UP School Holiday List: 2024 में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें 2024 में कब बंद रहेंगे स्कूल

हाल ही में उत्तर-प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2024 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें की प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2024 में सभी छुट्टियों की डिटेल्स दी गयी है. UP School Holiday List में कई तरह के फेरबदल किये गए है. साथ ही ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हाल ही में उत्तर-प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2024 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है जिसमें की प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए वर्ष 2024 में सभी छुट्टियों की डिटेल्स दी गयी है. UP School Holiday List में कई तरह के फेरबदल किये गए है. साथ ही इसमें बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी दिन निर्धारित किये गए है.

UP School Holiday List: में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें में कब बंद रहेंगे स्कूल
UP School Holiday List

Holiday List of Uttar Pradesh for the year 2024

त्योहार तारीखदिन
हज़रत अली जयंती25 जनवरीगुरुवार
गणतंत्र दिवस26 जनवरीशुक्रवार
महा शिवरात्रि8 मार्चशुक्रवार
होली25 मार्चसोमवार
गुड फ्राइडे29 मार्चशुक्रवार
ईद – उल – फितर10 अप्रैलबुधवार
अंबेडकर जयंती14 अप्रैलरविवार
रामनवमी17 अप्रैलबुधवार
महावीर जयंती21 अप्रैलरविवार
बुद्ध पूर्णिमा23 मईगुरुवार
बकरीद/ईद-उल-अधा17 जूनसोमवार
मुहर्रम17 जुलाईबुधवार
स्वतंत्रता दिवस15 अगस्तगुरुवार
रक्षाबंधन19 अगस्तसोमवार
जन्माष्टमी26 अगस्तसोमवार
जन्मदिन की शुभकामनाएँ16 सितंबरसोमवार
गांधी जयंती2 अक्टूबरबुधवार
महानवमी12 अक्टूबरशनिवार
विजयादशमी13 अक्टूबररविवार
दिवाली1 नवंबरशुक्रवार
दीपावली की छुट्टी2 नवंबरशनिवार
भाई दूज3 नवंबररविवार
गुरु नानक जयंती15 नवंबरशुक्रवार
क्रिसमस25 दिसंबरबुधवार

    मिलेगी 118 दिनों की छुट्टी

    माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किये गए शैक्षिक सत्र 2024-25 के कैलेंडर के हिसाब से वर्ष 2024 में सिर्फ 233 दिनों तक ही स्कूल में अध्यापन का कार्य होगा जबकि 118 दिनों का अवकाश मिलेगा. बता दें की इन 118+ दिनों के अवकाश में रविवार की छुट्टी भी शामिल की गयी है।

    इसे भी पढ़े: UP Police Pay Slip: उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची), uppolice.gov.in Login.

    हर हफ्ते दी जाएगी 3 दिनों की छुट्टी

    निदेशक विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी किये गए उत्तर प्रदेश शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जायेगा. यह कुल 41 दिनों की छुट्टी होगी। साथ ही गर्मियों में स्कूल खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक है. वही शीतकाल के दौरान स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खोले जायेंगे.

    व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
    Photo of author

    Leave a Comment