Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आजकल के जमाने में हर किसी के पास अपने परिवहन वाहन है जिसकी सहायता से वे कभी भी कही भी जा सकते है अन्य किसी वाहनों में जाने के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ता है, इसलिए हर किसी के घर में आपको एक वाहन नज़र आ जाएगा।

Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें?

परन्तु आपको बता दे जब आप कोई वाहन खरीदते है तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना जरुरी है क्योंकि इसके बिना आप सड़कों पर वाहन नहीं चला सकते। और यदि आप बिना लाइसेंस के वाहन को सड़कों पर ले जाते है तो यह परिवहन नियमों का उल्लघन होगा जिसके तहत आपसे जुर्माना लिया जाएगा।

यदि आपका ड्राइविंग लइसेंस कही खो गया है तो आप ऑनलाइन माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस चेक कर सकते है।

यदि आपको DL Status Check करना है तो इसके लिए आप परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। यदि आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आज हम Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको साझा करेंगे, इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के लेख को अंत तक जरूर पढ़ना होगा।

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस से ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस को चेक सर्वप्रथम आपको परिवाह की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जा कर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब आपको होम पेज के मेन्यू बार में information services का एक विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इन्फॉर्मेशन सर्विसेज के नीचे दिए Know Your License Details के विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है। Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे Know Your DL status लिखा होगा।
  • अब आपको इस पेज पर पूछी गई कुछ जानकारियों को भरना है जैसे- डीएल नम्बर, डेट ऑफ़ बर्थ, वेरिफिकेशन कोड आदि।
  • जब आप सभी जानकारियों को ध्यान से भर देंगे इसके बाद आपको check status के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
    Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपके सामने ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें?
  • इस तरह से आप आसानी से इस प्रक्रिया को फॉलो करके अपने मोबाइल या फोन में DL स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं की जाँच

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सेवाओं की जाँच करना चाहते है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को आपको फॉलो करना होगा।

  • सर्वप्रथम आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • अब आपको होम पेज के मेनूबार में Online Services का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के तुरंत बाद आपको driving license related services का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब फिर से नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपने स्टेट को सिलेक्ट करना है, तथा राज्य चयन करते है आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको बहुत सरे विकल्प दिखेंगे जैसे- apply for learner licence, DL renewal, fee payment, apply for driving, appointments, fee payment, apply for duplicate DL आदि।
  • अब आपको इस पेज में सर्विसेज ऑन डीएल का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर कुछ निर्देश बताये गए है उनको आपको ध्यान से पढ़े उसके बाद कंटिन्यू के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमे आपको डीएल नम्बर, date of birth, कैप्चा कोड आदि को भरना है।
  • लास्ट में आपको Get DL Details का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने डीएल से जुडी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

DL नम्बर से Driving Licence खोजने की प्रक्रिया

DL नम्बर से Driving Licence खोजने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से बताई हुई है आप इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सर्वप्रथम आपको परिवहन एवं राज मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा आपको Licence Menu में रिलेटेड एप्लीकेशन का select करना है।
  • क्लिक करने के करने के बाद अब आपको इस पेज पर DL नम्बर तथा अपनी DOB को भरना है।
  • अब अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन क्लिक कर देना है।
  • DL नम्बर से अपना Driving Licence देख सकते है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से DL नम्बर से Driving Licence खोज सकते है।

Check DL By Name and Address

यदि आप DL सर्च करना चाहते है इसके लिए आप नीचे बताई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलेगा उसमे Driving Licence Related Services के सेक्शन में Drivers/ Learners Licence का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दे। Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
  • अब यहां पर आपको अपने राज्य का चयन करना है इसके बाद नया पेज खुलकर आएगा। Driving Licence Check (Status) Online – DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे खोजें? Check DL By Name and Address
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा इसमें आपसे कुछ जानकारी पूछी गई है जैसे- DL No, Licence Holder Name, Relation Name, Issued Date, DL Issued Between, Date of Birth, Mobile No, State, Other Name आदि इन सभी जानकारियों को भरना है।
  • इस पेज पर आप Find Driving Licence Number by Name and DOB भी कर सकते है, या फिर आप Address की सहायता से भी आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च कर सकते है।

Driving Licence Check (Status) Online Highlights

आर्टिकल का नामDriving Licence Check (Status) Online
वर्ष2023
लाभार्थीदेश के सभी नागरिक
विभागसड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार
DL Status Check Processऑनलाइन/ऑफलाइन
लाइसेंस हेतु योग्यता18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक
परिवहन सेवा आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को परिवहन विभाग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या वाहन का लाइसेंस बनाना हो इसके सुविधा ऑनलाइन दी हुई है।

यह भी देखेंइस स्कीम में मिलेगी भारी सब्सिडी, सोलर पैनल सिस्टम लगेगा मात्र 13000 हजार में, ऐसे उठायें फायदा

इस स्कीम में मिलेगी भारी सब्सिडी, सोलर पैनल सिस्टम लगेगा मात्र 13000 हजार में, ऐसे उठायें फायदा

ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना किसी भी तरह का लाइसेंस बनाने या ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है।

ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक के प्रकार

  • स्थायी लाइसेंस
  • लाइट मोटर वाहन लाइसेंस
  • लर्निंग लाइसेंस
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
  • उच्च मोटर वहान लाइसेंस
  • अंतराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस

DL नंबर से ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

DL का पूरा नाम क्या है?

DL का पूरा नाम Driving Licence है।

डीएल स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया क्या है?

आप ऑनलाइन प्रक्रिया से अपना डीएल स्टेटस चेक कर सकते है। इसके लिए आप परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। इसके अलावा आप परिवहन विभाग की मोबाइल एप्लीकेशन या फिर आरटीओ ऑफिस में जाकर अपने डीएल स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

हेवी लाइसेंस बनाने के लिए कितना समय लगता है?

यदि आप हेवी लाइसेंस बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक महीने की ट्रैनिंग दी जाती है इसके बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है और यह सर्टिफिकेट रोडवेज द्वारा दिया जाएगा। इस तरह से आपका हेवी लाइसेंस बनता है।

परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस खो जाने पर मुझे क्या करना होगा?

यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आप डुप्लीकेट लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

क्या डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना अनिवार्य होता है?

नहीं, डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए किसी भी प्रकार का ड्राइविंग टेस्ट देने की जरुरत नहीं है।

यह भी देखेंSBI HRMS पोर्टल लॉगिन, पेंशन/वेतन पर्ची डाउनलोड करें

SBI HRMS पोर्टल लॉगिन, पेंशन/वेतन पर्ची @hrms.onlinesbi.com डाउनलोड करें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें