अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहाँ हम आपको CSC के लिए आवेदन कैसे करें और अपना आईडी, पासवर्ड कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी देने वाले है। पहले CSC सेंटर खोलना आसान था लेकिन अब सरकार ने इसकी प्रक्रिया में काफी बदलाव कर लिया है। पहले जैसे ही हम CSC में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC ID और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।
CSC रजिस्ट्रेशन 2024
जैसे की हमने इस आर्टिकल में आपको बताया है की यदि आप CSC सेंटर खोलते हैं तो इसके लिए आपको पहले बहुत से मानको को पूरा करके आईडी दी जाती है, क्योंकि CSC रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। इसलिए ध्यान दें की आप सभी मानकों को पूरा करते हों।
योजना का नाम | कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जन सेवा केंद्र |
CSC 2.0 | 1 जुलाई 2015 |
योजना क्षेत्र | भारत |
पंजीकरण का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.csc.gov.in |
CSC VLE पंजीकरण | शुरू हो गए हैं यहां से आवेदन करें |
CSC आवेदन की स्थिति देखें | यहां से देखें |
CSC पंजीकरण के प्रकार
वर्तमान में CSC में 2 प्रकार के पंजीकरण हो रहे हैं, दोनों पंजीकरण के बारें में यहाँ बताया गया है
- सीएससी VLE (CSC VLE)
- SHG स्वयं सहायता ग्रुप (Self Help Group)
CSC Registration Online: CSC (VLE) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
अगर आप CSC VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2024 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें
- सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट के होम पेज में ‘Get Started’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और दस्तावेजों के बारे में आवश्यक जानकारी मिलेगी. सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ‘Get Started’ पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको “TEC registration number” और “BC/BF Certificate Number” दर्ज करना होगा.
- CSC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे जरूरी है कि आप पहले अपने TEC registration और BC/BF Certificate Number के लिए अप्लाई करें.
- सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें
ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपनाएं।
- टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले यह आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें.
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।
- अब आवेदन का शुल्क जमा करें और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा, जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Bank BC Certificate कैसे प्राप्त करें?
जैसा की हमने आपको पहले बताया कि CSC में रजिस्ट्रेशन करने के लिए TEC सर्टिफिकेट और BC सर्टिफिकेट की आवश्यकता होती है, इसलिए TEC Certificate प्राप्त करने के बाद बैंक BC सर्टिफिकेट भी इस तरीके से प्राप्त कर लीजिए.
- सबसे पहले indian institute of banking and finance की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iibf.org.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज में Apply Now पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा, जहां पर आपको BC Certificate से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आपको पहले एक Exam देना होगा, जिसके बाद ही आपको ये सर्टिफिकेट मिलेगा.
- ऑनलाइन एग्जाम देने के बाद आप यहां से Bank BC Certificate आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
Apply for CSC online: CSC Digital Seva Registration 2024
- TLC certificate number और BC Certificate Number प्राप्त करने के बाद VLE Registration पेज पर वापिस आ जाएं.
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद ‘Validate’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपकी Personal जानकारी आ जायेगी, जिसमे आपका नाम, लिंग लिखा होगा.
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर क्लिक कर लेना है, अब आपके नम्बर पर ओटीपी आएगा, जिसे फॉर्म में दर्ज कर लें.
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको माता -पिता का नाम, राज्य, जिला आदि सभी जानकारी दर्ज कर लीजिए.
- आगे आपको अपने नए CSC की जानकारी, बैंक डिटेल्स, आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म Submit हो जायेगा, लास्ट में आपको एक reference नंबर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से आप अपना स्टेटस आसानी से देख सकते है.
- आपको उसमे CSC VLE पर क्लिक करें।
- अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
- अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।
Csc पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई (ग्राम स्तरीय उद्यमीय) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।
CSC Id को Activate कैसे करें?
- सबसे पहले CSC ऐप को डाउनलोड कर लीजिए.
- App डाउनलोड करने के बाद Sign up पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसे ध्यान से पढ़ने के बाद Procees पर क्लिक कर लीजिए.
- अब अगले पेज में अपना Application ref number, अपने क्षेत्र का pin code और मोबाइल नंबर दर्ज करके Proceed to capture video विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में आपको बताया जाएगा कि कैसे आपको 10 सेकेंड का वीडियो बनाना है, वीडियो बनाने के बाद अन्य पूछी गई सभी जानकारी को दर्ज कर लीजिए.
- ये विडियो वेरीफिकेशन के तौर पर ली जाती है, वेरिफाई होने के बाद आपकी CSC ID activate हो जायेगी.
स्वयं सहायता समूह (SHG) 2024 के लिए CSC पंजीकरण
स्वयं सहायता समूह (SHG) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह (SHG) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।
जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं परन्तु आपको बता दें की CSC VLE रजिस्ट्रेशन करने का एक तरीका है जिससे की आप कुछ ही समय में CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही CSC का आईडी और पासवर्ड हो। पर इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव, ब्लाक, जिला या फिर राज्य के किसी csc संचालक से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें।
एक ओपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में आपको अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई CSC संचालक करता है।
CSC id से ऑपरेटर कैसे जोड़ें
CSC id से ऑपरेटर जोड़ने की प्रक्रिया देखें:
- पहला चरण: सबसे पहले digitalseva.csc.gov.in पोर्टल पर जायें।
- दूसरा चरण: अब पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- तीसरा चरण: अब अपनी CSC आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- चौथा चरण: अब ऑप्सन वाले कॉलम में नीचे आयें और अकॉउंट पर क्लिक करें। अब ऑपरेटरस पर क्लिक करें।
- पांचवा चरण: अब यहां इस तरह ऐड ऑपरेटर पर क्लिक करें।
- छठा चरण: अब एक फॉर्म आयेगा उसमे जिसको ऑपरेटर बनाना है उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें।
इस तरह से आप एक ऑपरेटर के तौर पर जुड़ सकते हैं CSC से, ऑपरेटर जोड़ने से सम्बंधित निर्देशों को भी पढ़ लें।
CSC रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार नंबर या VID नंबर
- पैन कार्ड नंबर
- आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आवेदक का खाता नंबर
- आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक
CSC आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- Apply के tab में जाकर “Status Check” विकल्प पर क्लिक करें.
उसके बाद एक फॉर्म आपके सामने खुल जायेगा जिसके बाद आपको उसमे रेफ्रेन्स नंबर दर्ज करना है उसके बाद आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपके आवेदन का स्टेटस आपकी स्क्रीन पर दिख जायेगा।
CSC रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
CSC क्या है?
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।
सीएससी पंजीकरण के क्या लाभ है?
सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरिक और ई-ज़िला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?
टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।
क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?
जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है
CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?
CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है।
VLE क्या होता है?
VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है।
CSC सेण्टर कैसे काम आता है?
CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है।
VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?
आधार नंबर या VID नंबर
पैन कार्ड नंबर
पासपोर्ट साइज़ फोटो
आवेदक का खाता नंबर
आवेदक के बैंक पास बुक का कैंसिल चेक
हमें सीएससी रिन्यू कितने समय बाद करवाना पड़ता है ?
Digital Seva Common Service Centres सर्टिफिकेट को एक साल में रिन्यू करवाना पड़ता है। यदि उम्मीदवार एक वर्ष में रिन्यू नहीं करवाते हैं तो उन्हें Digital Seva Common Service Centres खोलने के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।