UTI PAN Card Status: UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UTI PAN Card Status कैसे चेक करें ? इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहें हैं। जिन लोगों ने यूटीआई पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड अप्लाई किया है या करेक्शन कराई है वे अपना यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको utiitsl.com आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

यह भी पढ़े :- पैन कार्ड क्या है: पैन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें और इसके उपयोग

UTI पैन कार्ड स्टेटस

क्या आप जानते है UTI PAN Card Status क्या है और कौन चेक कर सकते हैं ? अगर आपने भी यूटीआई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना यूटीआई आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या इसके अलावा अपने आधार कार्ड में कोई करेक्शन किया है तो आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अपना यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको एप्लीकेशन कूपन नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

आर्टिकल का नाम UTI पैन कार्ड स्टेटस
साल2024
जारी (PAN)आयकर विभाग भारत सरकार द्वारा
केटेगरीUTI PAN Card Status
स्टेटस चेक करने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटutiitsl.com
UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
UTI पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें ?

  • UTI PAN Card Status चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर Our Services के सेक्शन में Pan Card Service के नीचे दिए गए Click to visit पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलकर आएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –uti pan card status kaise check karen
  • यहाँ आपको Application Coupon Number/Pan Number दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगले पेज में आपके सामने यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आपकी यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

UTIITSL PAN संपर्क सूचना

फोन नम्बर+91 33 40802999 ,033 40802999
ईमेल आईडीutiitsl.gsd@utiitsl.com

UTI PAN Card Status सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए किस नंबर की आवश्यकता होती है ?

यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए एप्लीकेशन कूपन नंबर की आवश्यकता होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UTI PAN Card Status कौन चेक कर सकते हैं ?

जिन लोगो ने UTI PAN Card अप्लाई किया है या करेक्शन कराया है वे अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी देखेंपैन कार्ड नंबर कैसे पता करें ? How to Know Pan Card Number

Know Pan Card Number: अपना पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?

क्या यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस कब चेक कर सकते हैं ?

यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस आप 10-15 दिन के बाद चेक कर सकते हैं।

इस लेख में हमने आपसे UTI PAN Card Status कैसे चेक करें और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज कर सकते हैं। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंInstant E Pan Card Apply Online

Instant E Pan Card: इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनाएं, जानें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें