Manav Sampada Portal UP: मानव सम्पदा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, छुट्टी के लिए आवेदन

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

मानव सम्पदा पोर्टल यूपी सरकार, राज्य मुख्यालय के माध्यम से सभी सरकारी ऑफिसों में लागू किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के अंतर्गत शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यूपी सरकार ने Manav Sampada Portal को शुरू करने के लिए MHRD के माध्यम से ऑनलाइन मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली की शुरुवात की है। मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी विभागों के सर्विस रिकॉर्ड भी उपलब्ध होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल के तहत इस पोर्टल के बारे में पूर्ण जानकारी जैसे पंजीकरण, पोर्टल के लाभ तथा आवेदन कैसे करना है बताएंगे। आप हमारे इस आर्टिकल को सम्पूर्ण रूप से पढ़े और पूरी जानकारी जानें।

Manav Sampada Portal UP - मानव सम्पदा पोर्टल:
Manav Sampada Portal UP – मानव सम्पदा पोर्टल

UP Manav Sampada Portal Registration

शिक्षा परिषद् और बेसिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक नोटफिकेशन के अनुसार अब प्राथमिक,उच्च प्राथमिक,विद्यालय के प्रिंसिपल,टीचर और गैर शिक्षक स्टाफ को अपनी छुट्टी के लिए आवेदन मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उत्तरप्रदेश राज्य सरकार के सभी गवर्नमेंट एम्प्लॉय को किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना अनिवार्य है।

राज्य के जो भी इच्छुक लाभार्थी है जो छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है वो मानव संपदा पोर्टल पर जाके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन पोर्टल सभी प्रकार के स्टाफ को छुट्टी से संबंधित सर्विस बुक से रख-रखाव सहित अन्य सुविधाएं स्थानांतरण के लिए भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि कर्मचारियों की सैलरी के सम्बन्ध में यूपी सरकार के द्वारा पहले से ही आनलाईन पोर्टल लांच किया गया है।

यह भी देखें: Mission Prerna Portal prernaup.in Login, New Registration

आर्टिकलManav Sampada Portal
पोर्टलManav Sampada, उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य के सरकारी कर्मचारी
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्यप्रक्रमों को डिजिटल करना
वर्ष2024
लाभऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन की सुविधा
श्रेणीसरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटehrms.upsdc.gov.in

मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • आवेदक को सबसे पहले मानव सम्पदा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब मानव सम्पदा के होम पेज पर आपको EHRMS log.in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। मानव सम्पदा पोर्टल (ehrms) लॉगिन
  • अब एक पॉपअप फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएँगी
    Manav-Sampada उत्तर प्रदेश पोर्टल लॉगिन प्रोसेस
  • इसके बाद आपको पिक्चर में दिए गए कैप्चा कोड एंटर करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको होम पेज में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इसके बाद आपको रिपोर्टिंग ऑफिसर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ अब आपको ऐड रिपोर्टिंग ऑफिसर में क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने अब नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे की आपको ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से लीव सेलेक्ट करके अब डेस्टिनेशन में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर वाले ऑप्शन को क्लिक करे।
  • अब ऑफिसर रिपोर्टिंग वाले ऑप्शन में सम्बंधित अधिकारी का नाम भरकर उसमें क्लिक कर के सेव कर दे।
  • अब आप वापस ऑनलाइन लीव पर जाकर अप्लाई लीव पर जाये।
  • अब आपको फॉर्म पर जो दिनाँक का ऑप्शन वो सेलेक्ट करना है।
  • आवेदन का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं हुआ ये जानकारी आपको मोबाइल में प्राप्त हो जाएगी।

Manav Sampada Uttar Pradesh पोर्टल में निम्न अवकाश शामिल

  1. मेडिकल लीव
  2. मिसकैरेज लीव
  3. चाइल्ड केयर लीव
  4. मेटरनिटी लीव
  5. कैजुअल लीव

मानव सम्पदा पोर्टल के लाभ -ehrms.upsdc.gov.in

  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा सरकारी कार्यालय में कार्यरत सभी नागरिकों के लिए अवकाश से संबंधित मोबाइल ऍप को भी लॉन्च किया गया है।
  • m-STHAPNA App के माध्यम से नागरिक अब घर बैठे अवकाश से संबंधी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • मानव संपदा पोर्टल में सभी प्रकार के सरकारी कार्यालयो को अपने यहाँ के स्टाफ कर्मचारियों का विवरण दर्ज करना होगा। इसमें कर्मचारियों का जो भी रिकॉर्ड है वो पूर्ण रूप से सेव रहेगा तथा सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
  • राज्य में जो भी टीचर,स्टाफ छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते है वो इस पोर्टल में जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • पोर्टल के माध्यम से सभी कर्मचारी गण शिक्षक सभी की जानकारी को पूर्ण रूप से दर्ज किया जाता है।
  • पोर्टल के अनुसार आपके कार्यालय और आपकी पर्शनल इन्फॉर्मेशन ऑनलाइन प्राप्त होगी।
  • Manav Sampada Portal को स्वास्थ्य विभाग में लागू करने के बाद डॉक्टरों तथा विभाग के अन्य कर्मचारियों को काफी सुविधा हुयी जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे अन्य विभागों में भी शुरू करने का निर्णय लिया।
  • मानव संपदा पोर्टल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन किया जायेगा।
  • इस पोर्टल से सभी प्रकार के अवकाश के लिए आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये जायेंगे।
  • किसी भी प्रकार के अवकाश के लिए आप बिना ऍप के भी आवेदन कर सकते है।
  • इस सुविधा का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी ले सकते है।

आवेदन के स्टेटस को कैसे चेक करे?

  • आपको सबसे पहले मानवसम्पदा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज में आपको पब्लिक विंडो ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब यहां आपको फैक्ट शीट P/2 का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
    UP Maanav sampda portal online report
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा नया पेज ओपन होने के बाद आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी इसमें दर्ज करनी होगी। अब आपको विवरण देखने वाले ऑप्शन में क्लिक करना है Manav-Sampada-Portal- view report
  • इसके बाद जो भी विवरण स्थिति है वो आपके सामने प्रस्तुत होगीं।

जिला के अनुसार डाटा एंट्री स्टेटस कैसे चेक करें

  • ehrms.upsdc.gov.in पर विजिट करें।
  • होम पेज Data entry status पर क्लिक करें। मानव-सम्पदा-पोर्टल-यूपी
  • अब आगे के ऑप्शन में आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा ओपन हो जाने के बाद आपसे सभी प्रकार का पूछा गया विवरण जैसे स्टेटस डिस्ट्रिक्ट,डिपार्टमेंट आदि प्रकार की जानकारी का चयन करना होगा।
    मानव-सम्पदा-पोर्टल-यूपी
  • सभी प्रकार का विवरण देने के बाद आपको व्यू रिपोर्ट के बटन में क्लिक करना होगा इसके बाद आप डिस्ट्रिक्ट वाइज डाटा एंट्री स्टेटस सरलता पूर्वक देख सकते है।

मानव सम्पदा पोर्टल m-STHAPNA App से छुट्टी के लिए आवेदन करें

  • Manav Sampada Portal की आधिकारिक वेबसाइट। पर जाएँ और होम पेज पर m-STHAPNA App का लिंक दिया गया है इस पर क्लिक करें। मानव-सम्पदा-पोर्टल-यूपी
  • अब आप गूगल प्ले स्टोर पर रिडारेक्ट हो जायेंगे यहां से m-STHAPNA App इंस्टाल कर लें। Manav-Sampada-Portal- UP msthapna App
  • अब m-STHAPNA App को खोल लें और अपनी लॉगिन आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। Manav-Sampada-Portal- UP msthapna App login
  • अब नेक्स्ट पेज पर Apply For leave पर क्लिक करें और अब दूसरा पेज पर फॉर्म को भरें और सब्मिट करें।
    Manav-Sampada-Portal Apply leave
  • अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा जैसे की आप नीचे पहली इमेज में देख रहे हैं , अब आप अपने आवेदन का स्टेटस भी देख सकते हैं है जैसे दूसरी और तीसरी इमेज में दिखाया गया है।
    उत्तर प्रदेश मानव समपदा पोर्टल  चेक स्टेटस
  • इस प्रकार से आप leave के लिए m-STHAPNA App से आवेदन करेंगे।

EHRMS मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें ?

  • मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आप को पहले आधिकारिक वेबसाइट ehrms.nic.in पर जाना होगा।
  • अब आप के सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आप मोबाइल एप्प फॉर एंड्राइड पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप दो विकल्प देख सकते हैं। manv-sampada mobile Application
  • अब आप यहाँ विकल्पों के सामने दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके दोनों अप्प को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

मानव सम्पदा से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब

मानव सम्पदा पोर्टल का आरम्भ किसने किया है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Manav Sampada Portal का आरम्भ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने किया है।

Manav Sampada Portal क्या है ?

मानव सम्पदा पोर्टल राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक वेबसाइट है।

क्या राज्य में मौजूद सभी कर्मचारी गण इस पोर्टल की मदद से अवकाश के लिए आवेदन कर सकते है ?

हाँ यह कर्मचारियों को अवकाश लेने संबंधी एवं उनके द्वारा लिए गए अवकाश का डेटा एकत्रित करने का वह मंच है जिसमें सभी डिटेल्स को ऑनलाइन रूप में पोर्टल में उपलब्ध किया गया है। नागरिक इस पोर्टल के तहत खुद को रजिस्टर्ड करके छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी देखेंझटपट बिजली कनेक्शन योजना यूपी | UPPCL Jhatpat Connection Apply Online

झटपट बिजली कनेक्शन योजना यूपी | UPPCL Jhatpat Connection Apply Online 2024

Manav Sampada Portal में नागरिकों के लिए कौन कौन सी जानकारी उपलब्ध की गयी है ?

नागरिकों के लिए पोर्टल में वह सभी जानकारी उपलब्ध की गयी है जैसे कितने विभागों को पोर्टल के तहत जोड़ा गया है कितने कर्मचारियों के द्वारा पोर्टल में पंजीकरण किया गया है और पब्लिक विंडो के अंतर्गत आने वाली सभी डिटेल्स को मानव संपदा पोर्टल में उपलब्ध किया गया है।

मानव सम्पदा पोर्टल के क्या लाभ है ?

मानव सम्पदा पोर्टल में कर्मचारी अधिकारी अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Manav Sampada Portal में कौन-कौन लोग छुट्टी के लिए आवेदन कर सकता है ?

मानव सम्पदा पोर्टल में सभी प्रकार के कर्मचारी सरकारी गैर-सरकारी छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते है

m-STHAPNA App क्या है तथा इसका क्या उपयोग है?

m-STHAPNA App मानव सम्पदा पोर्टल पर पंजीकृत कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिए आवेदन करने के लिए बनाया एक मोबाईल एप्प है।

यह भी देखेंयूपी श्रम विभाग योजना

(upbocw.in) यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट 2024 - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता व लाभ

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें