मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता व दस्तावेज

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना को शुरू किया गया है। यह योजना विद्यार्थियों के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना का लाभ 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को प्रदान किया जाएगा। योजना के माध्यम से मेधावी बच्चों को प्रत्येक महीने छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने 10वीं कक्षा में 80% अंक हासिल किए है इनको 12वीं कक्षा पास करने तक छात्रवृति मिलती ही रहेगी। योजना से इच्छुक छात्र-छात्रा योजना में आवेदन कर सकते है इस लेख में आपको नीचे आवेदन प्रक्रिया बताई हुई है जिसे आप फॉलो कर लाभ प्राप्त कर सकते है। आज हम इस लेख में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म, लाभ, पात्रता व दस्तावेज से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप इस लेख को अवश्य पढ़ें।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना

उत्तराखंड राज्य के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया है। योजना के माध्यम से कक्षा 6 से 12वीं कक्षा में जितने भी विद्यार्थी पढ़ते है उनको इस योजना के तहत प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य में पढ़ने वाले बच्चों को ही प्रदान किया जाएगा। इस योजना का लाभ आपको एक साल तक प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा बच्चों के लिए राष्ट्रीय साक्षरता छात्रवृति योजना को शुरू किया गया है योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप आवेदन कर सकते है।

योजना का नाममुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना
राज्यउत्तराखंड
वर्ष2024
शुरू की गयीमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा
लाभार्थीछात्रवृति को प्रदान करना
उद्देश्यकक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑफलाइन
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना

योजना के उद्देश्य

उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे छात्र है जो पढ़ाई में तो बहुत अच्छे है परन्तु उनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है जिसके कारण वह आगे अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते है, जिसके कारण उनका भविष्य ख़राब हो जाता है। इसी समस्या से चिंतित होकर सरकार ऐसे छात्रों को मदद प्रदान करने के लिए इस योजना को प्रारम्भ किया गया है। राज्य में 6वीं से 12वीं क्लास में पढ़ने वाले मेधावी छात्र है उनको प्रोत्साहन देने के लिए जिससे उनका मनोबल बढ़े और उनका पढाई में और मन लगे इस लिए सरकार द्वारा उनको हर माह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चे पढ़ने आएंगे राज्य में शिक्षा के स्तर में बढ़ावा होगा और शिक्षित होकर बच्चे अपने भविष्य को बेहतर बनाएंगे। बच्चे अपनी शिक्षा को पूरा कर अपने जीवन में कामयाब होकर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

6 से 12वीं छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप सूची

योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृति के लाभ कुछ इस प्रकार है-

कक्षास्कॉलरशिपयोग्यता
6th600 रूपएकक्षा 5वीं पास छात्रों में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा के आदर पर श्रेष्ठ 10% को
7th700 रूपए6वीं कक्षा में 75% उपस्थिति तथा 60% अंक जरुरी है
8th800 रूपए7वीं कक्षा में 75% उपस्थिति तथा 60% अंक
9th900 रूपएकक्षा 8वीं पास छात्रों में ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा के आदर पर श्रेष्ठ 10% को
10th1000 रूपए9वीं कक्षा में 70% अंक तथा 75% उपस्थिति
11th1100 रूपए10वीं कक्षा में उत्तराखंड बोर्ड में 80% अंक
12th1200 रूपए11वीं कक्षा में 75% अंक तथा 75% की उपस्थिति

योजना में प्रतियोगी परीक्षा के तहत होगा सेलेक्शन

  • जिस भी विद्यार्थी का चयन होगा उसे ही इस योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत लगभग एक साल को लाभार्थी बच्चों को छात्रवृति दी जाएगी।
  • इस योजना में छात्रवृति में चयन के लिए SCERT द्वारा प्रतियोगिता को चयनित कराया जाएगा।
  • विद्यार्थी का कक्षा पांचवीं में सरकारी शिक्षा संसथान से पास होना जरुरी है।
  • योजना के तहत जितने भी छात्रों का आवेदन होगा उनमे से छात्रवृति प्रदान करने के लिए केवल 10% होनहार छात्रों को ही लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा राज्य के ऐसे छात्र जो बहुत गरीब है उनको परीक्षा में 5% की छूट

योजना के लाभ

यदि आप योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको योजन में क्या लाभ है इनकी भी जानकारी होना आवश्यक है जो नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए है-

  • इस योजना को राज्य के विद्यार्थियों के बेहतर जीवन के लिए शुरू किया गया है।
  • योजना के माध्यम से छात्र को हर महीने 600 से 1200 रूपए तक छात्रवृति दी जाएगी।
  • इस योजना को पूरे राज्य में शुरू किया गया है।
  • विद्यार्थियों की उपस्थिति के तहत ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • छात्रवृति की राशि सीधे ही छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
  • योजना में विद्यार्थी ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ प्रदान कर विद्यार्थी आपने आगे की पढ़ाई को पूरा कर सकते है।
  • प्रतियोगी परिवार की परीक्षाओं को
  • राज्य के करीबन 16000छात्र एवं छात्राओं को प्रदान किया गया है।
  • योजना में बच्चों को इस योजना का लाभ एक साल तक प्रदान किया जाएगा।
  • 9 तथा 10वीं कक्षा में सरकार द्वारा चयनित छात्र को 1500 की छात्रवृति तथा 11 से 12 कक्षा के सगात्रों में करीबन 16000 को शुरू किया गया है।

योजना हेतु पात्रता

यदि आप योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो आपके पास निम्न पात्रताओं का होना अनिवार्य है-

  • योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र का उत्तराखंड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  • इस योजना में कक्षा 6 से 12वीं कक्षा के छात्र योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • योजना में पूछे गए सभी डाक्यूमेंट्स आवेदक पास होने आवश्यक है।
  • किसी भी बैंक में आवेदन का खाता खुला होना जरुरी है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना हेतु जरुरी दस्तावेज

योजना में पंजीकरण करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेजों का होना आवश्यक है जो नीचे निम्न प्रकार से दिए हुए है-

यह भी देखेंदुनिया की जनसंख्या कितनी है | World Population In Hindi

दुनिया की जनसंख्या कितनी है - विश्व की जनसंख्या कितनी है 2023 | World Population in Hindi

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मार्कशीट
  • बैंक खाता
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में आवेदन कैसे करें?

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले योजना में अपना पंजीकरण करना होगा तब जाकर आपको लाभ प्रदान किया जाएगा। नीचे निम्न प्रकार की प्रक्रिया को देख कर आप योजना में आवेदन कर सकते है-

  • योजना में पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम छात्र आवेदक को अपने विद्यालय के प्रिंसिपल के कार्यालय में जाना होगा।
  • उसके बाद आपको योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया जाएगा।
  • अब आपको योजना में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है और उसके बाद जरुरी दस्तावेज को फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
  • अब आपको इस फॉर्म को प्रिंसिपल कार्यालय में जमा कर देना है।
  • अब इसके बाद आपके फॉर्म को आगे सत्यापित जाँच के लिए भेज दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस योजना के तहत छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित सवाल/जवाब

Mukhyamantri Higher Education Meritorious Scholarship Promotion योजना की किस राज्य में शुरू किया गया है?
इस योजना को उत्तराखंड राज्य में शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना में 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कितनी छात्रवृति प्रदान की जाएगी?
योजना के तहत 12वीं कक्षा में जिस भी मेधावी छात्र का सेलेक्शन होगा उसे हर माह 3 हजार रूपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

क्या मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?
जी नहीं, अभी सरकार द्वारा इसकी वेबसाइट को शुरू नहीं किया गया है जिसके जरिये ही आप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना के आवश्यक दस्तावेज क्या है?
इस योजना के निम्नलिखित है। जैसे- आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मार्कशीट, आयु प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

उच्च शिक्षा मेधावी छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना क्या है?
राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षा के स्तर में बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हर महीने छात्रवृति दी जाए जिससे उनका पढ़ाई में और मन लगे।

Mukhyamantri Higher Education Meritorious Scholarship Promotion Scheme की शुरुवात किसने की है?
इस स्कीम की शुरुआत उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा की गई है।

यह भी देखेंआबादी आवासीय जमीन का पट्टा कैसे बनवाएं ऑनलाइन

आबादी जमीन का पट्टा कैसे बनाएं ऑनलाइन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें