महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 Maharashtra HSC time table 2024

महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024:- जैसा की आप सब जानते हैं, की महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हर वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा के टाइम टेबल को जारी किया जाता है, जिससे 12 वीं परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले लाखों छात्र जो टाइम टेबल के जारी होने ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024:- जैसा की आप सब जानते हैं, की महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हर वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की परीक्षा के टाइम टेबल को जारी किया जाता है, जिससे 12 वीं परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले लाखों छात्र जो टाइम टेबल के जारी होने का बड़ी ही उत्सुकता से इंतज़ार कर रहें हैं वह अब बोर्ड द्वारा जारी किए गए टाइम टेबल के माध्यम से परीक्षा तिथियों के अनुसार अपनी तैयारियों को और बेहतर कर सकेंगे, इस वर्ष के महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 को बोर्ड द्वारा जारी किया जा चुका है। जिसे परीक्षा के लिए आवेदक छात्र महाराष्ट्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर 12th क्लास टाइम टेबल को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

महाराष्ट्र-12th-बोर्ड-टाइम-टेबल
maharastra-board-12th-time-table

महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024

महाराष्ट्र बोर्ड HSC की परीक्षाओं को हर वर्ष बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित करवाया जाता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए और छात्रों की स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के टाइम टेबल को जारी होने में थोड़ा समय लगा, जिसे अब बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 21 February 2024 से 24 May 2024 तक किया गया है, यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएँगी, जिसमे पहली शिफ्ट 11:00 से 2:00 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट 3:00 से 6:00 बजे की होगी, आवेदक छात्र अब यहाँ दिए गए टेबल पर जारी तिथियों को पढ़कर या दिए गए पीडीए लिंक पर क्लिक करके महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 को देख व डाउनलोड कर सकेंगे और अपनी परीक्षा की तैयारियों को भी और बेहतर कर सकेंगे।

Maharashtra Board 12th Time table 2024

बोर्ड का नाममहाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व
उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल
परीक्षामहाराष्ट्र हायर सेकेंडरी परीक्षा
साल2024
HSC टाइम टेबलजारी कर दिया गया है
परीक्षा की आरम्भ तिथि21 फ़रवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटmahahsscboard.in

Time Table for Maharashtra Board 12th Examination 2024

जैसा की हमने आपको बताया की महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 को जारी किया जा चुका है, जिसकी निर्धारित तिथियों को हमने दिए गए टेबल के माध्यम से दर्शाया है, आवेदक छात्र दिए गए टाइम टेबल को पढ़कर परीक्षा की तिथियों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

DatesUpcoming Exam Dates
21 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-English (01)
22 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Hindi, German, Japanese, Chinese, Persian
23 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Marathi (02), Gujarati (03), Kannada (06), Sindhi(07), Malayalam (08), Tamil (09), Telugu (10), Punjabi (11), Bengali (12) Urdu (5), French (13), Spanish (25), Pali (35)
24 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Maharashtri Prakrut, Sanskrit Ardhamagadhi, Russian, Arabic
26 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Organisation of Commerce and Management
27 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Logic, Physics
28 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Secretarial Practice, Home management (A/S)
29 Feb ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Chemistry Political Science
02 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Mathematics and Statistics (A/S), Mathematics and Statistics (C) Percussion Instruments (A)
04 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Child Development, Agriculture Science and Technology (A/S/C), Animal Science and Technology (A/S/C)
05 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Cooperation (A/C
06 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Biology (S), History & Development of Indian Music (A)
07 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Textiles (A/S) Bookkeeping and Accountancy (A/S/C)
09 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Geology (S) Economics (A/S/C)
11 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024- Food Science & Technology Philosophy, History of Art & Appreciation (Painting, Sculpture, Architecture)
12 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-(Vocational) Bifocal Courses Paper-1 Technical Group Paper-1, Commerce Group Paper-1, Agriculture Group Paper-1, Fishery grp ppr 1, Education
13 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Psychology (A/S/C)
14 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-(Vocational) Bifocal Courses Paper-II Technical Group Paper-II, Commerce, Agriculture, Fishery ppr 2
15 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Geography (A/S/C)
16 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-History (A/S/C)
18 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Defence Studies (A/S/C)
19 Mar ’24Maharashtra HSC Exams 2024-Sociology (A/S/C)
May ’24Announcement of Maharashtra HSC Result 2024TENTATIVE


व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

महाराष्ट्र बोर्ड 12 वीं परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड कैसे करें ?

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा 12 वीं टाइम टेबल के जारी कर दिए जाने के बाद अब आवेदक छात्र इसे डाउनलोड कर सकेंगे और यदि वह इसकी डाउनलोड प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो वह नीचे दी गयी प्रक्रिया को पढ़कर भी इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाना होगा।महाराष्ट्र-12-वीं-टाइम-टेबल
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको लेटेस्ट नोटिफिकेशन वाला विकल्प दिखाई देगा।
  • टाइम टेबल के जारी होते ही लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर आपको HSC 2024 फाइनल टाइम टेबल अप्रैल 2024 लिंक दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने HSC टाइम टेबल 2024 पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा।
  • जिसे आप डाउनलोड कर इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं।

Maharashtra 12 वीं बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2024

Maharashtra HSC परीक्षा 2024 के टाइम टेबल के जारी हो जाने के बाद अब अप्रैल के महीने में परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएँगे, आवेदक छात्र परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकलवा लें क्योंकि परीक्षा के समय एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है, बिना एडमिट कार्ड छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी, आवेदक छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा से जुडी सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

एडमिट कार्ड में दी गई आवश्यक जानकारी :-

  • आवेदक का नाम
  • जन्म तिथि
  • माता-पिता का नाम
  • आवेदक का रोल नंबर
  • विषयों की तिथि व कोड
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा का स्थान व समय
  • परीक्षा सेंटर कोड
  • परीक्षा हेतु दिशा निर्देश

एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देश :-

आवेदक छात्र एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा निर्देशों की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • सभी आवेदक छात्रों को परीक्षा के समय अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य होगा।
  • परीक्षा के दिन छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय पर ही परीक्षा भवन पहुँचना होगा।
  • छात्र परीक्षा भवन में केवल आवश्यक वस्तुएँ ही लेकर जा सकते हैं।
  • छात्र किसी भी अनावश्यक वस्तु जैसे (कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन, खाने का सामान) आदि लेकर ना जाएँ।

Maharashtra HSC बोर्ड परीक्षा 2024 तैयारी कैसे करें ?

महाराष्ट्र HSC बोर्ड परीक्षा के तिथियों के जारी होने तक आवेदक छात्र परीक्षा की तैयारियों को समय रहते पूरा कर सकते हैं, इसके लिए वह नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को बेहतर बना सकेंगे।

  • परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र एक निर्धारित टाइम टेबल तैयार कर सकते हैं, जिससे वह टाइम टेबल के हिसाब से अपने सभी विषयों की तैयारी हेतु निर्धारित समय दे सकेंगे।
  • आवेदक छात्र बोर्ड द्वारा जारी पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र व सैंपल पेपर को डाउनलोड कर उसे हल कर सकते है, जिससे उन्हें उनकी तैयारियों का अनुमान लगता रहेगा।
  • परीक्षा हेतु सिलेबस में दिए गए सभी विषयों और बनाये गए नोट्स का छात्र अच्छे से रिवीजन कर लें।
  • छात्र तैयारियों को बेहतर करने हेतु हर दिन एक सैंपल पेपर को हल कर अपनी तैयारियों को अच्छी कर सकते हैं।
  • जिस भी विषय में छात्र कमजोर है, वह उस विषय को थोड़ा ज्यादा समय देकर उसके प्रश्न पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करने की कोशिश कर सकतें हैं, जिससे उनकी तैयारी में किसी तरह की कमी न रह जाए और वह बेहद अच्छे अंको से पास हो सकें।
महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल से जुड़े प्रश्न/उत्तर

महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल को किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

महाराष्ट्र बोर्ड 12th टाइम टेबल को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

12 वीं बोर्ड टाइम टेबल को कहाँ से डाउनलोड किया जा सकता है ?

12 वीं बोर्ड टाइम टेबल को आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या HSC बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2024 को जारी कर दिया गया है ?

जी हाँ, HSC बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2024 को महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गया है।

HSC बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड कब तक जारी किये जाएँगे ?

HSC बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ हफ्ते पहले ही जारी कर दिए जाएँगे, जिसे छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।

Maharashtra 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 कितने शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएँगी ?

Maharashtra 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी जिसमे पहली शिफ्ट 11:00 से 2:00 बजे तक की होगी और दूसरी शिफ्ट 3:00 से 6:00 बजे की होगी।

आवेदक छात्र को बोर्ड परीक्षा के समय निर्धारित केंद्रों में कितने बजे तक पहुँचना अनिवार्य होगा ?

आवेदक छात्र को बोर्ड परीक्षा के समय निर्धारित केंद्रों में परीक्षा से आधे घंटे पहले पहुँचना अनिवार्य होगा, क्योंकि परीक्षा के दिन लेट होने पर छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नही दी जाएगी।

Photo of author

Leave a Comment