{Apply} CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन, CNG Pumps Dealership Online Apply

जैसा की हम सभी जानते हैं की वाहनों में पेट्रोल डीज़ल का उपयोग होता है जो की पर्यावरण को काफी क्षति पहुँचता है वाहनों से निकलने वाले धुएं से दिन प्रतिदिन वातावरण में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए CNG पेट्रोल पंप को ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसा की हम सभी जानते हैं की वाहनों में पेट्रोल डीज़ल का उपयोग होता है जो की पर्यावरण को काफी क्षति पहुँचता है वाहनों से निकलने वाले धुएं से दिन प्रतिदिन वातावरण में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए CNG पेट्रोल पंप को स्थापित किया जा रहा है जिससे प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

CNG Pumps Dealership के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन मोड़ पर आवेदन पत्र को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक नागरिक इस अवसर का लाभ ले सकेंगे। यदि आप भी सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख बहुत उपयोगी होगा। वे सभी भारत के नागरिक जो किसी भी राज्य से हैं घर बैठे ऑनलाइन मोड़ पर सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी अपना व्यवसाय खोलने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, CNG पंप डीलरशिप/ एजेंसी हेतु ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म, पात्रता, लाभ आदि से सम्बन्धित जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन
CNG Pumps Dealership Online Apply

यह भी देखें : अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें में पूरी जानकारी

CNG क्या है?

CNG जिसे संपीडित प्राकृतिक गैस कहा जाता है। यह एक संपीडित प्राकृतिक गैस है। मीथेन, इथेन, प्रोपेन सीएनजी के अवयव हैं इस गैस को वाहनों में प्रयोग के लिए लगभग 200 से 250 किलोग्राम प्रति वर्ग से.मी. तक दबाया जाता है। यह गैस रंगहीन, विषहीन, गंधहीन होती है। सम्पीड़ित गैस जिसके कई लाभ है यह पेट्रोल तथा डीज़ल से कम खर्चीली है। पैट्रोल और डीजल की तुलना में CNG कार्बन डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों का कम उत्सर्जन करती हैं।जो की पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CNG Pumps Dealership क्या है?

सहज भारत योजना के अंतर्गत हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा Nexgen Energia Ltd के साथ मिलकर इस योजना को चलाया जा रहा है। प्रत्येक राज्य के नागरिक इस योजना के अंतर्गत CNG पेट्रोल पंप के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकेंगे। Nexgen Energia Limited कंपनी द्वारा नागरिकों को CNG पंप के लिए आवेदन पत्र को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। आप Nexgen Energia Limited कंपनी द्वारा प्रदत CNG पेट्रोल पंप के साथ-साथ CNG गैस तथा इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन आदि का व्यवसाय शुरू करने का भी अवसर देश के नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आप भी CNG Pumps Dealership Online Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको Nexgen Energia Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आर्टिकल का नामCNG पंप डीलरशिप
सम्बंधित कंपनीNexgen Energia Limited
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
उद्देश्यCNG पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध करना
ऑफिसियल वेबसाइट www.nexgenenergia.com
वर्तमान साल2024

CNG Pumps Dealership के लाभ तथा उद्देश्य क्या हैं?

Nexgen Energia Limited कंपनी द्वारा देश के हर राज्य के नागरिकों के लिए CNG पंप डीलरशिप के लिए आवेदन पत्र को ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। यह सहज भारत योजना के अंतर्गत चलाया जाता है। CNG पंप डीलरशिप से ऐसे लोगों को काफी फायदा होगा जो अपना व्यवसाय खोलने की सोच रहे हैं देश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे साथ ही पर्यावरण प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकेगी। यदि आप CNG Pump Dealership लेते हो तो आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त हो सकेंगे –

  • सरकारी अनुदान प्राप्त होगा
  • 5 वर्ष की आयकर में छूट मिलेगी
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण

सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए योग्यता मापदंड

यदि आप भी CNG Pumps Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक है की आप कुछ शर्तों को पूरा करते हों। CNG पंप डीलरशिप के लिए आपको निम्नलिखित मापदंडों को पूरा करना होगा –

  • आवेदनकर्ता को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है
  • आवेदनकर्ता के पास कम 15,000 से 16,000 वर्ग फुट की जगह होनी आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवदेनकर्ता कम से कम 10th या 12th (बारहवीं) कक्षा पास कर चुका हो।
  • आवदेनकर्ता को cng gas filling station से सम्बंधित जानकारी होनी चाहिए।

CNG Pump खोलने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

  • आपके पास जमीन से सम्बंधित सभी दस्तावेजों (डाक्यूमेंट्स) तथा जमीन के नक़्शे का होना आवश्यक है।
  • यदि आप अपना CNG Pump खोलना चाहते हैं तो आपको ऊपर दी गयी योग्यता मापदंड को पूरा करना होगा साथ ही साथ आपके पास अपनी जमीन का होना भी आवश्यक है।
  • आप यदि किसी और की जमीन पर अपना CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदनपंप खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक NOC तथा एफिडेविट बनवाना पड़ेगा।
  • यदि आपके पास अपनी जमीन नहीं है तो आपको किसी जमींन के मालिक से NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) को प्राप्त करना होगा।
  • यदि आप जमींन को किराये पर ले रहे हैं तो इसके लिए आपके पास लीज एग्रीमेंट तथा Registered Sale Deed का होना आवश्यक है।
  • यदि जमींन कृषि भूमि के अंतर्गत आती हो तो आपको उस जमींन का कन्वर्जन करना आवश्यक होगा।

CNG पंप खोलने के लिए कितना खर्चा होगा?

CNG Pump Dealership/ Agency खोलने के लिए कितना खर्चा आएगा यह अलग-अलग जगह तथा कंपनियों पर निर्भर करता है।यदि आप CNG पंप खोलने की सोच रहे हैं तो इसमें लगभग 30 से 50 लाख रुपए तक का खर्चा आ जाएगा। आवेदनकर्ता के पास पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 15-16 हजार वर्ग फुट तक की जगह होनी चाहिए। यदि आपके पास इतने पैसे नहीं हैं और आप भी यह व्यवसाय खोलना चाहते हैं तो आप भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकेंगे जिसके तहत आपको अपने व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है।

CNG Pump Dealership देने वाली प्रमुख कंपनियां

हमारे देश में कई ऐसी कम्पनिया है जो सीएनजी डीलरशिप उपलब्ध करा रही हैं –

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन (HPCL)
  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)
  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL)
  • गुजरात स्टेट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (GSPL)
  • महानगर गैस लिमिटेड (MGL)
  • इंडो-ब्राइट पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड (IBP)
  • महानगर नेचुरल गैस लिमिटेड (MNGL)

CNG PUMP Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

CNG पंप डीलरशिप के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। CNG PUMP Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को नीचे दिया गया है –

  • सबसे पहले आपको सीएनजी पंप Dealership Online Application Form के लिए नेक्सजेन एनेर्जी लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करते ही आपको CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन “एप्लीकेशन फॉर्म” प्राप्त होगा।PUMP DELARSHIP
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • सभी जानकारियों को सही-सही भर लेने के उपरान्त सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट हो जाने के उपरान्त आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाने पर कंपनी द्वारा आपको कुछ दिनों बाद रिप्लाई दिया जाएगा।
  • अब आप CNG PUMP डीलरशिप के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करते हुए CNG Filling Station को आसानी से खोल सकेंगे।

Gail CNG Pump Dealership पंजीकरण फीस

श्रेणी (Category)Fully Refundable Application Fee
GEN (सामान्य) 25,500 रूपये
OBC(अन्य पिछड़ी जाति) 22,200 रूपये
SC/ST (अनुसूचित जाति /जनजाति )17,500 रूपये

CNG Pump Dealership FAQ

CNG क्या है?
CNG एक संपीडित प्राकृतिक गैस है जिसमें मीथेन, इथेन, प्रोपेन अवयव पाए जाते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सीएनजी पंप डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
CNG पंप डीलरशिप के लिए आपको Nexgen Energia Ltd की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। जहाँ से आप इसके लिए आवेदन कर सकेंगे आवेदन की प्रक्रिया को आर्टिकल के माध्यम से बता दिया गया है।

गेल CNG Pump Dealershipके लिए पंजीकरण फीस क्या है?
गेल CNG Pump Dealershipके लिए पंजीकरण फीस सामान्य श्रेणी के लिए 25,500 रुपये तथा OBC और SC /ST के लिए क्रमशः 22,200 रुपये तथा 17500 रुपए है।

सीएनजी पंप डीलरशिप का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
CNG पंप डीलरशिप का हेल्पलाइन नंबर: (+91) 70652-25577, (+91) 74195-02123 है।

CNG पंप खोलने के लिए कितना खर्चा आएगा?
CNG पंप खोलने के लिए आवेदनकर्ता का 30 से 50 लाख रुपए तक का खर्चा आ जाएगा।

CNG Pump Dealership Helpline Number

  • कार्यालय का पता: बूमरैंग बिल्डिंग, यूनिट बी 2-505, चंदीवली फार्म रोड, अंधेरी ईस्ट, मुंबई
  • आधिकारिक वेबसाइट: www.nexgenenergia.com
  • फोन नंबर: (+91) 70652-25577
  • मिस्ड कॉल नंबर: (+91) 74195-02123
  • ईमेल आईडी: business@nexgenenergia.com
  • ईमेल आईडी: info@nexgenenergia.com

आशा करते हैं आपको CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन, CNG Pumps Dealership Online Apply से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध हो गयी होगी यदि आप फिर भी इससे सम्बन्धित अन्य जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अपने सवाल पूछ सकते हैं।

Photo of author

1 thought on “{Apply} CNG पंप डीलरशिप ऑनलाइन आवेदन, CNG Pumps Dealership Online Apply”

Leave a Comment