NREGA Job Card List MP 2023 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी हेतु एक विशेष सुविधा प्रदान की गयी जिसमें नागरिक अब घर बैठे अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से वेब पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से नागरिक अब बिना किसी समस्या के अपना नाम ऑनलाइन के अंतर्गत सूची में चेक कर सकते है। मध्य प्रदेश के जिन नागरिकों के द्वारा मनरेगा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया गया है वह नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश में अपना नाम देख सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से NREGA Job Card List MP 2023 से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः मनरेगा लिस्ट से संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

NREGA Job Card List MP 2023 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश
NREGA Job Card List MP 2023 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश

NREGA Job Card List MP 2023 – राज्य के वही लोग अपना नाम मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में चेक कर सकते है जिनके द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आवेदन किया गया है। इस जॉब कार्ड के तहत श्रमिक व्यक्ति 100 दिन का रोजगार पाने में सक्षम हो सकते है। जिन श्रमिक व्यक्तियों के द्वारा अभी तक नरेगा जॉब कार्ड हेतु किया गया है वह अपने नजदीकी ग्राम पंचायत के अंतर्गत जॉब कार्ड हेतु आवेदन कर सकते है। एवं इस योजना के अंतर्गत रोजगार हेतु मिलने वाले सभी लाभों को प्राप्त कर सकते है। श्रमिक व्यक्ति अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश में चेक करके आसानी से 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सकते है। नरेगा जॉब कार्ड सूची के माध्यम से श्रमिक नागरिक यह जानकारी प्राप्त कर सकते है की किन-किन नागरिकों का जॉब कार्ड बना हुआ है।

MP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

आर्टिकल NREGA Job Card List MP 2023
राज्य मध्य प्रदेश
विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
Ministry Of Rural Development, Government Of India
पोर्टल THE MAHATMA GANDHI NATIONAL
RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005
वर्ष 2023
लिस्ट ऑनलाइन
लाभार्थी मध्य प्रदेश के श्रमिक नागरिक
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in
mnregaweb2.nic.in

NREGA Job Card List MP 2023 (नरेगा जॉबकार्ड मध्यप्रदेश)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश-में राज्य के उन सभी श्रमिक व्यक्तियों के नाम लिस्ट में शामिल किये गए है जिनके द्वारा जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया गया है। जो महात्मा गाँधी रोजगार के तहत पंजीकृत किये गए है। मनरेगा के अंतर्गत शामिल सभी श्रमिक व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए मनरेगा से संबंधी सेवाओं को डिजिटल रूप में उपलब्ध किया गया है। व्यक्ति इन सभी सेवाओं का लाभ पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यदि किसी श्रमिक व्यक्ति के पास अपने जॉब कार्ड से संबंधी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है तो वह अपने पहचान पत्र के आधार के माध्यम से जॉब कार्ड संख्या को प्राप्त कर सकते है। जॉब कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु नागरिकों को किसी भी विभाग में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सेवाओं को आसान एवं बेहतर बनाने के उद्देश्य से पोर्टल को विकसित किया गया है।

यह भी देखें :- नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवायें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल जिलों के नाम

आप नीचे दी गयी सूची के आधार पर देख सकते है की मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत आने वाले उन सभी जिलों के नागरिकों का नाम ऑनलाइन के तहत मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में मौजूद है। जिनका नाम नीचे सूची में दिया गया है।

क्र संख्या जिलों के नाम क्र संख्या जिलों के नाम
1AgarMalwa (आगर मालवा)29Khargone (खरगौन)
2Mandla (मंडला)30Mandsaur (मंदसौर)
3Alirajpur (अलीराजपुर)31Neemuch (नीमच)
4Ashok Nagar (अशोकनगर)32Niwari (निवाड़ी)
5Anuppur (अनूपपुर)33Raisen (रायसेन)
6Balaghat (बालाघाट)34Betul (बैतूल)
7Narsinghpur (नरसिंहपुर)35Morena (मुरैना)
8Balaghat (बालाघाट)36Datia (दतिया)
9Barwani (बड़वानी)37Neemuch (नीमच)
10Burhanpur (बुरहानपुर)38Dhar (धार)
11Bhind (भिण्‍ड)39Panna (पन्ना)
12Chhindwara (छिंदवाड़ा)40Rewa (रीवा)
13Bhopal (भोपाल)41Rajgarh (राजगढ़)
14Chhatarpur (छतरपुर)42Dindori (डिंडौरी)
15Ratlam (रतलाम)43Indore (इंदौर)
16Damoh (दमोह)44Vidisha (विदिशा)
17Sagar (सागर)45Jabalpur (जबलपुर)
18Dewas (देवास)46Sehore (सीहोर)
19Hoshangabad (होशंगाबाद)47Seoni (सिवनी)
20Khandwa (खण्‍डवा)48Shahdol (शहडोल)
21Guna (गुना)49Ujjain (उज्जैन)
22Gwalior (ग्वालियर)50Sheopur (श्योपुर)
23Harda (हरदा)51Shivpuri (शिवपुरी)
24Singrouli (सिंगरौली)52Sidhi (सीधी)
25Tikamgarh (टीकमगढ़)53Katni (कटनी)
26Shajapur (शाजापुर)54Satna (सतना)
27Jhabua (झाबुआ)
28Umaria (उमरिया)

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

एमपी राज्य के जो भी श्रमिक श्रेणी के नागरिक महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड सूची में चेक करना चाहते है, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • NREGA Job Card List MP 2023 देखने हेतु  nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में नागरिक कोTransparency & Accountability वाले सेक्शन में जाएँ।
  • Transparency & Accountability वाले सेक्शन में नागरिक को job card के लिंक में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक व्यक्ति को नए पेज में अपने स्टेट को सेलेक्ट करना है।NREGA-Job-Card-List-MP
  • स्टेट सेलेक्ट करने के बाद अपने डिस्ट्रिक्ट पंचायत ,ब्लॉक ,आदि का नाम सेलेक्ट करें। और प्रोसीड के विकल्प में क्लिक करें।
  • NREGA-Job-Card-List-MP
  • अब जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधी सभी विवरण आवेदक व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होगा।
  • इस लिस्ट में श्रमिक नागरिक अपना नाम चेक कर सकते है।
  • इस तरह से मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिना जॉब कार्ड के पंजीकृत व्यक्तियों की लिस्ट कैसे देखें ? (Registered Person Without Job Card)

मनरेगा योजना में बिना जॉब कार्ड के पंजीकृत नागरिकों की सूची चेक करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • Registered Person Without Job Card List देखने के लिए nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में report के विकल्प में क्लिक करें। NREGA-Job-Card-List-Madhy-pradesh
  • next page में Captcha Code एंटर करें।
  • अब इसके बाद नए पेज में नागरिक को Financial Year और State Name को सेलेक्ट करना है।
  • न्यू पेज में beneficiary details के सेक्शन में job card not issued के लिंक में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात अगले पेज में अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।
  • अब अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करें,और अपने पंचायत के नाम का चयन करें।
  • अगले पेज में बिना जॉब कार्ड के पंजीकृत व्यक्तियों की लिस्ट खुल जाएगी। बिना जॉब कार्ड के पंजीकृत व्यक्तियों की लिस्ट
  • इस प्रकार आप इस लिस्ट में उन सभी व्यक्तियों का नाम चेक कर सकते है जो महात्मा गाँधी मनरेगा योजना के अंतर्गत बिना जॉब कार्ड के पंजीकृत है।

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023 से संबंधी प्रश्न उत्तर

NREGA Job Card List MP 2023 को कैसे चेक कर सकते है?

मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक NREGA Job Card List MP 2023 को ऑनलाइन मोड में चेक कर सकते है।

एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हेतु कौन सी वेबसाइट लॉन्च की गयी है ?

श्रमिक श्रेणी के नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा mnregaweb2.nic.in की वेबसाइट को लॉन्च किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य वासी अपने जिलों के आधार पर मनरेगा जॉब कार्ड सूची को चेक कर सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन जारी होने से नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

ऑनलाइन मोड में नरेगा जॉब कार्ड सूची जारी होने से मध्य प्रदेश राज्य के श्रमिक नागरिकों को घर बैठे सूची में अपना नाम चेक करने की सुविधा प्राप्त हुई है।

क्या पोर्टल के माध्यम से श्रमिक नागरिक अपने जिले के अनुसार नरेगा लिस्ट को चेक कर सकते है ?

हाँ एमपी नरेगा जॉब कार्ड सूची चेक करने के लिए नागरिकों को अपने जिले के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड सूची चेक करने के लिए अपने ग्राम ,पंचायत एवं ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना होगा जिसके आधार पर वह सरलता से लिस्ट तक पहुंच सकते है।

मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक मनरेगा के तहत जॉब कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?

मनरेगा के तहत जॉब कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए श्रमिक श्रेणी के व्यक्तियों को अपने सरपंच के पास जॉब कार्ड आवेदन हेतु सम्पर्क करना होगा।

जॉब कार्ड संख्या कैसे प्राप्त करें ?

जॉब कार्ड संख्या का पता नागरिक अपने पहचान पत्र संख्या एवं राज्य ,जिला ,पंचायत ,ब्लॉक गांव आदि के नाम के आधार पर पता कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram