NCVT ITI Result – यहां से देखें अपना आईटीआई का ऑनलाइन रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करें

वे सभी छात्र जिन्होंने आईटीआई की सभी समेस्टर की परीक्षा को दिया है और अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। उनका इंतज़ार अब ख़त्म हुआ। जी हाँ नेशनल काउंसिलिंग ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी),कौशल विकास मंत्रालय द्वारा आईटीआई परिणाम (NCVT ITI RESULT) को घोषित किया जा चुका है।

NCVT ITI Result – यहां से देखें अपना आईटीआई का ऑनलाइन रिजल्ट और मार्कशीट डाउनलोड करें
NCVT ITI Result

एनसीवीटी एमआईएस (NCVT MIS) द्वारा आईटीआई प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष परीक्षा परिणाम (NCVT ITI 1st and 2nd year result 2023) की घोषणा की है, वे सभी छात्र जिनके द्वारा यह परीक्षा दी गयी थी वे अपना आईटीआई परीक्षा परिणाम (ITI Result online) को अब देख सकते हैं।

छात्रों को इसके लिए NCVT की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा। साथ ही NCVT ITI marksheet online download कैसे करें ? इसके बारे में भी आपको बताया जायेगा। आईटीआई का ऑनलाइन रिजल्ट अभ्यार्थी हमारे आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से भी आसानी से देख सकते है इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।

NCVT ITI Result 2023 Highlight

NCVT MIS ITI RESULT ONLINE CHECK करने के बाद आप ITI ORIGNAL Marksheet Download कर सकेंगे आज हम आपको NCVT ITI RESULT Online check kaise karen? इसके बारे में बताएँगे और साथ ही आप marksheet online download process, मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें ? के बारे में विस्तार से से जान पाएंगे। यहाँ हमने आपको NCVT ITI exam result 2023 के बारे में संक्षिप्त विवरण टेबल के माध्यम से दिया है –

आर्टिकल का नामNCVT ITI RESULT 2023
परिणाम (Result)ITI result
मार्कशीट डाउनलोड माध्यम ऑनलाइन
सत्र 2023
सम्बंधित बोर्ड Ministry Of Skill Development And Entrepreneurship
(राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद)
लाभार्थीसभी विद्यार्थी
सेमेस्टर 1st, 2nd, 3rd, 4th
उद्देश्यतकनीकी और कौशल के क्षेत्र में बढ़ावा देना
सम्बंधित राज्यभारत के सभी राज्य
ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in

NCVT ITI 1st, 2nd year Result कैसे देखें ?

अगर आप एनसीवीटी आईटीआई प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष परिणाम देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा। –

  • सबसे पहले आपको एनसीवीटी एमआईएस (ncvt mis -National Council for Vocational Training Management Information System) के आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर विजिट करना होगा है। जिसका लिंक आपको ऊपर दिया गया है।
  • वेबसाईट के होम पेज पर आपको ग्रेडिंग (Grading) का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप ग्रेडिंग (Grading) पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक और पेज खुल जाता है।आई टी आई रिजल्ट देखें ऑनलाईन- NCVT ITI Result 2023
  • अब आपको यहाँ सबसे पहले अपने सेमेस्टर का चयन कर लेना है।
  • सेमेस्टर का चयन कर लेने के बाद आपको अपना रोल नंबर यहाँ पर भर देना होगा।
  • अब आपको यहाँ पर पूछी गयी जानकारियों को भर देना है।
  • जानकारी भर लेने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है। NVCT ITI REsult ऑनलाईन देखें
  • जैसे ही आप यहां पर क्लिक करेंगे तो आप का रिजल्ट यहां पर दिखाई देगा |
  • अब आप यहां से अपना iti रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट भी ले सकते हैं।

newfaviconअपडेटराष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा ITI के 1st, 2nd, 3rd, 4th सेमेस्टर के परिणाम (result) को ऑनलाइन जारी किया जा चुका है। वे सभी छात्र जिन्होंने आईटीआई की परीक्षा दी थी वे सभी online अपना रिजल्ट National Council for Vocational Training Management Information System की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है। 

How to Download ITI Mark Sheet 2023 Online ncvtmis.gov.in

National Council for Vocational Training Management Information System- NCVT MIS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईटीआई मार्कशीट 2023 को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको NCVT ITI Mark Sheet Download करने के लिए NCVT MIS की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपको यहाँ पर वेबसाइट के होम पेज पर ट्रेनी मेनू का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे फोटो में दिया गया है –ncvt mis iti marksheet download kaise karen
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपकी स्कीन में ड्रापडाउन मेनू खुल जायेगा।
  • ड्रापडाउन मेनू में ट्रेनी प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाकर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारी जैसे अपना रोल नंबर या फिर आपको अपनी पंजीकरण संख्या (roll number) को यहाँ भर दें।
  • अब आपको यहाँ पर अपना सेमेस्टर को चुन लेना होगा। ncvt mis marksheet download
  • जैसे ही आप सेमेस्टर चुन लेंगे उसे बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक कर देना है। आपके सामने रिजल्ट खुल जायेगा जिसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकेंगे।

AITT ITI Result 2023 Direct Link: एआईटीटी रिजल्ट ncvtmis.gov.in पर जारी, इन 5 स्टेप्स से करें चेक

  • NCVT ITI Result देखने के लिए सबसे पहले आपको एनसीवीटी आईटीआई परिणामों की जांच की आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा।
  • आपको यहाँ पर एक लिंक दिया गया है –Https://Ncvtmis.Gov.In/Pages/Marksheet/Validate.Aspx इस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अब अपनी आईटीआई पंजीकरण संख्या (registration number) को डालना होगा या आपको यहाँ पर अपना अनुक्रमांक संख्या (roll number) को डालना होगा।ncvt mis marksheet download
  • इसके बाद आपको अपना सेमेस्टर का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको खोज (search) परिणाम पर क्लिक करना है आपके सामने मार्कशीट खुल कर आ जाएगी आपको अब यहाँ से आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड कर देनी है।

important link (NCVT MIS ITI रिजल्ट लिंक)

मार्कशीट डाउनलोड लिंक यहाँ क्लिक करें
NCVT ITI Result (परिणाम )लिंक यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट (official website) लिंक ncvtmis.gov.in
NCVT ITI Marksheet Download (एनसीवीटी आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड करें)

यहां हमने आपको ऊपर एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त ITI मार्कशीट को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है जिससे अभ्यर्थियों को NCVT ITI Marksheet Download करने में आसानी हो सकेगी। ITI एनसीवीटी प्रमाणपत्र को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा दिया जाता है।

अगर आप भी राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त ITI प्रमाण पत्र डाउनलोड करना चाहते हैं, आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा हमने आर्टिकल में आपकी सुविधा के लिए लिंक भी दिए हुए हैं जिनकी सहायता से आपको NCVT ITI मार्कशीट डाउनलोड करने में आसानी होगी साथ ही आप अपना रिजल्ट भी दिए हुए लिंक की सहायता से आसानी से देख सकेंगे।

NCVT ITI Result online Result Marksheet Download FAQs /ITI रिजल्ट सम्बंधित प्रश्नोत्तर –

NCVT ITI Result online कैसे देखें ?

NCVT आईटीआई परिणाम को आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। हमने आपको आर्टिकल में इसका लिंक दिया हुआ है आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

ITI Result देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आईटीआई रिजल्ट (ITI Result) देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाना होगा है। इसकी सहायता से सभी छात्र आईटीआई रिजल्ट और मार्कसीट आदि को डाउनलोड कर सकेंगे।

आईटीआई परीक्षा का admit card निकलने का क्या प्रोसेस है ?

आईटीआई एडमिट कार्ड के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हमने आपको आर्टिकल में दिया हुआ है।

NCVT ITI Marksheet Download कैसे करें ?

NCVT आईटीआई मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें इसके लिए हमने आपको आर्टिकल में इसकी पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप बताया है। ITI Marksheet डाउनलोड के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

एनसीवीटी आईटीआई का रिजल्ट कब आएगा ?

ncvt आईटीआई 1st, 2nd, 3rd, 4th का परिणाम आ चुका है छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर क्लीक करके अपना परिणाम देख सकते हैं।

NCVT का पूरा नाम क्या है

NCVT का पूरा नाम National Council for Vocational Training Management Information System है।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram