इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे : Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं। राजस्थान सरकार ने परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन का लाभ लेने के लिए eKYC की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना का लाभ राज्य ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती हैं। राजस्थान सरकार ने परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन का लाभ लेने के लिए eKYC की सुविधा घर बैठे उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना का लाभ राज्य की समस्त पात्र महिलाएं उठा सकती हैं। परिवारों की महिला मुखिया के लिए इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की शुरुआत 10 अगस्त से होगी। वे इच्छुक उम्मीदवार महिलाएं जो इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC करना चाहती हैं वे महिलाएं घर बैठे आसानी से ई – केवाईसी कर सकती हैं।

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC
Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को eKYC करवानी होगी। eKYC करने के लिए महिलाओं के पास जनधार कार्ड होना बहुत जरूरी है। महिलाएं जनधारकार्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से आसानी से इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC पूरी कर सकते हैं। महिला मुखिया की स्मार्ट फोन बांटने के लिए इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना 10 अगस्त से शुरू होगी। पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को कैंप लगाकर स्मार्टफोन दिए जाएंगे। DOIT ने संभागीय आयुक्त, कलेक्टर व नए जिलों के ओएसडी को कैंप लगाने को कहा है। पहले चरण में 9वीं या उससे ऊपर की कक्षा की छात्र, विधवा या एकल नारी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी में 50 दिन और मनरेगा में 100 दिन का काम पूरा करने वाले परिवार की महिला मुखिया को प्राथमिकता मिलेगी।

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC 2024 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ पर हम आपको इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे 2024 सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे
साल2024
राज्य का नामराजस्थान
योजना का नामIndira Gandhi Smart phone Yojana
लाभार्थीजनाधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdepartment.rajasthan.gov.in

योजना का उद्देश्य

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC का यही उद्देश्य है कि स्मार्ट फोन नाम का ये डिजिटल टूल प्रदेश की सभी वर्गों की महिलाओं के पास हो ताकि वे सरकार की योजनाओं की जानकारी पा सकें, योजनाओं के लिए घर बैठे आवेदन कर सकें, इनका लाभ ले सकें, साथ ही देश-दुनिया से जुड़ सकें। इससे प्रदेश की महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने परिवार की समृद्धि और प्रगति में भागीदारी निभाएंगी। 

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC के लाभ एवं विशेषताएं

  • इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना ई-केवाईसी आप जन आधार ई-वॉलेट मोबाइल एप्प के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इस योजना के पहले चरण का शुभारम्भ 10 अगस्त 2024 से होगा।
  • ईकेवाईसी के लिए आपको जनाधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
  • इस योजना के अंतरत परिवार की महिला मुखिया जैसे – विधवा, एकल नारी और छात्रा को प्राथमिकता मिलेगी।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फॉर्म सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  1. राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए कैंप में आपका e-KYC किया जाएगा और आपके फोन में e-wallet app डाउनलोड किया जाएगा।  
  2. फिर आपको e-wallet app में DBT के माध्यम से 6800 रु हस्तांतरित किए जाएंगे। 
  3. इसके बाद आप अपने पसंद की कंपनी का फोन, सिम और इंटरनेट डेटा प्लान चुन सकेंगी।
इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना आवेदन हेतु पात्रता
  • उम्मीदवार राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदकों के पास जनाधार कार्ड होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए महिलाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
आवश्यक दस्तावेज
  1. जनाधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आयु प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे ?

  • Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC 2024 करने के लिए उम्मीदवार जन आधार ई-वॉलेट एप्प डाउनलोड करके ओपन करनी होगी।
  • उसके बाद आपको एप्प ओपन करनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको upgrad and eKyc का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के माध्यम से eKYC पूरी करनी होगी।
  • इस प्रकार आपकी इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC पूरी हो जाती है।

यह भी पढ़े :- Yuva Sambal Yojana Rajasthan In Hindi

Jan Aadhaar eWallet App Download कैसे करें ?

  1. Jan Aadhaar eWallet App Download करने के लिए अपने मोबाइल फोन के गूगल प्लेस्टोर में जाएँ।
  2. उसके बाद आपके सामने प्लेस्टोर का होम पेज खुलेगा।
  3. इसी पेज पर आपको ऊपर सर्च बार में Jan Aadhaar eWallet App टाइप करके सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना होगा।
  4. अगले पेज में आपके सामने कई एप्प के विकल्प आएंगे इसमें से आपको सब ऊपर वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने एप्प इनस्टॉल करने का विकल्प आएगा, Install पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे ?
  6. कुछ सेकण्ड में आपकी Jan Aadhaar eWallet App Download करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC 2024 सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://department.rajasthan.gov.in/ है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया गया है।

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC सम्बंधित मोबाइल एप्प कौन सी है ?

Indira Gandhi Smart phone Yojana eKYC सम्बंधित मोबाइल एप्प जनाधार ई-वॉलेट एप्प है।

इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना eKYC कैसे करें ?

आप घर बैठे Jan Aadhaar eWallet App के माध्यम से इंदिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना eKYC कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभ जनाधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को मिलेगा।

इस लेख में हमने आपको इंदिरा गाँधी स्मार्ट फ़ोन योजना eKYC कैसे करे और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी दी हैं। अगर आपको इन जानकारियों के अलावा आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर अवश्य दिए जायेंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें