यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन कैसे करे | UP Online Marriage Registration Vivah Panjikaran Online

शादी दो लोगों को एक बंधन में बांधकर सामाजिक या धार्मिक मान्यता देना है। अब जबकि हमें धार्मिक एवं सामाजिक तौर पर मान्यता मिल जाती है तो हमें इसे फिर क्यों रजिस्टर करने की आवश्यकता है। विवाह एक धार्मिक संबंध है। किन्तु अब क़ानूनी तौर पर भी इसे मान्यता मिलनी आवश्यक है यह जरुरी भी ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

शादी दो लोगों को एक बंधन में बांधकर सामाजिक या धार्मिक मान्यता देना है। अब जबकि हमें धार्मिक एवं सामाजिक तौर पर मान्यता मिल जाती है तो हमें इसे फिर क्यों रजिस्टर करने की आवश्यकता है। विवाह एक धार्मिक संबंध है।

किन्तु अब क़ानूनी तौर पर भी इसे मान्यता मिलनी आवश्यक है यह जरुरी भी हो गया है जैसे शादी के बाद बैंक में जॉइंट अकाउंट खुलवाने, स्पाउज वीजा हासिल करने, जॉइंट प्रॉपर्टी लेने जैसे तमाम कार्यों के लिए शादी का प्रमाण-पत्र होना जरूरी है। यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन कई तरह की परेशानियों से भी मुक्त कर सकता है।

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन कैसे करे | UP Online Marriage Registration Vivah Panjikaran Online
यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन कैसे करे

UP Marriage Registration के बारे में हमने यहां विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई है, अगर आप उत्तर प्रदेश में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र (up marriage certificate) बनवाना चाहते हैं तो यहां बताई प्रक्रिया से आपको आवेदन करने में आसानी होगी।

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन 2023

वर्तमान योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश हिन्दू विवाह पंजीकरण नियमावली को संशोधित कर उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 कर दिया है, अब प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को विवाह पंजीकरण करना अनिवार्य है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके साथ ही अब ऑनलाइन माध्यम से सभी व्यक्ति स्वयं ही “स्टाम्प एवं निबंधन विभाग ” की वेबसाईट पर जाकर अपना विवाह पंजीकरण (up marriage certificate) के लिये आवेदन कर सकता है।

इसके लिए पति तथा पत्नी को अपना पूरा विवरण भर कर सभी दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र को स्टाम्प एवं निबंधन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। राज्य के सभी नागरिकों तक विवाह प्रमाण पत्र (marriage certificate up) से जुड़ी सुविधाओं को अब इस पोर्टल के अंतर्गत उपलब्ध करवाया जायेगा।

Uttar Pradesh Online Marriage Registration – विवाह पंजीकरण कैसे बनाएं

  • Uttar Pradesh Online Marriage Registration के लिये आवेदन के लिये सबसे पहले आपको
    उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाईट पर जाना होगा
  • इसके बाद विवाह पंजीकरण के सेक्शन में आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।marriage certificate up, up marriage certificate- यूपी विवाह पंजीकरण रजिस्ट्रेशन
  • अगले पेज पर “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” पर क्लिक करें।
UP_Online_Marriage_Registration
  • “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें ” पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होकर आएगा.
UP_Online_Marriage_Registration
  • फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को भरें।
  • सभी जानकारी करने के पश्चात तो आप को सुरक्षित बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपने पत्नी की सभी जानकारी देनी होगी |  इसके साथ ही आपको अपनी फोटो को भी अपलोड करना होगा।
  • पत्नी की सभी जानकारी देने के पश्चात तक आप को सुरक्षित बटन पर क्लिक करना होगा | इसके पश्चात आपको विवाह स्थल पंजीकरण कार्यालय का चयन करना होगा।
  • विवाह स्थल पंजीयन कार्यालय काम करने के पश्चात आपको अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन पासवर्ड भी किया जायेगा।
  • ध्यान दें की आधार कार्ड में दिए गये एड्रेस को ही इस फॉर्म में भरना है नहीं तो आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।

विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पति तथा पत्नी का आधार कार्ड।
  • एड्रेस प्रूफ के लिये राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट आदि।
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए दसवीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • शादी की एक जॉइंट फोटो।
  • शादी का कार्ड।
  • सभी डॉक्यूमेंट को खुद प्रमाणित करें

आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश –

  • आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  • विवाह पंजीकरण हेतु दोनो पक्षकारो का आधार अनिवार्य है,अथवा एक पक्ष के विदेशी होने पर पासपोर्ट होना आवश्यक है।
  • निवास के पते में वही पता भरें, जिसका प्रमाण पत्र अपलोड कर रहे हैं।
  • तद्पश्चात विवाह का स्थान व तिथि की प्रविष्टि करें।
  • आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या एवं पासवर्ड को अपने पास सुरक्षित रखें।
  • पति पत्नी सहित दो साक्षियों के पहचान,निवास,आयु प्रमाण व शपथ पत्र की साफ फोटोकॉपी (प्रारूप pdf,jpg) अपलोड करें। (अधिकतम 70 KB से बड़ा नहीं होना चहिये)
  • प्रपत्र को पूर्णरूप से सुरक्षित करने के बाद पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • भुगतान के पश्चात “भुगतान रसीद” का प्रिंट आउट ले कर सुरक्षित रखें।
  • पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र स्वजनित तैयार हो जाएगा।
  • वर एवं वधू को शपथ पत्र भी अपलोड करना अनिवार्य है।
  • शपथ पत्र डाउनलोड करने के लिये यंहा क्लिक करें।
  • शपथ पत्र को नोटरी से प्रमाणित करने के बाद ही अपलोड (upload) करें।

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन शपथ पत्र का प्रारूप

यहाँ से डाउनलोड करें – Download Pdf

विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क

विवाह पंजीकरण शुल्क
विवाह से 1 वर्ष तक (10 )दस रूपये
विवाह के 1 वर्ष बाद(50) पचास रूपये (प्रति वर्ष की दर से)

नोट :- संशोधित होने के बाद उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण नियमावली 2017 के अनुसार अब प्रति वर्ष विलम्ब शुल्क के रूप में 50 रूपये लिये जायेंगें।

UP_Online_Marriage_Registration

Uttar Pradesh Online Marriage Registration ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

यहाँ से डाउनलोड करें – Download Pdf

UP आधार आधारित विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश –

  • विवाह पंजीकरण हेतु दोनो पक्षकारो का आधार अनिवार्य है,अथवा एक पक्ष के विदेशी होने पर पासपोर्ट होना आवश्यक है।
  • हिन्दी में आवेदन पत्र भरने के लिए “संरचना हिन्दी टंकण टूल”, गूगल इंडिक टूल हिंदी कीबोर्ड का प्रयोग करें।
  • आवेदन पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में भरा जाना अनिवार्य है।
  • आधार व मोबाइल जुड़े होने कि स्थिति में क्रमशः वर व वधू के आधार नंबर भरने पश्चात प्राप्त OTP भरें।
  • इसके बाद विवाह का स्थान व शादी की तारीख डालें ।
  • आवेदन प्रपत्र को पूर्ण सुरक्षित करने के उपरांत आवेदन पत्र संख्या एवं पासवर्ड उपलबध होगा। कृपया आवेदन संख्या व पासवर्ड को सुरक्षित रखें।
  • पति,पत्नी व दो साक्षियों के पहचान,निवास,आयु प्रमाण व शपथ पत्र पत्रों की साफ फोटो कॉपी (प्रारूप pdf,jpg) अपलोड करें।(अधिकतम 70 KB)
  • प्रपत्र को पूर्णरूप से सुरक्षित करने के पश्चात पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • आवेदन पत्र भरने के पश्चात अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ किसी भी कार्य दिवस में आवेदन की तिथि से 30 दिन के भीतर चयनित कार्यालय में जाकर विवाह पंजीकरण करा सकते हैं।
  • शपथ पत्र को नोटरी द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही अपलोड (upload) करें।
  • सूचना: समस्त संलग्न (upload) किये गए प्रमाण पत्र व शपथ पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र निरस्त किया जा सकता है ।

आधार आधारित विवाह पंजीकरण आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया

  • यहां “नवीन आवेदन प्रपत्र भरें” पर क्लिक करें

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन से सम्बंधित सवाल जवाब

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन 2023 कैसे करें ?

उत्तरप्रदेश में विवाह पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम तथा ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

यूपी में आधार आधारित विवाह पंजीकरण क्या है ?

आधार आधारित पंजीकरण यानि आधार कार्ड के माध्यम से विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन करना।

ऑफलाइन आवेदन हेतु विवाह पंजीकरण के लिए कहाँ आवेदन कर सकते है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नवविवाहित जोड़ा अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार कार्यालय से विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते है।

up marriage certificate के लिये आवेदन करने के कितने दिनों के अंदर नागरिक विवाह प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है ?

30 दिन के अंदर नागरिक विवाह प्रमाण पत्र को रजिस्ट्रार कार्यालय से विववाह प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते है।

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण आवेदन शुल्क कितना है ?

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन के लिए 50 रूपये शुल्क निर्धारित है।

यूपी विवाह पंजीकरण आवेदन करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण आवेदन igrsup.gov.in/igrsup है

marriage certificate up पंजीकरण के लिए नागरिक के पास कौन से आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ?

आधार कार्ड ,शादी का कार्ड ,वोटर कार्ड ,आवास प्रमाण पत्र ,पति पत्नी की पासपोर्ट साइज और पते से संबंधित दस्तावेज विवाह पंजीकरण के लिए आवश्यक है।

यूपी विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

भारत सरकार के द्वारा दी जाने उन सभी सरकारी योजनाओं एवं अन्य प्रकार की सभी सेवाओं का लाभ नागरिक यूपी विवाह प्रमाण पत्र के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है। इस प्रमाण पत्र का उपयोग व्यक्ति एक वैध दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment