यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण, niveshmitra.up.nic.in रजिस्ट्रेशन (UP Nivesh Mitra)

यूपी निवेश मित्र पोर्टल व्यवसायिक कार्यों को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल 20+ सरकारी विभागों की 70+ सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करता है, जिससे लाइसेंस, एनओसी आदि की प्रक्रिया सुगम हो जाती है।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण, niveshmitra.up.nic.in रजिस्ट्रेशन (UP Nivesh Mitra)
यूपी निवेश मित्र क्या है: ऑनलाइन पंजीकरण

उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवसायिक कार्यों को सरल बनाने के लिए यूपी निवेश मित्र पोर्टल लॉन्च किया है। यह सिंगल विंडो पोर्टल राज्य के 20 से अधिक सरकारी विभागों की 70 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। पोर्टल पर लाइसेंस, एनओसी, और अन्य प्रमाणपत्र संबंधित सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। निवेशकों और उद्यमियों को समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया प्रदान करने के उद्देश्य से यह पोर्टल विकसित किया गया है।

यूपी निवेश मित्र के मुख्य उद्देश्य:

  • व्यवसायिक कार्यों को सरल और पारदर्शी बनाना।
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान और आवेदन ट्रैकिंग।
  • डिजिटल हस्ताक्षरित एनओसी डाउनलोड की सुविधा।
  • विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाओं का एकीकृत प्लेटफार्म।

उपलब्ध नीतियाँ:

  • औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017
  • फिल्म नीति 2018
  • पर्यटन नीति 2018
  • खाद्य प्रसंस्करण नीति 2017

लाभ:

  • घर बैठे ऑनलाइन सेवाओं का लाभ।
  • आवेदन और दस्तावेज जमा करने की ऑनलाइन सुविधा।
  • निवेशकों के लिए एक-स्टॉप समाधान।

यूपी निवेश मित्र पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल में उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के इच्छुक लाभार्थी नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार सरलता से आवेदन कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • लाभार्थी व्यक्ति को निवेश मित्र पोर्टल उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Entrepreneur Login के विकल्प में Registration Here में क्लिक करना है। उत्तर-प्रदेश-निवेश
  • Next Page में आवेदक को ENTREPRENEUR REGISTRATION प्राप्त होगा फॉर्म में कैंडिडेट को कंपनी का नाम, एंटरप्रेन्योर का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड को एंटर करना है।
  • और रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करना है। उत्तर-प्रदेश-निवेश-मित्र-पोर्टल-ऑनलाइन-आवेदन
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद होम पेज में लॉगिन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

Niveshmitra Portal Approvals status

  • ऍप्रूवल्स स्टेटस चेक करने के लिए नागरिक को आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में Invester Assistant के सेक्शन में Required Approvals के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • Next Page में Know Your Approvals का फॉर्म प्राप्त होगा फॉर्म में उम्म्मीद्वार को सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • जैसे Name,Type of Operation, Local Authority, Number of Employees, Voltage required, Email, Line of activity आदि। यूपी-निवेश-मित्र-पोर्टल
  • सभी जानकारी भरने के बाद procced के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन में अप्रूवल से संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।

यूपी निवेश मित्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल क्या जानकारियां उपलब्ध है ?

व्यापर व्यवसाय और सरकारी विभाग से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं की जानकारियों को उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

यूपी निवेश मित्र की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र की आधिकारिक वेबसाइट niveshmitra.up.nic.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने अपने लेख में उपलब्ध कार्या है।

यूपी निवेश मित्र के माध्यम से नागरिक कौन कौन सी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है ?

उद्योग निदेशालय, वाणिज्यिक कर,उत्पाद शुल्क,श्रम, विद्युत सुरक्षा, वन, राजस्व विभाग,कानूनी मेट्रोलॉजी, विद्युत निरीक्षक, औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDC, NOIDA, ग्रेटर नोएडा, YEIDA), प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शक्ति, कारखानों, फायर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन ,टिकटें और पंजीकरण, रजिस्ट्रार फर्म और सोसायटी,लोक निर्माण विभाग, आवास से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं लाभ अब घर बैठे नागरिक प्राप्त कर सकता है।

यह भी देखेंUP Abhyudaya Yojana Result Abhyudaya Coaching Yojana Merit List

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना - UP Abhyudaya Yojana Result 2023 - abhyuday.up.gov.in

निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत व्यवसाय से जुड़े नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

व्यवसाय से जुड़े नागरिकों को निवेश मित्र पोर्टल के अंतर्गत कारोबारी प्रक्रिया को और सरल बनाया जायेगा। जिससे वह उधोग स्थापित करने के लिए सभी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है।

niveshmitra.up.nic.in को कब लॉन्च किया गया ?

4 जून 2009 को niveshmitra.up.nic.in पोर्टल को लॉन्च किया गया है।

Nivesh Mitra customer care number क्या है ?

0522 -2238902,2237582,2237583, Nivesh Mitra customer care number है राज्य के नागरिक दिए गए नंबर पर पोर्टल में उपलब्ध सेवाओं के बारे में अधिक जानकारी या फिर किसी सहायता हेतु संपर्क कर सकते है।

यूपी निवेश मित्र क्या है ?

यह एक एकल बिंदु (ऑनलाइन) इंटरफेस और सूचना, एनओसी, लाइसेंस ,अनुमोदन के लिए एक बंद समाधान के रूप में कार्य करके एक समयबद्ध निकासी प्रणाली प्रदान करता है इस पोर्टल में ऑनलाइन शुल्क संबंधी सेवाओं को उपलब्ध भी किया है।

हेल्पलाइन नंबर

हमारे इस लेख में उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है अगर पोर्टल से संबंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है नागरिक ईमेल आईडी के तहत भी अपनी समस्या साझा कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर : 0522 -2238902,2237582,2237583
ईमेल आईडी : nivesh.mitra-up@gov.in

यह भी देखेंहिमाचल प्रदेश सहारा योजना पात्रता, लाभ - HP Sahara Yojana Online Apply

हिमाचल प्रदेश सहारा योजना पात्रता, लाभ - HP Sahara Yojana Online Apply

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें