Samagra ID: जानिए क्या है समग्र आईडी, SSSM ID कैसे बनवाएं

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

समग्र आईडी (Samagra ID) एक 9 अंकों की पहचान संख्या है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। यह आईडी (Samagra Samajik Suraksha Mission ID) सभी मध्य प्रदेश के नागरिकों को बनवानी होगी। यह समग्र आईडी, जिसे समग्र पोर्टल के माध्यम से बनाया जा सकता है, एक ऐसा कार्ड है जिसमें व्यक्ति का पूरा विवरण सरकार के पास रहता है। इससे सरकार यह जान पाती है कि कौन किस योजना के लिए पात्र है और कौन नहीं। समग्र आईडी की मदद से भ्रष्टाचार कम होगा, और योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचेगा। Samagra ID विशेष रूप से BPL कार्ड बनाने के लिए आवश्यक है। हमारे आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना समग्र परिवार आईडी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और समग्र पोर्टल के माध्यम से सभी सामाजिक योजनाओं का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

समग्र आईडी का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को एक एकल पहचान संख्या प्रदान करना है जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा सकता है। यह संख्या नागरिकों की पहचान और उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी को एकत्र करने में भी मदद करती है।

आर्टिकल का नाम समग्र आईडी
किसके द्वारा शुरू की गयी हैमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यपात्र नागरिकों को सरकारी योजना का लाभ
सम्बन्धित विभागसमाज कल्याण विभाग
मध्य प्रदेश शासन
समग्र आईडी के प्रकार2 प्रकार
समग्र आईडी के लिए आवेदनऑफलाइन /ऑनलाइन
Samagra Portal वेबसाइटsamagra.gov.in
Samagra ID MP Registration Form यहां क्लिक करें

समग्र आईडी (SSSM ID) के लाभ

  • जिन परिवारों के पास Samagra ID कार्ड होगी अब वे योजना का लाभ आसानी से ले सकेंगे।
  • इस कार्ड के बनने से सरकार और लोगों के बीच काफी पारदर्शिता नजर आएगी।
  • अब सिर्फ जरूरतमंद लोगों को ही सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ दिया जायेगा और साथ ही होने वाले भ्र्ष्टाचार में भी कमी आएगी।
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी सभी जानकारी के बारे में अब Samagra ID पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप अपने बच्चे का एडमिशन करवा रहे है तो आपको स्कूल में भी दाखिला के समय समग्र आईडी (sssmid) देनी होगी।
  • यदि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास समग्र परिवार आईडी होना आवश्यक है।
  • आप अगर बीपीएल कार्ड बनाना चाहते है तो इसके लिए पहले आपके पास SSSM ID होना जरूरी है।
  • यदि एमपी सरकार द्वारा कोई भी योजना चलायी जा रही हो तो आपको आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि सरकार के पास आपके डेटा पहले से ही मौजूद होगा। यदि आप योजना के पात्र हुए तो आपको योजना का लाभ अपने आप ही मिल जायेगा।
  • यदि आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास SSSM ID होनी आवश्यक है।

यह भी देखें: नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें

Samagra ID: जानिए क्या है समग्र आईडी, SSSM ID कैसे बनवाएं
Samagra ID कैसे बनवाएं

SSSM ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • विकलांग होने की दशा में विकलांगता प्रमाण पत्र

SSSM ID: समग्र आईडी के प्रकार

आपको बता दे Samagra ID 2 प्रकार की होती है पहली परिवार समग्र आईडी होती है और दूसरी सदस्य समग्र आईडी।

  • परिवार समग्र आईडी- परिवार समग्र आईडी एक परिवार को दी जाती है। जिसमें कुल आठ अंक होते है।
  • सदस्य समग्र आईडी- सदस्य SSSM ID में परिवार के हर एक सदस्य को ये कार्ड दिए जाते है और ये आईडी सिर्फ उन्हीं को दी जाती है जिनका पंजीकरण केवल परिवार समग्र आईडी के रूप में किया गया हो। यानी की अगर आपका पंजीकरण परिवार समग्र आईडी बनाते समय नहीं किया गया है तो आपको सदस्य समग्र आईडी नहीं दी जायेगी ये आईडी नंबर नौ अंक का होता है।

मध्य प्रदेश समग्र परिवार आईडी

आपको बता दे पहले SSSM ID में पहले सभी लोगों को लाभ प्रदान करने के लिए, पेंशनधारियों को छात्रवृति के लिए और साथ ही विवाह सहायक राशि जैसी सारी सेवाएं SSSM ID पर प्राप्त होती थी लेकिन अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ ऐसी सेवाओं को समग्र आईडी में निर्धारित किया है जो वर्ग बहुत ही गरीब असहाय है जैसे विधवा महिलाएं, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशनर, निराश्रित लोगों को रखा गया है जिससे की उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए कोई भी आवेदन ना करना पड़े और सरकार के पास जो डेटा रजिस्टर है उस हिसाब से पात्र लोगों को ही लाभ मिलेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

समग्र आईडी बनाने के पात्र वही होंगे जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी होंगे और साथ ही जिनके पास एमपी का निवास प्रमाण पत्र हो यदि आप किसी अन्य राज्य से है और आप नौकरी के लिए या किसी अन्य कारण राज्य में रुके हुए है तो आप समग्र आईडी बनाने के पात्र नहीं होंगे।

समग्र परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

जो उम्मीदवार समग्र परिवार आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उनको हम नीचे ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले उम्मीदवार समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in पर जाएँ। mp-samgra-portal
  • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको समग्र नागरिक सेवा के यूजर मेन्यू में जाना होगा आपको उसमें परिवार को पंजीकृत के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
    समग्र-परिवार-आईडी-डाउनलोड
  • आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा आपको फॉर्म में दर्ज सारी जानकारी भरनी होगी। परिवार-समग्र-आईडी
  • उसके बाद आप रजिस्टर एप्लिकेशन पर क्लिक कर दें। आपके परिवार का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा।

समग्र आईडी ऐसे बनायें ऑफलाइन आवेदन ऐसे कर सकते हैं

यदि आप अपने समग्र आईडी के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने ग्राम पंचायत में या जिला पंचायत के कार्यालय में जाना होगा वहां जाकर आप समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहां आपको कर्मचारी द्वारा पूछी गयी सारी जानकारी देनी होगी आपका नाम ऑनलाइन समग्र पोर्टल में रजिस्टर कर दिया जायेगा और कुछ समय बाद आपकी परिवार आईडी जारी कर दिया जायेगा।

परिवार समग्र आईडी को डाउनलोड ऐसे करें

जो उम्मीदवार समग्र आईडी को डाउनलोड करना चाहते है उनको यहां पर हम डाउनलोड करने के कुछ स्टेप्स बता रहे है –

  • सबसे पहले आप समग्र परिवार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा आपको समग्र आईडी जाने, प्रोफाइल देखें के सेक्शन में जाना होगा।
    pariwar-samgra-id
  • यहां पर आपको बहुत से विकल्प दिखेंगे आपको परिवार आईडी से पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने परिवार आईडी के आठ नंबर दर्ज करने होंगे और नीचे एक कैप्चा कोड देना होगा आप कैप्चा कोड दर्ज कर दें। उसके बाद आप नीचे देखें पर क्लिक कर दें।
    samagra-pariwar-ID-DOWNLOAD
  • आपकी स्क्रीन पर आपकी परिवार आईडी कार्ड खुल जाएगी और आप अपनी आईडी को डाउनलोड कर ले और प्रिंट टैब पर क्लिक कर के आप प्रिंट निकाल सकते हैं।

SSSM ID से संबंधित लिंक

जो उम्मीदवार अपने परिवार की समग्र आईडी देखना चाहते है वे अपने दिए गए कार्ड नम्बरों के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने परिवार आईडी देख सकते हैं इसके लिए हमने नीचे तालिका दे रखी है। आप दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और दर्ज जानकारी भरे।

यह भी देखेंMP रोजगार पंजीयन: MP Rojgar Panjiyan Registration online @mprojgar.gov.in

MP रोजगार पंजीयन: MP Rojgar Panjiyan Registration online @mprojgar.gov.in

परिवार आईडी सेClick Here
परिवार सदस्य आईडी सेClick Here
मोबाइल नंबर सेClick Here
आधार कार्ड नंबर सेClick Here
बैंक अकाउंट नंबर सेClick Here

समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट ऐसे करें

  • समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए नागरिक को सबसे पहले समग्र पोर्टल में प्रवेश करना होगा ,पोर्टल में प्रवेश करने के अंतर्गत वेबसाइट के होम पेज में समग्र नागरिक सेवा के सेक्शन में समग्र प्रोफ़ाइल अपडेट करें का विकल्प दिखाई देगा। समग्र आईडी कैसे अपडेट करें - Samagra ID update Online
  • अब आपकी स्क्रीन में अपडेट से संबंधित सभी सेवाओं को दर्शाया जायेगा जैसे –
  • ई-केवाईसी करें
  • ई-केवाईसी के माध्यम से समग्र में अपना नाम, लिंग, जन्म दिनाँक अपडेट करें
  • जन्म तिथि अपडेट करें
  • नाम अपडेट करें
  • लिंग अपडेट करें
  • परिवार प्रवासन का अनुरोध करें
  • डुप्लिकेट सदस्य पहचानें
  • डुप्लिकेट परिवार की पहचान करें
  • अनुरोध (रिक्वेस्ट) सर्च करें
  • परिवार की अनुरोध (रिक्वेस्ट) सर्च करें
  • समग्र आईडी में आवेदक को इन में से कोई भी प्रक्रिया अपडेट करनी है तो वह किसी भी एक ऑप्शन में क्लिक करके अपडेट की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

MP Samagra Id List से जुड़े प्रश्न और उत्तर

MP समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट- http://samagra.gov.in है।

समग्र पोर्टल को लांच करने का क्या उद्देश्य रखा गया है ?

इस पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा या केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम का लाभ उठाने के लिए जो पात्र होंगे उनका डेटा पहले से ही सरकार के पास मौजूद रहेगा जिससे की उम्मीदवार को आवेदन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

समग्र परिवार आईडी और समग्र सदस्य आईडी में क्या अंतर है ?

समग्र परिवार आईडी किसी एक परिवार को दी जाती है परिवार आईडी में आठ अंक दिए होते है और सदस्य समग्र आईडी परिवार के सभी सदस्यों को दी जाती है यानी की परिवार के हर एक सदस्य के पास ये कार्ड होगा ये कार्ड नौ अंक का जारी किया जाता है।

परिवार समग्र आईडी का लाभ किसे मिलेगा ?

इस आईडी का लाभ उनको मिलेगा जो लोग असहाय है या निराश्रित है, विकलांग महिलाएं और साथ ही जो पेंशन लेते है उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

तो जैसे की हमने अपने लेख के माध्यम से बताया की कैसे आप समग्र आईडी को डाउनलोड कर सकते है और समग्र आईडी कैसे बनायें । यदि आपको समग्र पोर्टल से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए या कोई भी समस्या होती है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते है।

यह भी देखेंएम. पी. समाधान पोर्टल |

एम. पी. समाधान पोर्टल | MP Online Samadhan Portal Yojana

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें