उत्तर प्रदेश के राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा हर वर्ष यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए जाते हैं, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र/छात्राएँ आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। इस वर्ष भी यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जो छात्र एप्लीकेशन फॉर्म के जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं, उन्हें बता दें की जल्द ही परिषद द्वारा आवेदन प्रक्रिया को आरम्भ किया जाएगा।
जिसके आरम्भ होते ही छात्र निर्धारित तिथि के अंतर्गत राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.scvtup.in पर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। UP ITI Application Form के आवेदन फॉर्म कब जारी किए जाएंगे, और छात्र किस प्रकार इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इसे जुडी सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश ITI एप्लीकेशन फॉर्म
(VPPUP) व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा जारी UP ITI एडमिन हेतु इसकी पात्रता को पूरा करने वाले छात्रों का चयन उनके हाईस्कूल के शैक्षणिक अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाता है, इसके लिए इनका कोई एंट्रेंस एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा। आईटीआई एडमिशन की आवेदन प्रक्रिया के जारी होते ही छात्र इसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, आवेदन करते समय आवेदकों को फॉर्म में पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होती है।
जिसके बाद किए गए आवेदनों के आधार पर छात्रों की मेरिट सूची तैयार की जाती है, इस सूची को ऑनलाइन माध्यम से VPPUP की आधिकारक वेबसाइट पर जारी किया जाता है, जिसके बाद काउंसलिंग मे चयनित छात्रों को ITI के बहुत से इंजीनियरिंग व गैर इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन प्रदान किया जाता है।
UP ITI Application Form Details
आर्टिकल | यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन जारी किए जाते हैं | राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा |
साल | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | हाई स्कूल पास छात्र/छात्रा |
आधिकारिक वेबसाइट | www.scvtup.in |
UP ITI एडमिशन से संबंधित तिथियाँ
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म में आवेदन हेतु की आवेदन तिथियों से संबंधित सभी जानकारी हम दिए गए टेबल के माध्यम से जल्द ही ऑफिसियल नोटिफिकेशन के जारी होते ही प्रदान करवाएंगे जो कुछ इस प्रकार है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथि | जुलाई |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | जुलाई |
छात्रों के लिए निर्धारित आरक्षण
एडमिशन के लिए चयनित वर्ग के छात्रों के लिए सीट्स आरक्षित की जाती हैं, जिनकी सूची कुछ प्रकार है।
वर्ग | आरक्षण |
SC (अनुसूचित जाति) के छात्र/छात्राओं के लिए | 21% |
ST (अनुसूचित जनजाति) के लिए | 2% |
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) के लिए | 27% |
EWS धारकों के लिए | 10% |
यूपी आईटीआई एडमिशन की पात्रता
यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करने वाले छात्र ही आवेदन के पात्र माने जाएँगे, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा भारतीय निवासी होने आवश्यक है।
- आवेदक छात्र की शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल पास होनी चाहिए।
- यूपी आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदक छात्र की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी आवश्यक है।
- आवेदन के लिए छात्र की कोई अधिकतम आयु निर्धारित नहीं की गई है।
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म आवेदन की तिथि आरम्भ होने के बाद सभी उम्मीदवार VPPUP पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इसके लिए यह जरूरी है की छात्र आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन करें, क्योंकि अंतिम तिथि के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे, इसके लिए आवेदक आवेदन प्रक्रिया की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक को सबसे पहले VPPUP की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको प्रवेश का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद छात्रों को अगले पेज पर तीन विकल्प दिखाई देंगे जैसे राजकीय, निजी, राजकीय एवं निजी इनमें से आप जिस भी विकल्प का चयन करना चाहते हैं आपको उस पर क्लिक करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब अगले पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, माता/पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, आधार नंबर शैक्षणिक योग्यता आदि जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी।
- सारी जानकारी भर लेने के बाद आवेदक को अपनी 50 kb की फोटो के साथ हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना होगा।
- इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जो आप अपने डेबिट कार्ड (VISA, MASTER) या UPI नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे।
- शुल्क का भुगतान कर लेने के बाद फॉर्म की जाँच करके आपको इसे फाइनल सबमिट कर देना होगा, जिसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP आईटीआई एडमिशन आवेदन शुल्क
UP आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदक छात्रों को आवेदन के बाद इसमें शुल्क का भुगतान भी करना भी आवश्यक होगा। जिसके बाद ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी, आवेदन शुल्क वर्गानुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है।
- सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क।
उत्तर प्रदेश आईटीआई एडमिशन मेरिट लिस्ट
जैसे की हमने आपको बताया की उमीदवार छात्रों द्वारा किए गए आवेदन के बाद चयनित छात्रों की मेरिट सूची तैयार की जाती है इस सूची को ऑनलाइन VPPUP की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।
यूपी एडमिशन मेरिट लिस्ट को केवल ऑनलाइन ही जारी किया जाता यह ऑफलाइन जारी नहीं की जाती, जिसमें जिन भी छात्रों के नाम को सूची में शामिल किया जाता है, उन्हें ही अगले राउंड यानी काउंसलिंग के लिए निर्धारित संस्थानों में बुलाया जाता है, इसके अलावा वह छात्र जिनके नाम सूची में शामिल नहीं होता उन्हें काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया जाता।
UP ITI एडमिशन हेतु काउन्सलिंग व आवश्यक दस्तावेज
जिन भी पात्र उमीदवारों के नाम सूची में जारी किए जाते हैं उन्हें अगले चरण में काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, जिसके लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, काउंसलिंग अटेंड करना छात्रों को एडमशन प्राप्त करने के लिए आवश्यक होता है क्योंकि काउंसलिंग के दौरान ही छात्रों को उनके चयनित संस्थानों में अपनी सीट्स एलॉट की जाती है और उनके सभी दस्तावेजों की जाँच भी की जाती है, जिसके लिए छात्रों को काउंसलिंग के दौरान अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों को जाँच के लिए अपने साथ लेकर जाना आवश्यक होता है।
काउन्सलिंग के समय माँगे जाने वाले दस्तावेज :-
1. आवेदक का आधारकार्ड | 4. एप्प्लिकेशन फॉर्म |
2. निवास प्रमाण पत्र | 5. चरित्र प्रमाण पत्र |
3. हाई स्कूल मार्कशीट | 6. जाति प्रमाण पत्र |
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़े प्रश्न/उत्तर
UP ITI Application Form ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
VPPUP द्वारा जल्द ही यूपी आईटीआई आवेदन प्रक्रिया आरम्भ की जाएगी, जिसका लिंक आपको हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
सामान्य वर्ग के उमीदवार को आवेदन के लिए 250 रूपये का आवेदन के समय करना होगा।
यदी उमीदवार को पहली काउंसलिंग में सीट आल्लोट नहीं होती तो उन्हें दूसरी काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है, ऐसी पूरी चार काउंसलिंग करवाई जाती है, जिनमे वह छात्र जिन्हे पहली काउंसलिंग में सीट नहीं मिल पाती उन्हेंआमंत्रित कर बची हुई सीट्स में जगह दी जाती है।
मेरिट सूची हमेशा ऑनलाइनमाध्यम से जारी की जाती है जिसके जारी होते ही छात्र इसे VPPUP की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया ऊपर लेख में प्रदान करवा दी गई है, जिसे पढ़कर आप आवेदन कर सकते हैं।
यूपी आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करवा दी है और हमे उम्मीद है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होगी, इसके लिए यदि आपको हमारा लेख पसंद आए या इससे संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
UP आईटीआई (ITI) हेल्पलाइन नंबर एवं संपर्क डिटेल्स :-
दोस्तों यदि आपको उत्तर प्रदेश ITI के एडमिशन फॉर्म को भरने से संबंधित कोई समस्या आ रही है आप यहाँ पर दी जा रही डिटेल्स से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं –
हेल्पलाइन नंबर | 0522-4150500, +91 7897992063 |
व्हाट्सप्प नंबर | 0522-4047658 +91 9628372929 |
ई-मेल आई डी | help@admissionscvtup.in |
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने का समय | सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे |