गोबर-धन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें (GOBAR- Dhan), एप्लीकेशन स्टेटस

गोबर-धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी है। योजना की घोषणा 25 फरवरी 2018 को की गयी थी। योजना मुख्यतः देश के किसानो के लिए शुरू की गयी है जिससे की किसानों को कुछ अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। किसान गोबर-धन योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानो ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

गोबर-धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी है। योजना की घोषणा 25 फरवरी 2018 को की गयी थी। योजना मुख्यतः देश के किसानो के लिए शुरू की गयी है जिससे की किसानों को कुछ अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके। किसान गोबर-धन योजना का लाभ ले सकते हैं। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा किसानो से उनकी खेतों से अपशिष्ट पदार्थ, जैसे गीला और सूखा कूड़ा, गोबर के मल को खरीद कर उन्हें गैस के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा। गोबर-धन योजना को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है।

गोबर-धन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें
गोबर-धन योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें (GOBAR- Dhan), एप्लीकेशन स्टेटस

जिससे की देश में स्वछता को बढ़ावा देना है आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको गोबर-धन योजना 2023 में आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज धन योजना से जुडी और भी अधिक जानकारी आपसे साझा कर रहे हैं उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

गोबर-धन योजना 2023 यहाँ जाने

गोबर-धन योजना 2023 को भारत के सभी गांवों में लागू किया जा रहा है जिसमें हर एक जिले में एक क्लस्टर लगाया जाएगा। और हर एक जिले में एक गांव का चयन किया जाएगा। जहां इसके लिए प्लांट लगाए जाएंगे। और अपशिष्ट पदार्थों को मशीनीकरण के माध्यम से गैस में रूपांतरित कर दिया जाएगा। लगभग 700 जिलों में इस योजना को चलाया जाएगा। इसके साथ ही जितने भी प्लांट लगाए जायेंगे, उनमें एक टेक्नीशियन को भी तैनात किया जाएगा ताकि अगर प्लांट में कोई भी समस्या आये तो टेक्नीशियन उसे ठीक कर सके।

इस योजना को हम गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज के नाम से भी जान सकते हैं। या फिर गोबर गैस योजना का भी नाम दे सकते हैं। जब अपशिष्ट पदार्थों को एक गैस के रूप में परिवर्तित किया जाएगा उसके बाद आप इस गैस का इस्तेमाल खाना बनाने जैसे कार्यों में कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

GOBAR-DHAN Scheme 2023

योजना का नाम गोबर-धन योजना
विभागपेयजल एवं स्वछता विभाग
किसके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा
मिशनस्वच्छ भारत मिशन
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यकिसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करना
आवेदन मोड़ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in

गोबर-धन योजना में आवेदन करने के लिए ये हैं आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

GOBAR- Dhan Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे और कुछ पात्रताओं को सुनिश्चित करना होगा।

  • आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसान होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए
  • उम्मीदवार के पास अपना मूल निवास होना चाहिए।
  • किसान ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए।
  • शहरी क्षेत्र के किसान आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो-एग्रो रिसोर्सेज के लाभ और विशेषताएं यहाँ पढ़ें

  • इस योजना GOBAR- Dhan Yojana 2023 का लाभ देश के सभी ग्रामीण किसान ले सकते हैं।
  • गोबर-धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गयी है।
  • इस GOBAR- Dhan Yojana स्कीम को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाया जा रहा है।
  • इस योजना के शुरू होने से किसानो की आर्थिक स्थिति में बदलाव आएगा। जिससे की उन्हें सरकार कुछ आय प्राप्त कराएगी।
  • जिन गांवों में योजना को शुरू किया जाएगा उन्हें अब चूल्हे में खाना नहीं बनाना पड़ेगा। गोबर धन योजना की मदद से अब वे गैस का उपयोग खाना बनाने में कर सकते हैं।
  • गोबर धन योजना के अंतर्गत पहले 700 जिले में हर एक जिले में से सिर्फ एक गांव को ही योजना में शामिल किया गया है। धीरे-धीरे सभी गांवों को शामिल किया जाएगा।
  • धुएं से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।
  • धुएं में खाना बनाने से बहुत से महिलाएं बीमार हो जाती है जिसका असर उनके बच्चो पर भी पड़ता है। ऐसे में धुएं में खाना न बनने से महिलाएं बीमार ग्रसित होने से बचेंगी।
  • ग्रामीण इलाकों में आधे से अधिक गोबर ब्यर्थ जाता है जिस कारण गंदगी भी होती है और खेतों में जो सूखा घास, गीली सूखी पत्तियां है उनको सरकार द्वारा आपसे खरीदा जाएगा। और इसे गैस में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
  • ग्रामीण इलाके में होने वाली गंदगी से भी लोगों को छुटकारा प्राप्त होगा। और स्वच्छ भारत मिशन को प्रोत्साहित करेगा।
  • इससे गांव में आर्थिक रूप से, सामाजिक रूप से निवास कर रहे लोगों के रहन-सहन, खान-पान आदि में बदलाव देखने को मिलेगा।
  • अब जो भी अपशिष्ट पदार्थ होंगे उनका रिसाव गैस में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
गोबर-धन योजना को शुरू करने का उद्देश्य

जैसे की आप जानते हैं की ग्रामीण इलाके के आधी से ज्यादा जनसंख्या कृषि और पशुपालन पर निर्भर करती है जिस कारण उनका जीवन इसी काम में व्यतीत हो जाता है। और उनकी इतनी कम आय होती है की उनके पास संसाधन की भी कमी होते हैं जैसे की उनके पास गैस की सुविधा नहीं होती है अधिक महिलाओं को चूल्हे में ही खाना बनाना पड़ता है जिससे होने वाला धुंआ उनके शरीर में प्रवेश करता है और उन्हें अंदर से बीमार कर देता है जिस कारण उनके बच्चों मे भी धुएं से बीमारियां हो जाती है।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार भारत में 5 लाख से अधिक मौतें महिलाओं की चूल्हे में खाना बनाने से हुयी है। ऐसे में पीएम द्वारा उज्ज्वला गैस योजना भी शुरू की गयी थी। और फिर से प्रधानमंत्री द्वारा गोबर-धन योजना की भी घोषणा की गयी है जिससे की अपशिष्ट पदार्थों का भी नवीनीकरण काके गैस के रूप में उपयोग में लाया जा सकेगा और इन्ही संसाधनों का उपयोग करके ग्ग्रामीण इलाकों की महिलाओं और किसानो को लाभ दिया जाएगा।

गोबर-धन योजना 2023 में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

जो उम्मीदवार किसान गोबर-धन योजना में आवेदन करना चाहते हैं उनको हम यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार किसान गोबर-धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन का आवेदन फॉर्म आ जायेगा।Gobar-dhan-scheme
  • गोबर धन योजना फॉर्म में आपको सभी जानकारी देनी होगी जैसे व्यक्तिगत जानकारी, पता प्रमाण जैसे नाम, ई-मेल आईडी, जिला,राज्य, ब्लॉक, गांव का नाम, निवास पता आदि जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जो नंबर आप रजिस्टर्ड करेंगे उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा आप ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद पासवर्ड दर्ज करें, पासवर्ड दर्ज करने के बाद आप कैप्चा कोड दर्ज करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका गोबर धन योजना में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

GOBAR-DHAN Scheme से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

GOBAR-DHAN Scheme से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

GOBAR-DHAN Scheme से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- sbm.gov.in है।

योजना के अंतर्गत कौन से मोड़ में आवेदन कर सकते हैं ?

योजना के अंतर्गत आप ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते हैं।

क्या मैं ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकता हूँ ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी नहीं ऑफलाइन मोड़ में आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।

गोबर-धन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

गोबर-धन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस हमने आपको बता रखा है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

योजना के लिए पहले चरण में 1 जिले के कितने गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है ?

इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में सिर्फ 1 जिले के 1 गांव को शामिल किया गया है।

गोबर-धन योजना में लॉगिन कैसे करें ?

सबसे पहले उम्मीदवार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।इस पेज में आपको लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको इस पेज में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।

तो जैसे की हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको गोबर-धन योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (GOBAR- Dhan), एप्लीकेशन स्टेटस की पूरी जानकारी दी है अगर आपको इससे जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या आपको कोई भी समस्या है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment