आज हम बात करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के बिजली बिल के ऑनलाइन स्टेटस को चेक करने और भुगतान के बारे में। आजकल के डिजिटल युग में जब सारी सेवाएं ऑनलाइन ही होती जा रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने ग्रामीण और शहरों में रहने वाले आम जनता के लिए बिजली का भुगतान प्रक्रिया को और आसान बनाने के लिए दो वेबपोर्टल की शुरुआत की। एक पोर्टल जो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं और दूसरे वो जो शहर में रहते हैं। इसके साथ ही पोर्टल के माध्यम से वो UP Bijli Bill Status भी देख सकेंगे।
आगे हम आपको इस आर्टिकल में दोनों पोर्टल में बिल भुगतान प्रक्रिया के बारे में बताएँगे। सबसे पहले ये जान लें की उत्तर प्रदेश राज्य के अंदर बिजली के प्रोडक्शन और वितरण की जिम्मेदारी UPPCL की है। UPPCL का पूरा नाम है “उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड” जिसको उत्तर प्रदेश के चार भागों में विभाजित किया गया है। आइये जानते हैं इन चार भागों के बारे में –
- पीयूवीवीएनएल – पूर्वांचल विघुत वितरण लिमिटेड
- एमवीवीएनएल – मंध्यांचल विघुत वितरण लिमिटेड
- पीवीवीएनएल – पश्चिमांचल विघुत वितरण लिमिटेड
- डीवीवीएनएल – दक्षिणांचल विघुत वितरण लिमिटेड
आईये अब जान लेते हैं बिजली बिल को ऑनलाइन देखने और भुगतान करने के तरीके के बारे में इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दो ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराये हैं जो इस प्रकार से है –
- uppclonline.com (शहर के लोगों के लिए)
- uppcl.mpower.in (ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए)
यह भी पढ़ें : एंटी भू माफिया पोर्टल यूपी ऐसे करें शिकायत पंजीकरण
1 – UP ग्रामीण क्षेत्र बिजली बिल ऐसे चेक करें
उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए नीचे स्टेप-बाय-स्टेप बिजली बिल को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया को बताया गया है। इन स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने बिजली के बिल का भुगतान / UP Electricity Bill Online Check कर सकेंगे। आईये जानते हैं कैसे –
- सबसे पहले आपको यूपीपीसीएल की ग्रामीण क्षेत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर विजिट करते ही आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जाएगा
- जहाँ पर आपको “बिल भुगतान/बिल देखें” का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
- इस दिए गए Link पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा-
- इसके बाद आपको अपनी बिजली बिल का 12 अंकों (DIGIT) का A/C (खाता नंबर) नंबर भरना है। जो आपके किसी पूर्व बिजली बिल पर अंकित होता है। यह नंबर आपको पुराने बिजली के बिल पर आसानी से मिल जाएगा।
- अब आपको A/C नंबर डालकर वेरिफिकेशन कोड को भर देना है।
- तत्पश्चात “submit” के बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के तुरंत बाद आपको अपना बिजली का बिल दिखाई देगा जैसा की आप नीचे दिए गयी फोटो में देख सकते हैं।
- अब आपको इस बिल के नीचे “View/Print Bill” के बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है जिससे इस बिल का प्रिंट आप आसानी से ले सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल पर मिलने वाली सुविधाएँ – UP e-Sathi Portal
2 – उत्तर प्रदेश बिजली का बिल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया (शहरी क्षेत्र )
उत्तर प्रदेश राज्य के शहरी क्षेत्र के निवासियों के लिए ऑनलाइन बिजली बिल ( Bijli Bill Status Uttar Pradesh) चेक करने के लिए यहाँ आपको कुछ आसान स्टेप बताये गए हैं। उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखे ? आईये जानते है –
- सबसे पहले आपको यूपीपीसीएल की शहरी क्षेत्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- जैसा की आप नीचे दिए गए पिक्चर में देख सकते हैं।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको “View Bill” के लिंक पर क्लिक कर देना होगा ।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको लॉगिन करने के लिए आपसे बिजली बिल का A/C नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा।
- यदि आप इस पोर्टल पर रजिस्टर हैं तो अपने बिजली बिल के 10 अंकों का A/C नंबर और पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालकर “Login” वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- यदि रजिस्टर नहीं है तो आपको “Register here” वाले लिंक पर क्लिक कर देना है ।
- आपके लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आपके कंप्यूटर या मोबाइल पर ओपन होता है।
- इसके बाद “Bill Information” के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ मेनू के अंदर “View Bill” के विकल्प पर क्लीक करें।
- या डायरेक्ट “View Bill” के लिंक पर आप क्लिक कर सकते हैं ।
- “view bill” पे क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।
- यहां पीडीएफ फाइल के आइकॉन पर क्लिक करके आप बिल डाउनलोड या उसका प्रिंट भी करा सकते हैं।
- इसके बाद यह बिल आपकी स्क्रीन पर कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
इस तरह से आप उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के बिजली के बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। और पेमेन्ट भी कर सकते हैं।
Uttar Pradesh Bijli Bill के शहरी क्षेत्र के लिए वेबसाइट क्या है ?
शहरी क्षेत्र के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uppclonline.com है।
Uttar Pradesh Bijli Bill के ग्रामीण क्षेत्र के लिए वेबसाइट क्या है ?
ग्रामीण क्षेत्र के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uppcl.mpower.in है।
शहरी क्षेत्र के लिए बिल अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है ?
शहरी क्षेत्र के लिए बिल अकाउंट नंबर 10 अंकों का होता है।
ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिल अकाउंट नंबर कितने अंको का होता है ?
शहरी क्षेत्र के लिए बिल अकाउंट नंबर 12 अंकों का होता है।
SBM क्या है ?
SBM का मतलब है “Spot Billing Machine” जब कोई बिजली विभाग का कर्मचारी आपके घर आकर बिजली मीटर की रीडिंग पढ़ने के बाद बिल मशीन से बिजली का बिल निकाल ग्राहक को देता है तो यह प्रोसेस स्पॉट बिलिंग मशीन कहलाता है। सिर्फ विभागीय कर्मचारी के द्वारा दिए गए बिल पर SBM बिजली संख्या लिखी रहती है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली भुगतान के लिए कितने पोर्टल उपलब्ध कराये हैं ?
यूपी सरकार द्वारा बिजली बिल ऑनलाइन देखने और उसके भुगतान के लिए दो पोर्टल उपलब्ध कराये हैं।
इस लेख के माध्यम से आज आप ने जाना कि उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखे उम्मीद है कि आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारी और उपयोगी लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।