CSD Canteen Online Token Booking | Online Appointment Form, Process State Wise (CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग)

रक्षा मंत्रालय के सहयोग से, भारत सरकार ने सैन्यकर्मियों के लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट नामक एक प्रावधान पेश किया। इस योजना के माध्यम से सेना के कर्मचारी किसी भी सैन्य कैंटीन स्टोर से उचित मूल्य कीमतों पर किराने का सामान, शराब और अन्य आवश्यक वस्तुओं का लाभ उठा सकते हैं। रियायती कीमतों के तहत किराने का सामान प्राप्त करने के लिए, ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

रक्षा मंत्रालय के सहयोग से, भारत सरकार ने सैन्यकर्मियों के लिए कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट नामक एक प्रावधान पेश किया। इस योजना के माध्यम से सेना के कर्मचारी किसी भी सैन्य कैंटीन स्टोर से उचित मूल्य कीमतों पर किराने का सामान, शराब और अन्य आवश्यक वस्तुओं का लाभ उठा सकते हैं। रियायती कीमतों के तहत किराने का सामान प्राप्त करने के लिए, नागरिकों को एक ऑनलाइन टोकन प्राप्त करना होगा। जिसके फलस्वरूप वह CSD कैंटीन के माध्यम से सामान खरीद सकते है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से CSD Canteen Online Token Booking कैसे करें से संबंधी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग Process State Wise जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

CSD Canteen Online Token Booking | Online Appointment Form, Process State Wise 2023 (CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग)
(CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग)

CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग: CSD Canteen Online Token Booking

भारतीय सेना में तैनात सभी कर्मचारियों के लिए भारत सरकार के द्वारा CSD कैंटीन से सामान खरीदने के लिए टोकन लेने की सुविधा उपलब्ध की गयी है। अब सभी सैन्य कर्मी ऑनलाइन के अंतर्गत वेबसाइट के माध्यम से टोकन बुक कर सकते है। लाभार्थी सैन्य कर्मी के द्वारा कार्ड में पंजीकृत फोन नंबर का उपयोग करके अपॉइंटमेंट बुक करने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। अपॉइंटमेंट बुक करने के पश्चात आवेदक को टोकन प्राप्त होगा। टोकन का उपयोग करके, आवेदक सीएसडी द्वारा दिए गए समय में कैंटीन से खरीदारी कर सकते हैं। बिना टोकन के किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं मिलेगा। CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से नागरिक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक टोकन के तहत खरीदारी कर सकते है। प्रतिदिन के अनुसार CSD के माध्यम से केवल 80 टोकन ही खरीदारी हेतु सैन्य कर्मियों को वितरित किये जायेंगे।

CSD Canteen Online Token Booking

आर्टिकल CSD Canteen Online Token Booking
विभाग का नामकैंटीन स्टोर विभाग Canteen Stores Department
Organizationरक्षा मंत्रालय भारत सरकार
लेख श्रेणीसीएससी कैंटीन अपॉइंटमेंट टोकन बुकिंग
लाभार्थीभारतीय सैन्यकर्मी
उद्देश्यलाभार्थी नागरिकों को CSD कैंटीन के माध्यम से
खरीददारी करने हेतु टोकन की सुविधा प्रदान करना
लाभCSD के माध्यम से खरीदारी करने हेतु दिया गया निर्धारित समय
टोकन बुकिंगऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmod.gov.in
सीएसडी के लिए पोर्टलcsdindia.gov.in

सीएसडी कैंटीन में खरीदारी की श्रेणियाँ

लाभार्थी नागरिक CSD कैंटीन के माध्यम से नीचे दी गयी सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की खरीद कर सकते है। कैंटीन में उपलब्ध सभी वस्तुओं की सूची नीचे दी गयी है। इन सभी वस्तुओं को सैन्य कर्मी कम मूल्य दर में कैंटीन से खरीद सकते है।

  • टॉयलेटरीज़
  • घरेलू आवश्यकताएँ
  • सामान्य वस्तुएँ
  • घड़ी और स्टेशनरी
  • शराब
  • भोजन और दवाएं
  • एयर कंडीशनर
  • ऑडियो
  • कालीन
  • चिमनी
  • चौपहिया Four Wheelers
  • लैपटॉप
  • एलईडी टीवी
  • वाशिंग मशीन आदि

CSD कैंटीन टोकन ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?

लाभार्थी नागरिकों को CSD कैंटीन से खरीददारी करने हेतु टोकन बुकिंग करने हेतु नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। दिए गए इन स्टेप्स के आधार पर वह आसानी से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • CSD Canteen Online Token Booking हेतु की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ। CSD कैंटीन टोकन ऑनलाइन बुकिंग
  • इसके पश्चात आवेदक को किसी भी कैंटीन से खरीददारी करने हेतु CSD Canteen Token Booking के ऑप्शन का चयन करके अपनी लोकेशन को चुनना होगा।
  • अब आवदेक को CSD Canteen Token Appointment हेतु दी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है जैसे -नाम मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी आदि।
  • सभी महत्वपूर्ण विवरण भरने के बाद Submit बटन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक नागरिक को टोकन नंबर प्राप्त होगा।
  • टोकन नंबर प्राप्त होने के पश्चात आवेदक नागरिक कैंटीन में दिए गए निर्धारित समय के आधार पर खरीदारी करने हेतु विजिट कर सकते है।

कैंटीन से खरीददारी करने के लिए दिशा निर्देश

  • CSD कैंटीन से खरीददारी करने के लिए सभी लाभार्थियों को अपॉइंटमेंट बुक करना आवश्यक है।
  • बिना टोकन बुक किये हुए लाभार्थियों को कैंटीन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  • कैंटीन परिसर, में प्रवेश करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास टोकन नंबर कैंटीन कार्ड, सैन्य कर्मी संख्या ,आदि सभी जानकारी उपलब्ध होनी आवश्यक है।
  • सुबह 10 बजे से लेकर 4 बजे शाम तक कैंटीन खरीद दारी हेतु खुली रहती है।
  • सामान की खरीददारी करने के बाद आवेदक व्यक्ति केवल डेबिट कार्ड एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही भुगतान प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • CSD कैंटीन के अंतर्गत कैश से किसी प्रकार के भुगतान विवरण की प्रक्रिया को स्वीकार नहीं किया जायेगा।

Online Appointment Form, Process State Wise

यहाँ दी गयी जानकारी के आधार पर लाभार्थी नागरिक अपने राज्यों के नाम के आगे दी गयी लिंक के आधार पर सीधे अपॉइंटमेंट लेने हेतु बुकिंग कर सकते है। राज्य वार सीएसडी ऑफिसियल वेबसाइट का विवरण कुछ इस प्रकार निम्नवत है।

राज्यों के नाम ऑफिसियल वेबसाइट
आंध्र प्रदेश जल्द ही अपडेट की जाएगी
अरुणाचल प्रदेश जल्द ही अपडेट की जाएगी
असम जल्द ही अपडेट की जाएगी
बिहार जल्द ही अपडेट की जाएगी
चंडीगढ़ जल्द ही अपडेट की जाएगी
छत्तीसगढ़ जल्द ही अपडेट की जाएगी
दिल्लीवृषभ स्टेशन कैंटीन
auruscanteen.setmore.com
गोवाउपलब्ध नहीं है
गुजरात जल्द ही अपडेट की जाएगी
हरियाणाकेवल जींद जिले के लिए- 01681245760 और 946752127580 टोकन प्रतिदिन
– 80 टोकन प्रतिदिन प्रदान किए जाने हैं
– ईएसएम कैंटीन गुरुग्राम के लिए
 gurgaoncanteen.setmore.com
– नोएडा कैंटीन के लिए सेक्टर 37
 noidacanteen.setmore.com
हिमाचल प्रदेश जल्द ही अपडेट की जाएगी
झारखंड जल्द ही अपडेट की जाएगी
जम्मू और कश्मीर जल्द ही अपडेट की जाएगी
कर्नाटक जल्द ही अपडेट की जाएगी
केरल जल्द ही अपडेट की जाएगी
महाराष्ट्र– केवल सैन्य कैंटीन के लिए नागपुर
suvidhakendra.setmore.com
पुणे कैंटीन के लिए
   canteenpune.catalog.to
मध्यप्रदेश जल्द ही अपडेट की जाएगी
मेघालय जल्द ही अपडेट की जाएगी
मणिपुर जल्द ही अपडेट की जाएगी
मिजोरम जल्द ही अपडेट की जाएगी
नगालैंड जल्द ही अपडेट की जाएगी
उड़ीसा120 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) बिहार,
विद्युत मार्ग, भुवनेश्वर,
ओडिशा 
751001 – www.120tacsd.in
पंजाबOnly होशियारपुर- 01882-221053और 73475-53174250 प्रतिदिन टोकन
राजस्थान जल्द ही अपडेट की जाएगी
सिक्किम जल्द ही अपडेट की जाएगी
तेलंगाना जल्द ही अपडेट की जाएगी
त्रिपुरा जल्द ही अपडेट की जाएगी
तमिलनाडु जल्द ही अपडेट की जाएगी
उत्तरप्रदेशसेंट्रल कमांड कैंटीन लखनऊ के लिए
 surya2020.setmore.com
उत्तराखंडसर्वत्र सीएसडी के लिए
  sarvatracsd.setmore.com
पश्चिम बंगाल जल्द ही अपडेट की जाएगी

CSD कैंटीन ऑनलाइन बुकिंग से संबंधित प्रश्न उत्तर

CSD Canteen Online के अंतर्गत एक दिन में कितने टोकन लाभार्थियों को वितरित करता है ?

एक दिन के समय में CSD Canteen Online के तहत केवल 80 टोकन लाभार्थियों को वितरित करता है।

ऑफलाइन मोड में सीएसडी टोकन किस प्रकार बुक कर सकते है ?

ऑफलाइन मोड में सीएसडी टोकन बुक करने के लिए लाभार्थी नागरिक को स्टोर से संपर्क करना होगा।

क्या अपॉइंटमेंट बुक करने के पश्चात CSD के माध्यम से दिए गए समय के आधार पर ही नागरिक स्टोर में खरीददारी करने हेतु उपस्थित हो सकते है ?

जी हाँ अपॉइंटमेंट बुक करने के पश्चात CSD के माध्यम से दिए गए समय के आधार पर ही नागरिक स्टोर में खरीददारी करने हेतु उपस्थित हो सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने से लाभार्थियों को क्या सुविधा मिली है ?

घर बैठे CSD कैंटीन से आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने के लिए अब नागरिक ऑनलाइन के अंतर्गत टोकन बुक कर सकते है अब सामान लेने के लिए उन्हें स्टोर में लम्बी लाइनों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं है। वह बिना किसी परेशानी के दिए गए समय पर स्टोर से अपनी जरूरत के अनुसार वस्तुओं की खरीद कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment