(रजिस्ट्रेशन) स्फूर्ति योजना 2023: SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन, लाभ व उद्देश्य

स्फूर्ति योजना की शुरुआत 2005 में की गयी थी। इस योजना के माध्यम से निजी क्षेत्रों के उद्योगों व उनके कारीगरों का कौशल विकास किया जाएगा। साथ ही कारीगरों को आवश्यक उपकरण भी सुनिश्चित करवाए जाएंगे।

जो उम्मीदवार स्फूर्ति योजना 2023 का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें पहले आवेदन प्रकिया को पूरा करना होगा। आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को उत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट उत्‍तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड sfurti.msme.gov.in पर जाना होगा।

वहां से उम्मीदवार आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। या फिर आवेदन की प्रकिया व लिंक लेख में भी दिया जा रहा है लाभार्थी आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। SFURTI Yojana की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

स्फूर्ति योजना : SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन
स्फूर्ति योजना : SFURTI Yojana ऑनलाइन आवेदन

SFURTI Yojana 2023 Registration

इस योजना (स्फूर्ति योजना) की शुरुआत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा की गयी है। SFURTI Yojana 2023 के अंतर्गत कच्चे माला बनाने वाले, उधम संघ, गैर सरकारी संगठन में काम करने वाले, श्रमिक, निजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता, सहकारी संघ में काम करने वाले, क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोग काम कर सकते हैं।

स्फूर्ति योजना सम्बन्धित अन्य जानकारी जैसे – SFURTI Yojana Online Registration कैसे कर सकते हैं। स्फूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है व SFURTI Yojana का उम्मीदवारों को क्या लाभ प्रदान होगा आदि लेख में दिया जा रहा है। सभी लाभार्थी योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ें।

SFURTI Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल का नाम स्फूर्ति योजना ऑनलाइन आवेदन
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य उद्योगों का कौशल विकास
आवेदन ऑनलाइन
शुरुआत 2005 में
ऑफिसियल वेबसाइट लिंक sfurti.msme.gov.in

स्फूर्ति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  • स्फूर्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत सरकार के सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट – sfurti.msme.gov.in पर जाना है। Sfurti Yojana aawedan kaise karein
  • यहाँ आप को Sign UP FOR New Proposal के विकल्प पर क्लिक करना होगा। Sfurti Yojana Registration Process
  • क्लिक करते ही आप को अगले पेज में Agency Type का चुनाव करना होगा।स्फूर्ति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें - sfurti yojana apply online registration
  • इसके बाद Choose Organization Category में से चुनाव करें।
  • अब आप के सामने पूरा रजिस्ट्रेशन फॉर्म (स्फूर्ति योजना पंजीकरण फॉर्म) खुल जाएगा।
  • यहाँ आप को सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और सभी Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप की आवेदन प्रकिया पूरी हो जाती है।

स्फूर्ति योजना का उद्देश्य क्या है ?

SFURTI Yojana का उद्देश्य परंपरागत  रूप से काम करने वाले उद्योगों को बढ़ावा देना है। जिन कारीगरों का लॉकडाउन होने के कारण काम बंद हो गया है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

योजना के माध्यम से कारीगरों को फंड के साथ काम करने वाले उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे व राज्य में बेरोजगारी को कम किया जा सके, स्फूर्ति योजना 2023 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रकिया को पूरा कर सकते हैं।

SFURTI Yojana सम्बन्धित दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
स्फूर्ति योजना के लिए फंड
उम्मीदवार फंड
हेरिटेज क्लस्टर8 करोड रुपए
प्रमुख क्लस्टर3 करोड़ रुपये
मिनी कलस्टर1 करोड़ रुपये

स्फूर्ति योजना से मिलने वाले लाभ

  • इस योजना के तहत स्थिर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
  • स्फूर्ति योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी कम होगी।
  • सरकार SFURTI Yojana के लिए एक करोड़ से ले कर आठ करोड़ तक का बजट सुनिश्चित करेगी।
  • योजना के माध्यम से लाभार्थियों ले लिए सम्बन्धित उपकरणों को भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • स्फूर्ति योजना के तहत 50 हजार श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 2019 में स्फूर्ति के लिए 2.3 करोड़ रुपये का बजट प्रदान करने की घोषणा की गयी है।
  • SFURTI Yojana 2023 के माध्यम से रोजगार को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
  • इस योजना (SFURTI Yojana) के अंतर्गत खादी, बांस, ग्रामीण एमएसएमई उद्योग, शहरों में शुरू किये गए परम्परगत लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।

SFURTI Yojana के लिए पात्रता

  • स्फूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को अपने राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • SFURTI Yojana के लिए 18 साल से अधिक आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • खादी, शहद, और बांस से जुड़े गए व अन्य लघु उद्योगों के कारीगरों को SFURTI Yojana का लाभ लेने के लिए पात्र माना जाएगा।
योजना के तहत काम करेने वाले कारीगर
कच्चे माला बनाने वाले उद्यमीश्रमिक आदि
शिल्पकार संघ के कारीगर उधम संघ कारीगर
गैर सरकारी संगठन में काम करने वाले स्वयं सहायता समूहनिजी व्यवसाय विकास सेवा प्रदाता
पंचायती राज संस्थान राज्य सरकार और केंद्र सरकारों के फील्ड अधिकारीमशीनरी निर्माता
क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र में काम करने वाले कॉरपोरेट्स एंड कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी फाउंडेशनसहकारी संघ में काम करने वाले
केंद्र और राज्य सरकारों के अर्ध सरकारी संस्थान में काम करने वाले उद्यमों के नेटवर्क में काम करने वाले संस्थागत विकास सेवा प्रदाता

स्फूर्ति योजना 2023 से संबंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

SFURTI योजना को कब शुरू किया गया है ?

इस योजना को 2005 में शुरू किया गया है।

स्फूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है ?

SFURTI Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://upkvib.gov.in है

SFURTI Yojana का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?

स्फूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट का विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

स्फूर्ति योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है ?

योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह, कारीगर, श्रमिक, क्लस्टर विशिष्ट निजी क्षेत्र वाले कारीगर, संस्थागत विकास सेवा प्रदाता, उद्यमी, सहकारी संघ, उद्यमों के नेटवर्क, शिल्पकार संघ, गैर सरकारी संगठन आदि क्षेत्रों के लोग योजना का लाभ लेने के लिए

योजना के माध्यम से राज्यों के कितने उम्मीदवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा ?

स्फूर्ति योजना के माध्यम से 50 हजार उम्मीदवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा।

योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए ?

स्फूर्ति योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

SFURTI Yojana के लिए सरकार कितना फंड प्रदान करेगी ?

योजना के लिए सरकार की तरफ से एक करोड़ से ले कर आठ करोड़ तक का फंड प्रदान किया जाएगा।

यदि आप को ये जानकारी पसंद आयी हो तो आप ऐसे ही उपयोगी योजनाओं के बारे में जानने के लिए हमारी आधिकारिक वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment