RRB NTPC सिलेबस हिंदी में पीडीएफ 2024: Download CBT 1 and 2 Topic-wise Pdf

यदि आप रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित एनटीपीसी परीक्षा देने के इच्छुक हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। इसमें हम RRB NTPC के CBT 1 और CBT 2 परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की विस्तृत जानकारी देंगे। सिलेबस को समझकर आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

RRB NTPC Syllabus: यदि आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली एनटीपीसी की परीक्षा देने के इच्छुक हैं तो ये लेख आप के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। इस लेख में हम आप को आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी 1 और सीबीटी 2 की परीक्षा हेतु पूरे सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) के बारे में जानकारी देंगे।

इस सिलेबस की मदद से आप आसानी से अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसलिए यदि आप NTPC सिलेबस हिंदी में पीडीएफ ढून्ढ रहे हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें। यहाँ आप को विस्तृत रूप से RRB NTPC syllabus in Hindi मिल जाएगा। साथ ही आप CBT 1 and 2 Topic-wise Pdf Download भी कर सकते हैं।

NTPC सिलेबस हिंदी में पीडीएफ 2024: Download CBT 1 and 2 Topic-wise Pdf

RRB NTPC सिलेबस : RRB NTPC Syllabus

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आवश्यक है कि आप RRB NTPC Exam के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम (RRB NTPC Syllabus) के अनुसार अपनी तैयारी करें। इससे आप के पास तैयारी के लिए एक रूप रेखा भी तैयार हो जाएगी जिससे आप सही दिशा में अपना प्रयास कर सकेंगे। सभी उम्मीदवारों को बता दें कि एनटीपीसी की CBT 1 and 2 Exam का सिलेबस एक ही होता है। इसे आप विस्तृत रूप से यहाँ पढ़ सकते हैं – NTPC सिलेबस हिंदी में पीडीएफ .

आर्टिकल का नाम आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस
संबंधित विभाग रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB)
पोस्ट का नाम गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां (NTPC)
वर्तमान वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट आरआरबी एनटीपीसी आधिकारिक वेबसाइट
Download CBT 1 and 2 Topic-wise Pdfआरआरबी एनटीपीसी सिलेबस

RRB NTPC परीक्षा पैटर्न

RRB NTPC परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के विभिन्न चरणों को पूरा करने और उनमे किये गए प्रदर्शन के आधार पर होता है। इस परीक्षा के विभिन चरण हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • पहला चरण : सीबीटी 1
  • दूसरा चरण : सीबीटी 2
  • तीसरा चरण : कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा / एप्टीट्यूड टेस्ट
  • चौथा चरण : Documents Verification, दस्तावेज सत्यापन

इसके अतिरिक्त एक और चरण होता है- पांचवां चरण : चिकित्सा सत्यापन।

आगे इस लेख में आप आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। RRB NTPC Exam Pattern को समझने के बाद आप RRB NTPC CBT 1 and 2 Syllabus के बारे में जान सकते हैं। पहले हम समझते हैं सीबीटी – 1 की परीक्षा का पैटर्न –

CBT 1 परीक्षा पैटर्न :

RRB एनटीपीसी की परीक्षा में पहला चरण है सीबीटी -1. ये एक प्रकार का स्क्रीनिंग राउंड है। इस परीक्षा में प्राप्त अंक फाइनल परीक्षा अंकों में जोड़े नहीं जाएंगे। आरआरबी सीबीटी – 1 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही सीबीटी -2 की परीक्षा दे सकेंगे। आप नीचे दी गयी सीबीटी 1 की परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी (NTPC Syllabus in Hindi pdf download) देख सकते हैं।

सीबीटी – 1

क्रम संख्या विषय का नाम प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय सीमा
1सामान्य जागरूकता404090 मिनट / PWD- 120 मिनट
2मैथमेटिक्स303090 मिनट / PWD- 120 मिनट
3सामान्य बुद्धि और तर्क303090 मिनट / PWD- 120 मिनट
टोटल 10010090 मिनट / PWD- 120 मिनट

सभी उम्मीदवार इस सारणी से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 के परीक्षा के प्रारूप को समझ सकते हैं।

  • इस परीक्षा में कुल प्रश्नों की संख्या 100 है।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। और इसके अनुसार परीक्षा कुल 100 अंको के लिए होगी
  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि प्रत्येक गलत उत्तर पर उनके 1/3 अंक को काटा जाएगा।
  • RRB NTPC CBT-1 की परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी।

CBT 2 Exam Pattern:

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा स्क्रीनिंग और स्कोरिंग परीक्षा होती है। इस परीक्षा में प्राप्त अंक उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची में शामिल किये जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों की योग्यता का परिक्षण किया जाएगा। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न मिलेंगे। नीचे दी गयी सारणी को देखकर समझ सकते हैं –

क्रम संख्या विषय का नाम प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक समय सीमा
1 सामान्य जागरूकता505090 मिनट
2 सामान्य जागरूकता3535
3 सामान्य बुद्धि और तर्क3535
टोटल120120

सभी उम्मीदवार इस सारणी से आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के परीक्षा के प्रारूप को समझ सकते हैं।

  • RRB NTPC CBT- 2 Exam में पूछे जाने वाले कुल प्रश्नों की संख्या – 120 प्रश्न
  • 120 अंकों की परीक्षा होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 एक अंक का होगा।
  • हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे। जबकि जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया गया है, उस पर अंक नहीं काटा जाएगा।
  • इस परीक्षा में सभी प्रश्न हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीँ PWD कैटेगरी में आने वाले उम्मदवारो के लिए ये समय सीमा 120 मिनट की की जाएगी।

कंप्यूटर आधारित एप्टीटुड टेस्ट

कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट सिर्फ न उम्मीदवारों को देना होगा जो उम्मीदवार ट्रैफिक अस्सिस्टेंट और स्टेशन मास्टर पद के लिए आवेदन करेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने दूसरे चरण में कम से कम 70 प्रतिशत अंक और CLAT परीक्षा में कम से कम 30 % अंक प्राप्त किये होंगे उन्हें ही मेरिट सूची में माना जाएगा।

टाइपिंग टेस्ट / Typing Test

वो उम्मीदवार जो सीबीटी 2 को उत्तीर्ण करने के बाद चयनित / शॉर्टलिस्ट किये जाएंगे, उन्हें ये टाइपिंग टेस्ट देना होगा। टाइपिंग स्किल टेस्ट सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर वाले अभ्यर्थियों को ये टेस्ट देना होगा।

इस टेस्ट में सभी चयनित उम्मीदवारों को एक मिनट में 30 अंग्रेजी के शब्द और 25 हिंदी के शब्द बिना किसी एडिटिंग या स्पेलिंग चेक टूल के टाइप करना होगा। यदि उम्मीदवार ऐसा करने में सक्षम होंगे तो उन्हें इसके लिए योग्य माना जाएगा।

दस्तावेज सत्यापन :

यह भी देखें12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

12th के बाद क्या करें, What to do After 12th, कौन सा कोर्स चुने,12th Ke Baad Kya Karen

ये आखिरी चरण होता है। सभी उम्मीवार जिन्होंने सीबीटी 1 और सीबीटी 2 की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है उन सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को रिक्तियों की संख्या और उनके चयन के आधार पर बुलाया जाएगा।

चिकित्सा परिक्षण :

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की रेलवे प्रशासन द्वारा आयोजित की जाने वाली नियुक्ति, सत्यापन के अधीन होगी –

  • उनकी अपेक्षित मेडिकल फिटनेस टेस्ट,
  • शैक्षिक और सामुदायिक प्रमाणपत्रों के अंतिम सत्यापन
  • और उम्मीदवारों के पूर्ववृत्त / चरित्र के सत्यापन के अधीन है।

Download CBT 1 and 2 Topic-wise Pdf

आरआरबी एनटीपीसी के लिए गणित का सिलेबस :

  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज,
  • लाभ और हानि,
  • एचसीएफ, एलसीएम,
  • ज्यामिति और त्रिकोणमिति,
  • प्रारंभिक सांख्यिकी, आदि।
  • समय और कार्य,
  • संख्या प्रणाली,
  • दशमलव, भिन्न,
  • समय और दूरी,
  • क्षेत्रमिति,
  • प्रारंभिक बीजगणित,
  • अनुपात और अनुपात,
  • प्रतिशत।

आरआरबी एनटीपीसी के लिए सामान्य बुद्धि और तर्क का सिलेबस :

  • समानताएं और अंतर,
  • कोडिंग और डिकोडिंग,
  • नपुंसकता, जुंबलिंग, वेन आरेख,
  • रेखांकन की व्याख्या,
  • पहेली, डेटा पर्याप्तता,
  • गणितीय संचालन,
  • सादृश्य,
  • रिश्ते, विश्लेषणात्मक तर्क,
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला का समापन,
  • कथन- निष्कर्ष, कथन- कार्रवाई के पाठ्यक्रम,
  • निर्णय लेना, मानचित्र आदि

आरआरबी एनटीपीसी के लिए सामान्य जागरूकता का सिलेबस :

  • खेल संबंधी जानकारी
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम,
  • सामाजिक और आर्थिक भूगोल,
  • राजनीतिक व्यवस्था, भारत,
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं (समसामयिक मामले),
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठनों के अंतरिक्ष और
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10 वीं सीबीएसई तक),
  • भारतीय साहित्य,
  • भारत और विश्व का भौतिक,
  • भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे बड़े पैमाने पर ,
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और
  • भारतीय अर्थव्यवस्था,
  • सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, वर्तमान GK,
  • परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास,
  • भारत की कला और संस्कृति,
  • भारत के स्मारक और स्थान,
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, सामान्य संक्षिप्तीकरण,
  • भारत के वनस्पति और जीव,
  • भारत में परिवहन प्रणाली,
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां,
  • प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकार आदि।

यह भी पढ़ें : National Recruitment Agency – नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा

विस्तृत आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस : RRB NTPC Detailed Syllabus in Hindi Topic Wise

अब जानिये आरआरबी एनटीपीसी का पूरा सिलेबस (टॉपिक वाइज) विस्तार से। यहाँ आप समझ सकते हैं कि किस विषय के अंतर्गत आप कौन कौन से टॉपिक पढ़ सकते हैं।

1 – सामान्य जागरूकता : General Knowledge

विषय / Subject टॉपिक्स / Topics
सामान्य विज्ञानकार्य और ऊर्जा
धातु और अधातु
ऊर्जा के स्रोत
बल और गति के नियम
जीवित अंगी
ध्वनिआवर्त सारणी
रोशनी
बिजली
जीवों और पौधों में जीवन प्रक्रियाएं
रोग, कारण और इलाज
प्राकृतिक संसाधन
परमाणु और अणु
वातावरण
रासायनिक प्रतिक्रियाएं और समीकरण
अम्ल, क्षार और लवण
खाद्य संसाधनों में सुधार
आनुवंशिकता और विकास
करेंट अफेयर्स और सामान्य जागरूकताकंप्यूटर
सामयिकी
इतिहास
राजनीति
पुरस्कार
अर्थशास्त्र
पुस्तकें और लेखक
भूगोलसाहित्य
खेल
विविध

Mathematics Syllabus : गणित का पाठ्यक्रम

विषयटॉपिक्स
सरलीकरणबोडमास नियम
अनुमानित मूल्य
सर्ड और सूचकांक
भिन्न
ब्याजसाधारण ब्याज पर समस्याएं
चक्रवृद्धि ब्याज पर समस्याएं
किश्तों
प्रतिशतमूल प्रतिशत समस्याओं पर गणना
अनुपात और अनुपातसरल अनुपात पर समस्याएं
यौगिक अनुपात पर समस्याएं
प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष अनुपात
औसतऔसतन समस्याएं
वजन पर समस्याएं
ऊंचाई पर समस्याएं
मार्क्स पर समस्याएं
उम्र पर समस्याएंबुनियादी समस्याएं
मिश्रण की समस्यादो या दो से अधिक प्रविष्टियों/मिश्रणों का मिश्रण बना लें
कार्य समयकार्य क्षमता पर समस्याएं
मजदूरी पर समस्याएं
पाइप पर समस्या
क्षेत्रमितिसमतल आकृतियों पर समस्याएँ: वर्ग, आयत, वृत्त, आदि।
संख्या श्रृंखलाश्रृंखला को पूरा करें
गुम/गलत पद ढूँढना
लाभ हानिलाभ/हानि पर समस्याएं
बेईमानी/लगातार व्यवहार
भागीदारी
बीजगणितएक चर में मूल रैखिक समीकरण
दो चर में मूल रैखिक समीकरण
गति, समय और दूरीऔसतन समस्याएं
सापेक्ष गति पर समस्याएं
नावों, ट्रेनों आदि पर समस्याएँ।

General Intelligence And Reasoning / जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

विषयटॉपिक्स
गैर-मौखिक तर्कपैटर्न पूरा करें
चित्रा आधारित सादृश्य
वर्गीकरण
श्रृंखला
घन आधारित प्रश्न
अन्यअंक गुम जाना
वेन आरेख
पहेली
शब्द गठनशब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करना
दिशाएं और दूरियांदिशाओं पर सरल समस्याएं
फॉर्मूला आधारित दूरी प्रश्न
आदेश और रैंकिंगसरल रैंकिंग प्रश्न
घड़ी और कैलेंडरकैलेंडर आधारित प्रश्न
समय और घड़ी की सूई पर प्रश्न
वर्गीकरणसंख्या
पत्र और अर्थपूर्ण शब्द
जीके आधारित प्रश्न
समानतासंख्या
सामान्य ज्ञान
अर्थ और पत्र आधारित प्रश्न
श्रृंखलासंख्या और वर्णमाला श्रृंखला
कोडिंग-डिकोडिंगसंख्याओं के आधार पर कोडिंग-डिकोडिंग
स्थानीय मूल्य पर संचालन
काल्पनिक भाषा पर कोडिंग और डिकोडिंग
पत्र स्थानांतरण
अक्षरों को शब्दों द्वारा कोडित करना
सादृश्य द्वारा कोडिंग
रक्त संबंधपरिवार के पेड़ की समस्याएं
सामान्य रक्त संबंध समस्याएं

Chapter-Wise NTPC Math Syllabus in Hindi

विषयटॉपिक्स
सरलीकरणअनुमानित मूल्य
सर्ड और सूचकांक
बोडमास नियम
भिन्न
ब्याजसाधारण ब्याज पर समस्याएं
चक्रवृद्धि ब्याज पर समस्याएं
किश्तों
प्रतिशतमूल प्रतिशत समस्याओं पर गणना
अनुपात और अनुपातसरल अनुपात पर समस्याएं
यौगिक अनुपात पर समस्याएं
प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष अनुपात
औसतऔसतन समस्याएं
वजन पर समस्याएं
ऊंचाई पर समस्याएं
मार्क्स पर समस्याएं
उम्र पर समस्याएंबुनियादी समस्याएं
मिश्रण की समस्यादो या दो से अधिक प्रविष्टियों/मिश्रणों का मिश्रण बना लें
कार्य समयकार्य क्षमता पर समस्याएं
मजदूरी पर समस्याएं
पाइप पर समस्या
क्षेत्रमितिसमतल आकृतियों पर समस्याएँ: वर्ग, आयत, वृत्त, आदि।
संख्या श्रृंखलाश्रृंखला को पूरा करें
गुम/गलत पद ढूँढना
लाभ हानिलाभ/हानि पर समस्याएं
बेईमानी/लगातार व्यवहार
भागीदारी
बीजगणितएक चर में मूल रैखिक समीकरण
दो चर में मूल रैखिक समीकरण
गति, समय और दूरीऔसतन समस्याएं
सापेक्ष गति पर समस्याएं
नावों, ट्रेनों आदि पर समस्याएँ।

यह भी पढ़ें : रेलवे एनटीपीसी CBT 2 एडमिट कार्ड

RRB NTPC Syllabus से संबंधित प्रश्न उत्तर

rrb ntpc syllabus in hindi pdf कहाँ से डाउनलोड करें ?

आप की सुविधा के लिए हम RRB NTPC Syllabus in Hindi PDF अपने लेख में उपलब्ध करा रहे हैं। आप इस लेख से आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस में कौन कौन से विषय उपलब्ध हैं ?

RRB NTPC Syllabus में गणित, सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रीजनिंग विषय हैं।

RRB एनटीपीसी में कितने पेपर होते हैं ?

आरआरबी एनटीपीसी में कुल दो पेपर होते हैं – सीबीटी 1 और सीबीटी 2. हालाँकि इसके अतिरिक्त भी अन्य चरण होते हैं, जिनमे टाइपिंग टेस्ट व इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण जैसे चरण भी होते है। जिसके बाद ही परीक्षा को पूर्ण माना जाता है जिसके आधार पर सभी उम्मीदवार अपने प्रदर्शन के अनुसार चयनित किये जाते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का मोड क्या होता है ?

RRB NTPC परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है।

RRB NTPC CBT – 1 और CBT- 2 सिलेबस क्या है ?

यदि आप भी आरआरबी एनटीपीसी के दोनों पेपर का सिलेबस जानना चाहते हैं तो आप हमारे लेख में पूरा सिलेबस चेक कर सकते हैं।

आज इस लेख में आप ने RRB NTPC Syllabus के बारे में जानकारी पढ़ी। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारियां या अन्य परीक्षाओं से जुड़े सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंIndian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment For Female (Soldier GD)

Indian Army Female Bharti: इंडियन आर्मी महिला सैनिक भर्ती शेड्यूल - Indian Army Recruitment for Female (Soldier GD)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें