श्रम विभाग के द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित श्रमिकों के लिए नयी नयी योजनाओं को उनके आर्थिक कल्याण के लिए चलाया जाता है। उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य के श्रम पंजीकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी श्रमिकों को अपना पंजीकरण कराने का अवसर प्रदान कर रही है। इन योजनाओं का श्रमिकों के द्वारा सीधे तौर पर लाभ लिया जा सकता है।
जैसे की हम सभी जानते है की कोरोना महामारी की वजह से कई सारे श्रमिकों को अपने जीवन यापन करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के श्रमिकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए श्रमिक कार्ड की सहायता से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का अवसर प्रदान किया है।
अगर आपने उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप UP Labour Card Download करना चाहते हैं तो यहां लेबर कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताया गया है।
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण |
प्रदेश | उत्तर प्रदेश |
उद्देश्य | श्रमिकों को आर्थिक और सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिक |
उद्धघाटन | उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2024 |
वेबसाइट | upbocw.in |
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- अब आपको वेबसाइट में दिए गए विकल्पों में से श्रमिक वाले विकल्प पर क्लिक कर करना है, इस पर क्लिक करते ही उसके नीचे और विकल्प खुल जाएंगे उसमें श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है।
- श्रमिक सर्टिफिकेट पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा। उस पर आपको अपना आधार नंबर और पंजीयन नंबर डालना होगा। और सर्च पर क्लिक करना होगा।
- सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका लेबर कार्ड खुल जायेगा। जहाँ पर आपका नाम, पंजीकरण तिथि, मोबाइल नंबर, लिंग, पिताजी/पति का नाम, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां होंगी।
- अब आपको प्रिंट के आप्शन पर क्लिक करके अपना UP Shramik Card Download कर लेना है। इसके बाद इसका प्रिंट निकल कर अपने पास रख लें।
यूपी श्रमिक पंजीकरण योजना के लाभ
उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा राज्य के सभी श्रमिकों के लिए श्रमिक पंजीकरण योजना को शुरू किया गया है। इस योजना (यूपी श्रम पंजीकरण योजना) के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक व मजदूर वर्ग का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा । उन सभी श्रमिक /मजदूर जिनका इस योजना के तहत पंजीकरण होता है,
उन सभी को सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं का लाभ मिल पायेगा। श्रमिक पंजीकरण योजना के तहत सभी श्रमिक/मजदूर वर्ग अपना आवेदन कर सकते हैं। श्रमिक पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के माध्यम से श्रमिकों को आर्थिक लाभ मिल सकेगा। यह आर्थिक सहायता श्रमिकों /मजदूरों के बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी।
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा रुपए 12000 से लेकर रुपए 100000 तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी श्रमिकों व मजदूरों को अपना आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिसियल साइट पर करना होगा। वर्तमान समय इस योजना में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गयी है।
यह भी पढ़ें : यूपी राशन कार्ड। Ration Card List
Shramik Panjikaran का मुख्य उद्देश्य
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं और जिन्हें अपने दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा वर्ग जिसे जीवन यापन के लिए मजदूरी करनी पड़ती है या ऐसा वर्ग जो किसी निर्माण कार्य के क्षेत्र में है।
उन सभी वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा श्रमिक पंजीकरण की प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, उतर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के मजदूर व श्रमिक वर्ग के अंतर्गत आने वाले लोगों तथा उनके बच्चों (बेटे और बेटियों) को उत्तर प्रदेश की श्रमिक से जुड़ी सभी सरकारी योजना से अवगत कराना है
और उन्हें साथ ही साथ आर्थिक मदद भी प्रदान करना है | उत्तर प्रदेश राज्य के सभी श्रमिक और मजदूर वर्ग अपना पंजीकरण करवाकर श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं और इस कार्ड की सहायता से सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पंजीकरण के लिए पात्रता
- उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण हेतु आवेदक श्रमिक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता श्रमिक की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए।
- ऐसे श्रमिक जिन्होंने पिछले 1 साल में कम से कम 3 महीने निर्माण श्रमिक के रूप में काम किया हो वह सभी कार्ड पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। जिस की पूरी सूची हमने इस लेख में प्रदान की है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक का विवरण (डिटेल्स)
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सदस्यों का पहचान पत्र
श्रमिक वर्ग की सूची जो इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं
यहाँ आप उन श्रमिकों की सूची देख सकते हैं जो योजना के अंतर्गत अपना Uttar Pradesh Shramik Registration की प्रक्रिया को पूर्ण करने के पात्र हैं।
- चट्टान तोड़ने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
- इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले, छप्पर छानेवाले
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- लोहार
- प्लम्बर
- सड़क निर्माण करने वाले
- इलेक्ट्रिक वाले
- कुआ खोदने वाले
- पुताई करने वाले
- हथौड़ा चलाने वाले
- मोज़ैक पॉलिश
- पत्थर तोड़ने वाले
- लेखाकार का काम करने वाले
- सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
- चूना बनाने का काम करने वाले
- बांध प्रबंधक, भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
- इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले आदि
पंजीकृत श्रमिकों को इन 17 सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा
यहाँ आप उन सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का नाम देख सकते हैं जो उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण योजना में पंजीकरण कराने के बाद सभी लाभार्थियों को मिलेगा।
- निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
- मातृत्व हितलाभ योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
- शिशु हितलाभ योजना
- निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- कन्या विवाह योजना
- आवास सहायता योजना
- गंभीर बीमारी सहायता योजना
- अक्षमता पेंशन योजना
- कौशल विकास तकनीकी योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- सौर ऊर्जा सहायता योजना
- निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
- निर्माण कामगार अंत्येष्टि योजना
- पेंशन सहायता योजना
यह भी पढ़ें : यूपी कौशल सतरंग योजना पंजीकरण
श्रमिक पंजीकरण, उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिकों व मजदूरों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा श्रमिकों /मजदूरों के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है ,जिसका लाभ लेकर श्रमिक तथा मजदूर वर्ग आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए श्रमिकों/मजदूरों को अपना पंजीकरण (Uttar Pradesh Shramik Registration) करवाना अति आवश्यक होता है। श्रमिकों के लिए संचालित की जा रही कुछ अन्य योजनाएं और उन योजनाओं से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से है।
- बीमा कवर एवं आकस्मिक मृत्यु: इस योजना के तहत यदि श्रमिकों की आकस्मिक मौत हो जाती है या श्रमिक के आकस्मिक विकलांग होने पर 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है, इसी के साथ-साथ उन्हें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर भी प्रदान किया जायेगा।
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: इस योजना के माध्यम से ऐसे श्रमिकों के बच्चों को एवं राज्य के ऐसे बच्चों को जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण शिक्षा संस्थानों से शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते हैं ऐसे बच्चों को निशुल्क प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए कोचिंग संस्थानों की सुविधा प्रदान की जाती है।
- पीएम गरीब कल्याण योजना: इस योजना की शुरुआत कोरोना काल (वर्ष 2020 में) के समय में की गयी थी। इस की सहायता से श्रमिकों को मुफ्त राशन प्रदान किया जा रहा था। कोरोना महामारी के समय श्रमिकों को मुफ्त राशन के साथ-साथ भरण-पोषण भत्ता भी दिया गया था।
- कन्या विवाह सहायता योजना: जिसके अंतर्गत श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी पर आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके अलावा श्रमिकों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा प्रदान की जाती है और मुक्त छात्रावास की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- उत्तर प्रदेश श्रम आयोग द्वारा की जाएगी मदद: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। जिससे कि मजदूरों को बहुत लाभ पहुंचा है। लगभग 40 लाख श्रमिक अपने राज्य वापस लौटे हैं। इन सभी श्रमिकों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीयन कार्ड आवेदन फॉर्म
श्रमिक कार्ड ऑफलाइन पंजीकरण आप निम्न प्रकार से कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होगा।
- आवेदन फॉर्म में आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी ,जानकारी भरने के बाद आपको इस फॉर्म में दस्तावेज जोड़ने होंगे दस्तावेजों को जोड़ लेने के बाद आपको इस फॉर्म को श्रम विभाग के कार्यलय में जाकर जमा करना होगा।
- इस प्रकिर्या के बाद सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और आपको आपका श्रमिक कार्ड जारी किया जायेगा।
- इस प्रकार आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UP Labour Card Download PDF FAQ
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड उत्तर प्रदेश राज्य के श्रमिकों/मजदूरों को आर्थिक लाभ उपलब्ध करने व सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए चलाई गयी योजना है।
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी श्रमिकों के लिए है ,इसकी सहायता से वह सभी श्रमिक सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है।
वह सभी श्रमिक जो उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया।
इस योजना के अंतर्गत 17 सरकारी योजनाओं का लाभ श्रमिक ले सकेंगे।
आप श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
इसके लिए आपको आधार कार्ड ,राशन कार्ड,मोबाइल नंबर,बैंक का विवरण (डिटेल्स),मतदाता पहचान पत्र,पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार के सदस्यों का पहचान पत्र की अआवश्यकता होगी।
इस लेख के माध्यम से हमने आप को UP Labour Card Download के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। यदि आपको ये जानकारी उपयोगी लगी हो और ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।