सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020: दोस्तों अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020 कैसे आप इसके लिये आवेदन करेंगे और आपको इसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप 2020 में csc सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे। पहले csc सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमे काफी बदलाव किये गये पहले जैसे ही csc में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप CSC आईडी पासवर्ड 2020 में कैसे ले ,CSC Registration 2020 में कैसे करे सकते हैं इसका उपाय भी हमारे पास है जिसके बारे में आपको यहाँ आज हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
अपडेट :- दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जो इस लेख को सर्च किये हैं, आप सभी जानना चाहते हैं की CSC आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। तो दोस्तों CSC की तरफ से वीएलई कोड के माध्यम से नए आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करें नंबरों की लिस्ट हमने नीचे दे रखी हैं आगे जो भी नयी अपडेट आएगी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे ,हमारे साथ बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020
जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की यदि आप csc सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से मानको को पूरा करके आईडी जाती है, क्योंकि csc रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी मानकों को पूरा करते हों।
योजना का नाम | कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जन सेवा केंद्र |
सीएससी 2.0 योजना | 1 जुलाई 2015 |
योजना क्षेत्र | भारत |
पंजीकरण का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.csc.gov.in |
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संपर्क लिस्ट | यहां क्लिक करें |
CSC VLE पंजीकरण | शुरू हो गए हैं यहां से आवेदन करें |
CSC SHG (स्वयं सहायता समूह) पंजीकरण | यहां आवेदन करें |
CSC आवेदन की स्थिति देखें | यहां से देखें |
सीएससी पंजीकरण के प्रकार
वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है
- सीएससी VLE
- SHG स्वयं सहायता ग्रुप
सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2020 में कैसे करें
दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2020 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें :-
आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें।
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा
- उसके बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है
- अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें
- लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें
दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपनाएं।
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले इस आवेदन फॉर्म को भरें।
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
- अब आवेदन का शुल्क जमा करें और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CSC Telecentre Entrepreneurcourse (TEC) Answer Key download pdf
Apply for CSC online: Digital Seva CSC Registration 2020
- फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें
- उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।
- आपको उसमे csc VLE पर क्लिक करें।
- अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
- अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।
Csc पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।
स्वयं सहायता समूह (SHG) 2020 के लिए CSC पंजीकरण
स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020 में ऑपरेटर कैसे जोड़ें
दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं परन्तु आपको बता दें की csc VLE रजिस्ट्रेशन करने का एक तरीका है जिससे की आप कुछ ही समय में csc का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही csc का आईडी और पासवर्ड हो। पर इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव ,ब्लाक ,जिला या फिर राज्य के किसी csc संचालक से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें। एक ओपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में आपको अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई CSC संचालक करता है।
How to Add Operator in Digital Seva Portal
CSC आईडी से ऑपरेटर कैसे जोड़ें लिये नीचे बतायी प्रक्रिया देखें :-
पहला चरण : –
सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पोर्टल पर जायें।
दूसरा चरण :-
अब पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
तीसरा चरण :-
अब अपनी csc आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
चौथा चरण :-
अब ऑप्सन वाले कॉलम में नीचे आयें और अकॉउंट पर क्लिक करें। अब ऑपरेटरस पर क्लिक करें।
पांचवा चरण :-
अब यहां इस तरह ऐड ऑपरेटर पर क्लिक करें।
छठा चरण :-
अब एक फॉर्म आयेगा उसमे जिसको ऑपरेटर बनाना है उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें।
दोस्तों इस तरह से आप एक ऑपरेटर के तौर पर जुड़ सकते हैं CSC से , ऑपरेटर जोड़ने से सम्बंधित निर्देशों को भी पढ़ लें।
सीएससी के क्या कार्य हैं –
- Csc का कार्य जैसे पासपोर्ट बनाना,
- बीमा कराना,
- सरकारी व गैर सरकारी कार्य करना
- जन्म प्रमाण पत्र बनाना
- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना
- आधार कार्ड बनाना
- पेन कार्ड बनाना
- सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
- ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेद
CSC VLE बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं-
VLE ग्राम पंचायत उद्यमी है जो CSC से अलग-अलग सरकारी-गेर सरकारी सेवाएँ देता है, एक VLE बनने के लिए न्यूनतम निम्नलिखित आवश्यकताएं होती है-
- आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए
- VLE बनने के लिए उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए
- जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
- मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है
- कंप्यूटर में कौशल ज्ञान होना चाहिए
- इन्टरनेट कनेक्शन
- फिंगर प्रिन्ट स्कैनर
- यूपीएस
- 1 कंप्यूटर या लैपटॉप
- 1 कलर प्रिंटर
- 4 घंटे की बैटरी बैकअप
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020 के लिए आवश्यक दस्तावेज-
कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिये आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिये जिनकी मदद से आप आवेदन फॉर्म भरेंगे ,सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है ,इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट्स को आपको आवेदन करने से पहले स्कैन करके रखना होगा।
- आधार नंबर या VID नंबर
- पैन कार्ड नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का खाता नंबर
- आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें
अगर आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन किया है तो आप आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है आवेदन का स्टेटस कैसे देखना है नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसमे अप्लाई का विकल्प आयेगा अप्लाई पर क्लिक करें।
- उसके बाद चेक स्टेटस पर क्लिक करें।
उसके बाद एक फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसके बाद आपको उसमे रेफ्रेन्स नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपके आवेदन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा।
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।
सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है
CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है.
VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है.
CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.
CSC के निम्नलिखित कार्य है-
आधार कार्ड बनाना
पासपोर्ट बनाना
बीमा
जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र
सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन
आधार नंबर या VID नंबर
पैन कार्ड नंबर
आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का खाता नंबर
आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।
सीएससी रजिस्ट्रेशन 2020
सीएससी से सम्बन्धित कुछ भी प्रश्न पूछने या कोई भी समस्या होने पर आप नीचे दिए गये टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते है या ई-मेल कर सकते है
सीएससी टोल फ्री नंबर- 1800-3000-3468
ई-मेल- helpdesk@csc.gov.in
Sir mere ko kisi se operator id dilwane ki kripa kare bahut jaroori hai
इसके लिए अपने राज्य के किसी सीएससी वाले से संपर्क करना होगा
sar mae csc senter lenachahta hu
अभी आवेदन बंद हैं
Lekin kyu band hai abhi sir
kyuki jitne csc hone chchiye the khul chuke hai
sir id banna hii csc kii
NEW CSCREGISTRATION
Sir mujhe csc id chahiye kaise milega aur kab chalu hoga site
Sir,meriko operator ID Dilwale ki kripa pradan Karen
Sir aap mujhe kisi CSC Opreter se judwa dijiye plzz.
मै ये काम नहीं कर सकता
Sir
Csc regesation kab hogaa Sir
At+post:- mauwahi
Via:- nirmaan
Block:-Belhi
District:-supaul
State:- bihar
Pin code:-847452
Sir , csc operater ko commission kam krne ke baad jo commission milta hai wh kiske khate me jata hai please bstaye
जिसने आपको ऑपरेटर बनाया उसके खाते में आपको ट्रांसफर करना होगा वो हो देगा आपको
Sir csc ke liye reg. Kb suru honge
अभी तो नहीं होगें
Sir,maine digital sewa portal par idea no. Par 379 rs. Ka recharge kiya hai, wo aya nahi.
रिवोक कर दो
सर मे भी ई दिशा मे पजींकरण करना चाहता हूँ ओर मेने तीन साल ई दिशा मे काम भी किया है तो सर मै कैसे पजींकरण कर सकता हूँ
Sry mujhe csc vle id chahiye
सर मे भी ई दिशा मे पजींकरण करना चाहता हूँ ओर मेने तीन साल ई दिशा मे काम भी किया है तो सर मै कैसे पजींकरण कर सकता हूँ
Sir csc ke liye reg. Kb suru honge
abhi kuch jankari nhi hai
Sir please any update scs dubara se kab chalu hoga new registration please help me
SIR MUJEH CSC KHOL WANA HAI
Sir Mujhe CSCVLE ID Chahiye
Sir Mujhe CSC VLE ID Chahiye
how i apply for csc vle
लेख में दिए वीडियो को देखें
Csc बनानी है तो इसके लिए क्या करना होगा और यह कब तक रजिस्ट्रेशन होगी या फिर इसके तारीख निकल गई क्या
अभी सरकार ने रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए हैं जब खुलेंगे आपको इसी आर्टिकल में अपडेट किया जायेगा
Sir CSC registration open ho Jai to jarur batana
ok
सर में ग्रामीण क्षेत्र से हूँ जिस पंचायत की मेरे पास आई डी है अब में वहाँ नही रहता हूँ मै दूसरी पंचायत में रहता हूँ क्या में अपनी आई डी की लोकेशन चेंज करवा सकता हूँ
दूसरी पंचायत में
कृपया करके बताए सर बड़ी समस्या हो गई है
check karna padega
Sir mai Bihar rajya se hu mera aadhar card par bihar ka adress hai
Aur mai maharastra me csc center chalu karna chahta hoon mera bank account hai maharastra me
Kya mai maharastra mai csc I’d le sakta hu
Please reply me
Thanks
nhi
csc ragistraton kab chalu hoga
जब शुरू होगा आपको यहां मालूम चल जायेगा अभी बंद है
csc kab chalu hoja sir. bihar, purnia, se
अभी बंद है जब शुरू होगा आपको यहां मालूम चल जायेगा
सी एस सी VLE रजिस्ट्रेशन कब चालु होगा सर
टाइम लगेगा अभी नहीं होंगें
Sir mera ragestration (October) m hua tha pr document m photo state lgayi thi OR jb bhi status check krta hu to document not clear btata h Kya mera vo hi regestration number rhega ya dobara regestration krvana hoga
Sir me bhi CSC center kholna Chahta hu reg. Chalu ho Jaye to please mujhe bhi suchna dijiye
CSC ka id pata nahin mila
Sir me bhi CSC center kholna Chahta hu reg. Chalu ho Jaye to please mujhe bhi suchna dijiye
Sir maine csc last 2019 march me ragistrasion kiya tha digimail id or csc id mil gai thi 2month maine csc ko use kiya lekin kuch karno se mai kaam nahi kar paya csc par isi liye mera csc block kar di gai ab 1 month se mai csc helpdesk par har roj mail or call karta hu csc ko start karne ke liye lekin koi solution nahi ho rha hai plz aap kuch rasta btaye
Hlo, sir
Sir csc resisterion kab tak open hoge
आजकल आवेदन बंद है csc के jab honge post ke madhyma se bta denge
CSC registration kB chalu honge sir Agra m pls bta dena
Sir csc sarvic kase milegi
आजकल आवेदन बंद है csc के
मुझे corona के कारण हजार रुपये लेने के लिए अप्लाई करना है।केसे होगा।
सीएससी पढ़ाई कितनी चाहिए कब रजिस्टर्ड कर सकते हैं पानीपत हरियाणा
csc id hame bhi chahiye
9111653647 contet
Cactus registration Kaisekaren
Sir mujhe csc sentar chahiye kayse melega
sir csc ka id and password lena chahta hu kb se registration hoga kuchh btaiye sir
sir 8924828891 sms kr digiyega jb registration suru hoga mai up ka hu
Sir CSC ka operator ID Dilwale Ka kripya pradan Karen
Csc operator ka digipay nahi hai or csc operator all service active nahi ho rahi hai
Sir CSC locetor me Mera name id dikha rha hay par mujhe CSC I’d password Mila hi Nahi
CSC name -vinod Kumar
CSC I’d-555316410019
Please help mi
sir me bhi csc id lena chahta hoon pleaz sir
Fb JH tum hi Jag aap aap
Sir me CSC I’d lana chahta hoon pleaz sir
Sir me CSC I’d lana chahta hoon pleaz sir
CSC I’d
CSC ID chahie Is Tarah kya kya document lagega
SHG se I’d leta hu to I’d mere naam se hoga ya ye pura group ka haq rahega.
Self help group आई डी की कमाई से प्राप्त आय vle। होगा या पूरा ग्रुप का
Sir I am interested to CSC vle registration .how many days it will start
Sir I am interested to CSC vle registration .how many days it will start my mob. 6387355286
Hello
Sir. Goodmorning. I am Ganesh chettry From Assam District sunitpur.village Nij Borsola.i am 43 age .so i am interested on csc.how can i joined csc.please kindly guide me .
Sar mujhe CSC ki id dilvane ki kripa Karen bahut jaruri hai meri dukaan per bahut jyada kam pada hai
When will be strat new csc ragistrattion 2020