Raju Srivastava Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, फ़िल्मी करियर, उपलब्धियां, नेटवर्थ, स्वास्थ्य

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Raju Srivastava Biography in Hindi : दोस्तों जैसा की आपने न्यूज़ और समाचार पत्रों में पढ़ा और सुना होगा की 10 अगस्त 2022 को तबियत खराब होने के कारण स्टैंड-अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को अपने घर पर जिम में workout करते-करते राजू अचानक बेहोश हो गए। जिसके बाद राजू को दिल्ली AIIMS अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टर्स का कहना था की राजू फिलहाल कोमा में हैं और Brain ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। उनके फैंस और हम यही दुआ कर ही रहे थे की राजू जल्दी स्वस्थ हों और वह लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसा सके। तभी सुबह 21 सितम्बर 2022 को यह दुखद खबर आयी की दिल्ली के AIIMS अस्पताल में करीब 10 बजे राजू श्रीवास्तव का निधन हो चुका है। इस खबर को सुनकर राजू के फैंस काफी दुखीं हैं।

यह भी देखें :- खान सर पटना जीवन परिचय

raju srivastav biography in hindi
Raju Srivastava Biography in Hindi

राजू ने अपने जीवन में कई तरह की फिल्में और स्टेज शो किये। दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको कॉमेडी के किंग राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ, गाड़ी, जीवन परिचय, संपत्ति आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं राजू श्रीवास्तव के बारे में सब कुछ।

संक्षेप में राजू श्रीवास्तव की Biography

दोस्तों आपको बताते चलें की राजू श्रीवास्तव ने अपने जीवन में कल्याण जी, आनंद जी, नितिन मुकेश आदि बड़े – बड़े कलाकारों के साथ काम किया। राजू ने न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में काम किया। राजू की प्रसिद्धि का सबसे बड़ा कारण ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली सफलता थी। राजू बचपन से ही अलग-अलग फिल्म कलाकारों और प्रसिद्ध व्यक्तियों की मिमिक्री किया करते थे। राजू को यह मिमिक्री करने का टैलेंट उन्हें अपने पिता रमेश श्रीवास्तव से मिला था। राजू के पिता गाँव के छोटे – छोटे कार्यक्रमों में लोगों की मिमिक्रीयां किया करते थे जिसे देख राजू बड़े हुए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राजू ने बचपन से ही ठान लिया था की आगे अपना करियर कॉमेडी में ही बनाना है। इसलिए वह करियर की तलाश में मुंबई आ गए। जैसा की आप जानते हैं की मुंबई में काम मिलना कितना कठिन है इसलिए राजू ने जब तक कोई बड़ा और अच्छा काम नहीं मिला तब तक मुंबई की गलियों में ऑटो रिक्शा भी चलाया। लेकिन बाद राजू की किस्मत पलटी और उन्हें टीवी पर सबसे पहला ब्रेक शक्तिमान नामक टीवी धारावाहिक में मिला। इसके बाद राजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने जीवन में बहुत सारे स्टेज और कॉमेडी शो किये।

  • वर्ष 2010 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के द्वारा फ़ोन पर धमकी मिलने के बाद से राजू ने अडरवर्ल्ड पर कॉमेडी और जोक करना बंद कर दिया। क्योंकि फ़ोन पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।
  • ये सब करते हुए वर्ष 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ डांसिंग का फेमस टीवी शो नच बलिये के सीजन 6 में भाग लिया था। पर वह यह शो जीत नहीं पाए थे।
  • अपने फ़िल्मी करियर के अलावा राजू ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया वर्ष 2014 में समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव भी लड़ा लेकिन राजू चुनाव नहीं जीत पाए।

Raju Srivastav की Net Worth

दोस्तों अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसिद्ध हास्य कलाकार Raju Srivastav की नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 15 से 20 करोड़ है।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

पूरा नाम (Full Name)सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म (Date of Birth)25 दिसम्बर 1963
मृत्यु (Date of Death)21 सितम्बर 2022
मृत्यु का स्थान (Death Place)दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल
बचपन का नाम (Nick Name)गजोधर , राजू भैय्या
जन्म स्थान (Birth Place)कानपूर , उत्तर प्रदेश
उम्र59 वर्ष
प्रसिद्धि (Popularity)हास्य कलाकार (Stand-Up Comedian)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
आय (Salary)लगभग 7 से 8 लाख रूपये
ऊंचाई (Height)5 फ़ीट 8 इंच
धर्म (Religion)हिन्दू
वजन (Weight)76 Kg
कुल संपत्ति (Total Property)15 से 20 करोड़
official Websiterajusrivastav.com
Raju Srivastava Biography

राजू श्रीवास्तव का परिवार (Family)

पिता का नाम (Father’s Name)रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता का नाम (Mother’s Name)सरस्वती श्रीवास्तव
भाई का नाम (Brother’s Name)दीपू श्रीवास्तव (बड़े भाई)
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
वैवाहिक स्थितिविवाहित (17 मई 1993)
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव
Raju Srivastava Biography
राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर

राजू ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत अधिक फिल्में नहीं की है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने सिर्फ लगभग 16-17 फिल्में की हैं क्योंकि राजू का

वर्षफ़िल्म का नाम भूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति (Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ाद
1994अभय
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँशम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद
2007बॉम्बे टू गोवाएंथनी गोंसाल्वेस
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथा
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति (Guest appearance)

Raju Srivastav का TV करियर

क्रम संख्या टीवी धारावाहिक का नाम
1शक्तिमान
2बिग बॉस 3
3ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
4कॉमेडी का महाकुम्भ
5कॉमेडी सर्कस

राजू श्रीवास्तव की उपलब्धियां

  • टीवी के मशहूर लाफ्टर शो The Great Indian laughter Challenge को जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को किंग ऑफ़ कमेडी कहा जाने लगा। शो जीतने पर राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड से लेकर देश भर में पहचाना जाने लगा।
  • राजू श्रीवास्तव की वजह से लोगों ने Stand-Up कॉमेडी के बारे में जाना और राजू ने अपने टैलेंट से कॉमेडी को घर-घर तक फेमस कर दिया।
  • अपनी प्रसिद्धि के कारण राजू जी अपना हाथ राजनीति में भी अपनाया मगर यहाँ वह कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक समाजवादी पार्टी की तरफ से राजू ने चुनाव भी लड़ा लेकिन बाद में राजू ने चुनाव टिकट वापस कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
  • भारत के स्वछता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को नामांकित भी किया गया।

राजू श्रीवास्तव के Social Media Accounts के लिंक्स

क्रमांक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट लिंक्स
1FacebookRajuSrivastavaOfficial
2Instagramrajusrivastavaofficial
3Twitter@iRajuSrivastava

राजू श्रीवास्तव का कार क्लेक्शन

दोस्तों आपको बता दें की राजू श्रीवास्तव ने अपनी जो भी पहचान टीवी और फिल्म जगत में बनाई वो अपने दम पर बनाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजू श्रीवास्तव के पास एक इनोवा कार है।

राजू श्रीवास्तव से जुड़े (Frequently Asked Question)

राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ ?

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में कानपूर उत्तर प्रदेश में हुआ था।

यह भी देखेंसूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जीवन परिचय - रचनाएँ, कविता और भाषा (Suryakant Tripathi Nirala)

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जीवन परिचय - रचनाएँ, कविता और भाषा (Suryakant Tripathi Nirala)

Raju Srivastav ने बिग बॉस (सीजन 3) कब जीता ?

Raju Srivastav ने बिग बॉस (सीजन 3) 2009 में भाग लिया पर वह 2 महीने घर में रहने के बाद 4 दिसंबर 2009 को शो से बाहर हो गए थे।

राजू ने The Great Indian Laughter Challenge शो कब जीता ?

राजू ने The Great Indian Laughter Challenge वर्ष 2005 में जीता जो शो का पहला सीजन था।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी कौन हैं ?

राजू श्रीवास्तव की पत्नी का नाम शिखा श्रीवास्तव है।

राजू श्रीवास्तव की Net वर्थ कितनी है ?

मीडिया सूत्रों के अनुसार राजू श्रीवास्तव की नेट वर्थ 15 से 20 करोड़ है।

राजू श्रीवास्तव का विवाह कब हुआ ?

राजू श्रीवास्तव का विवाह 17 मई 1993 को शिखा श्रीवास्तव के साथ हुआ था।

Raju Srivastav की पहली फिल्म कौन सी थी ?

Raju Srivastav की पहली फिल्म 1988 में रीलीज़ हुई तेज़ाब थी।

राजू श्रीवास्तव कौन हैं ?

राजू श्रीवास्तव एक भारतीय प्रसिद्ध हास्य कलाकार और व्यंगकार हैं जो देश दुनिया में होने वाली छोटी – छोटी घटनाओं पर व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं।

ऐसे ही अन्य प्रख्यात शख़्सियतों के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंPM आवास योजना 2024: घर खरीदारों के लिए बड़े ऐलान, वित्त मंत्री ने दी बड़ी सौगात

PM आवास योजना 2024: घर खरीदारों के लिए बड़े ऐलान, वित्त मंत्री ने दी बड़ी सौगात

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें