(upbocw.in) यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट 2024 – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट 2024 : आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के श्रम विभाग के आधीन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र में अस्थायी रूप से काम करने वाले मजदूरों की कमजोर और दयनीय स्थिति में सुधार के लिए चलाई जा ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट 2024 : आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के श्रम विभाग के आधीन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के द्वारा असंगठित क्षेत्र में अस्थायी रूप से काम करने वाले मजदूरों की कमजोर और दयनीय स्थिति में सुधार के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार संसाधनों के अभाव में मजदूरों के साथ होने वाली घटनाओं में कमी लाने के लिए 1996 अधिनियम के तहत श्रम विभाग के आधीन भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड का गठन किया। बोर्ड का कार्य है की श्रमिकों का श्रमिक कार्ड बनाना और राज्य के असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों के जीवन स्तर में आर्थिक और सामाजिक सुधार लाना। जिससे मजदूर एक बेहतर जीवन जी सकें।

यूपी श्रम विभाग योजना
यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी और श्रमिक हैं तो श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट upbocw.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिससे आपको राज्य में चल रही विभिन्न श्रमिक कल्याणकारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। श्रमिक UPBOCW पोर्टल से अपना श्रमिक सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन और UPBOCW पोर्टल की अन्य सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। आगे आर्टिकल में आप UPBOCW की सभी योजनाओं, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानेंगे कृपया आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी जाने :- यूपी अभिनव एंबुलेंस योजना 2024

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग (UPBOCW) से संबंधित सूचनाएँ :-

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित UPBOCW से जुड़ी जानकारियाँ
1UPBOCW का पूरा नामIn English :- Uttar Pradesh Building and Construction Workers
In Hindi :- उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
2UPBOCW का कार्यकारी विभागश्रम विभाग , उत्तर प्रदेश
3UPBOCW पोर्टल कब लॉन्च किया गयाजनवरी 2015
4पोर्टल किसके द्वारा लॉन्च किया गएउत्तर प्रदेश राज्य सरकार के श्रम विभाग
5पोर्टल के लाभार्थीउत्तर प्रदेश निवासी श्रमिक नागरिक
6पोर्टल का उद्देश्यउत्तर प्रदेश राज्य के सभी मजदूरों तक राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना
7पंजीकरण का माध्यमऑनलाइन और ऑफलाइन
8UPBOCW पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईटupbocw.in
9पोर्टल का हेल्पलाइन सेवा नंबर :1800-180-5412 , 9452261104
10UPBOCW के कार्यालय का पताउत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, 2nd फ्लोर, ए & डी ब्लाक, किशान मंडी भवन, विभूति खंड, गोमती नगर लखनऊ ,
पिनकोड – 226010
11शिकायत दर्ज करने हेतु श्रम विभाग कॉल सेंटर नंबर :05122297142
05122295176
+91 (8707766312)
12आवेदन शुल्क :₹20/-
13निवेश मित्र की आधिकारिक वेबसाईटniveshmitra.up.nic.in

UPBOCW के तहत योजनाओं का लाभ लेने वालों की स्थिति :-

UPBOCW पोर्टल पर रजिस्टर श्रमिकों के द्वारा श्रम विभाग की जनहित अधिनियम के तहत अभी तक विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने वालों की सूची व संख्यायिकी डाटा इस प्रकार से है –

क्रम संख्या लाभार्थियों के बारे में लाभार्थियों से संबंधित डाटा
1UPBOCW पोर्टल पर कुल सक्रिय श्रमिक109.81 लाख
2UPBOCW पोर्टल पर कुल आधार सत्यापित श्रमिक81.91 लाख
3UPBOCW पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिक फाइनेंसीयल वर्ष (2021-22)44.72 लाख
4UPBOCW पोर्टल पर कुल नवीनीकृत श्रमिक वर्ष (2021-22)12.35 लाख
5UPBOCW पोर्टल पर कुल स्वीकृत योजनाएँ वर्ष (2021-22)73.37 लाख
6श्रम विभाग की योजनाओं के लिए कुल ट्रान्सफर धनराशि वर्ष (2021-22)763.97 करोड़ रुपये

UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता :-

यदि आप UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदक श्रमिक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता श्रमिक राज्य के किसी निर्माण क्षेत्र में 1 वर्ष के अंतराल के भीतर 90 दिनों तक एक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया हुआ होना चाहिए।

UPBOCW पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज :-

UPBOCW पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए तभी पोर्टल पर रजिस्टर होकर सरकारी श्रमिक योजनाओं का लाभ ले पाएंगे। यह निम्नलिखित दस्तावेज इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक श्रमिक की पासपोर्ट साइज़ के आकार की 2 फोटो।
  • आवेदनकर्ता श्रमिक के कार्यस्थल का नियोजन प्रमाण पत्र।
  • आवेदक श्रमिक का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदक श्रमिक द्वारा स्वघोषित प्रमाण पत्र।
  • श्रमिक के आधार कार्ड की फोटोकॉपी। (यह दस्तावेज पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अनिवार्य है)
  • श्रमिक की बैंक पासबुक की फोटोकॉपी। (यह दस्तावेज पोर्टल पर पंजीकरण हेतु अनिवार्य है)

UPBOCW पोर्टल पर श्रमिकों के लिए उपलब्ध योजनाएँ :-

राज्य के श्रमिक UPBOCW पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिनकी सूची हमने आपको नीचे दी है –

क्रम संख्या योजना का नाम
1शिशु हितलाभ योजना
2दुर्घटना सहायता योजना
3गंभीर बीमारी सहायता योजना
4मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना
5बालिका आशीर्वाद योजना
6अक्षमता पेंशन योजना
7औजार क्रय सहायता योजना
8राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना
9मातृत्व हितलाभ योजना
10मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
11कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
12एम्बुलेंस सहायता योजना
13पुत्री विवाह अनुदान योजना
14सौर ऊर्जा सहायता योजना
15आवास सहायता योजना
16साइकिल वितरण योजना
17महात्मा गांधी पेंशन योजना
18संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
19चिकित्सा सुविधा योजना
20आवास सहायता योजना (मरम्मत के कार्य हेतु )
21शौचालय सहायता योजना
22आपदा राहत सहायता योजना
23आवासीय विद्यालय योजना
24पं. दीनदयाल उपाध्याय चेतना योजना
यूपी श्रम विभाग योजना

UPBOCW पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निर्माण कार्य में कार्यरत पात्र श्रमिकों की सूची :-

UPBOCW पोर्टल पर पंजीकरण के लिए सिर्फ वही मजदूर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं जो नीचे दिए गए क्षेत्रों में निम्नलिखित कार्य करते हों –

क्रम संख्या श्रमिक का कार्यरत निर्माण क्षेत्र
1वैल्डिंग का कार्य करने वाले
2बढ़ई का कार्य करने वाले
3कुआं खोदने वाले
4रोलर चालने वाले
5छप्पर डालने का कार्य करने वाले
6राजमिस्त्री का कार्य करने वाले
7पलंबरिंग का कार्य करने वाले
8लोहार का कार्य करने वाले
9सड़क काम करने वाले
10पत्थर तोड़ने का कार्य करने वाले
11सुरंग निर्माण का कार्य करने वाले
12इलेक्ट्रिक और बिजली का कार्य करने वाले
13टाइल्स लगाने का कार्य करने वाले
14सीमेन्ट, कंकरीट, ईंट ढोने का कार्य करने वाले
15बांध, पुल, सड़क निर्माण या भवन निर्माण से सम्बन्धित कार्य करने वाले
16मिट्टी, बालू, मौरंग खनन का कार्य करने वाले
17खिड़की, ग्रिल, दरवाजे आदि की गढ़ाई व स्थापना का कार्य करने वाले
18मकानों/भवनों की आन्तरिक सज्जा का कार्य करने वाले
19यांत्रिक कार्य- मशीनरी का कार्य करने वाले
20सुरक्षा द्वार व अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य करने वाले

UPBOCW पोर्टल पर Registration की प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग ने योजना के आवेदन, पोर्टल पर पंजीकरण आदि के लिए ऑनलाइन सिस्टम LMIS बनाया है जिसकी सहायता से आप पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

श्रमिक Card बनवाने हेतु आपको सबसे पहले UPBOCW के आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जिसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे बताया है –

  • सबसे पहले आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट upbocw.in पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “श्रमिक पंजीयन के तहत आवेदन करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा।
  • अब फॉर्म में अपना आधार नंबर, मण्डल, जिला और मोबाईल नंबर डाल कर “आवेदन/संसोधन करें “ के बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल नंबर पर छः अंकों का OTP भेजा जाएगा, OTP को डालकर वेरफाइ करें।
  • इसके बाद फॉर्म में बाकी बची हुई डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को जमा करने के लिए “Final Submit” पर क्लिक करें। इस तरह से आप UPBOCW पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे। यह ध्यान रहे की अभी फिलहाल कुछ समय के लिए आवेदक से रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

UPBOCW पोर्टल पर योजना के लिए आवेदन कैसे करें :-

यदि आप पोर्टल पर उपलब्ध किसी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई गई प्रक्रिया से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “योजना आवेदन के तहत आवेदन करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना मण्डल चुनें फिर इसके बाद उस योजना को चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं ।
  • इसके बाद अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें। नंबर डालने के बाद “आवेदन पत्र खोलें “ के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर छः अंकों का OTP भेजा जाएगा। एसएमएस पर प्राप्त हुए OTP को डालकर वेरफाइ करें।
  • एक बार वेरीफाई होने के बाद आपके सामने योजना से संबंधित पूरा फॉर्म ओपन हो जाएगा। अब फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें तथा योजना के आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद अंत में फॉर्म को सबमिट करें। फॉर्म सबमिट होने के बाद आप योजना के आवेदन पत्र को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। इस तरह से आप UPBOCW पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।

पंजीकरण की स्थिति कैसे चेक करें :-

  • सबसे पहले UPBOCW की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए नए पेज आपको “आधार संख्या, आवेदन संख्या और पंजीयन संख्या ” तीनों में से किसी एक डीटेल को भरकर। कैपचा कोड भरें।
  • कैपचा कोड भरने के बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपके श्रमिक कार्ड से जुड़ी सभी रजिस्ट्रेशन डीटेल आपके सामने आ जाएगी जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन फॉर्म का स्टैटस देख सकते हैं।
  • इस तरह से आप अपने श्रमिक कार्ड आवेदन पत्र के पंजीकरण की स्थिति ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

योजना के आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें

योजना की आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है –

  • सर्वप्रथम आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट upbocw.in पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “योजना के आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने एक नया पेज खुलेगा।
  • पेज पर मौजूद बॉक्स में अपना “पंजीकन संख्या” को डालें। संख्या डालने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें ।
  • बटन पर क्लिक करने के आपके योजना से संबंधित स्टैटस आपके सामने आ जाएगा।
  • इस तरह से आप उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी योजना के आवेदन की स्थिति के बारे में जान पाएंगे।

UPBOCW पोर्टल पर श्रमिकों की सूची कैसे देखें ?

  • सर्वप्रथम आप उत्तर पदेश के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक के मेनू के अंदर “श्रमिकों की सूची ” के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर अपने जनपद/जिला , नगर निकाय या विकास खंड और कार्य के बारे में चयन कर जानकारी भरें।
  • उपरोक्त चरण पूरा होने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने श्रमिकों की सूची आ जाएगी।

अपना श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UPBOCW से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार से है –

  • सर्वप्रथम आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट upbocw.in पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “श्रमिक सर्टिफिकेट के तहत डाउनलोड करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने एक नया पेज खुलेगा।
  • पेज पर मौजूद बॉक्स में अपना “पंजीकन संख्या” और “आधार संख्या” को डालें। संख्या डालने के बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • Button पर क्लिक करने के बाद आपका श्रमिक सर्टिफिकेट पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से आप श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।

लेबर कार्ड नवीनीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया :-

UPBOCW पोर्टल पर आप लेबर कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से रीन्यू भी कर सकते हैं जिसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • सर्वप्रथम आप UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट upbocw.in पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “पंजीकरण के तहत नवीनीकरण करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें ।
  • लिंक पर क्लिक करने एक नया पेज खुलेगा।
  • पेज पर मौजूद बॉक्स में अपना “पंजीकन संख्या” को डालें। संख्या डालने के बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें।
  • Button पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म की डीटेल दिख जाएगी और फॉर्म के सामने “नवीनीकरण करें ” का लिंक दिखेगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और ओपन हुए फॉर्म में सभी जानकारी को भरें। अंत में फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से आप अपना लेबर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से रीन्यू कर पाएंगे।

UPBOCW पोर्टल से प्रारूप फॉर्म कैसे डाउनलोड करें :-

UPBOCW पोर्टल उपलब्ध संबंधित प्रारूप फॉर्म की लिस्ट –

क्रम संख्या प्रारूप फॉर्म डाउनलोड लिंक्स
1पंजीयन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
2योजना कॉमन एप्लीकेशन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
3उपकर से सम्बंधित प्रारूपयहाँ क्लिक करें
4अधिष्ठान पंजीयन फॉर्मयहाँ क्लिक करें
यूपी श्रम विभाग योजना
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको UPBOCW के पोर्टल पर जाना है
  • पोर्टल पर जाने आपको इसके होम पेज पर मौजूद “Download” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। पेज पर दिए गए फॉर्म में से अपनी उपयोगितानुसार लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड करें।
  • इस तरह से आप आवेदन संबंधी प्रारूप फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

ऐसे श्रमिक पंजीकरण हेतु स्वघोषणा पत्र डाउनलोड करें :-

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आपको श्रमिक मेनू के अंदर “स्व प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही स्वघोषणा प्रारूप पत्र पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

श्रमिक पंजीकरण हेतु स्वघोषणा पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

UPBOCW पोर्टल पर उपकर की गणना कैसे करें :-

ऑनलाइन माध्यम से उपकर की गणना करने की निम्नलिखित प्रक्रिया –

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आपको उपकर मेनू के अंदर “उपकर की गणना” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “वर्तमान वित्तीय वर्ष में उपकर की गणना” से संबंधित पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर व्यय धनराशि और उपकर देय की धनराशि की जानकारी को भरें।
  • जानकारी को भरने के बाद “Calculate” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही उपकर देय से संबंधित सभी गणनाएँ आपके सामने आ जाएंगी।
  • इस तरह से आप अपना उपकर देय कैल्क्यूलैट कर पाएंगे।

यहाँ जानिए श्रमिक प्रवास हेतु प्रवासन प्रमाण पत्र और स्व घोषणा पत्र कैसे डाउनलोड करें :-

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए।
  • वेबसाईट पर आपको श्रमिक मेनू के अंदर “प्रवास हेतु प्रमाण पत्र व स्व घोषणा पत्र” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही प्रवासन प्रमाण पत्र व स्व घोषणा पत्र का प्रारूप पत्र पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

श्रमिक प्रवास हेतु प्रवास हेतु प्रमाण पत्र व स्व घोषणा पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

यूपी श्रम विभाग योजना की लाभार्थी सूची कैसे देखें ?

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए ।
  • वेबसाईट पर आपको योजनाएँ मेनू के अंदर “योजना की लाभान्वित सूची ” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए पेज पर अपनी योजना का नाम और जनपद/जिले का चयन करें।
  • चयन करने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद जिन – जिन योजनाओं के लिए आवेदन किया गया है उन सभी की लाभार्थी सूची आपके सामने आ जाएगी। इस तरह से आप योजनाओं के लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

UPBOCW पर आधार का सत्यापन कैसे करें :-

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाईट पर जाइए।
  • वेबसाइट पर आपको श्रमिक मेनू के अंदर “अपना आधार सत्यापित करें “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा
  • नए पेज पर अपना नाम माता/पिता का नाम, आवेदन पंजीयन संख्या, मण्डल आदि की जानकारी भरें।
  • जानकारी भरने के बाद “मैं आधार संख्या “ के चेक बॉक्स में क्लिक करें।
  • चेक बॉक्स में क्लिक करने के बाद अंत में “आधार सत्यापन” के बटन पर क्लिक करें। तो इस तरह से श्रमिक विभाग के UPBOCW पोर्टल पर आपका आधार सत्यापित हो जाएगा।

UPBOCW पर अधिष्ठान पंजीकरण कैसे करें

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए।
  • वेबसाइट पर आपको अधिष्ठान मेनू के अंदर “आवेदन करें “ का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने भवनों के रेखांकन के अनुमोदन से संबंधित दिशा निर्देश आ जाएंगे। दिशा निर्देशों को पढ़ें और सहमत के चेक बॉक्स पर क्लिक कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही लॉगिन फॉर्म खुलेगा यदि आप रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें नहीं तो “नया पंजीयन” के लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को भरें।
  • अंत में फॉर्म को जमा करने के लिए फॉर्म को सबमिट करें। इस तरह से आप UPBOCW पोर्टल पर अधिष्ठान पंजीकरण कर पाएंगे। पंजीकरण के बाद आपका पंजीकरण क्रमांक संख्या आपका यूजर आईडी और आपका मोबाइल नंबर आपका पासवर्ड होगा।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर आप अधिष्ठान की सूची और अधिष्ठान आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।

अधिष्ठान पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • भवन का नक्शा
  • वर्क ऑर्डर की छायाप्रति

श्रम विभाग पोर्टल से NOC फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ?

  • सबसे पहले UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए ।
  • वेबसाईट पर आपको अधिष्ठान मेनू के अंदर “एनओसी डाउनलोड करें” का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • ओपन हुए पेज पर बॉक्स में अपनी यूनिट आईडी को डालें।
  • यूनिट आईडी डालने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते आपका एनओसी फर्म पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। फॉर्म को आप प्रिन्ट भी कर सकते हैं।

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आप आर्टिकल के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। इसी तरह की अन्य उपयोगी जानकारियों के लिए जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से। आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment