How to Open Account in Zerodha in Hindi | Zerodha Demat Account Opening online 2023

Zerodha Demat Account : यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करने के इच्छुक हैं तो आप एक डीमैट अकाउंट बना लीजिये। इतना तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी व्यक्ति के लिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश के लिए जरुरी है की उसका डीमैट आकउंट हो। क्यूंकि बिना डीमैट अकाउंट ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Zerodha Demat Account : यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करने के इच्छुक हैं तो आप एक डीमैट अकाउंट बना लीजिये। इतना तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी व्यक्ति के लिए शेयर बाजार में ट्रेडिंग और निवेश के लिए जरुरी है की उसका डीमैट आकउंट हो। क्यूंकि बिना डीमैट अकाउंट के आप शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते। यदि आप को डीमैट अकाउंट की जानकारी नहीं है तो भी कोई बात नहीं। इस लेख में आप डीमैट अकाउंट से जुडी सभी महत्वपूर्ण बातें जानेंगे। जिसके बाद आप आसानी से डीमैट अकाउंट बना के शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।

Zerodha Demat Account Opening online - 2023
How to Open Account in Zerodha in Hindi

आज इस लेख में हम आप को Zerodha Demat Account बारे में जानकारी देंगे। साथ ही बताएंगे की आप इसमें कैसे अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

यहाँ समझिये क्या होता है Zerodha Demat Account?

किसी भी डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आप को सबसे पहले डीमैट अकाउंट को समझना होगा। डीमैट अकाउंट (डीमटेरियलाइज्ड अकाउंट) एक प्रकार का खाता है जिसमें कोई भी निवेशक शेयर और सिक्योरिटीज़ की संख्या रिकॉर्ड कर सकते हैं। सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) द्वारा शेयर बाजार में निवेश करने या किसी भी ट्रांजेक्शन करने के लिए डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य किया गया है। बता दें कि डीमैट अकाउंट में कुछ न्यूनतम शुल्क जैसे डीमैट ओपनिंग फीस, कस्टोडियन फीस, वार्षिक मेंटेनेंस शुल्क (एएमसी) और ट्रांज़ैक्शन शुल्क शामिल होते हैं।

अब बात करें Zerodha Demat Account की तो जानकारी दे दें की जिरोधा देश का नंबर वन डिस्काउंट ब्रोकर है जिसमें आप बिना किसी ब्रोकेज चार्ज के स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसी के साथ ही सरकारी बॉन्ड, आईपीओ और कमोडिटी में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं। अब आगे जानेंगे की कैसे आप जिरोधा में ऑनलाइन अपना डीमैट अकाउंट बना सकते हैं (How to Open Account in Zerodha in Hindi) .

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़ें : आधार-पैन लिंक कैसे करें

जेरोधा डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी अपना डीमैट आकउंट खोलने के इच्छुक हैं तो आप को इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जैसे कि –

  • आप का पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड
  • पते का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (सफ़ेद कागज़ के टुकड़े पर)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का प्रमाण पत्र (कैंसल्ड चेक)
  • PAN Card की कॉपी
  • वीजा की कॉपी (NRI खताधारकों हेतु)
  • फेमा घोषणा (NRI के लिए)

How to Open Account in Zerodha in Hindi

यहाँ जानिए की आप ऑनलाइन कैसे अपना जेरोधा खाता कैसे खोल सकते हैं? यदि आप भी अपना Zerodha Demat Account खोलना चाहते हैं तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • अपना Zerodha Demat Account खोलने के लिए आप को सबसे पहले जेरोधा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जेरोधा आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक।
  • यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करते ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • होम पेज पर आप को Signup Now का विकल्प मिलेगा। आप को यहाँ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद Continue का बटन पर क्लिक कर दें। आप के नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे टाइप करके सब्मिट कर दें।
  • अब आगे आप को अपनी कुछ जानकारी भरनी होंगी। यहाँ आप ईमेल आईडी के विकल्प पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहाँ जानिये Zerodha demat account बनाने की प्रक्रिया
  • या फिर आप अपना नाम और ईमेल आईडी स्वयं भर के भी Continue पर क्लिक कर सकते है।
  • इसके बाद अगले पेज पर आप को अपने पैन कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी। साथ ही जन्मतिथि डालनी होगी और continue पर क्लिक करें। जिरोधा डीमैट खाता बनाने की प्रक्रिया
  • इसी प्रकार आप को अन्य ऐसी ही व्यक्तिगत जानकारी भरनी होंगी।
  • अब आप को खाता खोलने का शुल्क भुगतान (account opening fee payment) करना होगा। इसके लिए आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या UPI आईडी से 200 रूपए का शुल्क भुगतान करना होगा।
  • अब आप को अपना आधार डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। (यदि आप के पास डिजिलॉकर का अकाउंट नहीं है तो आप इसे आसानी से बना सकते हैं। और फिर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।)
  • यदि पहले से ही आप का आधार आप के डिजिलॉकर से लिंक्ड है तो आप को सिर्फ ‘Connect to DigiLocker’ पर क्लिक कर दें।
  • अगर आप के पास डिजिलॉकर अकाउंट नहीं है तो भी आप को ‘Connect to DigiLocker’के विकल्प पर क्लिक करना है।
    • एक पॉप अप विंडो खुलेगा। आप को इसमें Sign Up का बटन दिखेगा।
    • अब अपना मोबाइल नंबर डालें और Sign Up के बटन पर क्लिक कर दें।
    • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आप को इसे दर्ज करके वेरीफाई करना है।
    • अपने यूजर नेम और पासवर्ड का चुनाव करें।
    • इसके बाद डिजिलॉकर की तरफ से आपके आधार को खाते से लिंक करने के लिए कहेगा।
    • अब आप को Issued Documents के टैब पर क्लिक करना है फिर आधार का चयन करें।
    • इसके बाद आप को Share पर क्लिक करके इसे Zerodha के साथ शेयर कर देना है।
    • इस तरह से आप के डिजिलॉकर अकाउंट के बनने के साथ ही आधार से भी लिंक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब आप अपनी बैंक सबंधित जानकारी को दर्ज करें जैसे बैंक खाता संख्या और IFSC Number आदि।
  • अब आप को अपनी अन्य व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करनी होंगी। जैसे आप का नाम, माता का नाम, वैवाहिक स्थिति आदि।
  • इसके बाद आप को फ़ोन / वेबकेम पर ‘इन पर्सन वेरिफिकेशन (IPV) की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • ध्यान दें आप को स्क्रीन पर ओटीपी मिलेगा जिसे आप को एक कागज पर लिखकर वेबकैम / फ़ोन के कैमरे के सामने दिखाना होगा
  • अब Start OTP पर क्लिक करें , फिर Take Vedio और अंत में Save OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन की गयी कॉपी को अपलोड कर दें।
  • आधार के जरिये खाता खोलने के फॉर्म को प्राप्त ओटीपी की सहायता से E – Sign करें।
  • अब आप की ईमेल आईडी पर क्लाइंट आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। जिसके एक दिन बाद आप का खाता एक्टिव हो जाएगा।
  • जिसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल भी ईमेल आईडी पर मिल जाएगा। साथ ही लॉगिन निर्देश आदि भी प्राप्त हो जाएंगे।
  • इसके बाद नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें , प्रिंट निकालें और उस पर हस्ताक्षर करें और इसे ऑफलाइन माध्यम से जेरोधा के पते पर भेज दें।
  • इस तरह आप की ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

Zerodha में अकाउंट ओपनिंग चार्जेस और पेमेंट के विकल्प ?

यदि आप भी Zerodha में अकाउंट खोल रहे हैं तो इसके लिए आप के पास दो विकल्प हैं। आप अपना अकाउंट ऑनलाइन या ऑफलाइन अपनी सुविधानुसार खोल सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन अपना खाता खोल रहे हैं तो अकाउंट खोलने के चार्जेस नीचे दी गयी सारिणी में समझें –

Type of accountCharges
ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटRs. 200/-
कमोडिटी अकाउंटRs. 100/-
ट्रेडिंग, डीमैट और कमोडिटी अकाउंटRs 300/-

आप अपना अकाउंट ओपनिंग चार्जेज का भुगतान करने के लिए इन विकल्पों का प्रयोग कर सकते हैं -UPI, Cards, Net banking and Wallet(PhonePe), Freecharge आदि।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अगर आप अपना खाता ऑफलाइन माध्यम से खोल रहे हैं तो आप को अपने अकाउंट खोलने के फॉर्म में हस्ताक्षर करने के साथ साथ ही अकाउंट खोलने के शुल्क भुगतान हेतु एक चेक भेजना होगा। चेक Zerodha ब्रोकिंग लिमिटेड के पक्ष में भेजना होगा। अब चूंकि ऑफलाइन माध्यम से अपना अकाउंट खोलने में काफी कागजी कार्यवाही होती है जिसके चलते अकाउंट खोलने के लिए आप से 300 रूपए का अतिरक्त (ट्रेडिंग और डीमैट के लिए 200 रुपये और कमोडिटी के लिए 100 रुपये) शुल्क लिया जाएगा।

नीचे दी गयी सरणी में आप अकाउंट के प्रकार और उसके लिए शुल्क देख सकते हैं –

Type of accountCharges
ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंटRs. 400/-
कमोडिटी अकाउंटRs. 200/-
ट्रेडिंग, डीमैट और कमोडिटी अकाउंट.Rs 600/-

नोट : आप इक्विटी अकाउंट खोले बिना कमोडिटी खाता नहीं खोल सकते।

Zerodha Demat Account से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

डीमैट अकाउंट का मतलब क्या होता है?

डीमैट अकाउंट का मतलब डिमैटेरियलाइजेशन अकाउंट होता है। डीमैट अकाउंट एक प्रकार का बैंक अकाउंट जैसा ही होता है। जिसमें आप शेयर, बॉन्ड्स, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस और ईटीएफ जैसे इन्वेस्टमेंट को रख सकते हैं।

सबसे अच्छा डीमैट अकाउंट कौन सा है?

Zerodha Demat Account भारत के सबसे अच्छे डीमैट अकाउंट में गिना जाता है। इसकी लोकप्रियता के कारण इसके ग्राहकों की संख्या भी काफी अच्छी है।

डीमैट खाता खोलने में कितने दिन लगते हैं?

डीमैट अकाउंट खोलने में कम 2 से 3 दिन लगते हैं।

ज़ेरोधा से कितना निकाल सकते हैं?

प्रतिदिन अधिकतम ₹5 करोड़ की निकासी की जा सकती है ।

डीमैट खाता खोलने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक है ?

 यदि आप भी डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहत हैं तो आप के पास ये दस्तावेज होने जरुरी है –
पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण, आय का प्रमाण, बैंक अकाउंट का प्रमाण (कैंसल्ड चेक), PAN कार्ड की कॉपी, वीज़ा की कॉपी (NRI के लिए), फेमा घोषणा (एनआरआई के लिए) .

डीमैट खाता शुल्क क्या है?

डीमैट खाता खोलते समय बैंक द्वारा 700 से 900 रुपये की राशि चार्ज की जाती है। इसी धनराशि को डीमैट खाता शुल्क कहते हैं।

क्या ज़ेरोधा में पैसा सुरक्षित है?

जी हाँ, ज़ेरोधा में आप का पैसा सुरक्षित है।

आप ने इस लेख में आज ज़ेरोधा डीमैट खाते / Zerodha Demat Account के बारे में पढ़ा। उम्मीद है आप को ये लेख उपयोगी लगा होगा। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें