ई आधार कैसे डाउनलोड करें | E-Aadhaar download – myAadhaar

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

ई आधार कैसे डाउनलोड करें इस सवाल का जवाब बेहद आसान है। अब ई आधार कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान कर दी गयी है। जब आप आधारकार्ड के लिए आवेदन करते है तो आधार प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 15 दिनों का समय लगता है। सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन होने के बाद आपका आवेदन UIDAI द्वारा स्वीकृत किया जाता है जिसकी अपडेट इनफार्मेशन आपके मोबाइल नंबर के माध्यम से आप तक पहुचायी जाती है।

ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड खो गया है या उनका आधार कार्ड अभी आया नहीं है वे आसानी से अपना E-Aadhaar download कर सकते है भारत देश के सभी इच्छुक व्यक्ति जो अपना ई आधारकार्ड डाउनलोड करना चाहते है वे ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे डाउनलोड कर सकते है।

आज हम यहाँ आपको ई आधार कैसे डाउनलोड करें | E-Aadhaar download – myAadhaar की पूरी जानकारी देंगे। लेख विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़े : –

ई आधार कैसे डाउनलोड करें | E-Aadhaar download - myAadhaar
E-Aadhaar download – myAadhaar

ई आधार कैसे डाउनलोड करें

  • सबसे पहले आपको E-Aadhaar download करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुल जायेगा।
  • स्क्रॉल डाउन करे यहाँ आपको Get Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है। E-Aadhaar download - myAadhaar
  • अगले पेज पर आपको Download Aadhar के ऑप्शन का चयन करना है। ई आधार कैसे डाउनलोड करें
  • अब आपको अगले पेज को स्क्रॉल डाउन करना है और Download Aadhaar का चयन करना है। E-Aadhaar download - myAadhaar
  • जिसके बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा जहाँ आप तीन तरीको से अपना ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो। आप तीनो ऑप्शन में से किसी का चयन कीजिये। ई आधार कैसे डाउनलोड करें
  • यदि आप आधार नंबर का चयन करते है तो अपना आधार नंबर डालिये।
  • कैप्चा कोड भर दीजिए।
  • Send OTP पर क्लिक कर दीजिए।
  • जिसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको भर दीजिये।
  • OTP भरने के बाद Verify and Download ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये। ई आधार कैसे डाउनलोड करें
  • जिसके बाद आपका आधार कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म में आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा।
  • इस फाइल को आप पासवर्ड के जरिये ओपन कर सकते है। ये पासवर्ड 8 अक्षरों का होता है शुरू के चार अक्षर आपके नाम के कैपिटल लेटर्स होंगे और उसके बाद आपके जन्म का साल होगा। (उदाहरण आपका नाम ANISHA है और आपका जन्म 1990 में हुआ था तो आपका पासवर्ड ANIS1990 होगा)

E-Aadhaar download – myAadhaar

  • सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में MYAadhaar App डाउनलोड करनी होगी।
  • एंड्रॉइड डिवाइस के लिए MYAadhaar App यहाँ से डाउनलोड करे।
  • एप्पल डिवाइस के लिया MYAadhaar App यहाँ से डाउनलोड करे।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी दर्ज करके आप होम पेज पर पहुंच जायेगे।
  • यहाँ आपको Download Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Regular Aadhar और Masked Aadhar कार्ड में से एक का चुनाव करना है।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको तीन ऑप्शन (Aadhaar Number, Enrollment Number, Virtual Number ) आएंगे किसी एक का चयन करे।
  • आप जिस ऑप्शन का चयन करते हो उसको भर दीजिए।
  • कैप्चा कोड भर दीजिये। आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको दर्ज कर दीजिए।
  • अब Verify पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपके सामने एक इम्पोर्टेन्ट नोट ओपन होगा जिसमे लिखा होगा कि आपका आधार एक पीडीऍफ़ फॉर्म में डाउनलोड होगा और वो पीडीऍफ़ एक पासवर्ड के जरिये ही ओपन होगा।
  • आप पासवर्ड अपने नाम के पहले चार कैपिटल अक्षर और आपका जन्म का साल होगा।
  • अब आपको Open पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना पासवर्ड टाइप करके इसको ओपन करना है इस प्रकार आपका E-Aadhaar download हो जायेगा।
  • आप चाहते तो इसको प्रिंट भी करवा सकते है।

ई आधार कार्ड क्या होता है ?

ई आधार कार्ड आपके आधार कार्ड का इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है। ये आधार कार्ड का रूप विभिन्न सरकारी सत्यापनो में स्वीकार्य होता है। इसमें भी नार्मल आधार कार्ड की तरह बायोमेट्रिक डाटा, जनसांख्यिकी विवरण, आधार संख्या, फोटो एवं सामान्य जानकारी होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई-आधार कार्ड आधार की एक पासवर्ड संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रति है, जो यूआईडीएआई के सक्षम प्राधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित है। आसान शब्दों में कहे तो ई आधार कार्ड एक ऑनलाइन फॉर्मेट है आधार कार्ड का जिसको आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

यह भी देखेंआधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें, यहाँ जानिए how to change photo in aadhar card online

Photo Change in Aadhar Card: आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन

ई आधार कैसे डाउनलोड करें से सम्बंधित महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर

E-Aadhaar download करने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है ?

E-Aadhaar download करने की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ है।

क्या ई आधार कार्ड को भी उतनी ही मान्यता प्राप्त है जितनी ओरिजिनल आधार कार्ड को ?

जी हाँ, ई आधार कार्ड को भी उतनी ही मान्यता प्राप्त है जितनी ओरिजिनल आधार कार्ड को।.

E-Aadhaar क्या होता है ?

E-Aadhaar आपके आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है जिसको आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर पासवर्ड द्वारा खोल कर इस्तेमाल कर सकते है।

यदि कोई ई आधार कार्ड लेने से मना करता है तो क्या करना चाहिए ?

यदि कोई ई आधार कार्ड लेने से मना करता है तो उसकी शिकायत सम्बंधित कार्यालय में कर सकते है। क्योंकि ई आधार कार्ड जी इतना ही मान्य है जितना की ओरिजिनल आधार कार्ड मान्य है।

यह भी देखेंआधार कार्ड में नाम पता कैसे बदलें - Update your address online Aadhar correction

Online Address Update Process: आधार कार्ड में नाम पता कैसे बदलें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें