यूपी टीजीटी एग्जाम पैटर्न 2023 | UP टीजीटी पीजीटी सिलेबस हिंदी

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

यूपी टीजीटी एग्जाम पैटर्न 2023 राज्य के ऐसे उम्मीदवार जो टीजीटी और पीजीटी के लिए आवेदन करना चाहते है उनके लिए सिलेबस यहाँ दिया गया है। हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ एग्जाम पैटर्न को भी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है। हमारे द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से आप अपने पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को सरलता से प्राप्त कर सकते है। आज हम अपने इस आर्टिकल के तहत उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। टीजीटी पीजीटीसे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

यूपी-एग्जाम-पैटर्न-टीजीटी-पीजीटी-सिलेबस
यूपी-एग्जाम-पैटर्न-टीजीटी-पीजीटी-सिलेबस के बारे में जानें

यूपी टीजीटी एग्जाम पैटर्न

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए टीजीटी पीजीटी की भर्ती जारी की गयी है जो भी उमीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। इच्छुक उमीदवार इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले इस परीक्षा से पहले अपना आवेदन कर ले। आवेदन और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आपको नीचे दर्शायी गयी है

उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी परीक्षा सिलेबस 2023 विवरण

संस्था का नामयूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड
पोस्ट नामप्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)
वर्गपाठ्यक्रम
UPSESSB टीजीटी पीजीटी शिक्षक पंजीकरण तिथियाँ जल्द ही घोषित की जायेगी
कुल रिक्तियां4163 पद
परीक्षा की तारीखटीजीटी परीक्षा – जुलाई
पीजीटी परीक्षा – जुलाई
आधिकारिक वेबसाइटwww.upsessb.org

UPSESSB पाठ्यक्रम 2023 चयन प्रक्रिया

टीजीटी और पीजीटी के पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन निम्न मानदंडों के आधार पर लिया आएगा जिसका विवरण आपको नीचे दिया गया है।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार एक्साम हो जाने के बाद चयन मेरिट लिस्ट और साक्षात्कार (इंटरव्यू ) के आधार पर किया जायेगा।
S.NOपरीक्षाविषय नामवेटेज
1लिखित परीक्षासामान्य ज्ञान85%
2संख्यात्मक क्षमता
3सामान्य अंग्रेजी
4चिंतित विषय

यूपी टीजीटी पीजीटी परीक्षा पैटर्न

यूपीएसईएसबी यूपी टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ऑफ़लाइन परीक्षा आयोजित की जाती है । यूपी टीजीटी पीजीटी भर्ती के लिए परीक्षा पैटर्न का समस्त विवरण आपको नीचे दर्शाया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)

  • परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन मोड
  • परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
  • प्रश्न -125 प्रश्न
  • प्रश्नों के प्रकार: ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न
  • कुल मार्क: 500 अंक
  • अंकन योजना:
    • सही उत्तर के लिए निशान: +4 अंक
  • शिक्षकों के द्वारा पाए गए प्राप्त अंको के माध्यम से सेवा आधारित अंको को भी जोड़ दिया जायेगा।
  • लिखित परीक्षा 465 अंक +अधिभार अंक 35= 500 अंक

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT)

  • परीक्षा का तरीका: ऑफ़लाइन मोड
  • कुल प्रश्न : 125 प्रश्न
  • परीक्षा का समय : 02 घंटे
  • कुल मार्क: 425 अंक
  • साक्षात्कार:50 अंक
  • विशेष योग्यता पर अधिभार-डॉक्टर की उपाधि ,बीएड ,ऍम एड –25 अंक
  • प्रश्नों के प्रकार: ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न
  • अंकन योजना:
    • सही उत्तर के लिए अंक: +3.4 अंक
  • साक्षात्कार हेतु मेरिट लिस्ट-लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों के प्राप्त अंक और प्रवक्ताओं के द्वारा दिए गए अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।

UPSESSB PGT सिलेबस 2023

सामान्य ज्ञान के लिए यूपी पीजीटी सिलेबस 2023

  • संस्कृति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • इतिहास
  • सामान्य राजनीति
  • भूगोल
  • खेल
  • आर्थिक दृश्य
  • भारतीय संविधान
  • उत्तर प्रदेश से संबंधित इतिहास
  • वर्तमान घटनाएँ – अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय आदि

टीजीटी पीजीटी सिलेबस फॉर यूपी – अंग्रेजी

  • मुहावरे और वाक्यांश
  • वाक्य व्यवस्था
  • क्रिया विशेषण
  • क्रिया
  • विषय क्रिया समझौता
  • रिक्त स्थान भरें
  • समानार्थक शब्द
  • गलतीयों का सुधार
  • सामग्री
  • समझना
  • अनदेखी मार्ग
  • वाक्य व्यवस्था
  • व्याकरण
  • काल
  • शब्दावली
  • विलोम आदि

www.upsessb.org TGT सिलेबस मात्रात्मक योग्यता के लिए

  • सरलीकरण
  • ब्याज
  • प्रतिशत
  • समय और दूरी
  • नाव और धाराएँ
  • लाभ और हानि
  • पाइप्स और सिस्टर्न
  • औसत
  • कार्य समय
  • युगों पर समस्या
  • डेटा इंटरप्रिटेशन आदि

यूपी टीजीटी पीजीटी सिलेबस पीडीऍफ़ 2023 डाउनलोड करें

उत्तर प्रदेश टीजीटी पीजीटी सिलेबस के लिए आपको नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंको का विवरण दिया गया है। आप लिंक के माध्यम से सभी जानकारी सरलता से प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखेंSewayojan UP: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला | Rojgar Mela @sewayojan up nic in

Sewayojan UP: उत्तर प्रदेश रोजगार मेला | Rojgar Mela @sewayojan up nic in

 Written Examination Schedule of Advertisement 2021 *
 Vigyapti (24.06.2021) [Written Examination Schedule of Advertisement 2021]
Written Examination Schedule of Adv. No. 01/2016 TGT Biology *
 Vigyapti (24.06.2021) [Written Examination Schedule of Adv. No. 01/2016 TGT Biology]
Rescheduling Interview Date of Adv. No. 01/2016 TGT *
 Vigyapti (18.06.2021) [Regarding Rescheduled Interview (Advt 01/2016 TGT Social Science)] ||  Candidate List [with Instructions (Advt 01/2016 TGT Social Science)]

यूपी टीजीटी पीजीटी आवेदन शुल्क

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए श्रेणी के आधार पर शुल्क निर्धारित किया गया है। शुल्क का पूर्ण विवरण आपको नीचे दिया गया है।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य750 / – रुपये
अनुसूचित जाति450 / – रुपये
अनुसूचित जनजाति250 / – रुपये
OBC750 / – रुपये
EWS (TGT)450 / – रुपये
EWS (PGT)650 / – रुपये

यूपी टीजीटी एग्जाम पैटर्न से संबंधित सवाल और उनके जवाब

यूपी टीजीटी पीजीटी क्या है ?

टीजीटी का अर्थ Trained Graduate Teacher से होता है। और पीजीटी का अर्थ Post Graduate Teacher यह परीक्षा राज्य स्तर में आयोजित की जाती है।

टीजीटी पीजीटी परीक्षाओं के लिए राज्य के कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

TGT PGT परीक्षाओं के लिए राज्य के वह नागरिक आवेदन कर सकते है जो टीचर संबंधी भर्ती के लिए तैयारी कर रहें है ,और जिनके द्वारा बीएड संबंधी कोर्स किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के तहत टीजीटी पीजीटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क राशि कैसे निर्धारित की गयी है ?

टीजीटी पीजीटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुल्क राशि को श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है।

UP TGT PGT में उम्मीदवारों के आवेदन को कैसे स्वीकार किया जायेगा ?

UP TGT PGT में उम्मीदवारों के आवेदन को www.upsessb.org की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकार किया जायेगा।

TGT परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा?

UPSESSB  के द्वारा टीजीटी लिखित परीक्षा के लिए जुलाई (संभावित) की तिथि निर्धारित किया गया है।

पीजीटी परीक्षा का आयोजन कब किया जायेगा ?

पीजीटी परीक्षा का आयोजन जुलाई (संभावित) में किया जायेगा।

यह भी देखेंकिसान कर्ज राहत योजना लाभार्थी सूची ऑनलाइन ऐसे चेक करें - UP Kisan Karj Rahat List

किसान कर्ज राहत योजना लाभार्थी सूची ऑनलाइन ऐसे चेक करें - UP Kisan Karj Rahat List 2023

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें