भारत में मतदाता पहचान पत्र प्रत्येक नागरिक के लिए एक आवश्यक डाक्यूमेंट्स है जो आपको वोटिंग करने की अनुमति देने के साथ ये पहचान के तौर पर भी काम आता है। इसके अतिरिक्त Voter ID Card कई सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने, बैंक लोन लेने तथा अन्य दस्तावेज बनाने के लिए इस दस्तावेज का प्रयोग किया जाता है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक इस पहचान पत्र को बनवा सकते हैं। पहले इस दस्तावेज को बनाने के लिए आवेदक को सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था तथा लम्बी कतारों में परेशान होकर आवेदक का समय भी बर्बाद होता था। लेकिन अब आपको यह परेशानी नहीं झेलनी होगी क्योंकि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर सर्विस पोर्टल को जारी कर दिया गया है जिसके माध्यम से देश का कोई भी नागरिक आसानी से घर बैठे नया वोटर कार्ड बना सकता है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से नया वोटर कार्ड बनाने से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं अतः जो भी इच्छुक नागरिक अपना मतदाता पहचान पत्र बनाने चाहते हैं वे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य देखें।
Voter ID Card क्या है?
Voter ID Card भारत कर एक क़ानूनी महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। यह एक प्रकार की आपकी पहचान होती है जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, फोटो, आवासीय पता तथा जन्मतिथि जैसी जानकारी दी हुई होती है। इसे मतदाता पहचान पत्र कहा जाता है इसका इस्तेमाल वयस्क वैध वोट डालने के लिए करते है, सरल भाषा में कहें, चुनाव प्रक्रिया में शामिल होकर अपने पसंदीदा प्रतिनिधि को वोट डालने के लिए वोट आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है। वोटर आईडी को चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) के रूप जाना जाता है।
यदि आप 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तो आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दें सकते हैं। चुनाव प्रक्रिया के अतिरिक्त इससे आपकी पहचान भी होती है की आप एक भारतीय नागरिक हैं। यदि किसी कारण आप अपना वोटर कार्ड कहीं भूल जाते हैं अथवा यह चोरी हो जाता है तो आपको इसके लिए तुरंत ही अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बना लेना है।
यह भी देखें- SC, ST सर्टिफिकेट कैसे बनायें
वोटर कार्ड बनवाने हेतु पात्रता
भारत सरकार द्वारा वोटर कार्ड बनवाने हेतु कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।
- इस दस्तावेज को बनवाने के लिए आवेदक का भारत का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- भारत के किसी भी राज्य के नागरिक इस कार्ड को बना सकते हैं।
- नागरिक की आयु 18 वर्ष पूरी होने अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अंक सूची
नया Voter ID Card बनाने की प्रक्रिया क्या है?
नया वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदक को नीचे बताई गई ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है।
- आवेदक को सर्वप्रथम वोटर सर्विस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर विजिट करना है।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर आपको New Registration for General Electors (Form No – 06) का एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आएगा।
- इस पेज में आपको ऊपर आपको Do not have an account? Sign Up का ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर साइनअप फॉर्म ओपन हो जाएगा, जो की कुछ इस प्रकार से है-
- अब इस फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारी आपसे पूछी गई हैं जैसे- मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस तथा कैप्चा कोड आदि को फॉर्म में दर्ज कर ले।
- सभी जानकारी को ध्यान से भरने के बाद आपको नीचे दिए हुए Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात आपके सामने लॉगिन डिटेल्स खुलकर आ जाएगी इन्हें आपको सुरक्षित रख लेना है।
नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
नया वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया को भी पूर्ण करना होता है जिसकी प्रक्रिया को आप नीचे दी हुई निम्न प्रक्रिया के स्टेप्स को देखकर पूरा कर सकते हैं।
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सफल होने के पश्चात आपको पोर्टल पर जाकर लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- आपको सबसे पहले वेबसाइट voters.eci.gov.in पर क्लिक करना है।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको New Registration for General Electors ऑप्शन नजर आएगा इस पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इसमें पूछी गई सभी डिटेल्स को ध्यान से दर्ज कर लेना है।
- इसके बाद फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना है।
- अब आपको Preview के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन का प्रीव्यू का पेज खुलकर आ जाएगा।
- अब अपने ऊपर जो भी जानकारी भरी थी वह सब इस पेज में दिखाई देगी जिसे आपको ढंग से देख लेना है कि आपने कहीं पर गलती तो नहीं की है।
- जानकारी स्पष्ट होने पर आपको नीचे दिख रहे Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- लास्ट में आपकी स्क्रीन पर आवेदन संख्या दिखाई देगी जिसे आप प्रिंट आउट करके अपने पास रख सकते हैं।
- यहीं पर आपको Download Acknowledgement का विकल्प भी मिलेगा जिस पर पर क्लिक करके आप पंजीकरण रसीद को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- इस तरह से आप आसानी से पोर्टल पर लॉगिन प्रक्रिया को भी पूर्ण कर सकते हैं।
Voter ID Card Kaise Banaye से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Voter ID Card किस काम आता है?
Voter ID Card का इस्तेमाल भारत में चुनाव प्रक्रिया में वोट देने के लिए किया जाता है।
Voter ID Card किसके द्वारा जारी किया जाता है?
भारत में निर्वाचन आयोग द्वारा इस कार्ड को जारी किया जाता है।
क्या मतदाता पहचान पत्र भारत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है?
जी हाँ, मतदाता पहचान पत्र भारत का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
मतदाता पहचान पत्र बनवाने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
आप इस ऑफिसियल वेबसाइट http://voters.eci.gov.in पर विजिट करके अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए?
आप वोटर आईडी कार्ड को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के तहत आवेदन करके बनवा सकते हैं।
Voter ID Card बनवाने के लिए कब आवेदन करें?
जब किसी नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक है तो वह Voter ID Card बनाने के लिए आवेदन कर सकता है।
मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है?
मतदाता पहचान पत्र बनाने हेतु निम्न आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है उदा० – आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अंक सूची तथा पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
मतदाता पहचान पत्र का उपयोग वोट देने के अलावा किस अन्य कार्य के लिए किया जाता है?
मतदाता पहचान पत्र आपको वोट देने के लिए अनुमति देता है लेकिन इसका इस्तेमाल आप अपनी पहचान के रूप से ही कर सकते हैं।