UP Shadi Anudan Status: उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज इस लेख में हम बात करेंगे “उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना” की। कई बार ऐसा होता है की कोई गरीब आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपनी बेटी की शादी नहीं करा पाते हैं। ऐसे में गरीब परिवारों की बेटियां कभी-कभी आत्महत्या जैसा कदम तक उठा लेती हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा UP Shadi Anudan Yojana गरीब नागरिकों की बेटियों की शादी के लिये 16 मार्च 2016 को शुरू की। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करने में मदद करेगी।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य सरकार किसी भी जाति या वर्ग के गरीब नागरिक की बेटी की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। UP Shadi Anudan Yojana में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। इसलिए आवश्यक है कि UP Shadi Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए।

आगे हम आपको इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज, पात्रता, आवेदन, आवेदन की स्थिति (UP Shadi Anudan Status) जानने की प्रक्रिया आदि की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। जिसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना जरूरी है।

UP Shadi Anudan Status Check 2022 | उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें
UP Shadi Anudan Status Check

UP Shadi Anudan योजना क्या है?

जैसा की हमने ऊपर बताया की उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाती है। इस सहायता में कन्या के परिवार को वित्तीय सहायता की देय धनराशि जो की प्रति शादी ₹20,000 /- होगी। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित यह योजना सभी वर्गों के लिए जैसे कि – (SC) अनुसूचित जाति/(ST) अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग/अल्पसंख्यक परिवार की पुत्रियों की शादी के लिए है। इस योजना (उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना) के लिए आवेदक जन सेवा केंद्र, जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय, साइबर कैफे या निजी इंटरनेट केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है। इस योजना (UP Shaadi Anudan Yojana) में आवेदक को ऑनलाइन आवेदन शादी की तिथि से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक करना अनिवार्य है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
योजना का नाम उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक
योजना के शुरुआत कब हुई16 मार्च 2016
योजना का उद्देश्यउत्तर प्रदेश राज्य में राज्य सरकार द्वारा किसी भी जाति वर्ग
की गरीब की बेटी की शादी के लिए आर्थिक वित्तीय सहायता प्रदान करना।
वर्तमान वर्ष2024
शादी अनुदान में मिलने वाली अनुदान राशि20 हजार रूपए
शादी अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

यूपी शादी अनुदान योजना के लाभ क्या हैं?

यह योजना (UP Shadi Anudan Yojana) वास्तव में बहुत गरीब परिवारों के लिए बहुत ही लाभकारी है। उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना के लाभ निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –

  • शादी अनुदान योजना के अंतर्गत सापेक्ष पात्र अभ्यर्थियों में से विधवा / विकलांग की पुत्रियों की शादी को वरीयता दी जाती है।
  • आवेदन करने के बाद विलम्ब की स्थिति में किसी भी मामले का जिलाधिकारी या खंड विकास अधिकारी निपटारा 15 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।
  • एक परिवार में दो पुत्रियों की शादी।
  • इस योजना के कारण कन्या बाल विवाह में कमी आएगी
  • समाज में कन्याओं के प्रति एक सकारात्मक बदलाव होगा

UP Shadi Anudan Yojana के लिए पात्रतायें क्या हैं ?

UP Shaadi Anudan योजना के लिए पात्रतायें निम्न प्रकार से हैं –

  • उपर्युक्त योजना के लिए समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आवेदक की आय गरीबी रेखा के अंदर होनी चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के लिए आवेदक की वार्षिक आय ₹56,460 /- होनी चाहिए।
  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदक की वार्षिक आय ₹46,080 /- होनी चाहिए।
  • वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और समाजवादी पेंशन पाने वाले लोगों के लिए आय प्रमाण – पत्र की आवश्यकता नहीं है
  • विवाह हेतु पुत्री की आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • एक परिवार से अधिकतम 2 पुत्रियों की शादी के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

नीचे हमने यूपी शादी अनुदान योजना के लिए मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेजों की सूची दी है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक B.P.L की सूची में है तो सम्बंधित सूची की फोटोकॉपी।
  • आवेदक का बैंक खाता
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पेंशन धारक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पुत्री का हाई स्कूल की मार्कशीट
  • परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी

UP Shaadi Anudan योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

नीचे हमने पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बतायी है जो निम्लिखित है –

  1. सबसे पहले आपको शादी अनुदान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाना है।
    shaadianudaanyojnaa-homepage
  2. इसके बाद नया पंजीकरण में दिए गए लिंक्स पर अपनी केटेगरी के हिसाब से क्लिक कर फॉर्म को ओपन कीजियेshaadianudaanyojnaa-registrationform
  3. इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें जैसे कि – आवेदक का विवरण, शादी का विवरण, वार्षिक आय का विवरण, बैंक डिटेल्स और शादी की डिटेल्स भरें। Shadi-Vivah-Anudan-yojana-bankandshaadidetails
  4. Save” पर क्लिक करें और अपने फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। shaadianudaanyojnaa-formprint
  5. आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर प्रिंट निकाल के मांगे गए प्रमाण पत्रों के अपने तहसील (SDM/BDO) ऑफिस में 21 दिन के भीतर जमा करा दें अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा। इस तरह से योजना की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

UP Shadi Anudan Status कैसे चेक करें

योजना के पोर्टल पर जाकर आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का status ऑनलाइन चेक (UP Shadi Anudan Status) कर सकते हैं। UP Shadi Anudan Status Check करने की पूरी प्रोसेस के बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।

  • Step 1: सबसे पहले योजना के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाएँ। shaadianudaanyojnaa-homepage
  • Step 2: वेब पोर्टल पर जाने के बाद “आवेदन पत्र की स्थिति ” के लिंक पर क्लिक करें। shaadianudaanyojnaa-applicationstatus
  • Step 3: इस लिंक पे क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का फॉर्म ओपन होगा। जिसमें आपसे एप्लीकेशन फॉर्म नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड पूछा जाएगा। सारी डिटेल्स को ध्यान से भरें। shaadianudaanyojnaa-applicationstatusdetails
  • इसके बाद लॉगिन के बटन पर क्लिक करें। shaadianudaanyojnaa-applicationlogin
  • login के बटन पर क्लिक कुछ इस तरह से आपके फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाया जाएगा। जिसे आप चेक भी कर सकते हैं।
  • अब आप “फाइनल प्रिंट” के लिंक पर क्लिक कर प्रिंट भी कर सकते हैं। shaadianudaanyojnaa-viewstatus

तो इस तरह से आप शादी योजना के लिये आवेदन और उसकी स्थिति को चेक भी कर सकते हैं आशा करते हैं इस आर्टिकल ने अनुदान योजना को समझने में आपकी मदद की होगी। यदि फिर भी कोई संशय है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना से जुड़े FAQs

UP Shadi Anudan योजना की Official वेबसाइट क्या है?

यह भी देखेंसौर ऊर्जा सहायता योजना - UP Saur Urja Yojana

UP Saur Urja Yojana: सौर ऊर्जा सहायता योजना ऑनलाइन फॉर्म, लाभ

योजना से जुडी Official वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx है।

यूपी समाज कल्याण विभाग की Official वेबसाइट क्या है ?

यूपी समाज कल्याण विभाग की Official वेबसाइट samajkalyan.up.gov.in/ है।

UP Shaadi Anudan योजना में लड़कियों की मिनिमम उम्र क्या है?

UP Shaadi Anudan योजना में लड़कियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

UP Shadi Anudan Status कैसे चेक करें?

UP Shaadi Anudan योजना के आवेदन की स्थिति (UP Shadi Anudan Status) को चेक करने के बारे में हमने ऊपर इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है आप पढ़ सकते हैं।

UP Shaadi Anudan योजना के लिए फॉर्म को कहाँ जमा करें?

योजना के आवेदन फॉर्म को अपने तहसील (SDM/BDO) ऑफिस में 21 दिन के भीतर जमा करा दें अन्यथा आपका फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।

टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर
सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए हेल्पलाइन नंबर18004190001
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए हेल्पलाइन नंबर18001805131
Deputy Director
0522 – 2288861
अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए हेल्पलाइन नंबरDeputy Director
0522 – 2286199

इस लेख के माध्यम से आज आप को UP Shadi Anudan Status से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। उम्मीद है आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंयूपी शिशु हितलाभ योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

यूपी शिशु हितलाभ योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें