UP Ration Card Status:- नमस्कार दोस्तों, आज हम बात कर रहें हैं जब से कोरोना काल देश में Lockdown लगा तो देश की एक बहुत बड़ी आबादी जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं उनके सामने भोजन का एक बड़ा संकट खड़ा हो गया था। तब ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए भारत सरकार “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” (PMGKAY) का विस्तारीकरण किया।
इस योजना में सरकार ने देश के 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की जिसमें राशन कार्ड धारक हर एक व्यक्ति को 5 KG राशन (गेहूं और चावल) तथा हर एक परिवार को 1 KG दाल देने की बात की। कुछ ऐसी ही योजना उत्तर प्रदेश राज्य में भी शुरू की गयी। जिसमें उत्तर प्रदेश के निवासी जो राशन कार्ड लाभार्थी हैं उन्हें सरकारी राशन की दूकान पर लाभार्थी द्वारा राशन कार्ड दिखाने पर मुफ्त राशन दिया जाता है।
यूपी राशन कार्ड एपीएल बीपीएल लिस्ट
आगे हम इस लेख में यूपी राशन कार्ड योजना के तहत बनने वाले राशन कार्ड के स्टेटस को कैसे ऑनलाइन चेक किया जाता है इसके बारे में बताएँगे। आईये जानते हैं क्या प्रोसेस है यूपी राशन कार्ड के ऑनलाइन स्टेटस (UP Ration Card Status) देखने का।
यूपी राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें (up ration card online check)
UP Ration Card Status Online check kaise karen इसके लिए 3 अलग अलग तरीकें हैं हम आपको तीनो तरीकों के बारे में बताएँगे। प्रक्रिया को हमने स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है-
- स्टेप 1: सबसे पहले आप Up राशन कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
- स्टेप 2: आपको वेबसाइट के होम पेज पर “राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा। इसमें दो ऑप्शन आपको देखने को मिलते हैं “राशन कार्ड संख्या से” और “राशन कार्ड अन्य विवरण से”
- स्टेप 4: यदि आप ऑप्शन “राशन कार्ड संख्या से” का चयन करते हैं तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखता है।
- स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने राशन कार्ड का नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालेंगें तो राशन कार्ड की डिटेल्स दिख जाएंगी जैसे : परिवार के मुखिया का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या आदि
UP Ration Card Status दूसरा तरीका
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड स्टेटस कैसे देखें ?इसके लिए यदि आप दूसरा विकल्प चुनते हैं “राशन कार्ड अन्य विवरण से” तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलेगा।
- स्टेप 1: इसके बाद आपको अपने जिले, क्षेत्र, विकास खंड, कार्ड का प्रकार जैसी डिटेल्स भरनीं होंगी। और वेरिफिकेशन कोड डालकर “खोजें ” के बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: बटन पे क्लिक होने के बाद आपके राशन कार्ड की डिटेल्स इस तरह से दिखाई देगी। इसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
3. Ration Card Status Online Check कैसे करें, तीसरा तरीका –
इस तरीकें में आपको वेबसाइट के होम पेज पर “राशन कार्ड की पात्रता सूची” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। यह तरीका आपको तब काम आएगा जब आपको अपने राशन कार्ड का नंबर पता ना हो या आपने नए कार्ड के लिए अप्लाई किया हो।
- step 1: लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा। इसमें अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
- step 2: यहां हम आपको उदाहरण के लिए “चंदौली” जिले के राशन कार्ड धारक की डिटेल निकालकर दिखा रहे हैं
- step 3: जिले के लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने जिले के Town (विकास खंड) के नाम पर क्लिक करें।
- step 4: विकास खंड के नाम पर क्लिक करने के बाद अपने सरकारी राशन कार्ड के दूकानदार के नाम के आगे दिए गए राशन कार्ड के लोगों की संख्या पर क्लिक कीजिये।
- step 5: इसके बाद लिस्ट में अपना नाम खोजकर आपके नाम के आगे दी गयी राशन कार्ड डिजिटल संख्या के लिंक पर क्लिक करें। इस तरह से आप अपने राशन कार्ड का नंबर भी देख सकते हैं।
- step 6: इस तरह से आपको अपने राशन कार्ड की डिटेल्स दिख जायेगी।
mobile app से Up राशन कार्ड विभाग की डिटेल्स कैसे देखे ?
यह (यूपी राशन कार्ड सूची एप्प) यूपी सरकार की कोई आधिकारिक ऐप नहीं है। यह ऐप आपको खाद्य विभाग up सरकार की आधिकारिक वेबसाइटों के सीधे लिंक प्रदान करता है, जहां आप अपने मोबाइल में ऑनलाइन राशन कार्ड सूची 2023 में अपना नाम देख सकते हैं। इस आप में राशन कार्ड के बारे में सभी जानकारी खाद्य पदार्थ एंव रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है
डाउनलोड लिंक : यहां क्लिक करें
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मींद करते हैं की इस आर्टिकल ने आपकी राशन कार्ड की डिटेल्स को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को समझने में मदद की होगी। अगर आपका अभी भी कोई प्रश्न है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।
up ration card online check से सम्बंधित प्रश्न उत्तर
ऑफिसियल वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/
इसके लिए विभाग के टोल फ्री नंबर 1800 1800 150 या हेल्पलाइन नंबर 1967/14445 पर कांटेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप यूपी के निवासी हैं तो आप राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने निकटतम सीएससी सेण्टर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद मेनू में “डाउनलोड फॉर्म” के अंदर “आवेदन प्रप्रत्र ” पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करें।
नया राशन कार्ड आवेदन करने के बाद 30 दिनों के अंदर आपको प्राप्त हो जाता है।
यूपी राशन कार्ड योजना में नए राशन कार्ड और पहले से बने राशन कार्ड में संसोधन के लिए ₹20/- निर्धारित किया गया है।
यूपी राशन कार्ड विभाग सम्पर्क नंबर
हेल्पलाइन नंबर: | 1967/14445 |
टोल फ्री नंबर: | 1800 1800 150 |
मुख्यालय का पता | आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०, द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001 |