केंद्र सरकार ने बढ़ते तापमान और घटती जल संसाधनों के बीच फंसी खेती को संरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत समस्त कृषकों को खेतों की सिंचाई के लिए न केवल जल संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे बल्कि उन्हें सिंचाई के उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
वे इच्छुक उम्मीदवार किसान जो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
यहाँ हम आपको बतायेंगे Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana क्या है? पीएम किसान कृषि योजना हेतु आवेदन करने के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए? पीएम किसान कृषि योजना आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी? प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? PM Krishi Sinchai Yojana 2023 संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है ?
Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत हर खेत को पानी सिंचाई के कवरेज को बढ़ाने और पानी के उपयोग की दक्षता में सुधार करने के लिए ‘प्रति बूंद अधिक फसल’ पर केंद्रित तरीके से शुरू से अंत तक समाधान के साथ तैयार किया गया है।
माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 1 जुलाई, 2015 को आयोजित अपनी बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) को मंजूरी प्रदान की थी।
PM Krishi Sinchai Yojana 2023 Highlights
उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ पर हम आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2023 सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार है –
आर्टिकल का नाम | प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना |
साल | 2023 |
योजना का नाम | PM Krishi Sinchai Yojana |
कब शुरू की गई | 1 जुलाई 2015 |
लाभार्थी | देश के किसान |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | pmksy.gov.in |
पीएमकेएसवाई के उद्देश्य
- खेत में जल की पहुँच को बढ़ाना और सुनिश्चित सिंचाई (हर खेत को पानी) के तहत कृषि योग्य भूमि को बढ़ाना।
- उचित प्रौद्योगिकियों और पद्धतियों के माध्यम से जल के बेहतर उपयोग के लिए जल संसाधन का समेकन, वितरण और इसका दक्ष उपयोग करना।
- सिंचाई में महत्वपूर्ण निजी निवेश को आकर्षित करना।
पीएम कृषि सिंचाई योजना आवेदन हेतु पात्रता
उम्मीदवार किसानो को पीएम कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व योजना हेतु तय की गई पात्रता पूरी करनी होगी। इन पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन हेतु पात्र होगी। ये पात्रता निम्न प्रकार है –
- उम्मीदवार किसान भारत देश का नागरिक होना चाहिए।
- देश के सभी किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- आवेदक किसान के पास खेती करने योग्य भूमि होनी चाहिए।
- जो किसान सहकारी समिति, स्वयं सहायता समूह, उत्पादक कृषक, ट्रस्ट और कंपनियों आदि से सम्बन्ध रखते हैं, वे भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- ऐसे किसान जो विगत सात वर्षों से लीज एग्रीमेंट के तहत उसी भूमि पर कृषि कर रहें हैं, वे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
आवेदकों को PM Krishi Sinchai Yojana ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ये दस्तावेज निम्न प्रकार हैं –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
पीएम कृषि सिंचाई योजना का महत्वपूर्ण बिंदु
PM Krishi Sinchai Yojana के तीन महत्वपूर्ण बिंदु हैं –
- AIBP – त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम
- HKKP – हर खेत का पानी
- WDC – वाटरशेड डेवलमेंट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं
यहाँ हम आपको PM Krishi Sinchai Yojana के लाभ एवं विशेषताएं बताने जा रहें हैं। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये पॉइंट्स निम्न प्रकार हैं –
- पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत लाभार्थी किसानों को खेत की सिंचाई हेतु सिंचाई उपकरणों हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मानक है, पहाड़ी राज्यों के लिए केंद्र सरकार का शेयर 90% व राज्य सरकार का 10% है।
- इस योजना में सामान्य राज्यों में 75% तक का खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जायेगा और शेष 25 % खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वर्ष 2026 तक हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को 7 साल पूर्ण हो चुके है। वर्ष 2015 -16 से अब तक इस योजना से लगभग 58 लाख लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।
- नाबार्ड में 5,000 करोड़ रूपये की समूह निधि के साथ सूक्ष्म सिंचाई कोष का निर्माण।
- 2.5 लाख अनुसूचित जाति और 2 लाख अनुसूचित जनजाति के किसानों सहित कुल 22 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, हर खेत को पानी और भूमि, जल व अन्य विकास घटकों को भी 2021-26 के लिए मंजूरी दी गई है।
- त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के तहत नई परियोजना सहित चालू 60 परियोजनाओं को जल्द पूरा किया जाएगा।
- इस योजना पर कुल परिव्यय 93,068 करोड़ रूपये है।
पीएम कृषि सिंचाई योजना के सब्सिडी उपकरण
यहाँ हम आपको बतायेंगे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत आपको किन सिंचाई उपकरणों को खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। आप नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से पीएम कृषि सिंचाई योजना के सब्सिडी उपकरणो के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
- सौर पंप
- डीजल पंप
- ड्रिप स्प्रिकलर
- भूमिगत पाइप लाइन
- फव्वारा पापलाइन सेट
- फव्वारा सेट
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
जो किसान PM Krishi Sinchai Yojana 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे अपने राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कृषकों को योजना का आवेदन करने के लिए अपने राज्य की कृषि की विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
PMKSY MIS Report कैसे देखें ?
- Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana MIS Report देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
- इसी पेज पर मेन्यू में आपको MIS Report का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
- क्लिक करते ही आपके सामने कई विकल्प आएंगे जैसे –
- Achievement Reports
- Consolidate Activity wise OTF
- One Touch Format
- DIP Document Uploded
- PMKSY-PDMC-MI Workflow System
- Drill-Down Progress Reports
- a).MIS Reports (Odisha)
- b).Progress Reports (Odisha)
- इन विकल्पों में से आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प का चयन करना होगा।
- अगले पेज में आपके सामने रिपोर्ट देखने के लिए फॉर्म खुलेगा।
- यहाँ आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- जानकारी दर्ज करने के बाद अगले पेज में आपके सामने पीएमएसकेवाई एमआईएस रिपोर्ट खुलकर आ जाएगी।
- इस प्रकार आपकी Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana MIS Report देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
कांटेक्ट डिटेल्स कैसे देखें ?
- PMSKY Contact Details देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- इसी पेज में मेन्यू में आपको Contact का विकल्प मिलेगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने कांटेक्ट डिटेल्स खुलकर आ जाएगी। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
सर्कुलर कैसे करें ?
- PMKSY Circular देखने के लिए उम्मीदवार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर मेन्यू में ही आपको Circular का विकल्प दिखाई देगा, उस विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, इसी पेज में आपको बहुत सारे सर्कुलर के ऑप्शन मिलेंगे। आप जिस भी सर्कुलर को देखना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आपके सामने पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सर्कुलर खुलकर आ जाएगा।
- आप चाहे तो इस सर्कुलर को ऊपर दिए गए डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
PM Krishi Sinchai Yojana 2023 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर
किसान अपने राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in पर जाकर Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 1 जुलाई 2015 को शुरू की गई थी।
PMKSY का पूरा नाम Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में सौर पंप, डीजल पंप, ड्रिप स्प्रिकलर, भूमिगत पाइप लाइन, फव्वारा पापलाइन सेट, फव्वारा सेट, आदि खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इस लेख में हमने आपसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ऑनलाइन आवेदन और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं।
हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। योजना से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत दर्ज करने या किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in पर विजिट करें। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।