने pmay gramin (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) के तहत देश भर की लगभग 80 करोड़ से अधिक गरीब नागरिकों को पक्का आवास देने का लक्ष्य रखा है। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आपके पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है तो आप मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप योजना की सूची को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं आदि। इन सभी जानकारियों के लिए आपसे अनुरोध है की हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- यूपी शादी अनुदान योजना 2024 |

क्या है यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना ?

दोस्तों जैसा की हम आपको उपरोक्त पैराग्राफ में पहले ही बता चुके हैं की उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों में रहने वाले भूमिहीन, खेतिहर मजदूर आदि जिनके पास रहने के लिए अपना स्वयं आवास या पक्का मकान नहीं है। वे सभी योजना के तहत घर निर्माण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर UP सरकार योजना के पात्र नागरिक को मकान निर्माण हेतु अनुदान या घर निर्माण कर आवास प्रदान करती है।

आपको यहां हम बता दें की योजना के तहत अब तक राज्य के 21,562 लाभार्थी नागरिकों को योजना का लाभ पहुँचाया जा चूका है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बजट हेतु 7,369 करोड़ रूपये जारी किये हैं। आपको बताते चलें की वर्ष 2022 में UP सरकार ने पुरे राज्य में लगभग 25.54 लाख घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार ने योजना की पहली क़िस्त के तहत लाभार्थियों को लगभग 87 करोड़ रूपये जारी किये हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपको बता दें की योजना के तहत दिए जाने वाली घरों को निम्नलिखित चार श्रेणियों में बांटा गया है जो इस प्रकार से हैं –

क्रम संख्याश्रेणी
1LIG – Low Income Group
2EWS – Economically Weaker Section
3MIG – Medium Income Group
4HIG – High Income Group

UP Gramin Awas Yojana

योजना से संबंधित योजना के बारे में जानकारी
योजना का नामउत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
योजना की शुरुआत कब हुई21 अप्रैल 2017
योजना किसके द्वारा शुरू की गयीमुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
योजना से संबंधित राज्यउत्तर प्रदेश
योजना के उद्देश्यराज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को रहने हेतु पक्का आवास प्रदान करना।
योजना के लाभार्थीउत्तर प्रदेश के गरीब ग्रामीण नागरिक
योजना के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
विभागउत्तर प्रदेश हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड
PMAY-G का हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446
1800-11-8111
शिकायत एवं सुझाव हेतु ईमेल आईडीsupport-pmayg@gov.in
helpdesk-pfms@gov.in

UP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवश्यक पात्रताएं

योजना का लाभ लेने हेतु आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा। जो इस प्रकार से है –

  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना हेतु आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • यदि आवेदक पहले से ही केंद्र सरकार या राज्य सरकार के किसी योजना का लाभार्थी है तो उसे मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आवेदक के पास अपना कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का देश के किसी भी राष्ट्रीयकृत सरकारी / प्राइवेट बैंक में अपना एक बैंक खाता होना चाहिए।
UP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ :-
  • pmay gramin के लिए आवेदन आप ऑनलाइन आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको कहीं किसी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं।
  • योजना के लाभार्थियों को पैसा सीधे DBT माध्यम से बैंक खाते में भेजे जाते हैं। ऐसी व्यवस्था होने से भ्रष्टाचार की संभावना ना के बराबर रह जाती है।
  • मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग, मध्य आय वर्ग की श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोगों को घर निर्माण में होने वाले खर्च पर सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • योजना के अनुसार घर निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री पर्यावरण अनुकूल होती है। जिससे की पर्यावरण को कोई नुकसान ना पहुंचे।
  • योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में घर निर्माण के लिए सरकार की तरफ से 1.20 लाख रूपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 1.30 लाख रूपये दिए जाते हैं।

UP Mukhyamantri Gramin Aavas Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता का एक्टिव मोबाइल नंबर
  • आवेदनकर्ता की बैंक पासबुक
  • आवेदक का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हाल ही में खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको यहां पर बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु सबसे पहले आप PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएँ
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Awaassoft के लिंक पर माउस ले जाकर “Data Entry” के लिंक पर क्लिक करें। uttar pradesh awas yojna online aavedan
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डाटा एंट्री का एक पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस पेज पर DATA ENTRY For AWAAS+ के तहत दिए “लॉगिन ” के बटन पर क्लिक करें। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अपने जिले और राज्य का चयन कर “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस ओपेन हुए पेज पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी को डालें।
  • जानकारी डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर ” Login ” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आप PMAY-G पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना login
  • लॉगिन होने के बाद आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करते समय रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारियों को भरें और मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें। दस्तावेज अपलोड होने के बाद फॉर्म को सब्मिट करें।
  • फॉर्म सब्मिट होने के बाद योजना के संबंधित विभाग के द्वारा आपके आवेदन की जांच की जाएगी। जांच में आवेदन सही पाए जाने पर घर निर्माण हेतु अनुदान राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जायेगी।
  • इस तरह से आपकी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभार्थी सूची (List) कैसे चेक करें :-

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लाभार्थी सूची आप ऑनलाइन डिस्ट्रिक्ट वाइज चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों की अलग – अलग ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लिस्ट को चेक करना होगा। परन्तु हम आपके लिए यह कार्य सुविधाजनक बनाने के लिए आपको नीचे टेबल में जिलों की लिस्ट के साथ लाभार्थी सूची की पीडीऍफ़ फाइल के लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक कर आप संबंधित जिले की लाभार्थी सूची को देख सकते हैं –

क्रम संख्या जिले का नाम लिंक्स
1आजमगढ़यहाँ क्लिक करें
2लखनऊयहाँ क्लिक करें
3प्रयागराजयहाँ क्लिक करें
4गाज़ियाबादयहाँ क्लिक करें
5सीतापुरयहाँ क्लिक करें
6कानपुर नगरयहाँ क्लिक करें
7आगरायहाँ क्लिक करें
8बरेलीयहाँ क्लिक करें
9जौनपुरयहाँ क्लिक करें
10हरदोईयहाँ क्लिक करें
11सुल्तानपुरयहाँ क्लिक करें
12बुड़ाऊंयहाँ क्लिक करें
13अलीगढ़यहाँ क्लिक करें
14खेरीयहाँ क्लिक करें
15बिजनौरयहाँ क्लिक करें
16वाराणसीयहाँ क्लिक करें
17हापुड़यहाँ क्लिक करें
18गाजीपुरयहाँ क्लिक करें
19गोरखपुरयहाँ क्लिक करें
20आगरायहाँ क्लिक करें
21मुजफ्फरनगरयहाँ क्लिक करें
22शामलीयहाँ क्लिक करें
23बहराइचयहाँ क्लिक करें
24कुशीनगरयहाँ क्लिक करें
25मेरठयहाँ क्लिक करें
26बुलंदशहरयहाँ क्लिक करें
27गोंडायहाँ क्लिक करें
28बलियायहाँ क्लिक करें
29राय बरेलीयहाँ क्लिक करें
30प्रतापगढ़यहाँ क्लिक करें
31उन्नाओयहाँ क्लिक करें
32बाराबंकीयहाँ क्लिक करें
33संभलयहाँ क्लिक करें
34सहारनपुरलिस्ट 1:- यहाँ क्लिक करें

लिस्ट 2:- यहाँ क्लिक करें
35मथुरायहाँ क्लिक करें
36फतेहपुरयहाँ क्लिक करें
37शाहजहां पुरयहाँ क्लिक करें
38देवरियायहाँ क्लिक करें
39अयोध्यायहाँ क्लिक करें
40महराजगंजयहाँ क्लिक करें
41फिरोजाबादयहाँ क्लिक करें
42सिद्धार्थ नगरयहाँ क्लिक करें
43मिर्ज़ापुरयहाँ क्लिक करें
44फतेहपुरयहाँ क्लिक करें
45मऊयहाँ क्लिक करें
46बस्तीयहाँ क्लिक करें
47झाँसीयहाँ क्लिक करें
48अम्बेडकर नगरयहाँ क्लिक करें
49पीलीभीतयहाँ क्लिक करें
50चंदौलीयहाँ क्लिक करें
51बलरामपुरयहाँ क्लिक करें
52रामपुरयहाँ क्लिक करें
53अमरोहायहाँ क्लिक करें
54फर्रुखाबादयहाँ क्लिक करें
55बाँदायहाँ क्लिक करें
56मैनपुरीयहाँ क्लिक करें
57कानपूर देहातयहाँ क्लिक करें
58सोनभद्रयहाँ क्लिक करें
59एटायहाँ क्लिक करें
60कन्नौजयहाँ क्लिक करें
61संत कबीर नगरयहाँ क्लिक करें
62इटावायहाँ क्लिक करें
63जालौनयहाँ क्लिक करें
64कौशाम्बीयहाँ क्लिक करें
65भदोहीयहाँ क्लिक करें
66गौतम बुद्ध नगरयहाँ क्लिक करें
67हाथरसयहाँ क्लिक करें
68महोबायहाँ क्लिक करें
69कासगंजयहाँ क्लिक करें
70चित्रकूटयहाँ क्लिक करें
71औरैयायहाँ क्लिक करें
72हमीरपुरयहाँ क्लिक करें
73श्रवस्तीयहाँ क्लिक करें
74ललितपुरयहाँ क्लिक करें
75बाघपतयहाँ क्लिक करें
UP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से संबंधित FAQs :-
UP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों सरकार कितना अनुदान देती है ?

UP मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों सरकार सामान्य श्रेणी के लोगों को 1.20 लाख रूपये तथा ग्रामीण /नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के लिए 1.30 लाख रूपये दिए जाते हैं। यदि लाभार्थी मनरेगा मजदूर है तो एक लाख रूपये की धनराशि सरकार की तरफ से दी जाती है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें ?

लिस्ट देखने हेतु जिलेवार लिंक्स हमने ऊपर आर्टिकल में दिए हैं आप लिंक्स पर क्लिक कर योजना के लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन हेतु वेबसाइट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदन हेतु वेबसाइट https://pmayg.nic.in/ है।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत कब हुई ?

21 अप्रैल 2017

LIG / EWS के अंतर्गत योजना हेतु कौन लोग पात्र हैं ?

LIG :- जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक है।
EWS :- जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें