Shubh Shakti Yojana 2024: घर में बेटी है तो शुभ शक्ति योजना के तहत 55,000 रुपए देगी सरकार, जानें पूरी डिटेल

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के तहत राज्य की मजदूर परिवारों की अविवाहित बेटियों और महिलाओं को 55,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसका उद्देश्य शिक्षा, व्यवसाय, कौशल विकास और शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

राजस्थान राज्य सरकार ने मजदूर परिवारों की बेटियों और अविवाहित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान शुभ शक्ति योजना (Rajasthan Shubh Shakti Yojana) शुरू की है। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को 55,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिसका उपयोग शिक्षा, व्यवसाय, कौशल विकास या शादी के लिए किया जा सकता है।

Shubh Shakti Yojana 2024: घर में बेटी है तो शुभ शक्ति योजना के तहत 55,000 रुपए देगी सरकार, जानें पूरी डिटेल

(रजिस्ट्रेशन) राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जिसके लिए आप राजस्थान लेबर डिपार्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आर्टिकल का नामराजस्थान शुभ शक्ति योजना
योजना का नामशुभ शक्ति योजना
राज्यराजस्थान
शुरुआतराजस्व विभाग द्वारा
लाभार्थीराजस्थान राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग
आवेदनऑनलाइन/ऑफलाइन
उद्देश्यआर्थिक स्थिति में सुधार करना
लाभार्थीश्रमिको की बेटियां, स्वयं श्रमिक, परिवार के अन्य सदस्य
साल2024
ऑफिसियल वेबसाइटlabour.rajasthan.gov.in

Rajasthan Shubh Shakti Yojana का उद्देश्य क्या है?

शुभ शक्ति योजना का उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले लोगों की आर्थिक सहायता करना है। जिसके लिए सरकार की तरफ से उन्हें आर्थिक सहायता हेतु 55,000 रुपये दिए जा रहे हैं। राजस्थान जैसे राज्य में बेटियों की शिक्षा को उतना महत्व नहीं दिया जाता जितना लड़कों की शिक्षा को दिया जाता है और लड़कियों की छोटी उम्र में ही शादी करवा दी जाती है।

गरीब परिवार के लोगो को उनकी शादी के लिए भी कर्ज लेना पड़ता है। इन सब समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा शुभ शक्ति योजना का शुभारम्भ किया जाता है। जिससे वह अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा प्रदान कर सकते हैं और उनकी शादी के लिए भी इन पैसों का प्रयोग कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आवश्यक दस्तावेज

  • सबसे पहले आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • लाभार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड
  • आठवीं पास रिजल्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भामाशाह परिवार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • लाभार्थी का बैंक में अकाउंट खुला होना चाहिए।
  • यदि शुभ शक्ति योजना का प्रयोग लड़की की शिक्षा के लिए करना है। तो आपको उसके लिए लड़की के 8 पास का रिजल्ट प्रमाण पत्र के रूप में दिखाना होगा।
  • और यदि योजना का लाभ लड़की की शादी के लिए प्रयोग करना है। तो लड़की की आयु 18 वर्ष से पूरे होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए योग्यता/पात्रता

  • Shubh Shakti Yojana(SSY) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का निवासी होना अनिवार्य है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए महिला/बेटी की आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  • Rajasthan Shubh Shakti Yojana का लाभ उठाने के लिए उनको अविवाहित होना अनिवार्य है तभी वे योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व व्यक्ति काम से काम 90 दिनों के लिए श्रमिक रूप में कार्यरत रहा हो।
  • शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत मिलने वाली धन राशि का प्रयोग कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु , लड़की की शिक्षा के लिए, व आवेदन करता अपने स्वयं के व्यवसाय को प्रारम्भ करने अथवा अपनी शादी के लिए प्रयोग कर सकता है।
  • लाभार्थी के पास श्रमिक होने का प्रमाण होना आवश्यक है।
  • योजना का लाभ अधिकतम दो पुत्रियों को, या महिला हिताधिकारी व उसकी एक पुत्री को मिल सकता है।
  • लड़की के माता पिता योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम एक वर्ष के लिए निर्माण श्रमिक रहें हों।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana से मिलने वाले लाभ

राज्य सरकार द्वारा निकाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है, परन्तु कभी-कभी हमें कुछ योजनाओं के लाभों की जानकारी नाही होती है की योजना के अंतर्गत किसको लाभ मिलेगा और क्या लाभ मिलेगा आज हम आपको शुभ शक्ति योजना के लाभों की जानकारी दे रहें हैं। जिसके लिए आपको नीचे दी गयी सूची को ध्यान से पढ़ना होगा।

  • योजना का लाभ श्रमिक परिवार की बेटियों व महिलाओं को प्रदान किया जाएगा।
  • लड़कियों को योजना के तहत 55000 रुपये आर्थिक सहायता हेतु दिए जाएंगे।
  • Rajasthan Shubh Shakti Yojana के तहत मिलने वाली राशि का प्रयोग वे कई तरीके से कर सकते हैं। जैसे- शिक्षा के लिए, व्यवसाय शुरू करने के लिए, शादी के लिए आदि।
  • योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में जाती है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Rajasthan Shubh Shakti Yojana के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण सम्बन्धित पूरी प्रक्रिया आपको लेख में दी जा रही है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको लेबर डिपार्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको Online Dashboard Registration/Renewal के विकल्प पर क्लिक करना है।

(रजिस्ट्रेशन) राजस्थान शुभ शक्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | Rajasthan Shubh Shakti Yojana Application Form

  • उसके बाद आपके समाने एक फॉर्म खुल जाता है। राजस्थान-शुभ-शक्ति-योजना
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होंगी।
  • और उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

शुभ शक्ति योजना के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

RAJASTHAN SSY राजस्थान शुभ शक्ति योजना के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स के माध्यम से आप आसानी से अपना पंजीकरण करा पाएंगे। आइये जानते हैं-

  • उम्मीदवार को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहाँ आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
  • जिसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को सही-सही भरना है।
  • फॉर्म में जानकारी भरने के बाद पूछे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
  • जिसके बाद आपको फॉर्म मंडल सचिव, श्रम विभाग व अन्य सक्षम अधिकारियों के पास जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

राजस्थान शुभ शक्ति योजना से सम्बन्धित पूछे गए कुछ प्रश्न और उत्तर

Shubh Shakti Yojana कहाँ शुरू की गयी है ?

शुभ शक्ति योजना राजस्थान में शुरू की गयी है। इस योजना की शुरुआत राज्य की महिलाओं और बेटियों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की गयी हैं –

शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

लाभार्थी का पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड होना चाहिए, आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, आठवीं पास रिजल्ट, भामाशाह परिवार कार्ड होना अनिवार्य है, राशन कार्ड, बैंक में अकाउंट खुला होना चाहिए, मोबाइल नंबर।

यह भी देखेंRajseel Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @ rajseel.in Login

Rajseel Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन @rajseel.in Login

योजना का लाभ लेने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?

शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए लड़की को अविवाहित होना अनिवार्य है, शुभ शक्ति योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व व्यक्ति काम से काम 90 दिनों तक श्रमिक के रूप में कार्य किया हो। व योजना का लाभ लेने के लिए लड़की को आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Rajasthan Shubh Shakti Yojana में कितनी राशि दी जाएगी ?

इस योजना के तहत लाभार्थी को 55000 रूपये प्रदान किये जायेंगे।

शुभ शक्ति योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

योजना का लाभ श्रमिक परिवार की बेटियों व महिलाओं को दिया जाएगा जिसके लिए उनकी आर्थिक सहायता के लिए 55000 रुपये वित्तीय सहयता हेतु दिए जाएंगे।

Shubh Shakti Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए आपको पहले labour.rajasthan.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी। जिसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी आपको आर्टिकल में दी गयी है। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ना होगा।

आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड किया जा सकता हैं ?

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको लेबर डिपार्मेंट की ऑफिसियल वेबसाइट की ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जिसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म पीडीऍफ़ दिखाई देगा वहां क्लिक करें जिसके पश्चात आपका फॉर्म खुल जाता है। और आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

शुभ शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

शुभ शक्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट labour.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में दी गई जानकारी में उपलब्ध करा दिया है।

Shubh Shakti Yojana से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Shubh Shakti Yojana से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 0141-2227633 है।

हेल्पलाइन नंबर

यहाँ इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान शुभ शक्ति योजना सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी हैं। शुभ शक्ति योजना से जुडी अन्य सूचना प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में मैसेज करके संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको योजना का आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करके संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर – 0141-2227633

यह भी देखेंRBSE 5th Result 2024 Live: Rajasthan Board Class 5 Results at Rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE 5th Result 2024 Live: Rajasthan Board Class 5 Results at Rajeduboard.rajasthan.gov.in

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें