युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 की घोषणा केंद्र सरकार के माध्यम से 29 मई 2021 को की गयी । इस योजना के अंतर्गत देश के उन सभी युवा वर्ग के नागरिकों को लाभान्वित किया जायेगा जो नवयुवक नवोदित लेखक है। उन्हें अपनी लेखन कला को निखारने का युवाओं को एक मंच प्रदान किया गया है।
भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत लगभग 10 राज्यों एवं दो केंद्र शासित प्रदेशों के युवा वर्ग के नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा। शिक्षा विभाग के माध्यम से लेखन कला में रूचि रखने वाले युवा वर्ग के नागरिकों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना शुरू की है।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Yuva Pradhanmantri Yojana Online Registration से संबंधी सभी जानकारी साझा करने जा रहे है। अतः योजना से संबंधी पात्रता एवं लाभ से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
युवा प्रधानमंत्री योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
युवा प्रधानमंत्री योजना 2023- का लाभ 30 वर्ष से नीचे की आयु वर्ग वाले सभी नवोदित लेखक नागरिक ले सकते है। शिक्षा विभाग की इस योजना के अंतर्गत लेखक युवा वर्ग के नागरिकों को प्रशिक्षित एवं अपनी लेखन कला को निखारने का एक अवसर प्राप्त होगा। यह युवाओं के लिए वह मंच है जिसमें लेखकों का चयन करके उन्हें 3 माह तक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
यह लेखक वर्ग के युवाओं को अपने हुनर को निखारने का एक अवसर केंद्र सरकार के माध्यम से प्रदान किया गया है। Yuva Pradhanmantri Yojana के अंतर्गत लिखने पढ़ने ,एवं पुस्तक सभ्यता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही विश्व स्तर पर भारतीय लेखकों को प्रस्तुत करने में मदद करेगी। इस योजना के अंतर्गत लेखक नागरिक यात्रा वृतांत ,संस्मरण, कथेतर ,लेखक कथा ,नाटक कविता आदि विभिन्न विधाओं के लेखन में शामिल होंगे।
युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन
योजना का नाम | युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 अप्लाई ऑनलाइन |
योजना की घोषणा | 29 मई 2021 |
विभाग | Department of Higher Education under the Ministry of Education |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | 30 वर्ष की आयु से कम वाले नवोदित लेखक नागरिक |
उद्देश्य | भारतीय सभ्यता के उभरते लेखक कलाकारों को अपने हुनर निखारने के लिए मंच प्रदान करना |
योजना का लाभ | 50 हजार रूपए की राशि प्रति माह 6 माह के रूप में प्रदान |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | nbtindia.gov.in |
युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 आवश्यक तिथि
आयोजन | तिथि |
ऑनलाइन आवेदन पत्र लागू करने की प्रारंभ तिथि | – |
ऑनलाइन आवेदन पत्र आवेदन करने की अंतिम तिथि | 15 जनवरी 2023 |
विजेताओं की सूची घोषित | – |
पुस्तक प्रकाशित तिथि | – |
युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत युवा लेखकों का चयन कैसे किया जायेगा ?
- युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के माध्यम से युवा लेखकों का चयन (nbtindia.gov.in) के माध्यम से आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 75 लेखकों का चयन किया जायेगा।
- योजना के माध्यम से 75 चयनित लेखकों का चयन NBT द्वारा गठित समिति के अंतर्गत किया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता हेतु उम्मीदवारों को 5 हजार शब्दों की एक स्क्रिप्ट जमा करने के लिए आदेश दिया जायेगा।
- 15 अगस्त 2021 को सभी चयनित लेखकों को के नाम की घोषणा की गयी थी।
- नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों के आधार पर युवा लेखकों को विभिन्न सुविधाएँ प्रदान की जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार दिया गया है।
चरण 1 : 3 माह की प्रशिक्षण सुविधा
- भारतीय चयनित उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास हेतु योजना के अंतर्गत 14 दिन का लेखकों का ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा।
- इसी बीच में युवा लेखक नागरिकों को NBT के परफेक्ट लेखकों एवं क्रेटर के पैनल के सुप्रशिद्ध मार्गदर्शकों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
- इसके साथ ही विभिन्न भाषाओँ के NBT सलाहकार समिति के विशिष्ट लेखक युवाओं को अपने साहित्यिक कौशल का अभ्यास करवाएंगे।
- 14 दिन के ऑनलाइन प्रोग्राम पूर्ण होने के उपरान्त विभिन्न राज्यों में आयोजित NBT के माध्यम से ऑनलाइन राष्ट्रीय शिविरों में 14 दिन के लिए ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी जिसमें उन्हें राज्यों के अनेक प्रकार सभ्यता सांस्कृतियों का अनुभव हो सके।
चरण 2 : 3 माह प्रोत्साहन राशि
- दूसरे चरण के अंतर्गत लेखकों को योजना के माध्यम से अनेक प्रकार के अंतराष्ट्रीय प्रोग्राम जैसे -साहित्यिक उत्सव ,पुस्तक मेलों ,आभासी पुस्तक मेलों ,सांस्कृतिक आदान प्रदान ,आदि में अपने संवाद के माध्यम से अपनी समझ का विस्तार करने और अपने कौशल को निखारने का अवसर दिया जायेगा।
- प्रशिक्षण और मेंटरशिप के अंत में चयन किये गए लेखक को योजना के माध्यम से 6 माह की अवधि तक प्रतिमाह के रूप में 50 हजार रूपए की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
- इस मेंटरशिप कार्यक्रम के परिणाम के रूप में लेखकों के द्वारा लिखी गयी राष्ट्रीय पुस्तक न्यास पुस्तक को पब्लिस किया जायेगा।
- लेखकों को मेंटरशिप के अंत में उनकी पुस्तकों के सफल प्रकाशन के बाद 10 प्रतिशत रॉयल्टी प्रदान की जाएगी।
- लेखकों के माध्यम से लिखी गयी पुस्तकों का देश में बोले जाने वाली विभिन्न राज्यों की भाषा में ट्रांसलेट किया जायेगा। जिसके माध्यम से विभिन्न राज्यों में संस्कृति एवं साहित्य का आदान प्रदान हो पायेगा।
Yuva Pradhanmantri Yojana के उद्देश्य
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की भारतीय सभ्यता के उभरते लेखक कलाकारों को विश्वव्यापी स्तर पर अपने हुनर को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना जिसके तहत वह चयनित होने के आधार पर 3 माह का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत नौकरी के अन्य विकल्पों के साथ पढ़ने और लेखन को पसंददीदा पेशे के रूप में लाना सुनिश्चित किया जायेगा।
- Yuva Pradhanmantri Yojana के माध्यम से भारतीय प्रकाशन उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर में एक नयी पीढ़ी के लेखक समुदाय को उजागर किया जायेगा।
- आने वाले वर्षो में युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के माध्यम से भारत के युवा नागरिक पढ़ने एवं ज्ञान अर्जित करने को अपना एक अभिन्न अंग बना लेंगे।
Yuva Pradhanmantri Yojana Eligibilty & Documents
- इस योजना हेतु केवल भारत के मूल निवासी नागरिक ही आवेदन हेतु पात्र माने जायेंगे।
- आवेदक व्यक्ति योजना में आवेदन के लिए पेशे से लेखक होना चाहिए।
- युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण हेतु आवेदक व्यक्ति की आयु 1 जून 2021 से 30 वर्ष या उससे कम होनी चाहिए।
- योजना के अंतर्गत केवल 75 लेखकों का चयन एनबीटी के माध्यम से गठित समिति के अंतर्गत किया जायेगा।
- आवेदन हेतु आवेदक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
- आवासीय प्रमाण पत्र
- सालाना आय प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता से संबंधी सभी आवश्यक प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट से संबंधी समस्त विवरण
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?
जो भी नवोदित लेखक युवा वर्ग के नागरिक युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहता है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार आसानी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
- Yuva Pradhanmantri Yojana Online Registration के लिए innovateindia.mygov.in की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
- वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में PM Scheme of Mentoring Young Authors के विकल्प में participate के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब नए पेज में click here to submit के लिंक में क्लिक करें।
- इसके पश्चात अगले पेज में Register Now के विकल्प को चुने।
- next page में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करने के लिए दी गयी सभी जानकारी को भरना होगा।
- जैसे- नाम ,ईमेल ,मोबाइल नंबर ,डेट ऑफ़ बर्थ ,जेंडर आदि।
- इसके पश्चात create new account के ऑप्शन में क्लिक करें।
- पोर्टल में रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद नागरिक को लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के पश्चात युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब आवेदक व्यक्ति के स्क्रीन में आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
- आवेदन फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी को भरें जैसे आवेदक व्यक्ति का नाम ,माता-पिता का नाम ,जन्म तिथि ,लिंग,ईमेल आईडी ,फोन नंबर ,वर्तमान समय में पेशा ,शैक्षणिक योग्यता ,लेखन प्रकाशन में अनुभव ,भाषा आदि।
- सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद मांगे गए दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड कर submit ऑप्शन में क्लिक करें।
- इस प्रकार उम्मीदवार व्यक्ति युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते है।
Important link
आधिकारिक वेबसाइट |
युवा प्रधानमंत्री योजना 2023 नोटिफिकेशन |
लॉगिन |
पंजीकरण |
युवा प्रधानमंत्री योजना एप्लीकेशन फॉर्म |
Yuva Pradhanmantri Yojana से संबंधित प्रश्न/उत्तर
29 मई 2021 को युवा प्रधानमंत्री योजना की घोषणा की गयी।
लेखक युवा नागरिक Yuva Pradhanmantri Yojana में आवेदन कर सकते है।
प्रतियोगिता हेतु 1 जून से 2021 से 31 जुलाई 2021 की तिथि निर्धारित की गयी थी ।
NBT के माध्यम से आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता के माध्यम से कुल 75 लेखकों का चयन किया जायेगा। सभी लाभार्थी उम्मीदवार लेखकों का चयन NBT द्वारा गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा।
जिन लाभार्थी लेखकों की आयु 1 जून 2021 से आयु 30 वर्ष हो या फिर जिनकी आयु उससे कम है वह युवा प्रधानमंत्री योजना में आवेदन करने के लिए सम्मिलित किये जायेंगे।
NBT द्वारा गठित समिति के माध्यम से चयन किये गए लेखक उम्मीदवारों को योजना के माध्यम से 6 माह की अवधि तक प्रत्येक माह 50 हजार रूपए की छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी।