यदि आप प्राइवेट क्षेत्र में ठीक-ठाक कंपनी में जॉब करते हैं तो आपका हर महीने PF काटा जाता है, और यह आपके रिटायरमेंट होने तक PF अकाउंट में जमा होती रहती है उसके पश्चात जब आपकी जॉब की समय अवधि पूरी हो जाती है तो आपको एक पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है। या फिर नौकरी छोड़ने के पश्चात ब्याज जोड़कर एकमुश्त प्राप्त हो जाती है। इसके अतिरिक्त कर्मचारी अपने नौकरी के दौरान भी आवश्यक कार्य के लिए अपने PF अकाउंट से कुछ पीएफ बैलेंस निकाल सकते हैं। इसी तरह से यदि आप अपनी नौकरी छोड़ने के पश्चात अपना पीएफ फंड निकालना चाहते हैं तो आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है उसके पश्चात ही आपको पीएफ बैलेंस प्राप्त होता है। यहां हम आपको आज नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं? से जुड़ी प्रत्येक जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं अतः इस आर्टिकल के लेख को अंत तक जरूर देखें।
नौकरी छोड़ने के 2 महीने पश्चात पीएफ निकासी करें
यदि आपकी नौकरी की सेवानिवृति पूर्ण हो जाती है या फिर आप नौकरी को बीच में ही छोड़ देते हैं और आप 2 महीने तक बेरोजगार रहते हैं तो आप अपने पीएफ अकाउंट से अपने जमा पीएफ बैलेंस की सम्पूर्ण निकासी कर सकते हैं। यदि आपको जॉब से निकाला जाता है या फिर आप जॉब से रिजाइन देते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ प्राप्त होता है।
इसी प्रकार की स्थिति जब होती है तो कर्मचारी को किसी भी प्रकार का प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं होती है। इन मामलों में कर्मचारी अपने सम्पूर्ण पीएफ बैलेंस की निकासी कर सकते हैं।
- यदि कोई महिला कर्मचारी शादी होने के पश्चात अपने राज्य व शहर को छोड़ती है।
- कोई कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ कर विदेश जा रहा हो।
यह भी देखें- पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें- PF में Date of Exit
रिटायरमेंट के पश्चात पीएफ पैसा कैसे निकाले?
कर्मचारी के रिटायर होने के बाद, आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार जल्दी ही अपने पीएफ राशि की निकासी कर सकते हैं अतः आपको निम्न नियम देखने होंगे।
- यदि आप अपने पीएफ अकाउंट से पीएफ राशि निकालना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट तथा आधार नंबर लिंक होना चाहिए।
- पीएफ निकासी के लिए यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको 7 के अंदर पीएफ राशि प्राप्त हो जानी चाहिए।
- यदि आपको किसी आवश्यक कार्य के लिए एडवांस पीएफ निकालना है तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपको किसी स्थिति में 3 दिन तथा किसी स्थिति में 7 दिन तक का समय लग सकता है।
- यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ईपीएफओ कार्यालय में जाना होगा। इसके पश्चात आपको 2 हफ्ते के भीतर पैसे प्राप्त हो जाएंगें।
यह भी देखें- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकाले?
पीएफ फंड को ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया
पीएफ फंड को ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया हमने नीचे निम्न प्रकार से साझा कर दी है आप देख सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले EPFO पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना है।
- अब आपको अपना UAN अकाउंट लॉगिन करना हैं।
- होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवाएं सेक्शन में दावा (फॉर्म-31, 19 तथा 10C) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- अब आपको अपने लिंक बैंक खाते के लास्ट 4 अंकों को दर्ज करना है और सत्यापित करें के विकल्प को चुनना है।
- अब आपको सर्टिफिकेट अंडरटेकिंग पर हस्ताक्षर करने के पश्चात हाँ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- मैं आवेदन करता हूँ, सेक्शन का जो ड्राप डाउन मेन्यू है वहां पर आपको पीएफ निकासी (फॉर्म-19) का विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
- जानकारी देने के पश्चात आपको स्वीकरण पर टिक कर देना है।
- अब आपको get otp के बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है।
- अब आपको submit के बटन पर क्लिक करना है उसके पश्चात आपको एक रेफ्रेंस नंबर मिलेगा।
- निकासी की गई पीएफ राशि आपके यूएएन में लिंक बैंक अकाउंट नंबर में 15 से लेकर 20 दिन के भीतर प्राप्त हो जाएगी।
यह भी देखें- पीएफ का बैलेंस चेक कैसे करें ऑनलाइन?
5 साल की जॉब के पश्चात आवश्यक कार्यों के लिए एडवांस पीएफ निकाले
नौकरी करते समय आप कुछ जरुरी कार्य के लिए ईपीएफ खाते से पैसे निकाल सकता हैं।
विवाह के लिए
यदि आप अपने, अपने परिवार के सदस्यों की शादी के लिए ईपीएफ खाते से पैसे निकालना चाहते हैं तो आपकी 7 वर्ष की नौकरी का होना आवश्यक है। इसमें आप अपने पीएफ अकाउंट से अंशदान का 50 फीसदी तक की राशि निकाल सकते हैं।
होम लोन के लिए
यदि आपने होम लोन लिया है और आप इसे चुकाने के लिए अपने PF अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी 10 वर्ष की नौकरी का होना आवश्यक है। इसमें आप अपने पीएफ अकाउंट से 90 प्रतिशत का योगदान राशि निकाल सकते हैं।
रिटायरमेंट के 2 वर्ष पहले पीएफ निकाले
नौकरी से रिटायरमेंट वर्ष के दो वर्ष पहले आप अपने पीएफ अकाउंट से पीएफ राशि को निकाल सकते हैं। पीएफ अकाउंट में जमा कुल राशि का 90 प्रतिशत तक की राशि को आप प्राप्त कर सकते हैं।
नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते है सम्बंधित प्रश्न/उत्तर
एडवांस पीएफ निकालने के लिए कौन सा फॉर्म भरें?
एडवांस पीएफ निकालने के लिए आपको क्लेम फॉर्म 31 भरना होता है।
पीएफ क्या होता है?
निजी कंपनी में कार्य करने वाले कर्मचारी की सैलरी से हर महीने एक निश्चित राशि की कटौती होती है इसे ही पीएफ कटौती कहते है और यह पीएफ अकाउंट में जमा होती है इसमें नियोक्ता का भी उतना ही योगदान होता है।
कंपनी के 15 दिन तक बंद होने पर कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से कितने प्रतिशत तक की पीएफ राशि निकाल सकते हैं?
यदि कोई कंपनी 15 दिन तक बंद रहती है तो कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से पूरा बैलेंस निकाल सकते हैं।
क्या उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं?
हाँ, आप उमंग ऐप पर भी अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते है।
ऑनलाइन पीएफ बैलेंस के निकाले?
ऑनलाइन पीएफ बैलेंस निकालने के लिए आपको ईपीएफओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
इस लेख में हमने After how many days can one withdraw PF after leaving the job? से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को साझा कर दिया है यदि आपको इस लेख से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो इसके लिए आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते है हम कोशिश करेंगे कि आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द दे पाएं। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त करने में सहायता मिली हो धन्यवाद।