श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए कई योजनाएँ चलायी जा रही है। यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के यूपी लेबर कार्ड का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन के लिए आवेदन कैसे करें? यूपी लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज, पात्रता। UP Labour Registration online प्रक्रिया के बारे में तथा कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकेगा? आपको इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप सारी जानकारी दी जाएगी।
आर्टिकल | उत्तर-प्रदेश श्रमिक कार्ड |
लाभार्थी | उत्तर-प्रदेश की जनता |
संचालन | श्रम विभाग उत्तर -प्रदेश |
ऑफिसियल वेबसाइट | upbocw.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001805412 |
यूपी लेबर कार्ड पंजीकरण के लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना अपना रजिस्ट्रेशन (UP Labour Registration Online) कराकर सभी मजदूरों द्वारा निम्नलिखित योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना
- कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
- आवास सहायता योजना
- शौचालय सहायता योजना
- महात्मा गाँधी पेन्शन योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- आपदा राहत सहायता योजना
- मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
- अन्त्येष्टि सहायता योजना
- गम्भीर बीमारी सहायता योजना
- प0 दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
- कन्या विवाह अनुदान योजना
ई-श्रम कार्ड जो की भारत सरकार के द्वारा श्रमिकों के आर्थिक उत्थान के लिए शुरू किया गया है इस कार्ड में श्रमिकों को भारत सरकार के द्वारा 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर दिया इसके साथ सरकार द्वारा श्रमिकों को प्रतिमाह 500 रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।
UP Labour Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तर-प्रदेश श्रमिक ऑनलाइन पंजीकरण करते समय आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना आवश्यक है –
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नियोजन प्रमाणपत्र या स्वघोषणा पत्र
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें
- पहला चरण -सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा।
- दूसरा चरण – यह आपके सामने नया श्रम पंजीकरण आवेदन का विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- तीसरा चरण -फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा।
- चौथा चरण – अब आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) वेरीफाई करके पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- पांचवा चरण –अब आपका उत्तर प्रदेश श्रमिक/लेबर कार्ड का पंजीकरण हो जाएगा।
यदि आपके पास समय की कमी है तो आप ऊपर दिए गए इन पांच चरणों को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन उ.प्र श्रमिक कार्ड के लिए कर सकते हैं।
यदि ऊपर दिए गए फ़ास्ट प्रोसेस को फॉलो करते हुए आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही है तो आप नीचे दिए जाने वाले स्टेप्स को चरणबद्ध तरीके से फॉलो करके अपना UP Shramik Panjikaran आसानी से करा सकेंगे
यह भी जानें : उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM)
यूपी लेबर डिपार्टमेंट रजिस्ट्रेशन के उद्देश्य
उत्तर-प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र से सम्बंधित श्रमिक तथा मजदूर जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यूपी राज्य सरकार के श्रम विभाग द्वारा इन सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के आर्थिक सुधार तथा इनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं इसी दिशा में यूपी राज्य सरकार द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट की सहायता से ऐसे मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पंजीकरण को ऑनलाइन कराया जा रहा है।
इस योजना के तहत आपको उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रमिक विभाग द्वारा श्रमिकों और मजदूर वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए आपको UP Shramik Card Registration करना पड़ेगा।
पंजीकरण के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदनकर्ता को उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदनकर्ता की आयुसीमा 18 से 60 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता ने श्रमिक के रूप में निर्माण कार्यों में कम से कम 90 दिनों तक काम किया गया हो।
यूपी मजदूर/लेबर कार्ड पंजीकरण कैसे करें
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना पंजीकरण (Uttar Pradesh Shramik Panjikaran) उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए कर सकते हैं।
- पहला चरण– सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट UP BOCW Official Website पर विजिट करना होगा।
- दूसरा चरण- अब आपको वेबसाइट के होम पेज में नीचे की ओर दिए गए श्रमिक पंजीयन का आवेदन के अप्लाई बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा आपको नीचे दिया गया है।
- तीसरा चरण- अप्लाई बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने यूपी श्रमिक पंजीकरण आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
- चौथा चरण- इस फॉर्म में आपको अपना आधार कार्ड की संख्या, मंडल, जनपद और मोबाइल नंबर डालना है और उसके बाद आवेदन/संसोधन करें बटन पर क्लिक करना है। जैसा की आपको नीचे दिए गए चित्र में बताया गया है-
- पांचवा चरण- अब आपके भरे गए मोबाइल नंबर पर आपको वन टाइम पासवर्ड आएगा जो की पांच अंको का होगा जिसे आपको वेरिफाई करने के लिए सही से भरना होगा इस ओ.टी.पी को भरकर प्रमाणित करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आपको ओटीपी नहीं प्राप्त हुआ तो आप इसके लिए पुनः ओटीपी भेजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करके दुबारा से ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।
- छठवां चरण –प्रमाणित करने के बाद आपके सामने एक और फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पूछी गयी जानकारियों को अपने आधार कार्ड के अनुसार भरनी होगी और आधार सत्यापन वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की आपको नीचे फोटो में दर्शाया गया है।
- सातवां चरण -आधार सत्यापन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको नीचे दी गयी जानकारी को भरना होगा -.
- पहलेभाग में–
- आवेदनकर्ता का परमानेंट एड्रेस (स्थायी पता)
- आवेदनकरता के पत्र व्यवहार का पता
- नॉमिनी का पूर्ण विवरण
- बैंक डिटेल्स
- डॉक्यूमेंट अपलोड / संलग्न का विवरण
- दूसरेभाग में–
- श्रमिक के परिवार के सदस्यों के बारे में पूर्ण विवरण (जानकारी)
- आठवां चरण- पूछी गयी सभी जानकारियों को भरने के बाद और दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको घोषणा ऑप्शन वाले बटन पर क्लिक करने के बाद पंजीयन करें पर क्लिक करना होगा।
इन चरणों को पूरा कर लेने के बाद उत्तर-प्रदेश कार्ड पंजीकरण के प्रोसेस को पूर्ण मान लिया जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक सन्देश (मैसेज) प्राप्त होगा।
इस प्रक्रिया के होने के बाद आवेदनकर्ता का आवेदन सम्बंधित ब्लॉक अधिकारी के पास ऑनलाइन सत्यापन के लिए चला जाएगा। इसके बाद आपका उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और जल्द ही आपका लेबर कार्ड भी बन जाएगा।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ
UPBOCW ऑफलाइन पंजीकरण
ऊपर दिए गए स्टेप से आप अपना ऑनलाइन पंजीकरण (Uttar Pradesh Shramik Panjikaran) UP BOCW Official Website पर जाकर करा सकते हैं। यदि आप किसी कारणवश अपना उत्तर-प्रदेश लेबर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन नहीं कर पा रहे है तो आप यूपी श्रमिक कार्ड के ऑफलाइन पंजीकरण के लिए अपने ब्लॉक या तहसील में जाकर इसके लिए आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं और अपना पंजीकरण आसानी से करा सकते हैं।
यहाँ हम आपको ऑफलाइन मोड़ पर उत्तर-प्रदेश मजदूर कार्ड /यूपी लेबर कार्ड /उत्तर-प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कैसे कराएं इसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
- आपको सबसे पहले अपने तहसील या ब्लॉक में जाना होगा।
- इसके बाद अपने निकटवर्ती दुकानों से उत्तर-प्रदेश श्रमिक /लेबर पंजीकरण का फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- इस पंजीकरण फॉर्म में पूछे गयी जानकारियों को सही से भरना होगा। तथा अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो को उचित स्थान पर चिपकाना होगा। और अपने हस्ताक्षर करने होंगे।
- अब इस पंजीकरण फॉर्म में जरुरी दस्तावेजों को सलग्न करें।
- अंत में इस पंजीकरण फॉर्म को पूरा भर लेने के बाद सम्बंधित श्रम विभाग के कर्मचारियों के पास जमा करा दीजिये।
उपरोक्त प्रक्रिया से आप अपना पंजीकरण ऑफलाइन बड़ी ही आसानी से करा सकते है। और उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड को प्राप्त कर सकते है।
उत्तर-प्रदेश श्रमिक कार्ड का लाभ कौन-कौन ले सकेंगे?
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड (Majdur Card Online) का लाभ उत्तर-प्रदेश के वह सभी मूल निवासी जिनकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष तक है। नीचे दी गयी श्रेणियों में काम करने वाले व्यक्ति यूपी श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन (Shramik Panjikaran) कर सकते हैं –
- बढ़ई का कार्य
- कुआँ खोदना
- बेल्डिंग का कार्य
- राजमिस्त्री का कार्य
- प्लंबरिंग
- छप्पर डालने का कार्य
- लोहार
- मोजैक पॉलिश
- सड़क निर्माण में
- मिक्सर चलाने का कार्य
- बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
- बाँध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण के अधीन कोई संक्रिया
- पुताई करने वाले
- इलैक्ट्रोनिक वर्क
- कुँए से गाद हटाने का कार्य/डिविंग
- हथौड़ा चलाने का कार्य
- सुरंग निर्माण वाले
- टाईल्स लगाने का कार्य
- इलैक्ट्रोनिक वर्कर
- चट्टान तोड़ने का कार्य या खनिकर्म
- मकानों/भवनों की आतंरिक सज्जा काक कार्य
- रसोई में उपयोग हेतु माडूलर इकाइयों की स्थापना
- खिड़की ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई एवं स्थापना का कार्य
- स्विमिंग पुल, गोल्फ कोर्स आदि/सहित अन्य मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण कार्य
- लिपिकीय/लेखा-कर्म (किसी निर्माण अधिष्ठाना लिपि व् लेखाकार के रूप में कार्यरत सभी प्रकार के कर्मकार
- अग्निशमन प्रणाली की स्थापना एवं मरम्मत का कार्य
- सभी प्रकार के पत्थर काटने, तोड़ने व पिसने का कार्य
- मार्बल एवं स्टोन्स वर्क
- चुना बनाना
- सीमेंट, कंक्रीट, ईट आदि ढ़ोने का कार्य
- मिट्टी का काम
- चौकीदारी (निर्माण स्थल पर सुरक्षा प्रदान करने वाला)
- बड़े यांत्रिक कार्य, जैसे मशीनरी, पुल निर्माण कार्य
- ठंडे एवं गरम मशीनरी की स्थापना और मरम्मत का कार्य
- बाढ़ प्रबंधन व इसी प्रकार के अन्य कार्य से संबंधित सभी कार्य
- बाँध, पुल, सड़क का निर्माण या भवन निर्माण में सलग्न ।
- स्प्रे वर्क या मिक्सिंग वर्क (सड़क निर्माण से संबद्ध)
- लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ी स्थापना का कार्य
- सुरक्षा द्वार एवं अन्य उपकारणों की स्थापना का कार्य
- मिट्टी, बालू व मौरंग के खनन का कार्य
- ईट-भट्ठों पर ईट निर्माण का कार्य
- सामुदायिक पार्क या फुटपाथ का निर्माण आदि
यूपी लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन /UP LEBOUR CARD @Uplabour.Gov.In
आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Shramik Panjikaran) लेबर डिपार्टमेंट की सहायता से भी करा सकते है। इसके लिए आपको लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको लेबर डिपार्टमेन्ट की आधिकारिक वेबसाइट uplabour.gov.in पर जाना होगा।
- लेबर डिपार्मेंट की वेबसाइट पर विजिट करते ही आपके स्क्रीन पर इसका होम पेज खुल जाएगा जहाँ आपको स्क्रीन को स्क्रोल डाउन करने पर आपके हाथ की दाहिनी और Online Registration and Renewal का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- Online Registration and Renewal पर क्लिक करते ही आपके सामने Labour Act Management System Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ पर आपको स्क्रीन के नीचे करते ही रजिस्टर नाउ के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने Member Registration (मेंबर पंजीकरण) का पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको खुल कर आ जायेगा New Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद क्लिक टू कंटिन्यू (CLICK TO CONTINUE) के बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके स्क्रीन में निवेश मित्र उत्तर प्रदेश की वेबसाइट खुलेगी इसपर आपको अपना पंजीकरण Register Here वाले ऑप्शन पर क्लिक पर जाना है और भरे गए फॉर्म को सबमिट बटन क्लिक करके सबमिट कर देना है।
*यदि ऊपर दिए गए प्रोसेस में आपको कोई संशय आ रही है तो आप नीचे दिए गए फोटो में श्रम कल्याण परिषद वाले विकल्प पर जाकर अपना नए उपयोगकर्ता के रूप में भी अपना पंजीकरण करा सकते है। जैसा की नीचे फोटो में दर्शाया गया है।
- श्रम कल्याण परिषद के विकल्प(OPTION) में जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर श्रमिक यूजर पंजीकरण नाम का नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी डिटेल सही-सही भरनी है जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार संख्या, पासवर्ड भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –
- सबमिट के बाद आपको आगे की प्रोसेस को पूरा करना होगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
लेबर कार्ड से सम्बन्धित सवाल/जबाब
UP LABOUR CARD कैसे बनवाएं?
यदि आप अपना यूपी लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in में ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के लिए पंजीकरण में कितने दिन का समय लगता है?
आवेदनकर्ता द्वारा आवेदन किये जाने के लगभग एक हफ्ते के भीतर रजिस्ट्रेशन हो जाता है।
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?
यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए साथ ही साथ आवेदक को बढ़ई का कार्य, कुआँ खोदना, बेल्डिंग का कार्य आदि जैसे कार्यों की श्रेणी में आना चाहिए श्रमिक या भवन निर्माण कार्य में लगा हुआ होना चाहिए।
UP LABOUR REGISTRATION के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी श्रमिक कार्ड के लिए आप श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है।
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण के लिए की ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?
जी हाँ ,आप उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण ऑफलाइन भी आवेदन इसके आसानी से कर सकते है आपको इसके लिये अपने ब्लॉक या तहसील में जाना होगा और पंजीकरण का फॉर्म फाइल करके आवश्यक दस्तावेजों को जोड़कर शर्म विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
उत्तर प्रदेश श्रमिक पंजीकरण के लिए आवश्यक योग्यता क्या-क्या है?
उप्र श्रमिक पंजीकरण के लिए आपको उत्तर-प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपको ऊपर दिए गए श्रेणी में के अंतर्गत होना आवश्यक है।
यदि आप ऐसी ही अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।