PNB Net Banking: Punjab National Bank’s Internet Banking at netpnb.com

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सेवा और अन्य सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। पंजाब नेशनल बैंक भारत का एक राष्ट्रीय कृत बैंक है जो पिछले 127 सालों से अपने ग्राहकों को अपनी सेवाएँ दे रहा है। यदि आपका बैंक अकाउंट PNB में है तो आप पंजाब नेशनल बैंक की इंटरनेट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट netpnb.com पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर PNB की इंटरनेट बैंकिंग (PNB Net Banking) सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आप पंजाब नेशनल बैंक की सेवाओं के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Vijaya Bank, Bank of Baroda Net Banking Login

PNB online internet banking
PNB online internet banking

PNB बैंक का संक्षिप्त का परिचय

पंजाब नेशनल बैंक भारत का एक PSU (Public Sector Unit) बैंक है जो RBI के बैंकिंग एक्ट 1934 और Banking Regulation Act, 1949 के तहत केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है। PNB ऐसा पहला भारतीय बैंक है जिसे पूरी तरह से भारतीय पूंजी के साथ शुरू किया गया था और जो वर्तमान में अभी तक कार्यरत है। PNB बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। भारत सरकार के पास PNB की 76.87% हिस्सेदारी है।

यह भी देखेंUP Family ID Registration, उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

UP Family ID Registration - उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

क्रम संख्याPNB बैंक से संबंधित बैंक से जुड़ी जानकारियाँ
1PNB की स्थापना की कब हुई19 मई 1984
2PNB के संस्थापकदयाल सिंह मजीठिया, लाला लाजपत राय
3PNB की पूरे देश में शाखाएँ12,248
4PNB के पूरे देश में ATM की संख्या13,000 +
5PNB में वर्तमान में कर्मचारियों की संख्या1,03,000
6वर्तमान में बैंक के प्रमुखअतुल कुमार गोयल (MD & CEO)
7पीएनबी का मुख्यालयनई दिल्ली, भारत
8बैंक का रेवेन्यू₹94,990/- करोड़ (US$12 billion) (2021)
9PNB की नेट इनकम₹2,152/- करोड़ (US$280 million) (2021)
10Total assets Increase₹1,279,725/- करोड़ (US$170 billion) (2021)
11Total equity Increase₹90,438/- करोड़ (US$12 billion) (2021)
12वर्तमान में PNB के देश में ग्राहकों की संख्या180 मिलियन
13मंत्रालयMinistry of Finance , Government of India
14बैंक की आधिकारीक वेबसाईटpnbindia.in
15बैंक का हेल्पलाइन नंबर1800 180 2222 (Toll Free number)
1800 103 2222 (Toll Free number)
0120 2490000 (Tolled number)
16शिकायत और सुझाव हेतु आधिकारीक ईमेल आईडीcare@pnb.co.in

PNB के विलय और अधिग्रहण

क्रम संख्याअधिग्रहण डेट कंपनी का नाम स्थान
11951Bharat Bank Ltd.नई दिल्ली , भारत
21961Universal Bank of Indiaडालमियांनगर, बिहार, भारत
31962Indo-Commercial Bankभारत
41986Hindustan Commercial Bankभारत
51993New Bank of Indiaनई दिल्ली, भारत
62003Nedungadi Bankकोजहिकोड़े, केरल, भारत
72020Oriental Bank of Commerce
United Bank of India
गुरुग्राम
कोलकाता

PNB की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

यदि आप पीएनबी की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं तो बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल /लैपटॉप /कंप्युटर में PNB की आधिकारीक वेबसाईट netbanking.netpnb.com को विज़िट करें ।
  • वेबसाईट पर पहुँचने के बाद इसके होम पेज पर Retail Internet Banking का लिंक दिखेगा । इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए लिंक पर क्लिक करें । PNB retail internet banking process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • इसके बाद यदि आप PNB की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए पहले से रजिस्टर हैं तो आप अपना बैंक यूजर आईडी डालकर “Continue” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।
  • और यदि आप नए यूजर हैं को इंटरनेट बैंकिंग सेवा के रजिस्ट्रेशन के लिए New User के लिंक पर क्लिक करें। PNB New user
  • लिंक पर क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब ओपन हुए इस नए पेज पर अपना PNB बैंक अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड नंबर और रजिस्ट्रेशन टाइप के ऑप्शन में “Register for Internet banking” का ऑप्शन सिलेक्ट कर “Verify” के बटन पर क्लिक करें। PNB online user registration
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल फोन नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP को डालकर वेरफाइ करें तथा आगे बढ़ें।
  • अब इसके बाद अपने PNB डेबिट कार्ड की जानकारी और ATM पिन की जानकारी को दर्ज करें। जानकारी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएँ। ध्यान रखें की पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का और स्ट्रॉंग होना चाहिए तथा पासवर्ड में अंकों का, लेटर्स का और स्पेशल कैरेक्टर का काम्बनैशन होना चाहिए। यह आपकी इंटरनेट बैंकिंग की सिक्युरिटी के लिए बहुत उपयोगी है।
  • अब इसके बाद “Complete Registration” के बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करें। जिसके आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इस तरह से आप PNB की इन्टर नेट बैंकिंग सेवा के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।
    PNB Completed user Registration

PNB इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी ऑनलाइन कैसे पता करें

  • सबसे पहले आप PNB इंटरनेट बैंकिंग की आधिकारीक वेबसाईट netbanking.netpnb.com पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद इसके होम पर Retail Internet Banking के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर “Know User ID” के लिंक पर क्लिक करें। PNB Known your ID process
  • इसके बाद लिंक पर क्लिक के बाद जो नया पेज ओपन हुआ है उस पेज पर अपना PNB बैंक खाता नंबर और जन्मतिथि या पैन नंबर में से किसी एक जानकारी को दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद “Verify” के बटन पर क्लिक करें। वेरिफाई पर क्लिक करने के बाद आपके उस फोन नंबर पर एक OTP आएगा जो आपके बैंक खाते से लिंक है।
  • OTP को डालकर “Continue” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद जिसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक यूजर आईडी की सूचना प्राप्त हो जाएगी। इस तरह से आप अपना बैंक यूजर आईडी जान पाएंगे।

आशा करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आर्टिकल से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

यह भी देखेंटोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने

टोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने | Highway Toll Plaza Rate Update

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें