झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 I JAC Board 12th Timetable 2024

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024: झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल (JAC) द्वारा हर वर्ष झारखण्ड 12th बोर्ड टाइम टेबल को जारी किया जाता, आवेदक छात्र JAC Board 12th Timetable के जारी होने का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे होंगे, बता दें की JAC द्वारा झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल जारी कर दी गयी है जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2024 की परीक्षाएँ फरवरी महीने में आयोजित करवाई जाती हैं, जो मार्च के महीने तक चलती है, यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित करवाई जाती है, बोर्ड की परीक्षाओं में आवेदक छात्रों को परीक्षा की तैयारियों के लिए काफी समय दिया जाता है जिससे छात्र बोर्ड की परीक्षा हेतु खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकें, इसके लिए उन्हें जल्द ही टाइम टेबल भी जारी कर दिए जाते हैं जिससे वह परीक्षा की तिथि अनुसार अपने विषयों की तैयारी कर सकें, यदि आप भी झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 से जुडी और भी जानकारी जैसे टाइम टेबल की जारी तिथि, डाउनलोड प्रक्रिया आदि जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

यह भी पढ़े :- झारखण्ड बोर्ड 10th टाइम टेबल 2024

बोर्ड का नाम झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल (JAC)
आर्टिकलझारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024
10th एण्ड 12th बोर्ड एक्साम की प्रारम्भिक तिथि6 फ़रवरी 2024
10th एण्ड 12th बोर्ड एक्साम की अंतिम तिथि26 फ़रवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटjac.jharkhand.gov.in
झारखण्ड-बोर्ड-12th-टाइम-टेबल

झारखंड बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2024 (JAC 12th Exam Date 2024) – जोएसी 12वीं परीक्षा तिथि (घोषित)

जैसा की हमने आपको बताया की झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2024 के टाइम टेबल को परिषद् के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, परीक्षा की समय सारणी हमने आपको अपने लेख के माध्यम से टाइम टेबल के पीडीएफ लिंक उपलब्ध करवा दी है, नीचे झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

तारीखविषय
06.02.2024व्यावसायिक विषयआईए, आई.एससी. , & मैं आया।
07.02.2024अनिवार्य मूल भाषा हिंदी ‘ए’, हिंदी ‘बी’ + मातृभाषा और अंग्रेजी ‘ए’मैं एक
08.02.2024अनिवार्य मूल भाषा हिंदी ‘ए’, हिंदी ‘बी’ + मातृभाषा और अंग्रेजी ‘ए’, संगीतमैं एक
09.02.2024वैकल्पिक भाषा (अनिवार्य)मैं एक
अतिरिक्त भाषाआई.एस.सी. , & मैं आया।
10.02.2024अर्थशास्त्रआई.एस.सी. , & मैं आया।
मनुष्य जाति का विज्ञानमैं एक
12.02.2024भूगोलमैं एक
कंप्यूटर विज्ञानआई.एस.सी. , & मैं आया।
13.02.2024इतिहासमैं एक
16.02.2024भौतिक विज्ञानआई.एस.सी.
लेखाकर्ममैं आया।
17.02.2024अर्थशास्त्रमैं एक
19.02.2024जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान+जूलॉजी)आई.एस.सी.
व्यावसायिक गणितमैं आया।
समाज शास्त्रमैं एक
20.02.2024भूगर्भ शास्त्रआई.एस.सी.
बिजनेस स्टडीजमैं आया।
मनोविज्ञानमैं एक
21.02.2024गणित/सांख्यिकीआईए, आई.एससी. , & मैं आया।
22.02.2024दर्शनमैं एक
23.02.2024रसायन विज्ञानआई.एस.सी.
उद्यमशीलतामैं आया।
गृह विज्ञानमैं एक
26.02.2024राजनीति विज्ञानमैं एक

झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 डाउनलोड प्रक्रिया

झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 के जारी होते ही छात्र इसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे, यदि इसे डाउनलोड करने में उन्हें किसी भी तरह की परेशनी हो तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आवेदक को JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा। JAC-बोर्ड-टाइम-टेबल
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • होम पेज पर टाइम टेबल जारी होने के बाद आपको Exam. Programme for Class – X and XII II 2024 का लिंक दिखाई देगा।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आप टाइम टेबल को पीडीएफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी ।

झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 एडमिट कार्ड

झारखण्ड बोर्ड 12th टाइम टेबल के जारी होने के बाद निर्धारित परीक्षाओं से कुछ हफ्ते पहले ही बोर्ड द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएँगे, छात्र परीक्षा से पहले अपने एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें क्यकि परीक्षा से जुडी सभी जानकारी जैसे परीक्षा का समय, स्थान, परीक्षा सेंटर कोड आदि छात्रों को उनके एडमिट कार्ड में मिल जाएगी, इसलिए यह जरुरी है की छात्र अपने टाइम टेबल के साथ-साथ अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट को भी अवश्य निकले।

झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2024

झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2024 इस वर्ष भी टाइम टेबल में जारी निर्धारित तिथियों में आयोजित करवाई जाएँगी, हर वर्ष की तरह ही हज़ारों छात्र बोर्ड परीक्षा हेतु आवेदन करते हैं, छात्रों को तैयारियों में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड उनके टाइम टेबल को परीक्षा से कुछ महीने पहले ही जारी करवा देता है जिससे छात्र अपनी परीक्षा तिथियों अनुसार अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकें साथ ही पिछले वर्ष के पपेरों को भी हर साल बोर्ड द्वारा जारी किया जाता है, जिससे छात्र पिछले वर्ष के पपेरों का अधिययन कर अपनी तैयारियों का अनुमान लगा सकें और अपनी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पास हो सकें।

परीक्षा भवन जाने से पूर्व छात्र अपने एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी पढ़कर जाएँ जैसे :-

  • सभी आवेदक छात्रों को परीक्षा के समय अपना एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा।
  • छात्रों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  • परीक्षा के दिन छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर ही परीक्षा भवन पहुँचना होगा।
  • छात्र किसी भी अनावश्यक वस्तु जैसे (कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, खाने का सामान) आदि लेकर ना जाएँ।

वैसे तो हमने लेख के माध्यम से झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा 2024 से जुडी सभी जानकारी आपको उपलब्ध करवा दी है और टाइम टेबल के जारी होते ही उनकी निर्धारित तिथि भी टाइम टेबल में जारी कर दी जाएगी, परन्तु फिर भी यदि आपको इससे जुडी कोई अन्य परेशनी हो तो आप इसके टोल फ्री नंबर 18003456523 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखेंहिमाचल-प्रदेश-10th-टाइम-टेबल-देखें

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th डेट शीट 2024 I HP Board 10th Date Sheet 2024 (घोषित)

Jharkhand Board 12th Time Table 2024 : FAQs

Jharkhand Board 12th Time Table 2024 को कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है ?

Jharkhand Board 12th Time Table 2024 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।

झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा को किसके द्वारा आयोजित करवाया जाता है ?

झारखण्ड बोर्ड 12 वीं परीक्षा को झारखण्ड ऐकडेमिक कॉउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड कब तक जारी करवा दिए जाएँगे और क्या यह ऑफलाइन माध्यम से जारी करवाए जाएँगे ?

बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले ही जारी करवा दिए जाएँगे, जिसे आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना होगा और यह किसी को भी ऑफलाइन माध्यम से जारी नहीं किये जाएँगे।

JAC द्वारा 12th बोर्ड 2024 की परीक्षाएँ कब से आयोजित करवाई जाएँगी ?

JAC द्वारा 12th बोर्ड 2024 की परीक्षाएँ मार्च के महीने से आयोजित करवाई जाएँगी।

यह भी देखेंउत्तराखंड-बोर्ड-12वीं-डेट-शीट

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं डेट शीट 2024 (UK Board 12th Date Sheet 2024): जल्द जारी होगा टाइम टेबल

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें