Pixel और Megapixel क्या होता है? | अधिक Megapixel होने के फायदे

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Pixel और Megapixel क्या होता है:- दोस्तों आज के समय में हर किसी के हाथ में अच्छे से अच्छे कैमरे वाले स्मार्ट फ़ोन है। इस सोशल मीडिया के जमाने में लोग हर पल अपनी Selfie या तस्वीर क्लिक कर पोस्ट करते रहते हैं यदि आपके द्वारा ली गई फोटो की क्वालिटी अच्छी होती है तो लोग उस पर ज्यादा से ज्यादा लाइक करते हैं। पर दोस्तों एक फ़ोन कैमरे से अच्छी पिक्चर लेना ना सिर्फ कैमरे पर निर्भर करता है बल्कि यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आपके फ़ोन के कैमरे का पिक्सेल साइज क्या है , फ़ोन में लगा इमेज सेंसर कौन सा लगा हुआ है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं सब चीज़ों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Pixel और Megapixel क्या होता है? | अधिक Megapixel होने के फायदे
Pixel और Megapixel क्या होता है? | अधिक Megapixel होने के फायदे

यह भी जानिए :- क्या होता है 1G, 2G, 3G, 4G और 5G? | Mobile Network Generation

Pixel क्या होता है?

Pixel किसी भी फ़ोन या डिजिटल कैमरे की इमेज कैप्चर क्वालिटी को मापने के लिए बनाई गई Standard यूनिट है। कैमरे के द्वारा कैप्चर की गई इमेज में पिक्सेल एक बहुत ही छोटा और महत्वपूर्ण element होता है। जो इमेज की अच्छी एवं खराब क्वालिटी को निर्धारित करता है। इमेज के एक पिक्सेल में grayscale, रंग आदि की डिटेल्स मौजूद रहती है।

आपको बताते चलें की पिक्सेल शब्द दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है Picture और Element यहाँ पिक्चर का मतलब है चित्र या इमेज और एलिमेंट्स का मतलब है डिटेल्स। पहली बार अमेरिका में सन 1965 में प्रसिद्ध फोटोग्राफर जेपीएल के फ्रेडरिक सी. बिलिंग्सले के द्वारा पिक्चर के संबंध में पिक्सेल शब्द का उपयोग किया गया था। तब से यह शब्द फोटो के संबंध में प्रचलित है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Megapixel किसे कहते हैं?

दोस्तों आपको बता दें की मेगा पिक्सेल एक digital कैमरा से ली गई इमेज को measure करने और क्वालिटी चेक करने हेतु बनाई गई यूनिट (Unit) है। 1 मेगा पिक्सेल , एक मिलियन पिक्सेल अर्थात 10 लाख पिक्सेल के बराबर होता है। फ़ोन या डिजिटल कैमरे से खींची गई फोटो में pixel कलर , ब्राइटनेस , कंट्रास्ट आदि से संबंधित डिटेल्स होती हैं। कैमरे के साथ लगा सेंसर फोटो क्लिक करने पर इन सभी डिटेल्स को हमारी डिवाइस मेमोरी (Memory) में सेव कर लेता है।

अधिक मेगा पिक्सेल वाला फ़ोन कैमरा फोटो कैप्चर के समय ज्यादा से ज्यादा डिटेल्स को कैप्चर करता है। इसलिए ऐसे फ़ोन से ली इमेज की क्वालिटी अच्छी होती है। ज्यादा मेगापिक्सेल का एक नुकसान यह है की कैप्चर की गई फोटो फाइल का साइज ज्यादा होता है और यह आपके फोन में अधिक से अधिक Storage को भी घेरता है।

Resolution क्या होता है?

आपको बताते चलें की रिजोलुशन (Resolution) वह 1 इंच में मौजूद पिक्सेल की संख्या है इसको मापने के लिए PPI यूनिट बनायीं गई है यह यूनिट Image intensity को दर्शाती है।PPI का फुल फॉर्म होता है Pixel Per Inch

यदि किसी इमेज की क्वालिटी बहुत अच्छी और बेहतर है तो इसका मतलब वह High Resolution की इमेज है। दोस्तों इसका मतलब हुआ की उस इमेज में एक के तहत मौजूद पिक्सेल की संख्या बहुत अधिक है। इसी तरह यदि पिक्सेल की संख्या एक इंच में कम होगी तो इमेज की क्वालिटी भी low और blur होगी। नीचे हमने चित्र के माध्यम से आपको अलग-अलग मेगापिक्सेल से संबंधित इमेज रिजोलुशन के बारे में जानकारी प्रदान की है।

दोस्तों आपने देखा होगा की किसी इमेज को बहुत ज्यादा ज़ूम (Zoom) करने पर उसकी क्वालिटी खराब होने लगती है। इसका मतलब ये हुई की इमेज के 1 इंच में मौजूद पिक्सेल की संख्या बहुत ही कम हो चुकी है।

megapixel value diagram
Pixel और Megapixel क्या होता है
Image Matrix क्या है ?
resolution-image-matrix

इमेज मैट्रिक्स को समझने के लिए आप उपरोक्त चित्र को ध्यान से देखें यहाँ दिखाई गई मैट्रिक्स का मतलब है की 1 इंच की वर्गाकार (Square) मैट्रिक्स में 8 पिक्सेल मौजूद है। जो की आपस में मिलकर 1 इंच में 64 वर्ग के आकार की इमेज मैट्रिक्स बनाते हैं। यह इमेज मैट्रिक्स फोटो की PPI के अनुसार फोटो की density को दर्शाती है।

Pixel Value क्या होती है?

पिक्सेल वैल्यू किसी इमेज की light intensity और कलर की डिटेल्स होती है। जैसा की आप जानते है की लाइट में तीन बेसिक कलर होते हैं Red , green और yellow इसके अलावा इमेज के Grayscale की डिटेल्स को दिखाने के लिए पिक्सेल वैल्यू की दो स्थितियां होती हैं।

पहली स्थिति यह की यदि पिक्सेल ऑफ है और उसकी वैल्यू 0 है तो इसका मतलब पिक्चर में यहां प्रकाश light की अनुपस्थिति है मतलब वहां काला (Black) रंग दिखाई देगा। उसी तरह यदि पिक्सेल की वैल्यू 1 है तो इसका मतलब वहां प्रकाश (Light) की उपस्थिति है। लाइट की उपस्थिति में पिक्सेल किसी भी रंग को दर्शा सकता है।

Image Sensor क्या होता है?

Pixel और Megapixel क्या होता है

इमेज सेंसर आपके फ़ोन या कैमरे एक बहुत ही महत्त्व पूर्ण पार्ट (Part) है। जिसे हिंदी में छवि संवेदक भी कहा जाता है। यह एक तरह की चिप (Chip) होती है जिसका कार्य होता है कैमरे के द्वारा कैप्चर की गई इमेज को प्रोसेस करना। जब कैमरे से इमेज कैप्चर की जाती है तो सेंसर में लगा photo detector इमेज को इलेक्ट्रिक सिग्नल में कन्वर्ट करता है इसके बाद सेंसर में लगी प्रोसेसिंग यूनिट इमेज को छोटे-छोटे पिक्सेल में बांटकर हमें Display Screen पर दिखाती है।

दुनिया में इमेज सेंसर बनाने वाली कुछ टॉप कंपनियां:

यहाँ हम आपको दुनिया भर की कुछ बड़ी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जो Image Sensor का निर्माण करती हैं –

  • Aptina
  • Brigates (Rui-Xin)
  • BYD
  • Himax Imaging
  • Hynix
  • Invisage
  • LiteOn
  • Maru LSI
  • Galaxycore
  • Novatek
  • Omnivision
  • Panasonic
  • Pixelplus
  • Primesensor (UMC and Pixart JV)
  • Rosnes
  • Samsung
  • SETi
  • Sharp
  • SmartSens – Jiangsu SmartSens Electronic Technology Co
  • Silicon Optronics
  • STMicroelectronics
  • Sony Semiconductor
  • Superpix
  • Toshiba and Toshiba-Iwate site

अधिक Megapixel होने के फायदे:

दोस्तों यदि आपके पास एक अच्छा और ज्यादा मेगापिक्सेल वाला कैमरा फ़ोन है तो आप फ़ोन के कैमरे से कुछ हद तक अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। यहाँ हम आपको किसी कैमरे में ज्यादा मेगा पिक्सेल होने के लाभ (Advantages) के बारे में बता रहे हैं –

  • कैमरा में अधिक मेगा पिक्सेल होने से आप अधिक से अधिक Zoom कर बेहतर Quality की फोटो ले सकते हैं : दोस्तों यदि हम बात करें एक स्मार्टफोन के कैमरे से बेहतर quality की फोटो लेने की तो इसके लिए आपके फ़ोन का कैमरा ज्यादा मेगा पिक्सेल का होना चाहिए। ज्यादा मेगा पिक्सेल होने से आप कैमरे से ली गई फोटो को अधिक से अधिक zoom कर सकते हैं। यदि फोटो में पिक्सेल कम हो तो इमेज Blur (धुंधली) हो जाती है।
  • ली गयी फोटो की एडिटिंग (Editing) कर बेहतर बनाया जा सकता है: वैसे आजकल के स्मार्ट फ़ोन इतने Advance हो गए हैं की आप फोटो लेते समय अलग-अलग प्रकार के फ़िल्टर का उपयोग कर सकते हैं। पर दोस्तों यदि फ़ोन का कैमरा ज्यादा मेगा पिक्सेल का है तो ली गई Raw इमेज को Editing सॉफ्टवेयर या App की मदद से बेहतर बनाया जा सकता है।
  • फोटो को साफ़ प्रिंट्स (Prints) भी कर सकते हैं: ये तो आप समझ गए होंगे की ज्यादा मेगा पिक्सेल अच्छी क्वालिटी की फोटो लेने में मददगार साबित होते हैं। पर दोस्तों यदि हम फोटो प्रिंट की बात करें तो photo की क्वालिटी का अच्छा होना बहुत जरूरी है। ज्यादा मेगा पिक्सेल की फोटो क्वालिटी अच्छी होती है और उसका प्रिंट भी साफ़ निकलता है।
Megapixel और फोटो print size टेबल चार्ट :
MegapixelsPixel Resolution*Print Size @ 300ppiPrint size @ 200ppiPrint size @ 150ppi**
32048 x 15366.82″ x 5.12″10.24″ x 7.68″13.65″ x 10.24″
42464 x 16328.21″ x 5.44″12.32″ x 8.16″16.42″ x 10.88″
63008 x 200010.02″ x 6.67″15.04″ x 10.00″20.05″ x 13.34″
83264 x 244810.88″ x 8.16″16.32″ x 12.24″21.76″ x 16.32″
103872 x 259212.91″ x 8.64″19.36″ x 12.96″25.81″ x 17.28″
124290 x 280014.30″ x 9.34″21.45″ x 14.00″28.60″ x 18.67″
164920 x 326416.40″ x 10.88″24.60″ x 16.32″32.80″ x 21.76″
35mm film, scanned5380 x 362017.93″ x 12.06″26.90″ x 18.10″35.87″ x 24.13″
36, Nikon D8007360 x 491224.53″ x 16.37″36.80″ x 24.56″49.06″ x 32.74″

मेगा पिक्सेल और फोटो साइज इन MB:

दोस्तों नीचे हमने टेबल के माध्यम से अलग-अलग मेगा पिक्सेल में कैप्चर की गई फोटो फाइल साइज के बारे में आपको बताया है आप देख सकते हैं-

Megapixel फोटो साइज इन (MB)
21
52.2
83
103.8
124.5
165
186.5
248
4810.5
6420
10832

Bits Per Pixel Units:

दोस्तों आपको बताते चलें की किसी भी स्क्रीन पर पिक्सेल के रूप में दर्शाये जाने वाले रंग बिट्स प्रति पिक्सेल (bpp) संख्या के ऊपर निर्भर करता है। किसी इमेज के 1 बीपीपी के 1 पिक्सेल में 1 बिट का उपयोग किया जाता है। ऐसी स्थिति में या पिक्सेल ऑन (चालु) की स्थिति में होता है या ऑफ (बंद) की स्थिति में होता है। इसी तरह स्क्रीन पर अधिक से अधिक रंगों को दर्शाने के लिए पिक्सेल में BPP की संख्या को बढ़ाया जाता है। आगे एक टेबल के माध्यम से हमने आपको bpp की यूनिट्स के बारे में बताया है।

यह भी देखेंडीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें: How to Write Application to District Magistrate?

डीएम को शिकायत पत्र कैसे लिखें: How to Write Application to District Magistrate?

क्रमांक पिक्सेल BPP यूनिट्स रंगो की संख्या (Colors)
11 bpp, 212 Colors (monochrome)
22 bpp, 224 Colors
33 bpp, 238 Colors
44 bpp, 2416 Colors
58 bpp, 28 256 Colors
616 bpp, 216 65,536 Colors (Highcolor)
724 bpp, 224 16,777,216 Colors (Truecolor)

Common Display Screen Resolution chart with Aspect ratio:

विभिन्न प्रकार की डिस्प्ले स्क्रीन को इसी स्टैण्डर्ड चार्ट के अनुसार बनाया जाता है। सबसे ज्यादा पिक्सेल और महंगी स्क्रीन 4K UHD होती है। आप टेबल में सभी डिस्प्ले स्क्रीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

StandardAspect ratioWidth चौड़ाई (px)Height लम्बाई (px)Megapixels
nHD16:96403600.23
SVGA4:38006000.48
XGA4:310247680.786
WXGA16:912807200.922
WXGA16:1012808001.024
SXGA5:4128010241.311
HD≈16:913607681.044
HD≈16:913667681.049
WXGA+16:1014409001.296
N/A16:915368641.327
HD+16:916009001.44
WSXGA+16:10168010501.764
FHD16:9192010802.074
WUXGA16:10192012002.304
QWXGA16:9204811522.359
QXGA4:3204815363.145
UWFHD≈21:9256010802.765
QHD16:9256014403.686
WQXGA16:10256016004.096
UWQHD≈21:9344014404.954
4K UHD16:9384021608.294
एक मानव आँख कितने Megapixel की होती है?
Pixel और Megapixel क्या होता है
Pixel और Megapixel क्या होता है

आपने उपरोक्त आर्टिकल से पिक्सेल और Megapixel के बारे में जानकारी प्राप्त की। लेकिन क्या आपके मन में यह सवाल उठता है की एक मानव आँख कितने Megapixel की होती है? चलिए दोस्तों आपकी इस शंका का समाधान करते हुए हम आपको बताते हैं की एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक एवं फोटोग्राफर Dr. Roger Clark ने अपने रिसर्च में पाया की एक मानव आँख 576 Megapixels की होती है। दोस्तों यदि हम मानव आँख की पिक्सेल का compare करें आज के स्मार्ट फ़ोन कैमरे से तो यह पिक्सेल के रूप में बहुत बड़ी संख्या होती है।

Pixel और Megapixel क्या होता है से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

Pixel क्या है ?

pixel लैटिन भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है pix जिसका मतलब है पिक्चर या चित्र और दूसरा शब्द है el मतलब एलिमेंट्स अर्थात छोटे-छोटे बिंदु या डिटेलिंग जिसमें इमेज के रंग , कंट्रास्ट , ब्राइटनेस आदि की डिटेल्स समाहित रहती है।

pixel की खोज कब और किसने की ?

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की Pixel शब्द पहली बार 1965 में प्रसिद्ध अमरीकी वैज्ञानिक जेपीएल के फ्रेडरिक सी. बिलिंग्सले के द्वारा प्रकाशित जर्नल साइंस पत्रिका में किया गया था। फेड्रिक ने अंतरिक्ष से ली गई चन्द्रमा और मंगल गई तस्वीरों के सन्दर्भ में किया था।

FHD रिजॉल्यूशन में कितना होता हैं ?

एक FHD रिजॉल्यूशन वाली display स्क्रीन में 1920 X 1080 रिजॉल्यूशन जो लगभग 2.074 (MP) के बराबर होती है। जिसका रिजॉल्यूशन अनुपात 16:9 का होता है।

PPI की फुल फॉर्म क्या है ?

PPI का मतलब होता है Pixel Per Inch

प्रकाश में कितने बेसिक कलर होते हैं ?

प्रकाश (Light) में मुख्यतः तीन रंग मौजूद होते हैं लाल (Red),पीला (Yellow) और हरा (Green)

LCD और LED स्क्रीन में क्या अंतर है ?

LCD टेक्नोलॉजी में उपयोग की जाने वाली स्क्रीन क्रिस्टल मैटरियल से बनी होती है। जबकि LED स्क्रीन को बनाने में pixel का उपयोग किया जाता है। LCD को हम Liquid crystal display कहते हैं। जबकि LED को Light-emitting diode के नाम से जाना जाता है।

Pixel कैसे बनता है ?

फोटो कैप्चर के समय जब कैमरे से फोटो खींची जाती है तो लाइट कैमरे के लेंस से टकराती हैं। जिसके बाद Resource subject का प्रतिबिम्ब कैमरे के लेंस पर बनता है। इसके बाद फोटो डिटेक्टर इमेज सेंसर कैप्चर सिग्नल को इलेक्ट्रिक सिग्नल में बदलकर मेन प्रोसेसिंग यूनिट में भेजा जाता है जहाँ इमेज की सारी डिटेलिंग तैयार होती है। जिसके बाद प्रोसेसिंग यूनिट के द्वारा इमेज के पिक्सेल बनते हैं और बाद में डिस्प्ले स्क्रीन पर फाइनल इमेज का आउटपुट नजर आता है।

यह भी देखेंडीजीपी का मतलब क्या होता है ? डीजीपी (DGP) का फुल

डीजीपी का मतलब क्या होता है ? डीजीपी (DGP) का फुल फॉर्म - डीजीपी कैसे बने

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें