अवध ओझा सर का जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in hindi

दोस्तों आपने सोशल मीडिया का नाम तो सुना ही होगा इसका नाम सुनते ही आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे आजकल के ज़माने में हर जगह आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया के जरिये ऑनलाइन काम हो रहे है। दोस्तों जब से पूरी दुनिया में कोरोना की बीमारी फैली तब से ऑनलाइन कामों ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दोस्तों आपने सोशल मीडिया का नाम तो सुना ही होगा इसका नाम सुनते ही आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे आजकल के ज़माने में हर जगह आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया के जरिये ऑनलाइन काम हो रहे है।

दोस्तों जब से पूरी दुनिया में कोरोना की बीमारी फैली तब से ऑनलाइन कामों पर ज्यादा ध्यान दिया उस समय जितने भी काम ऑनलाइन हो सकते थे उतने काम ऑनलाइन किये गए और उस समय बच्चो की पढाई भी ऑनलाइन ही करवाई गयी।

आजकल के ज़माने में बच्चे पढाई को लेकर social मीडिया की तरफ बढ़ रहे हैं और ऑनलाइन ही कोचिंग तथा टूशन तक बच्चे पढ़ रहे है। आगे जानते हैं अवध ओझा सर का जीवन परिचय के बारे में।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in hindi
अवध ओझा सर का जीवन परिचय

यदि हमें कुछ भी चीज़ समझ नहीं आती तो हम इसका हल ढूढ़ने के लिए यूट्यूब की मदद लेते है यूट्यूब की मदद से करोड़ो बच्चे पढाई कर रहे है और यह प्लेटफॉर्म दिन-प्रतिदिन पढाई का अच्छा साधन बनता जा रहा है बच्चे यूट्यूब को देखकर अपनी पढाई के डाउट को सॉल्व कर लेते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दोस्तों यदि आप ऑनलाइन upsc की तैयारी कर रहे होंगे तो आपने अवध ओझा सर का नाम तो सुना ही होगा। आज दोस्तों हम उन्हीं के जीवन परिचय के विषय में आपको बताएंगे।

कौन हैं अवध ओझा सर ?

अवध ओझा सर का जन्म उत्तरप्रदेश के गोंडा क्षेत्र में 13 जुलाई 1984 को हुआ था। इनका जन्म ओझा परिवार में हुआ। इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है।

दोस्तों आपको बता दे की अवध एक शिक्षक है जो ऑनलाइन ही youtube में बच्चों को upsc की तैयारी कराते है। ये एक बेहतर करिअर काऊंसलर है और इनका अपना youtube channel है इन्होने 2020 से youtube पर पढ़ाते हैं। जिसमे ये बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा पढ़ाते है।

इनके you tube चैनल में लगभग अभी तक 251k लोग जुड़े हुए है। आज के समय में इनको गुरु द्रोणाचार्य के नाम से भी बुलाया जाता है। ये जब पढ़ाते है, तो इनका अंदाज ही अलग है बच्चों को इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत पसंद आता है जिसके ही चलते ये बहुत वाइरल हुए।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in hindi

Avadh Ojha Sir Biography Overview

नामअवध ओझा
जन्म13 जुलाई 1984
पूरा नामअवध प्रताप ओझा
स्कूलफातिमा स्कूल, गोंडा, उत्तर प्रदेश
धर्महिन्दू
शैक्षिणिक योग्यतास्नातक
नागरिकताभारतीय
जन्म स्थानगोंडा, उत्तरप्रदेश
वजन65 kg
लम्बाई5 फ़ीट 8 इंच
बालों का रंगकाला और सफ़ेद
आँखों का रंगकाला
शौकघूमना, साइकिलिंग करना तथा लिखना
पत्नी का नाममजारी ओझा
बच्चों का नामतीन बच्चे- बुलबुल, गुनगुन और पिहू
नेटवर्थ इनकम50 लाख
शादी कब हुई1 मई 2007

Avadh Ojha Sir Biography in hindi

दोस्तों अवध ओझा सर का जन्म 13 जुलाई 1984 को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था। इनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। इनके पिता का नाम श्रीमाता प्रसाद है। इनके पिता पोस्टमैन तथा माता वकील थी दोनों की सरकारी नौकरी थी।

अवध ओझा सर की शिक्षा

अवध ओझा सर ने उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में स्थित फातिमा स्कूल से अपनी पढ़ाई (स्नातक) पूरी करी। फिर उनको पढ़ाई के लिए गोंडा से बहराइच भेज दिया गया अवध सर वहां एक साल रहे। फिर वे इलाहबाद गए वहां जा कर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके माता-पिता उनको मेडिकल फील्ड में भेजना चाहते थे। परन्तु अवध सर मेडिकल फील्ड में नहीं जाना चाहते थे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जब अवध सर स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे उस समय उनको UPSC के विषय में कुछ भी पता नहीं था उनको इस फील्ड में कोई दिलचस्पी भी नहीं थी। परन्तु जहां वे पढ़ते थे वहां से कई बच्चे UPSC की तैयारी कर रहे थे उनको देख कर उन्होंने भी UPSC की तैयारी करना शुरू कर दिया। उन्होंने UPSC की बहुत परीक्षा दी लेकिन वह इन परीक्षाओं में निकलने में असफल रहे।

अवध ओझा सर फैमिली (परिवार)

अवध ओझा सर के बारे में बताएं तो उनके परिवार में उनके माता-पिता है। इनके माता-पिता दोनों की सरकरी नौकरी थी इनके पिताजी का नाम श्रीमाता प्रसाद ओझा है और ये अब रिटायर पोस्ट मास्टर हैं तथा इनकी माता रिटायर वकील हैं। अवध ओझा की 2007 में शादी हो गयी थी इनकी पत्नी का नाम मंजारी ओझा है तथा इनकी तीन बेटियां हैं बुलबुल, गुनगुन और पिहू है।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in hindi
अवध ओझा सर का जीवन परिचय

ओझा सर का करिअर

अवध जोधा सर YOUTUBE में ऑनलाइन बच्चों को UPSC की तैयारी कराते है, ऑनलाइन के साथ-साथ वे ऑफलाइन भी पढाई कराते है पढ़ाई के साथ-साथ वे बच्चों का मार्गदर्शन भी कराते है। वे 2005 में UPSC की तैयारी करने इलाहबाद से दिल्ली गए।

इसे पहले अवध सर हिस्ट्री सब्जेक्ट्स की कोचिंग पढ़ाया करते थे बच्चों को उनके पढ़ाने का तरीका बड़ा पसंद आया। उसके बाद उन्होंने सोचा की अब मुझे कोचिंग संस्थान खोलना चाहिए जिसमे ज्यादा-से-ज्यादा बच्चे पढ़ने के लिए आये। लेकिन उस समय उनकी आर्थिक स्थ्तिी भी ठीक नहीं थी कि वे अपना कोचिंग संस्थान खोल सके।

उनकी आर्थिक स्थ्तिी इतनी ख़राब थी कि वे अपने घर का तथा कोचिंग का किराया देने में भी असमर्थ थे। 2007 में 21 वर्ष की आयु में उनकी शादी मंजारी ओझा से हो गयी थी। उसके बाद वे बारटेंडर की नौकरी करने लगे जिसमे वह 8 से 2 बजे तक यह नौकरी करते थे दिन के समय वे कोचिंग पढ़ाने जाया करते थे।

वर्ष 2019 में ओझा सर पुणे (महाराष्ट्र) गए वहां जा कर उन्होंने IQRS की कोचिंग पढ़ानी शुरू की। पहले वे एक ही बच्चे को कोचिंग पढ़ाया करते थे। कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे बच्चे कोचिंग में पढ़ने आने लग गये अब बच्चों की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होने लग गयी।

जब से कोरोना की बीमारी विश्व में फैली सब काम ऑनलाइन होने लग गए उस समय ओझा सर भी ऑनलाइन ही UPSC की कोचिंग पढ़ाया करते थे उन्होंने 2020 में अपना एक YOU TUBE चैनल खोला जिसमे वे UPSC के तहत विषय पढ़ाया करते थे। उन्होंने पहले भी कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया था जैसे- आईएएस एकेडमी, एबीसी एकेडमी तथा वाजीराम रवि आईएएस एकेडमी आदि।

अवध ओझा सर ने पुणे महाराष्ट्र में अपना कोचिंग सेंटर खोला हुआ है जिसमे वह IQRS की कोचिंग पढ़ते है। 2019 में यह कोचिंग सेंटर खोला गया था जिसमे देश भर के बच्चे सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग करते हैं।

अवध ओझा सर का NET WORTH INCOME

अवध ओझा सर का अपना IQRS आईएएस कोचिंग सेंटर पुणे महाराष्ट्र में स्थित है। उन्होंने 15 साल तक कई तरह के कोचिंग सेंटरों में पढ़ाया है। तथा उनका एक YOU TUBE चैनल भी है जिसमे वे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाते है।

उन्होंने 2020 में अपना YOU TUBE चैनल खोला। इसे पढ़ कर आप जान गए होंगे कि उनकी नेट वर्थ काफी अच्छी होगी। दोस्तों आपको बताये तो उनकी जो नेटवर्थ इनकम है वो लगभग 50 लाख है।

अवध ओझा सर की कुछ रोचक बातें

  • अवध ओझा सर अपने आध्यात्मिक गुरु आसुतोष महाराजा को मानते है।
  • अवध ओझा सर ने 2020 में अपना कोचिंग सेंटर पुणे महाराष्ट्र में खोला था
  • उन्होंने अपना you tube चैनल कोरोना महामारी 2020 में अपना चैनल खोला।
  • अवध सर को 6000 से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है।
  • you tube पर उनके लगभग 251k सब्सक्राइबर है।
  • अवध ओझा सर के एक छात्र प्रदीप सिंह ने 2019 में all india रैंक में 25 स्थान प्राप्त किया।

अवध ओझा सर का जीवन परिचय से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

अवध ओझा सर का पूरा नाम क्या है?

अवध प्रताप ओझा इनका पूरा नाम है।

अवध ओझा कौन है?

अवध ओझा सर एक शिक्षक है जो ऑनलाइन you tube के जरिये बच्चों उपस्क की तैयारी कराते हैं।

अवध ओझा सर किसको अपना आध्यात्मिक गुरु मानते है।

अवध ओझा सर अपने आध्यात्मिक गुरु आसुतोष महाराजा को मानते है।

अवध ओझा सर ने अपनी पढाई कहाँ-कहाँ की?

अवध ओझा सर ने उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में स्थित फातिमा स्कूल से अपनी पढ़ाई (स्नातक) पूरी करी। फिर उनको पढ़ाई के लिए गोंडा से बहराइच भेज दिया गया अवध सर वहां एक साल रहे। फिर वे इलाहबाद गए वहां जा कर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उनके माता-पिता उनको मेडिकल फील्ड में भेजना कहते थे।

अवध सर का जन्म कब और कहाँ हुआ?

अवध ओझा सर का जन्म 13 जुलाई 1984 को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में हुआ था।

अवध सर की शादी कब हुई तथा उनकी पत्नी तथा बच्चों के नाम?

अवध सर की शादी 2007 में हुई तथा उनकी पत्नी का नाम मजारी ओझा है वर्तमान में उनके तीन बच्चे है- बुलबुल, गुनगुन तथा पिहू।

Photo of author

1 thought on “अवध ओझा सर का जीवन परिचय | Avadh Ojha Sir Biography in hindi”

Leave a Comment