रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय। | Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रविन्द्र जडेजा अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाडी हैं। जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम में आलरांउडर की भूमिका निभाते हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाईनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार खिताब दिलाने में रविन्द्र जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अंतिम गेंद में मैच जिताने वाले रविन्द्र जडेजा ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

रविन्द्र जडेजा अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाडी हैं। जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम में आलरांउडर की भूमिका निभाते हैं। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाईनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार खिताब दिलाने में रविन्द्र जडेजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

अंतिम गेंद में मैच जिताने वाले रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के भी महत्वपूर्ण खिलाडी हैं। क्रिकेट फैंस के बीच जड्डू और सर कहलाने वाले रविन्द्र जडेजा के जीवन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख में देने जा रहे हैं। पूरी जानकारी के लिये लेख को अंत तक पढें।

रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय। | Ravindra Jadeja Biography in Hindi
रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय – Ravindra Jadeja Biography in Hindi

रविन्द्र जडेजा प्रारंभिक जीवन

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिये खेलने वाले रविन्द्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को नवागम-खेड, सौराष्ट्र में एक गुजराती राजपूत परिवार में हुआ था। जडेजा का पूरा नाम रविन्द्र अनिरूद्व सिंह जडेजा है। इनके पिता का नाम अनिरूद्व सिंह जडेजा और माता का नाम लता जडेजा है।

रविंद्र जडेजा का परिवार

रविन्द्र एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुये, इनके पिता एक प्राईवेट सिक्योरिटी ऐजेंसी में चौकीदार थे। बचपन से ही क्रिकेट में रूचि रखने वाले जडेजा के पिता चाहते थे कि वह भारतीय सेना में ऑफिसर बनें। साल 2005 में जडेजा की माता की एक दुर्घटना में मृत्यु हो गयी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जडेजा की दो बहनें भी हैं जिनके नाम नैना और पद्मिनी जडेजा है। साल 2016 में जडेजा ने वर्तमान में राजनेता रीवा सोलंकी से शादी कर ली। जडेजा दम्पत्ति की एक बेटी है जिसका नाम निध्याना है।

Ravindra Jadeja Biography Key Points

पूरा नामरविन्द्र सिंह अनिरूद्ध सिंह जडेजा
उपनाम रॉकस्टार, जड्डू, सर जडेजा
जन्म6 दिसंबर 1988
जन्म स्थाननवागाम घेड़, जामनगर, गुजरात
व्यवसाय क्रिकेटर
भूमिका ऑलराउंडर
बल्लेबाजी शैलीलेफ्ट ऑर्म
गेंदबाजी शैलीलेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू धर्म
पिता का नामअनिरूद्ध सिंह जडेजा
माता का नामलता जडेजा
बहन का नामनैना जडेजा
पद्मिनी जाडेजा
वैवाहिक स्थितिविहाहित
पत्नी का नामरीवा सोलंकी (m.2016)
बेटी का नामनिध्याना

साल 2005 में 16 साल की उम्र में जडेजा को भारत की ओर से अंडर 19 क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। इसके अगले ही साल 2016 में जडेजा अंडर 19 विश्व कप की उपविजेता टीम के सदस्य थे। उन्होंने फाईनल में पाकिस्तान के खिलााफ 3 विकेट लिये लेकिन भारत यह मैच हार गया। इसके साथ ही साल 2008 अंडर 19 विश्व कप की विजेता टीम के उपकप्तान भी थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट

अंडर 19 में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद जडेजा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। साल 2006-07 की दलीप ट्रॉफी में रविन्द्र जडेजा ने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिये खेल चुके जडेजा रणजी ट्रॉफी में अपनी होम टीम सौराष्ट्र के लिये खेलते हैं। रविन्द्र जडेजा भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन बार तिहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। इसके साथ ही वह सबसे तेज 2000 रन और टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पांचवे सबसे तेज आलरांउडर हैं।

अंतर्राष्ट्रीय करियर

प्रथम श्रेणी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में अपने दमदार आलरांउडर प्रदर्शन के दम पर रविन्द्र जडेजा को साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिये 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय वन डे पदार्पण में रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 60 रन बनाये। हालांकि भारत यह मैच हार गया। जडेजा 2009 टी ट्वेंटी विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। इस विश्व कप में रविन्द्र जडेजा की टी ट्वेंटी के अनुरूप तेजी से रन नहीं बनाने के लिये आलोचना भी की गयी।

इसके बाद उन्होंनें इंग्लैण्ड के खिलाफ वन डे क्रिकेट में वापसी की। इंग्लैण्ड के खिलाफ तीसरे वन डे मुकाबले में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। हालांकि यह मैच बारिश से प्रभावित रहा और इंग्लैण्ड ने यह मैच जीत लिया।

अपने उम्दा प्रदर्शन के कारण जडेजा इसके बाद लगातार टीम इंडिया का नियमित हिस्सा रहे। अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा रविन्द्र जडेजा को एक दिवसीय क्रिकेट का नंबर 1 गेंदबाज घोषित किया गया। रविन्द्र जडेजा अनिल कुंबले के बाद वन डे क्रिकेट में टॉप रैंक पाने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसके साथ ही कपिल देव के बाद वे चौथे भारतीय गेंदबाज हैं जो कि वन डे इंटरनेशनल में पहली रैंक पर पंहुचे हैं।

Rajindra Jadeja Batting Stats

रविन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट की एक ही इनिंग में शतक बनाने वाले और 5 विकेट लेने वाले विश्व के पहले खिलाडी हैं।

FormatMInnNORunsHSAvgSR100s50s4s6s
Test6494202658175*35.957.431826856
ODI1741184125268732.885.101318650
T20I64341545746*24.1124.5003412
IPL22617371269262*26.4128.60219399

Ravindra Jadeja Bowling Stats

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रविन्द्र जडेजा अपनी किफायती और सधी हुयी गेंदबाजी के लिये जाने जाते हैं।

FormatMInnBMdnRunsWBBEconAvgSR4W5W
Test641221571865363952647/422.4424.259.51212
ODI17416887255071421915/364.9137.445.771
T20I6462123741453513/157.0428.524.200
IPL2261973547244951525/167.6029.623.331

Ravindra Jadeja Fielding Stats

एक आलराउंडर होने के साथ साथ रविन्द्र जडेजा अपने मजबूत क्षेत्र रक्षण के लिये भी जाने जाते हैं। वर्तमान में रविन्द्र जडेजा विश्व के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक हैं। वे अपनी फील्डिंग से भी मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं। रविन्द्र जडेजा पहले वन डे क्रिकेटर हैं जिनके नाम वन डे इंटरनेशनल में 1000+ रन, 50+ विकेट और 50 से अधिक कैच शामिल हैं।

FormatCatchesRun Outs
Test408
ODI6521
T20I249
IPL9724

इंडियन प्रीमियर लीग

जडेजा आईपीएल की शुरूआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं। आईपीएल के पहले संस्करण में जडेजा को राजस्थान रॉयल्स की टीम के द्वारा चुना गया था। राजस्थान रॉयल्स को पहले सीजन की आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने में रविन्द्र जडेजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके बाद वे कोच्चि टस्कर्स और गुजरात लायंस का भी हिस्सा रहे लेकिन आईपीएल में उनकी पहचान चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाडी के तौर पर अधिक है।

जडेजा लंबे समय से चेन्नई सुपरकिंग्स के नियमित सदस्य रहे हैं और सीएसके को आईपीएल विजेता बनाने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आप को बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स अब मुंबई इंडियंस के साथ साथ सबसे अधिक बार आईपीएक का खिताब जीतने वाली टीम है। दोनों टीमों ने पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है।

आईपीएल 2023 में भी जडेजा ने चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब दिलाया। जडेजा नें अंतिम ओवरों मे बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये टीम को जीत दिलायी।

रवींद्र जडेजा के पुरस्कार

रविन्द्र जडेजा बांये हाथ के लोअर ऑर्डर बल्लेबाज और बांये हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने कई बार भारत को अनेक मैच जिताये हैं। इसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी जीते हैं। इसके अलावा उन्हें मिले पुरस्कार हैं-

  • साल 2013 और 2016 में दो बार रविन्द्र जडेजा को इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल की टीम ऑफ द ईयर में स्थान दिया गया है।
  • साल 2008-09 के रणजी ट्रॉफी सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने के लिये उन्हें माधवराव सिंधिया पुरस्कार दिया गया।
  • साल 2021 में जडेजा आईसीसी की टेस्ट आलराउंडरों कर सूची में शीर्ष पर रहे।
  • साल 2019 में रविन्द्र जडेजा की उपलब्धियों को देखते हुये उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया।

रवींद्र जडेजा के रिकॉर्ड्स

  • आईपीएल में दो हजार से अधिक रन और सौ से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाडी।
  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीन तिहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।
  • आईसीसी की शीर्ष गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज।
  • वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज।
  •  टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 250 विकेट और 2500 रन बनाने वाले पहले भारतीय।

Ravindra Jadeja Biography FAQ

रविन्द्र जडेजा कौन है?

रविन्द्र जडेजा एक भारतीय आलराउंडर क्रिकेटर हैं।

Ravindra Jadeja किस टीम के लिये खेलते हैं

जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। इसके अलावा रविन्द्र जडेजा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिये खेलते हैं। वे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के नियमित सदस्य भी हैं।

Photo of author

Leave a Comment