केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजना (IAY) और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) की लाभार्थी सूची जारी कर दी गयी है। जारी की गारी सूची में इंदिरा आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी लिस्ट में आप अपना विवरण चेक कर सकेंगे।
इसके अतिरिक्त SECC में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना परिवार की मेंबर्स डिटेल्स को भी आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर देखा जा सकेगा। सभी उम्मीदवार लाभार्थी सूची में परिवार के सदस्यों का विवरण पीएमएवाई-जी दर्ज करके देख सकेंगे। पीएमएवाई-जी के लाभार्थियों में एपीएल और बीपीएल परिवार SECC-2011 की जनगणना के अंतर्गत रजिस्टर्ड परिवार में सम्मिलित है।
क्या है IAY/PMAYG
IAY/PMAYG लोगों को आवास निर्माण हेतु सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गयी योजना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAYG) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के ग्रामीण परिवारों को आवास की सुविधा प्रधान करने के उद्देश्य से की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत अब तक करोड़ों परिवारों को लाभ दिया जा चुका है।
PMAY सभी के लिए आवास प्रदान करने की भारत सरकार की एक पहल है। 2015 में, योजना को लगभग 20 मिलियन लोगों को घर उपलब्ध करने के लक्ष्य के साथ शुरु किया गया था। सभी पात्र परिवारों/लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य और केंद्र शासित प्रदेश एजेंसियों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हाउसिंग फॉर ऑल शुरू किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पक्का आवास बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पहले इस आवास योजना को इंदिरा आवास योजना (IAY) के नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इस योजना के नाम में परिवर्तन करके PMAYG (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण) कर दिया गया।
वर्तमान में इस योजना को PMAYG के नाम से ही जाना जाता है। आपको बता दें की इस योजना के सभी लाभार्थी लिस्ट में अपना विवरण चेक कर सकते है और एसईसीसी परिवार के सदस्यों का विवरण भी चेक किया जा सकता है।
IAY/PMAYG Beneficiary & SECC Family Member Details
इंदिरा आवास योजना/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी और सामाजिक आर्थिक जाति सुरक्षा (SECC) परिवार सदस्य विवरण pmayg.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होम पेज पर Stakeholders के ऑप्शन पर जाएँ।
- उसके बाद आपको वहां पर बहुत से विकल्प देखने को मिल जाएंगे।
- आपको उनमे से SECC Family Member Details के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- जिसमे आपसे आपके राज्य का नाम एवं PMAY ID पूछी जायेगी।
- आपको वहां पर अपनी जानकारी को भर देना होगा। उसके बाद आपको वहां पर कॅप्टचा कोड भरके दिए गए Get Family Members details के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसी प्रकार से आप भी अपने फॅमिली मेंबर की जानकारी प्राप्त कर सकोगे।
SECC Family Member Details
सामाजिक आर्थिक जाति सुरक्षा (SECC) परिवार सदस्य विवरण में कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज होंगी जैसे कि-
- नाम
- माता का नाम
- पिता का नाम
- जन्मतिथि
- रिलेशन
- राज्य
- जिला
- ब्लॉक
- पंचायत
- गांव
PMAYG Highlights
योजना का नाम | PM Awas Yojana Gramin |
संबंधित विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना आरंभ की तिथि | वर्ष 2015 |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार योजना |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
लाभार्थी | SECC-2011 लाभार्थी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/ |
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 2,94,03,621 घरों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। योजना के पहले और दूसरे चरण में लगभग 3,16,68,335 लोगों ने पंजीकरण कराया है। 5 मार्च 2023 तक सरकार ने 2,85,03,815 घरों को मंजूरी दी है और 2,16,13,185 घरों को पहले ही पूरा किया जा चुका है। भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के निर्माण के लिए गरीब लोगों को कुल 2,85,648.55 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की है।
- मकान के न्यूनतम आकार को 20 वर्गमीटर से बढ़ाकर साफ-सुथरे रसोई घर सहित 25 वर्गमीटर कर दिया गया है। इकाई सहायता मैदानी क्षेत्रों में 70,000 रू. से बढ़ाकर 1.20 लाख रू. तथा पर्वतीय राज्यों, दुर्गम क्षेत्रों और आईएपी जिलों में 75,000 रू. से बढ़ाकर 1.30 लाख रू. कर दी गई है। लाभार्थी मनरेगा योजना से 90 दिनों की अकुशल मजदूरी पाने के हकदार हैं।
- PMAY-G में आवाससॉफ्ट और आवास ऐप का उपयोग करते हुए संपूर्ण ई-गवर्नेंस मॉडल के माध्यिम से कार्यक्रम का कार्यान्वोयन एवं निगरानी की जाएगी। आवाससॉफ्ट वर्क फ्लो, वेब आधारित इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म है जिसके माध्याम से PMAY-G के सभी महत्वपूर्ण कार्य, जैसे निर्माण से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराने के लिए लाभार्थियों का निर्धारण किया जा सकेगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 16 जून, 2015 को/उसके बाद लिए गए ऋण पर अधिकतम 2.2 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। जनवरी 2017 में इस राशि को संशोधित कर 2.67 लाख रुपये कर दिया गया।
IAY / PMAYG Beneficiary से सम्बन्धित प्रश्न
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
केन्द्र सरकार के द्वारा पूर्व में संचालित की जा रही इंदिरा आवास योजना का ही नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के निर्धन और पिछडे नागरिकों को आवास उपलब्ध करवाया जाता है।
IAY/PMAYG Beneficiary Detail कैसे देख सकते हैं?
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी (IAY/PMAYG Beneficiary) अपना विवरण प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करके आसानी से देख सकते हैं।
SECC Family Member Details ऑनलाइन कैसे देखें?
प्रधानमंत्री आवास योजना की आधिकारिक वेबसाईट https://pmayg.nic.in/ पर विजिट करके आप आसानी से SECC Family Member Details का विवरण देख सकते हैं। वेबसाईट के होम पेज पर आपको SECC Family Member Details का ऑप्शन मिल जाता है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत कौन व्यक्ति पात्र है?
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वे व्यक्ति पात्र हैं जो कि आर्थिक रूप से सशक्त नहीं और जिनके पास अपना मकान नहीं है अथवा कच्चा मकान है। इसके साथ ही लाभार्थी का SECC 2011 की सूची में नाम होना भी अनिवार्य है।