भारत में क्रिकेट को सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म के तौर पर पूजा जाता है। क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले हर प्रशंसक के लिये विराट कोहली कोई नया नाम नहीं है। विराट कोहली के प्रशंसक सिर्फ भारत ही नहीं हैं। पूरे विश्व में उनके फैन्स की एक बहुत बडी संख्या है। विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेट खिलाडी है। इनका जन्म 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। कोहली भारत के लिये टेस्ट, एक दिवसीय और टी 20 तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं। वे तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। कोहली दायें हाथ के बल्लेबाज हैं। तीसरे नम्बर पर खेलने वाले कोहली को भारत की टीम की रन मशीन भी कहा जाता है। आज के इस लेख में हम आपको विराट कोहली जीवनी (Biography of Virat Kohli in Hindi) के बारे में बताने वाले हैं। कृपया इसे ध्यान से अंत तक पढ़े और जाने कोहली के बारे में।

विराट कोहली का शुरूआती जीवन
अपने बचपन और प्रारंभिक जीवन में चीकू के नाम से विराट कोहली को पुकारा जाता था। भारत की रन मशीन कहलाने वाले विराट कोहली दिल्ली शहर में पैदा हुये थे। 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में पैदा हुये कोहली भारतीय क्रिकेट और अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम है। कोहली के पिता जी का नाम प्रेम कोहली है। और मां का नाम सरोज कोहली है। कोहली तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके भाई का नाम विकास कोहली और बहन का नाम भावना कोहली ढींगरा हैे। विराट के पिता एक क्रिमिनल वकील रहे हैं। बचपन से कोहली को क्रिकेट और फुटबाल खेलना बहुत पसंद था।
सुधीर चौधरी कौन हैं – सुधीर चौधरी ने Zee News क्यों छोड़ा
घरेलू क्रिकेट
- विराट डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली की टीम के लिये खेलते हैं औार भारतीय प्रीमियर लीग में वह रायल चौलेंजर बैंगलोर की टीम की कप्तानी करते हैं। कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत दिल्ली के लोकल क्रिकेट क्लबों से शुरू किया और अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से भारत की अंडर 19 विश्व कप खेलने वाली टीम का हिस्सा रहे। और सिर्फ हिस्सा ही नहीं रहे बल्कि अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप का खिताब भी दिलाने में सफल रहे।
खराब प्रदर्शन
आजकल विराट कोहली को उनके खराब खेल के लिये उनकी आलोचना की जाती है। और पिछले कुछ सालों में उनका प्रदर्शन कुछ भी खास नहीं रहा है। या यूं कहें कि उनकी इमेज के बिल्कुल भी खिलाफ था। विराट इस दौर में कई बार शून्य पर आउट हुये। और भारत के लोगों और उनके प्रशंसकों की घोर आलोचना का शिकार हुये।
बहरहाल दूसरे दर्जे के बल्लेबाज के तौर पर भारत की टीम में शामिल किये गये इस खिलाडी को अपनी कला का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका दिया गया। कोहली भी अपनी गुस्सैल और झगडालू छवि के अनुरूप प्रदर्शन करते रहे। धीरे धीरे उसे भारत की एक दिवसीय विश्व प्रतियोगिता में बतौर आरक्षित बल्लेबाज के तौर पर एक तरह से मौका दिया गया। कोहली ने अपने अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल का आरम्भ 2008 में किया। 2008 में श्रीलंका की टीम का भारत का दौरा प्रस्तावित किया गया था।विराट कोहली को भारत की विश्व कप जीतने वाली अंडर 19 की टीम का कप्तान बनने का सौभाग्य प्राप्त है। उनके द्वारा बतौर कप्तान लिये गये फैसलों की उस दौर में क्रिकेट के दिग्गजों के द्वारा बहुत ही सराहना की गयी थी।
Urfi Javed Net Worth, Biography, Father
विराट कोहली पदार्पण
- कोहली ने बतौर बल्लेबाज वर्ल्ड क्रिकेट में 2008 में डेब्यू किया था। यह डेब्यू श्रीलंका की टीम के खिलाफ था। हालांकि अपनी डेब्यू सिरीज में कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाये। लेकिन उन्होंने धीरे धीरे अपने प्रदर्शन में सुधार किया और नम्बर तीन पर बल्लेबाजी के स्थान पर अपना दावा बरकरार रखा।
विराट कोहली 2011 क्रिकेट विश्व कप
कोहली को विश्व कप की 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया था। भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से था। जिसमें कोहली ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप के मैच में 100 रनों की पारी खेली थी। इसी के साथ वे भारत की ओर से पहले ही वर्ल्ड कप मैच में शतक ठोकने वाले पहले खिलाडी भी बने। हालांकि विश्व कप में अच्छी बल्लेबाजी के बावजूद उनका प्रदर्शन औसत ही रहा। भारत यह विश्व कप जीतने में सफल रहा और विराट भी विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
विराट कोहली टेस्ट कैरियर की शुरुआत
यूं तो विराट का एक दिवसीय करियर 2008 से ही शुरू हो गया था। लेकिन चयनकर्ताओं के द्वारा उन्हें टेस्ट मैचों में कोई मौका नहीं दिया गया। इसकी वजह विराट के अभद्र व्यवहार और उसके बेहद आक्रामक रवैये को बताया गया।
बहरहाल साल 2011 में ही विराट को भारत की टेस्ट टीम में खेलने का मौका मिला। टेस्ट टीम में डेब्यू करने के बावजूद विराट लगातार संघर्ष करते ही दिखे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के सामने कोहली कहीं भी नहीं टिक पाये और लगातार अपना विकेट खोते रहे।
इसके बाद विराट ने धीरे धीरे अपने खेल में सुधार लाया और एक भरोसेमंद नम्बर 3 खिलाडी के तौर पर उभरे। उनके इस खेल के पीछे उनके कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का हाथ माना जाता है। यही कारण है कि विराट आज भी कहते हैं कि धोनी हमेेशा उनके कप्तान रहेंगे। लगातार अच्छे प्रदर्शन और महेन्द्र सिंह के क्रिकेट से सन्यास लेने के कारण कोहली को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया।
बन्दा सिंह बहादुर जीवनी – Biography of Banda Sing
Virat Kohli Records
- भारत की ओर से सबसे तेज 17 शतक। गांगुली का रिकार्ड तोडा।
- लगातार तीसरे वर्ष में 1000 से अधिक रन। मात्र चौथा खिलाडी।
- लगातार पांच पचासे, दो बार यह कारनामा करने वाले पहले खिलाडी। और साथ ही पहला कप्तान।
- एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय बल्लेबाज। और एक साल में सबसे अधिक रन बनाने वाला कप्तान ग्लोबली।
- एक साल में सभी फार्मेट एक दिवसीय, टेस्ट क्रिकेट और टी 20 तीनों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला खिलाडी।
- विश्व में शतकों की संख्या के मामले में सिर्फ दूसरे खिलाडी। अभी तक सबसे ज्यादा शतकों का रिकार्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 100 शतक बनाये हैं। उनके बाद सिर्फ विराट कोहली ही दूसरे नम्बर पर है।
- एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 बनाने का कीर्तिमान।
- दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन एक दिवसीय सैकडा जडने वाला पहला खिलाडी। वेस्ट इंडीज और श्रीलंका।
- लगातार चार टेस्ट मैचों में चारों बार दो सौ रन बनाने वाला इकलौता खिलाडी।
- टारगेट चेज करते हुये विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक रन और शतक।
- एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला भारतीय खिलाडी।
- एक साल में सबसे अधिक पैसा कमाने वाला क्रिकेट का खिलाडी।
- वर्तमान में सबसे अधिक सम्पत्ति रखने वाला क्रिकेट खिलाडी।
- एक साल में टी 20 में 600 रन बनाने वाला पहला क्रिकेटर
- टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाला भारतीय।
पारिवारिक जीवन
- विराट कोहली तीन भाई बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके पिता का 2006 में निधन हो चुका है। विराट कोहली ने एक फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है। विराट और अनुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में एक बेहद निजी पारिवारिक समारोह में शादी की थी। दम्पति की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है।

विराट कोहली जीवनी संबधित प्रश्नोत्तरी
विराट कोहली को वर्तमान दौर के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। वे वर्तमान में भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं।
विश्व क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उनके द्वारा विश्व क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया गया है। इसके बाद भारत के ही विराट कोहली दूसरे नम्बर पर हैं।
वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की उम्र 34 साल है।
वर्तमान में विराट कोहली रायल चैलेंजर बैंगलोर टीम के कप्तान हैं।